Best Tourist Place in Andhara pradesh in Hindi

Best Tourist Place in Andhara pradesh in Hindi: दक्षिण भारत में गोदावरी नदियों के निकट स्थित है आंध्र प्रदेश आंध्र प्रदेश भारत का 29 वां राज्य हैं आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती है.

Best Tourist Place in Andhara pradesh in Hindi
Best Tourist Place in Andhara pradesh in Hindi

और राज्य में अधिक बोले जाने वाली भासा तेलगु है. भारत का यह खूबसूरत राज्य अपने धार्मिक मंदिरों, ऐतिहासिक इमारतो, प्राकृतिक स्थानों और समुद्री बीचो के लिए बहुत लोकप्रिय हैं.

इस राज्य में धान की खेती बहुत ज्यादा मात्र में होती है इसलिए लोग इस राज्य को धान का कटोरा भी कहते है. 2014 में आंध्र प्रदेश से काटकर एक और नयी राज्य की उत्त्पत्ति की जो अभी तेलंगाना के नाम से पुरे भारत में प्रशिद्ध है.

अगर आप भी आंध्र प्रदेश जाना चाहते है तो आपको यहाँ पोस्ट जरुर पड़ना चाहिए. क्युकी इस पोस्ट में हमने आंध्र प्रदेश के उन सभी प्रशिद्ध पर्यटक स्थल के बारे में बताने वाले है.

तो आइये अभी हम आंध्र प्रदेश के कुछ खुबसूरत पर्यटन स्थल के बारे में जानते है

Best Tourist Place in Andhara pradesh

Araku Velley – एक खुबसूरत टूरिस्ट प्लेस

अरकू वैली भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के विशाखापत्तनम जिले में स्थित है. यह हिल स्टेशन विशाखापत्तनम से लगभग 115 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ एक खूबसूरत हिल स्टेशन है.

अरकू वैली विभिन्न प्रकार के पर्यटन स्थलों से भरा हुआ हैं. यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बहुत ज्यादा मात्रा में होती हैं. इस खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस का आनंद लेने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं.

अरकू वैली में घुमने के लिए और भी बहुत सारी जगह है जाहा की खुबसूरती का कोई जबाब नहीं. यहाँ कातिया झरना, अनंतगिरी हिल्स, भीमुनिपटनम, दुम्ब्रिगुडा झरना, ट्राइबल म्यूजियम, टाइडा पार्क, पद्मपुरम बॉटनिकल गार्डन, सांगड़ा वाटरफाल और बोर्रा गुफा जिसे देखने हरदिन लाखो पर्यटक आते ही.

Horsley Hills – एक खुबसूरत हिल स्टेशन

आंध्रप्रदेश के खूबसूरत हिलस्टेशन में से एक हैं हार्सिली हिल्स. यहाँ हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है. यहां की ऊँची पहाड़ी से आप सनसेट और सनराइज को बेहतरीन नजारो को भी देख सकते हैं.

हार्सिली हिल्स आंध्र प्रदेश चित्तूर जिला में मदनपल्ली शहर के पास स्थित है, और यह एक पाहाड़ी इलाका है. दक्षिण भारत का यह हिस्सा सुन्दर पर्यटन स्थलों, मंदिरों, चर्चो और अपने आकर्षित बीच के लिए दुनिया भर में काफी पसंद किए जाने वाले जगहों में शामिल होती है.

अगर आप प्राकृतिक से जुरे जगहों में घूमना पसंद कसते है तो यह जगह आपके लिए स्वर्ग जैसी है.

Papikondalu Hills – एक खुबसूरत हिल्स स्टेशन

आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में स्थित पापीकोंडालू दक्षिण भारत की एक खूबसूरत पर्वत है, जो पश्चिमी गोदावरी के साथ-साथ चलती है. यह के खूबसूरती आँखों के साथ आपके ह्रदय को भी काफी आराम पहुंचाता है. यह नजारो को देखने के लिए पुरे भारत से बहुत सारे पर्यटक आते है.

इसके अलावा यहाँ और भी बहुत सारे देखने लायेक जगह है. यहाँ परंतला पल्ली, पापिकोंडा वन्यजीव अभयारण्य, पट्टिसम तीर्थस्थान, किन्नेरसनी वन्य जीव अभयारण्य और भद्रचल मंदिर जैसे कमाल के खुबसूरत जगहों में घुमने का मजा अलग ही महसूस होता है.

Lambasingi – एक बेहतरीन पर्यटक स्थल

दक्षिण भारत में एक ऐसी जगह है जहां आप बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं, और जिसे लोग लांबासिंगी के नाम से पहचानते है. जो दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम शहर से लगभग 100 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है, और जिसे आंध्र प्रदेश की कश्मीर भी कहा जाता है.

हलाकि यहाँ जम्मू और कश्मीर की तरह बहुत सारी बर्फ नहीं गिरती है, लेकिन अगर आप सर्दियों के मोसम में इस जगह में आइयेंगे तो आपको यहाँ बर्फ़बारी जरुर देखने को मिलेंगे.

इसके अलावा लांबासिंगी अपने चाय और कॉफी बागानों के लिए बहुत लोकप्रिय है, जो प्रचुर मात्रा में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

इसके अलावा यहाँ विभिन्न प्रकार के वन्यजीव और वनस्पति भी देखने को मिलते है. ऐसे खुबसूरत नजारों को देखने के लिए दुनीया भर से लोग यहाँ आते है.

Maredumilli – आंध्र प्रदेश की एक सुन्दर हिल स्टेशन 

मारेदुमिली जो आंध्र प्रदेश का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, राजमुंदरी से 87 किलोमीटर दूर है. अगर आप एक सच्चे प्रकृति प्रेमी हैं तो इस सुन्दर मंनम्होक जगह की बारे में जानने के बाद आप यहाँ जरुर आना चाहेंगे.

यहाँ आप जंगलो में बड़े बड़े बॉस के झारो के साथ साथ हरे-भरे घास के मैदान, नदिया, सुन्दर झरनों और एक सांत बातावरण भी देख सकेंगे.

इसके अलावा मारेडुमिली खाने के शौकीनों के लिए भी सबसे अच्छी जगह है, खासकर मांसाहारी प्रेमियों के लिए क्युकी मारेडुमिली में सबसे ज्यादा बैम्बू चिकन पसंद किया जाता है.

आप यहाँ की और कुछ खुबसूरत जगह में घुमने जा सकते है जिसमे जलथरंगिनी जलप्रपात, अमृतधारा जलप्रपात, मान्यम दृष्टिकोण, सोकुलेरु वागु दृष्टिकोण, राजमुंदरी और भद्राचलम जैसी जगहों भी शामिल है लोगो को और भी ज्यादा आकर्षित करती है.

Adilabad :- आंध्र प्रदेश का एक बेहद सुन्दर पर्यटन स्थल

आदिलाबाद दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश राज्य का एक शहर है और उसके साथ साथ एक बेहद खुबसूरत पर्यटन स्थल भी है. इसके अलावा आदिलाबाद की इतिहास बहुत ही ज्यादा रोचक है, क्योंकि किसी समय यह शहर विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों के संगम का सबसे अच्छा उदाहरण हुआ करता था.

अगर बात करे इस शहर की टूरिज्म प्लेस की तो इस मामले में यह शहर काफी उम्दा है. यहाँ बहुत ही ज्यादा खुबसूरत जगह है जाहा आप घुमने के लिए जा सकते है.

जिसमे महात्मा गाँधी पार्क, सेंट जोसेफ़ गिरिजाघर, कदम डैम, सदरमट्ठ एनीकट और बसरा सरस्वती मंदिर जैसे उम्दा पर्यटन स्थल मजूद है. अगर कभी भी आप आदिलाबाद गए तो हमे कमेंट में जरुर बताएगा की आपको वहा इन जगहों में घुमने के बाद कैसा लगा.

उम्मीद करता हु आपको हमारा यह लेख बहुत ही पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को शझा जरुर करे.

यह भी जरुर पड़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म