यदि आप Silchar MLA Name जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है। Present MLA Name of Silcharऔर Silchar MLA Details के बारे में पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करे।
सिलचर का विधायक (MLA) कौन है?
सिलचर के विधायक का नाम है दीपायन चक्रबर्ती. वे सिलचर बराक भेली भारतीय जनता पार्टी ( BJP) के एक सदैश्य है. जिन्हें 2021 में हुए सिलचर विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किया गया था.
सिलचर विधानसभा चुनाव में उन्होंने जित हासिल की और वे अभी सिलचर बिधानसभा के बिधायक (MLA) है. चुनाव में भाग लेने से पहले चुनाव आयोग के पास दायर चुनावी हलफनामे के अनुसार उनका पेशा व्यापार है.
जानकारी के अनुसार दीपायन जी ने अपनी शिक्षा विनायका मिशंस सिक्किम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी की है और वे अभी 51 साल के है. उनके पत्नी का नाम रुम्ली भट्टाचार्जी है जो एक पोस्ट ग्रेजुएट प्राइवेट टीचर है.
वे सिलचर तारापुर स्टेशन रोड के रहने वाले है. उन्होंने सिलचर के जिस निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव लढ़े उसकी संख्या और नाम L.A. 9 सिलचर निर्वाचन क्षेत्र, असम भाग संख्या 140 में सीरियल संख्या 617 है.
2021 के इस चुनाव में कई बिपक्ष दलों के नेताओ का उनके खिलफ चुनाव में भाग लिया लेकिन इस चुनाव में भारी भरकम भोटो से जित हासिल हुई.
दीपायन चक्रबर्ती के बिपक्ष दलों के नेताओ के नाम है – तमाल कांति बनिक जो (INC) दल के उमीदवार, दुलाली चक्रबर्ती (SUCIC) के उमीदवार, प्रसंता लस्कर (RPIA) के उमीदवार, बिश्वय चम्पक गोस्वामी (BGP) के उमीदवार थे. इसके अलावा कई ओर बिपक्ष दलों के उमीदवार थे.
दीपायन चक्रबर्ती की कुल सम्पति – Dipayan Chakrabarty Net Worth
जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी कुल सम्पति पुष्टि करते हुए कहा है की उनका कुल सम्पति 28.2 लाख है और उनकी कुल आय 3.3 लाख है जो उनकी व्यापार से होती है.
उन्होंने NSS, Postal saving, Insurance Policies आदि में भी 94,563.00 रुपये का निवेश किया है. उनके पास एक मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर और कुछ आभूषण सोना (Gold) हैं, इसके अलावा उनके पास ऐसी कोई अन्य चल संपत्ति नहीं है.
यदि उनकी बैंक एकाउंट की बात की जाए तो जानकारी के अनुसार उनके नाम का 3 बैंक एकाउंट है और उनके पत्नी के नाम का 2 एकाउंट है.
बिधायक दीपायन चक्रबर्ती द्वारा इंटरव्यू में कही गयी बाते – Things said in the interview by Dipayan Chakrabarty
दीपायन चक्रबर्ती ने एक इंटरव्यू में कहा की वे ऐसे समय में बिधायक बने जब कोरोना का दुसरी लहर हमें बुरी तरह से हानि पहुचा रहा था.
उन्होंने कहा की उनके बिधायक बनने के पहले महीने ही सिलचर के सभी हेल्थ केयर में सुधार लाना उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण काम था और कोरोना के इस बुरे बक्त मे वे अपनी जिन्मेदारियो को पूरा करने निकल पड़े.
उन्होंने बराक बुलेटिन के इंटरव्यू के में कहा था की विधायक बनने से पहले उनका मुख्य लक्ष्य सिलचर में नालो में रुके हुए पानी समैशाओ और ट्रैफिक की समैशाओ ठीक करना था. उसके एक महीने बाद जब उन्होंने विधायक के पद का सपथ ग्रहण की तो उन्होंने इन दोनों समैशाओ पर जोर दिया.
यह सब के अलवा सबसे बड़ी समैश्या तो कोरोना था. कोरोना के साथ साथ सिलचर में उस समय पिने के पानी का समैश्या हो रहा था.
अपने दफ्तर के पहले ही दिन से उन्होंने कोरोना के खिलाफ और जनता को इस महामारी से बचाने का काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने यह भी कहा की विधायक बनने से पहले भी वे कोरोना महामारी से लड़ने में लोगो की साहेता की थी.
उन्होंने और भी कई अच्छे काम सिलचर की जनता के लिए की और आगे भी करेंगे वे एक अच्छे इन्सान के साथ साथ एक अच्छे विधायक भी है.
यदि यह पोस्ट आपको उपयोगी लगे तो अपने पहचान वाले के साथ शेयर जरूर करे।