Best Tourist Places in Hariyana In Hindi: हरियाणा को अक्सर दूध और माखन की भूमि के रूप में जाना जाता है, इसके अलावा हरियाणा अपने कला और संस्कृति के लिए पुरे भारत में प्रशिद्ध है. साथही यहां बहुत सारे मंदिर और झीलें हैं जो देखने लायक हैं.
हरयाणा एक ऐसा राज्य है जो पानीपथ के साथ साथ और कई लड़ाईया देखि है. अभी भी हरियाणा में महाबारत की बहुत सारी यादे है जिसे आप जाकर देख सकते है.
हरियाणा पहले पंजाब का हिस्सा हुआ करता था, इस वजह से दोनों राज्यों की संकृति काफी मिलती जुलती है. यहाँ बोली जाने वाली प्रमुख भाषा में हरियाणवी, हिंदी, पंजाबी, उर्दू, और इंग्लिश है.
यहाँ का प्रमुख त्योहार लोहरी है जो बड़े उल्लाश के साथ मनाया जाता है. तो आइये अभी हरियाणा की और कुछ शानदार जगहों के बारे में बात करते है.
Best Tourist Places in Haryana In Hindi
Gurgaon – हरियाणा के खुबसूरत शहर
गुड़गांव हरियाणा का सबसे बड़ा और खुबसूरत शहर है. जो हरियाणा राज्य की आर्थिक और औद्योगिक के लिए जाना जाता है. पहले यह शहर एक छोटा सा गावं था जाहा की ज्यादातर लोग खेती करते थे, लेकिन अभी यह एक तेजी से बिकषित होता हुआ एक शहर है.
यहाँ घुमने के लिए बहुत सारे पर्यटन स्थल मोजूद है. यहाँ एंबिएंस मॉल, सिटी सेंटर मॉल और प्लाजा मॉल शहित 80 से ज्यादा मॉल देखे जा सकते है. और इनमें से एंबिएंस मॉल को भारत का दूसरा सबसे बड़ा मॉल कहा जाता है.
इनसब के अलावा यहाँ लीशर वेली पार्क और किंगडम ऑफ ड्रीम्स जैसी कई पार्क हैं, जहां आप सुकून के दो पल बिता सकते है. यहां के अन्य आकर्षणों स्थलों में अप्पू घर, सुल्तानपुर पक्षी अभ्यारण्य, पटौदी महल आदि भी महत्वपूर्ण है.
Kurukshetra – हरियाणा का एक खुबसूरत शहर
कुरुक्षेत्र हरियाणा राज्य का एक खुबसूरत शहर और एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है. कुरुक्षेत्र वही भूमि है जाहा महाभारत का भयंकर युद्ध हुआ था. कुरुक्षेत्र की भूमि कई बीरो की रक्त से लाल हुआ है.
यह युद्ध कौरवो और पांडवो के बीच हुआ था जिसमे भगवान श्री कृष्णा पांडवो के और से इस युद्ध में भाग लिया था. इस युद्ध में भारत के अलावा बिदेशो से भी बीरो-महाबीरो ने भाग लिया था.
कुरुक्षेत्र भारत का एक पबित्र तीर्थ स्थान है जाहा महाभारत से जुड़ी बहुत सारी एतिहासिक बस्तु-कला और स्मारक अभी भी मोजूद है, जिसे आप देख सकते है.
इकसे अलावा यहाँ ब्रह्मसरोवर झील, ज्योतिसर, भीष्म कुंड, स्थानेश्वर महादेव मन्दिर, शेख चिल्ली का मकबरा, राजा हर्ष का टीला, भद्रकाली मंदिर, सरस्वती वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और चिल्ला वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जैसी बहुत खुबसूरत पर्यटन स्थल मोजूद है.
Panchkula – हरियाणा का एक खबसूरत पर्यटन स्थल
पंचकुला हरियाणा का एक खुबसूरत शहर होने के साथ साथ एक सुन्दर पर्यटन स्थल भी है. और चंडीगढ़ शहर से लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित है. पंचकुला में काफी सुन्दर से सुन्दर जगह मोजूद है जहा की खूबसूरती देखने लायेक है.
यह अपने हरे भरे वातावरण और अपने घने जंगलो के लिए भी जाना जाता है. इसके अलावा भारतीय सेना का सम्मानित मुख्यालय (हेद्कुँटर) चंडीमंदिर छावनी पंचकूला में ही स्थित है.
पंचकूला में एक ऐसा हिल स्टेशन है जो प्राचीन काल से स्तिथ है जिसका नाम है मोरनी हिल. यह हिल स्टेशन बड़ी मात्रा में पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है.
यहाँ की खुबसूरत पर्वत श्रृंखला, घने जंगल, नदी, खुशनुमा मौसम और प्राचीन मंदिर लोगो को मंत्रमुग्ध कर देती है. इन सबके अलावा पंचकुला अपनी पुराणी और एतिहासिक खंडहर के लिए प्रसिद्ध है.
Faridabad – हरियाणा की सबसे खुबसूरत शहर है
फरीदाबाद हरियाणा की सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है. फरीदाबाद हरियाणा का एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र भी है. फरीदाबाद और गुड़गांव हरियाणा में जमा होने वाले कुल आयकर का 50% ये दो शहर भर्ती है.
आमतोर पर फरीदाबाद मेहंदी के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन यहाँ ट्रैक्टर, मोटर-साइकिल, रेफ्रिजरेटर, जूते, स्विच गियर, टायर और वस्त्र इसके प्राथमिक औद्योगिक उत्पादों में शामिल हैं.
यहाँ बहुत सारे पर्यटन स्थल मोजूद है. यहाँ के पर्यटन आकर्षणों में बदखल झील, मोहब्बताबाद, सूरजकुण्ड, राजा नाहर सिंह पैलेस, शिरडी साईं बाबा मन्दिर, टाउन पार्क, शिव मन्दिर, सेंट मेरी चर्च, धौज झील, अरावली गोल्फ कोर्स, नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम, झरना मन्दिर गाँव, फरीदख़ान का मकबरा, माता वैष्णों देवी मन्दिर संस्थान और फरीदाबाद तापीय विद्युतघर जैसे प्रमुख जगह शामिल हैं.
Panipat – हरियाणा का एक एतिहासिक शहर
यमुना नदी के किनारे पर स्तिथ पानीपथ प्राचीन और रोमांच से भरा हुआ हरियाणा का ही एक शहर है. पानीपथ अपनी एतिहासिक पर्यटन स्थलों के लिए पुरे दुनिया में प्रशिद्ध है.
यह शहर अपनी कला, संस्कृति और सभ्यता के अलावा अपनी एतिहासिक धोरोहर के लिए भी जाना जाता है. पर्यटन की और से देखे तो यह शहर बहुत से प्राचीन खंडहरों, मंदिरों और अपने ऐतिहासिक स्थलों के लिए भी जाना जाता है.
पानीपथ की एक रोचक बात यह है की यह शहर एक अंतर्राष्ट्रीय बाजार के रूप में भी काफी प्रशिद्ध है. हरियाणा का यह शहर जितना पर्यटकों के लिए प्रशिद्ध है, बल्कि उससे भी ज्यादा यह शहर व्यापार के लिए जाना जाता हैं.
प्राचीन काल में पानीपथ में बहुत सारे युद्ध हुए है इस लिए यहाँ आपको ज्यादातर प्राचीन काल के कुछ एतिहासिक स्मारक और इमारतें देखने को मिलेंगे.
Narnaul – हरियाणा का एक एतिहासिक शहर
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्थित नारनौल जो एक ऐतिहासिक और खुबसूरत सा शहर है. इस शहर का उल्लेख महाभारत में किया गया है, और इसके अलावा इस शहर में बीरबल का भी जन्म हुआ है जिसे अकबर के दरबार में नवरत्नों के समान माना जाता था.
इसके अलावा नारनौल को विभिन्न जड़ी बूटियों से बने आयुर्वेदिक उपचारों के लिए भी जाना जाता है. नारनौल में पर्यटन के हिसाब से देखे तो यहाँ बहुत सारी जगह मोजूद है जहा आप घुमने के लिए जा सकते है.
धौसी हिल स्टेशन नारनौल का प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है. इस जगह में एक विलुप्त ज्वालामुखी थी, जो अभी ठंडा हो गया है. और आज भी यहाँ ज्वालामुखी की लावा मिलती है.
नारनौल चामुंडा देवी मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है. नारनौल की कुछ खुबसूरत पर्यटन स्थल में जल महल, चोर गुम्बद,मोदवाला मंदिर, तुंब ऑफ़ शाह वलायत और गेटवे त्रिपोलिया जिसे प्रशिद्ध जगह शामिल है.
Nuh – हरियाणा का एक खुबसूरत शहर
नूह शहर हरियाणा के मेवात जिले में स्थित है. नुह में प्राचीन काल में बनी कई ईमारत है जो आज एक खडहर के रूप में पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है.
धार्मिक स्थल इस स्थान की प्रमुख पर्यटकों स्थलों में से एक है. इसके अलावा हिलता मीनार प्राचीन वास्तुकला नूह के मुख्य आकर्षणों में से एक है.
यहाँ और कुछ खुबसूरत पर्यटन स्थल मोजूद है जहा आप घुमने के लिए जा सकते है. यहाँ कोटाल और शिवा मंदिर, टेम्पल और हथोर, चुई मई पोंड एंड वाटर टैंक और श्रीख मूसा जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल शामिल है.
Karnal – हरियाणा का एक खुबसूरत पर्यटन स्थल
करनाल हरियाणा का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जहाँ आप प्राचीन काल के बहुत सारे स्मारक और एतिहासिक ईमारत देख सकते है. इसके अलावा आप यहाँ बहुत सारी अनुसंधान देख सकते है.
यहाँ राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान(NDRI), गेहूं अनुसंधान निदेशालय (DWR), केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान (CSSRI), पशु आनुवंशिक संसाधन राष्ट्रीय ब्यूरो (NBEGR), भरतीय कृषि अनुसंधान (IERI) जैसी प्रमुख विश्व स्तर के विकास एवं अनुसंधान शामिल हैं.
करनाल हरियाणा का प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है. यह एक महत्वपूर्ण अनुसंधान केंद्र होने के अलावा, यहां कई दिलचस्प पर्यटन स्थल मोजूद है. यहाँ पर आप कोस मीनार, कलंदर शाह का मकबरा, करन ताल, और बाबर की मस्जिद जैसे कई खुबसूरत पर्यटन स्थल देख सकते हैं. तो यह रही करनाल की कुछ बेहतरीन घुमने की जगह जहा आप घुमने के लिए जा सकते है.
Rohtak – हरियाणा का एक खुबसूरत जगह
रोहतक एक खुबसूरत पर्यटन स्थल होने साथ साथ हरियाणा का दिल (हार्ट) भी कहा जाता है. रोहतक का इतिहास काफी लंबा-चौड़ा इतिहास है जो इसके पुराने और प्राचीन खंडहरों में साफ़ साफ़ दिखाई देता है.
रोहतक हरियाणा का एक पसंदीदा पर्यटन स्थल है क्योंकि यहां पर कई प्रसिद्ध मंदिर,और खूबसूरत झीलें हैं, जो पर्यटकों के अपनी और आकर्षिक करने में शक्षम है.
इसके अलावा रोहतक में और कई सारे सुन्दर पर्यटन स्थल मोजूद है. यहाँ पर रोहतक बोहर मठ, महम रोहतक, भिंडावास झील, दुर्गा भवन मंदिर, तिलयार झील, रोहतक जू, गुरुद्वारा बंगला साहिब और स्प्लैश वॉटर पार्क जैसी प्रमुख जगह शामिल है.
अगर आप सर्दियों का मौसम (अक्टूबर – मार्च) के समय यहाँ घुमने के लिए जाते है तो आप बहुत ही अच्छी तरह से यहाँ के सारे जगह घूम सकते है.
Sultanpur Bird Sanctuary – हरियाणा का एक खुबसूरत जगह
सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी हरियाणा के गुड़गांव में स्तिथ है. 1.5 वर्ग कि.मी. में फैला ये राष्ट्रीय उद्यान, प्रवासी पक्षियों के लिए जाना जाता है. यहां हरदिन हजारों पर्यटक और पक्षी प्रेमी घुमने के लिए आते है.
यहां पक्षियों की करीब 250 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है. इसके अलावा यहाँ आप कई दुर्लभ प्रजाति की पक्षी को भी देख सकते हैं. इस नैशनल पार्क में चार बड़े बड़े टावर बनाए गए हैं, जहां से आप पक्षियों को आसानी से देख सकते है.
यहां आप कॉमन हूप, पेडीफील्ड पिपिट, पर्पल सनबर्ड, लिटिल कॉर्मोरेंट, इंडियन रोलर, किंगफिशर वो भी सफेद गले वाला, जैसे कई देख सकते है. इसके अलावा सर्दियों के मौसम में यहां पर हर साल 100 से भी ज़्यादा की प्रजातिया की पक्षी आते हैं. जिसे अगर आप सर्दियों के समय आते है तो देख सकते है.
Morni Hills – हरियाणा का एक खुबसूरत हिल स्टेशन
मोरनी हिल्स स्टेशन हरियाणा का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपने ऐतिहासिक, प्राकृतिक और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. यहाँ स्थान हरे-भरे क्षेत्र से घिरा हुआ एक शानदार जगह है घुमने के लिए.
यहाँ आसपास के शहरों से काफी पर्यटक मौज-मस्ती और सुकून के दो पल बिताने के लिए आते हैं. यह स्थल प्राकृतिक प्रेमियों के लिए एक आदर्श जगह है.
यहां आप प्राकृतिक नजारों के अलावा एडवेंचर गतिविधियों में भी भाग ले करके अपने आप को एक सुखद समय प्रदान कर सकते है. यहाँ और भी कई खुबसूरत पर्यटन स्थल मोजूद है, यहाँ टिक्कर ताल, गुरुद्वारा नाडा साहिब, एडवेंचर पार्क, मोरनी किला और ठाकुरद्वार मंदिर जैसे ओरमुख पर्यटन स्थल शामिल है.
Chandigarh – एक खुबसूरत पर्यटन स्थल
चंडीगढ़ भारत का एक ऐसा शहर है जो एक साथ दो राज्य की राजधानी बनी हुई है. चंडीगढ़ हरियाणा के साथ साथ पंजाब का राजधानी भी माना जाता है. इसके साथ साथ चंडीगढ़ शहर बहुत सारे स्मारकों और इतिहासिक ईमारत, प्राचीन काला-आक्रृति से भरा परा है.
यह स्थान घुमने के माय्ध्म से कई खास स्थान मोजूद है. जहाँ की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करने में शक्षम है. चंडीगढ़ शहर के एक विशाल जंगल है जो कई प्रकार के जीव-जंतु और पेड़-पौधों से भरे पड़े हैं.
यह स्थान वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक आदर्श घुमने की जगह है. इसके साथ साथ यहाँ एक और सबसे ज्यादा चर्चित सुखना वन्यजीव अभ्यारण्य है. इस अभ्यारण्य में आप बहुत सारे स्तनपाई, पक्षी और सरीसृप की विभिन्न प्रजातियां देख सकते है.
इस शहर ओर कुछ पर्यटन स्थल चंडीगढ़ रोज गार्डन, रॉक गार्डन ऑफ चंडीगढ़, पिंजौर गार्डन, सुखना लेक, फन सिटी, मोहाली क्रिकेट स्टेडियम चंडीगढ़ और वाटर पार्क थंडर जोन जैसे खुबसूरत जगह शामिल है.
उम्मीद करता हु की हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी है और अगर अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्त से साथ साझा जरुर करे.
यह भी पढ़े –