यदि आप Lakhipur MLA Name जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है। Present MLA Name of Lakhipur और Lakhipur MLA Details के बारे में पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करे।
लखिपुर का विधायक (MLA) कौन है ?
लखिपुर का विधायक (MLA) कौशिक राइ है.
कौशिक राय भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदैश्य है. उन्हें 2021 में हुए लखिपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव में भाग लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी के तरफ से चुना गया था.
इस विधान सभा चुनाव में कई दलों ने उनके विपक्ष चुनाव लड़ा लेकिन लखिपुर की जनता ने भोट देकर कौशिक राइ जी को जिताया.
उन्हें विपक्ष दलो के नेताओ के नाम है मुकेश पांडे जो (INC) दल के नेता थे. अलीम उद्दीन मजूमदार जो (AJP) दल के नेता थे. क्षीरोद कर्मकार (IND) दल के नेता थे और ऐसे दलों के नेताओ ने कौशिक राय जी के विपक्ष चुनाव लड़े.
इस चुनाव में उन्होंने 54,896 भोटो से जित हासिल की थी. अपने सपथ ग्रहण करने के बाद से वे जनता के भलाई के लिए बहुत अच्छे काम कर रहे है.
कौशिक राय के बारे में
चुनाव आयोग के पास दायर चुनावी हलफनामे के अनुसार कौशिक राय एक व्यापारी थे. कौशिक राय जी की उम्र अभी 46 साल है.
जानकारी के अनुसार उनकी कुल घोषित संपत्ति 2.4 करोड़ रुपये है जिसमें चल संपत्ति में 1.1 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति के रूप में 1.4 करोड़ रुपये शामिल हैं. उनकी कुल घोषित आय 33.5 लाख रुपये है, जिसमें से 28.5 लाख रुपये स्वयं की आय है.
कौशिक राय जी के स्वर्गीय पिता का नाम कृष्णा प्रसाद राय. उनके पत्नी का नाम अर्चना राय कई. उनके 2 बच्चे भी हैं जिनके नाम अनन्या और कुशाल है.
यदि उनकी शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने 1998 में गुरुचरण कॉलेज से B. Com किया. उन्होंने 2011 में अरुण कुमार चंदा लॉ कॉलेज से LLB किया.
लखिपुर के विधायक (MLA) से सम्पर्ख कैसे करे ?
यदि कभी भी आप को किसी विषय में कौशिक राय जी से सम्पर्ख करना है तो आप उनके घर में जा सकते है.
Address: Lakhipur, Cachar (Assam)
P.S: Lakhipur Police station
Pin: 788103
यदि आपको लखिपुर का विधायक (MLA) कौन है? जानकारी उपयोगी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. ऐसे ही अपडेट के लिए Silchar24.in को फॉलो करना ना भूले.