Karimganj असम राज्य के दक्षिणी भाग में स्थित जिला है. जहा परिवहन के बहुत सारे बिकल्प के जरिये आप पहुँच सकते है बहुत ही आसानी से भारत की किसी भी छेत्र से. यदि कोई Karimganj घूमना या जाना चाहता है तो वे आराम से FLIGHT, BUS और TRAIN परिवहन का लाभ उठा सकते है.
तो आइये जानते है How to Reach Karimganj? By Train, Flight, Bus के बारे में.
How to Reach Karimganj By Train
देश के किसी भी छेत्र से आप Karimganj पहुँच सकते है Train के जरिये. जैसे की यदि आप Delhi से Karimganj जाना चाहते है तो आपको Delhi से New Karimganj की टिकेट लेनी होगी और आप 2 दिन 11 hr में Delhi से New Karimganj पहुँच जायेंगे.
Delhi से New Karimganj जब आप पहुँच जायेंगे उसके बाद आपको railway station से एक rickshaw पकड़नी होगी और आप उस rickshaw के द्वारा Karimganj 5 मिनिट में पहुँच जायेंगे.
या फीर आप railway station पर उतरने के बाद टैक्सी या car ले सकते है अपने मंजिल तक पहुँचने के लिए.
How to Reach Karimganj By Flight
देश के किसी भी छेत्र से आप flight के जरिये भी karimganj जा तो सकते है लेकिन Karimganj की कोई भी निजी airport नहीं होनी के कारण आपको karimganj की नजदीकी airport, Silchar Kumbhigram Airport में जाना होगा.
उस AIRPORT में उतरने के बाद आपको एक taxi करनी होगी और आप उस टैक्सी के जरिये direct करीमगंज पहुँच सकते है कुछ 2 hr 11 min में यह रास्ता 79.8 km लम्बा होगा.
How to Reach Karimganj By Road
Karimganj में दुसरे राज्य से जाने के लिए आप by road भी जा सकते है. करीमगंज में सिलचर से private और सरकारी दोनों तरह के Bus चलते है. जिसकी मदद से आप आसानी से Karimganj पहुँच सकते है.
जैसे की यदी आप Guwahati से Karimganj जाना चाहते है तो Guwahati से Karimganj की Bus ले सकते है जो आपको 10h 30m में Karimganj पहुंचा देगी.
इसके बाद आप अपने मंजिल तक पहुँचने के लिए taxi या car के द्वरा जा सकते है.
How to Reach Karimganj From Silchar
Silchar से यदि आप Karimganj जाना चाहते है तो आपके पास दो बिकल्प है. पहला तो आप train से जा सकते है और दूसरा आप Bus या car से जा सकते है. ‘
Tarin से Karimganj जाने के लिए आपको Silchar Tarapur Railway Station से New Karimganj का टिकेट लेना होगा और आप 2 hr 10 min में Karimganj पहुँच जायेंगे. ओ भी बहुत ही कम खर्च में.
और यदि आप Bus या Car से जाना चाहते है तो आप 1 hr 25 min में Silchar ISBT से Karimganj में पहुँच जायेंगे. Silchar to Karimganj distance 53.3 km है.
How to Reach Karimganj From Guwahati
Guwahati से यदि आप Karimganj जाना चाहते है तो आपके पास तिन बिकल्प है. पहला तो आप train से जा सकते है और दूसरा आप Bus या car से जा सकते है और तीसरा आप flight से भी जा सकते है.
Train से Karimganj जाने के लिए Guwahati Railway Station से New Karimganj का टिकेट लेना होगा. यह train आपको 11 hr 46 min में Guwahati से karimganj पहुंचा देगी बहुत ही कम खर्चे में.
यदि आप flight से जाना चाहते है तो आप Lokpriya Gopinath Bordoloi International Airport से Silchar Kumbhigram Airport की टिकेट लेके जा सकते है. किन्तु आपको Airport में उतरने की बाद एक taxi लेनी होगी जो आपको Karimganj 2 hr 11 min में पहुंचा देगी.
और यदि आप bus या Car से जाना चाहते है तो आप जा सकते है यह रास्ता 313.8 km लम्बा होगा जो आप 8 hr 34 min गाड़ी चालाके या फिर bus से जा सकते है.
How to Reach Karimganj From Agartala
Agartala से यदि आप Karimganj जाना चाहते है तो आपके पास तिन बिकल्प है. पहला तो आप train से जा सकते है और दूसरा आप Bus या car से जा सकते है और तीसरा आप flight से भी जा सकते है.
Flight से Agartala to Karimganj जाने के लिए आपको Maharaja Bir Bikram Airport से Silchar Kumbhigram Airport की टिकेट लेनी होगी और आप जब Airport में उतर जायेंगे तो उसके बाद आप Taxi या Cab लेके direct Karimganj जा सकते है. यह पुरी यात्रा 7h 1m की होगी.
Bus या cab से भी आप Agartala से Karimganj जा सकते है. Agartala से Direct Cab karimganj जाती है. आप cab लेके 7h 23m में Karimganj जा सकते है. या तो आप Bus से भी जा सकते है.
Train से Agartala से Karimganj जाने के लिए आपको Agartala की Agartala Railway Station से Karimganj की टिकेट लेनी होगी जो आपको 4 hr 33 min में Karimganj पहुंचा देगी. जो की सबसे कम कर्च में आपको Karimganj तक ले जायेगी.
उम्मीद करता हु आपको हमारा यह जानकारी अच्छी लगी होगी, यदी आपको हमारी How to Reach Karimganj? By Train, Flight, Bus लेख अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर साझा करे.