Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye, पूरी प्रोसेस समझे

1.5/5 - (2 votes)

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye, ज्यादातर लोग घर बैठे पैसा कमाई करने के लिए इन्टरनेट में सर्च करते रहता है. वही YouTube और Instagram में दुसरे Influencer का वीडियोस देख देख कर इतना Inspire हो जाता है की वह भी YouTube से पैसे कमाई या Instagram से पैसे कमाई करने की कोशिश करता है.

earn-money-from-instagram-reels-hindi
इन्स्टाग्राम रील्स क्या है इससे पैसे कैसे कमाए – FULL DETAILS

हालाकि, आपको यह बात अच्छी तरह से पता है की इन्स्टाग्राम में रील्स बनाकर पैसा कमाई हो सकता है. वही इन्स्टाग्राम के अलेवा ऑनलाइन ऐसे कई सारे प्लेटफार्म है जहा से घर बैठे ऑनलाइन से पैसा कमाई हो सकता है. जैसे की हमने पिछले कई लेख में पूरी जानकारी दी है की आप कौन कौन सी तरीके से पैसा कमाई कर सकते है.

यदि आप इन्स्टाग्राम के अलावा अन्य किसी तरीके से पैसा इनकम करना चाहते है तो निचे दिए गए पोस्ट पढ़े सकते है. इसके बाद हम बात करेंगे की इन्स्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाई कर सकते है.

पैसा कमाने की अन्य तरीके:

आइये इस लेख में आगे बढ़ते है –

इन्स्टाग्राम रील्स क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए (Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye)

इन्स्टाग्राम रील को फेसबुक ने अपने दोनों प्लेटफार्म में लांच कर दिया है. जैसे की आपको पता होगा की इन्स्टाग्राम और फेसबुक का मालिक मार्क ज़ुकेर्मर्ग है. जिन्होंने Instagram Reels की शुरुवात सन 2019 में किया था. आज फेसबुक और इन्स्टाग्राम इन दोनों प्लेटफार्म में Short Videos का फीचर देखने को मिलता है.

Instagram Reels में आप 30 सेकंड से 1 मिनट का विडियो बना कर इन्स्टाग्राम रील्स में अपलोड कर सकते है. इसमें आपको किसी भी तरह की योग्यता की आवश्यकता नहीं है. Instagram एक मुफ्त का प्लेटफार्म है जिसमे आपको किसी भी तरह का पैसा खर्च करना नहीं होता है.

वही आप इन्स्टाग्राम में रील्स बनाकर उसे मोनेटाइज करके पैसे कमाई कर सकते है. आज कल Instagram Reels के साथ साथ YouTube Shorts काफी तेज़ी से बढ़ रहा है. यदि आप नहीं जानते है तो आपको बता दू की यूट्यूब में लम्बे वीडियोस के अलेवा बिलकुल इन्स्टाग्राम रील्स वीडियोस की तरह YouTube Shorts अपलोड कर सकते है.

जानकारी ले लिए आपको बता दे की ये Instagram Reels वही Short Videos है जिसमे लोग तरह तरह की नौटंकी और मुजरा करते है. इसमें आपको 30 सेकंड से 1 मिनट के अन्दर कुछ एंटरटेनमेंट या अन्य किसी केटेगरी की वीडियोस देखने को मिलता है.

यदि आप इस तरह की Instagram Short Videos या Instagram Reels बनाकर पैसे कमाई करना चाहते है तो इस पोस्ट को इसी तरह आगे भी पढ़ते रहिये.

इन्स्टाग्राम रील्स के लाभ (Benefits of Instagram Reels or Short Videos)

यदि आप Instagram Reels Benefits के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दू की इन्स्टाग्राम में आप शोर्ट वीडियोस या रील्स बनाकर आप पैसा कमा सकते है. इसके अलेवा इन्स्ताग्राम रील्स के कई लाभ है जिसके बारे में इस पोस्ट में हम बात करने वाले है.

Instagram Reels Benefits

  1. इन्स्टाग्राम में रील्स या शोर्ट वीडियोस उपलोड करने की सबसे बड़ी करण यह है की लोग इससे पैसा कमाई करना चाहते है. वही इसमें पैसा कमाई तो होता है लेकिन इतना आसान नहीं है.
  2. इन्स्टाग्राम में शोर्ट वीडियोस बना कर अपलोड करने से आपका इन्स्टाग्राम पेज में फोल्लोवेर बढ़ते है जिसे मोनेटाइज करके पैसा कमाई हो जाता है.
  3. जब आपका इन्स्ताग्राम में मिलियन फोल्लोवेर बन जाता है तो सामने से कई ब्रांड आपको पिच करता है की आप उनका प्रोडक्ट या सर्विस का प्रोमोट या विज्ञापन करे जिससे आपका पैसा कमाई होता है.
  4. इन्स्टाग्राम रील्स या वीडियोस बनाने से आपको विडियो बनाने की अच्छी ज्ञान मिल जाती है जिससे आप एक कंटेंट क्रिएटर या विडियो क्रेटर बनने में मदद करता है.
  5. इन्स्टाग्राम रील्स वीडियोस बनाकर जब आपका अच्छी फोलोवेर बन जाता है तो आप एक Instagram Influencer या Social Media Influencer बन जाते है.
  6. इन्स्टाग्राम में रील्स बनाने से पैसे के साथ एक अच्छी फोल्लोवेर मिल जाता है. वही आप इन्टरनेट में फेमस हो जाते है. जिससे आप एक सेलेब्रिटी भी बन सकते है.
  7. इन्स्टाग्राम में रील्स बनाने से आप उस विडियो को अन्य प्लात्फर्मं में उपलोड करके और ज्यादा पैसे कमाई कर सकते है. जैसे Youtube, Tiptok आदि.
  8. जब आपका इन्स्टाग्राम पेज बढ़ा हो जाता है तो बहुत ऐसे बढे बढे लोग आप से कांटेक्ट करते है. ऐसे बहुत से लोग आपके पास मिलने के लिए आते है.
  9. इन्स्टाग्राम में रील्स के मदद से आप अन्य किसी ब्रांड की इन्स्टाग्राम मेनेजर भी बन सकते है. जिससे आपका और मोटा पैसा कमाई होना शुरू हो जाता है.
  10. यदि आपका ऐसी कोई इन्स्टाग्राम पेज है तो उसे बिक्री करके करोड़ों रुपये कमाई हो सकता है. वही आपको इन्स्टाग्राम मार्केटिंग के बारे में आपका अच्छी ज्ञान प्राप्त हो जाता है.

इसके अलेवा Instagram Reels के बहुत सारे Benefits है जिसके बारे में इस लेख में कवर करना संभव नहीं है. यदि आप सच में एक कंटेंट क्रिएटर बनना चाहते है या इन्स्टाग्राम रील्स से पैसा कमाई करना चाहते है तो पूरी जानकारी के लिए इसी तरह इस पोस्ट को पढ़े.

इन्स्टाग्राम रील्स अधिकतम समय (Instagram reels max duration)

यदि आप इन्स्टाग्राम रील्स के बारे में कुछ प्लानिंग कर रहे है तो आपको बता दू की इसमें लम्बे वीडियोस अपलोड नहीं होता है. क्युकी इस्टग्राम रील्स एक शोर्ट विडियो फीचर है जिसमे 30 सेकंड से 1 मिनट का विडियो उपलोड होता है. वही पिछले इन्स्टाग्राम अपडेट ने बताया है की अब आप इन्स्टाग्राम रील्स में 90 सेकंड तक कंटेंट बना सकते है.

हलाकि यह हमारी रिसर्च से पता चला है. क्युकी हम किसी भी तरह की इन्स्ताग्राम रील्स नहीं बनाते है. कुल मिला कर बता दू की Instagram reels max duration 90 सेकंड्स है. यह एक शोर्ट वीडियोस प्लेटफार्म है जिसमे आप लम्बे विडियो उपलोड नहीं कर सकते है. यदि आपको लम्बे विडियो अपलोड करना है तो IG TV में अपलोड करना होगा.

इन्स्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के 7 तरीके (Best 7 ways to earn money from Instagram Reels)

इन्स्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके आइये जानते है –

  1. Instagram Reels को मोनेटाइज करके पैसा कमाई किया जा सकता है.
  2. स्पोंसोर्शिप रील्स अपलोड करके पैसा कमाई किया जाता है.
  3. paid इन्स्टाग्राम पोस्ट से भी पैसा कमाई होता है.
  4. किसी का इन्स्ताग्राम पेज का मेनेजर बन के वेतन कमाई होता है.
  5. इन्स्टाग्राम पेज को सेल करके मोटा कमाई हो जाता है.
  6. खुद का प्रोडक्ट बिक्री करके पैसे कमाई होता है.
  7. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाई हो जाता है.

यदि आप जानना चाहते है की इन्स्टाग्राम से पैसे कैसे कैसे कमाई किया जा सकता है तो आपको हमारी पिछला पोस्ट पढनी चाहिए जिसमे इन्स्टाग्राम से पैसे कमाई करने के बारे में पूरी जानकारी दिया गया है. यहाँ से पढ़े.

इन्स्टाग्राम रील्स कैसे बनाये (How to Create Instagram Reels or Short Videos)

इन्स्टाग्राम रील्स बनाने से पहले आपका एक इन्स्टाग्राम अकाउंट होना जरुरी है. यदि आपका पहले से इन्स्टाग्राम अकाउंट है तो इन्स्टाग्राम एप्प को खोले और प्लस का बटन या लिंक पर क्लिक करे.

अब जो भी इन्स्टाग्राम रील्स वीडियोस में बोलना है बोले और रिकॉर्ड करे. अंत में कुछ फ़िल्टर दे और रील्स को अपलोड करे. इन्स्टाग्राम रील्स को बनाना बहुत आशान है. सिर्फ एक दो क्लिक में इन्स्टाग्राम रील्स बन जाता है.

Instgram Reels Kaise Banaye:

  1. सबसे पहले Instagram app खोले और अपने Instagram अकाउंट में Login कीजिए.
  2. इसके बाद प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. अब सबसे ऊपर आपको + का आइकॉन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  4. यहाँ पर Create Reels वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  5. नीचे कैमरा का आप्शन होगा उस पर क्लिक करें, और विडियो बनाना शुरू करें.
  6. Screen पर दिए गए Tool की मदद से विडियो को Edit, Crop कर सकते हैं और विडियो में Effect भी डाल सकते हैं.
  7. विडियो को Complete बना लेने के बाद अपलोड वाले आप्शन पर क्लिक करें, इस प्रकार से आपकी Instagram Reels बनकर तैयार हो जायेगी..

आप चाहें तो पहले से ही कोई Short Video बनाकर रख सकते हैं, और उसे भी अपलोड कर सकते हैं. जैसे की पहले ही बताया की शोर्ट विडियो ही इन्स्टाग्राम रील्स है.

मुझे उम्मीद है की Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye, पूरी प्रोसेस समझ में आ गया होगा. यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने किसी ख़ास दोस्त को शेयर कर दीजिये.

अन्य पोस्ट पढ़े: