दुनिया का सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस Gujarat मैं है, जाने उनके बारे में

गुजरात भारत के पश्चिमी भाग में स्तिथ है, गुजरात कई वास्तुशिल्प चमत्कारों और अपनी जीवंत संस्कृति, समृद्ध और विरासत के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा गुजरात अपने कला, इतिहास, संगीत और संस्कृति के लिए भी जाना जाता है. गुजरात एक मात्र ऐसा देश है जहाँ अभी भी शुद्ध एशियाई शेर पाया जाता है.

Gujarat Best Tourist Palaces In Hindi

1600 km में फैला हुआ गुजरात अपने पर्यटकों को कुछ शानदार प्राचीन गुफा चित्रों, ऐतिहासिक भित्ति चित्रों, पवित्र मंदिरों, वन्यजीव अभयारण्यों, समुद्र तटों, और पहाड़ो से भरा हुआ है.

जो रोज बड़ी मात्रा में पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है. और इन सबके उपरांत गुजरात में और बहुत सारी खुबसूरत पर्यटन स्थल मजूद है जहाँ की खूबसूरती देखने लायेक है.

यदि आप गुजरात में घुमने के लिए जाना चाहते है तो हमारी यह लेख आपको गुजरात जाने में काफी मदत करेगी. इस लिए इस लेख को पूरा पड़े. तो आइये अभी गुजरात के और कुछ जगह के बारे में जानते है, जाहा आप घुमने जा सकते है.

Ahmedabad –  गुजरात की एक खुबसूरत पर्यटन स्थल

अहमदाबाद गुजरात का तेजी से बिकषित होता हुआ एक खुबसूरत सा शहर है, जो साबरमती नदी के किनारे पर स्तिथ है. अहमदाबाद गुजरात के सबसे बड़े शहरो में शामिल है.

और पहले अहमदाबाद शहर गुजारत राज्य का राजधानी हुआ करता था. यहाँ का स्वादिष्ट भोजन, रंगीन संस्कृति और अद्भुत मेहमानदारी पर्यटकों को बेहद पसंद आती है.

इसके अलावा अहमदाबाद में ऐसे बहुत सारे जगह मजूद है जहाँ जाने के बाद आप न केबल गुजरात को पहेचान पायेंगे, बल्कि भारत की प्राचीन इतिहास के बारे में भी काफी कुछ बाते जान सकते है.

यहाँ आप साबरमती आश्रम, सिदी सैय्यद मस्जिद, कैलिको वस्त्र संग्रहालय, सरदार वल्लभाई पटेल राष्ट्रीय संग्रहालय, जामा मस्जिद, वस्त्रपुर झील, भद्र किला और किशोर दरवाजा और वैष्णोदेवी मंदिर जैसे और भी खुबसूरत से खुबसूरत जगह मोजूद है अगर आप कभी भी अहमदाबाद जाए तो इन जगह में घूमना न भूले.

Kutch – गुजरात का सफ़ेद रेगिस्थान

कच्छ जिला गुजरात राज्य का के बेहद खुबसूरत सा शहर है जो भारत और पाकिस्तान सीमा पर स्तिथ है, जिसका ज्यादातर हिस्सा सफ़ेद रेत से भरा हुआ है, इस लिए कच्छ को सफ़ेद रेगिस्थान भी कहा जाता है.

कच्छ जिला पहाड़ियों, ऐतिहासिक चमत्कारों और वन्यजीव अभयारण्यों से लेकर रेगिस्तान, पुरातात्विक स्थलों और संग्रहालयों तक के विभिन्न पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है.

कच्छ शब्द का अर्थ संस्कृत में द्वीप कहा जाता है. प्राचीन काल में कच्छ के कुछ जगह सिन्धु नदी के निचे दबा हुआ था. लेकिन 1819 में आए एक भूकम्प हुआ था जिसके वजह से सिन्धु नदी पश्चिम की तरफ बहना शुरू हो गयी और कच्छ का जितना भी हिस्सा सिन्धु नदी के अंदर था वे सब अभी एक सफेत नमकीन कणों के साथ विशाल रेगिस्तान बन गया है.

इसके अलावा भी कच्छ जिले में बहुत सारे घुमने की जगह मजूद है, यहाँ पर आप कच्छ का रण, विजय विलास पैलेस, विजय विलास पैलेस, आइना महल और भुजियो हिल जैसे बहुत खुबसूरत घुमने की जगह देख पाएंगे.

Gir National Park – गुजरात का खुबसूरत पार्क

गिर राष्ट्रीय उद्यान भारत के गुजरात राज्य के तालाला गीर के पास स्थित एक खुबसूरत पर्यटन स्थल है. जो 1965 में स्थापित किया गया है. यह राष्ट्रीय उद्यान गुजरात का एक वन्यजीव अभयारण्य है, जहाँ आप बहुत सारे शुद्ध एशियाही शेरों के अलावा बहुत सारे प्रजाति के जीव-जंतु को देख सकते है.

और इस वजह से यह राष्ट्रीय उद्यान शुद्ध एशियायीक शेरों क घर भी कहा जाता है. इस जगह को लोग सासन गिर नेशनल पार्क के नाम से भी जानते है.

इस राष्ट्रीय उद्यान में आप भारत के कुछ खतरनाक शापों को भी देख सकते है इसमें किंग कोबरा, रसेल वाइपर, सॉ-स्केल्ड वाइपर और क्रेट के साथ दूसरे सांप की कई प्रजातियां मजूद है जिसे आप देख सकते है.

एशियाई शेर के अलावा आप यहाँ पर लकड़बघ्घा, चिंकारा, अजगर, नीलगाय, मालबार सीटी, टर्नी ईगल आदि देख सकते हैं.

Somnath Mandir – गुजरात के प्रशिद्ध मंदिर

सोमनाथ मंदिर गुजरात का एक प्रशिद्ध मंदिर होने के साथ साथ एक खुबसूरत और प्राचीन पर्यटन स्थल भी है. यह मंदिर आपने ज्योतिर्लिंग के बजह से पूरे भारत के हिंदूओं के बीच एक पवित्र और पूजनीय स्थान बन चूका है.

भारत के प्रशिद्ध 12 वे ज्योतिर्लिंगो में से इस मंदिर में एक ज्योतिर्लिंग स्तिथ है. और इस लिए पुरे भारत से भक्त यहाँ महादेव की पूजा करने आते है.

यहाँ और बहुत सारे खुबसूरत जगह मोजूद है जहाँ आप घूम सकते है जिनमे से सोमनाथ, पांच पांडव गुफा, प्रभास पाटन संग्रहालय, भालका तीर्थ और सोमनाथ बीच जैसे पर्यटन स्थल है तो आप जायिए और इन जगहों में मजा लूटिये.

Vadodara – गुजरात का खुबसूरत शहर और पर्यटन स्थल

गुजरात की सांस्कृतिक राजधानी वडोदरा है. जिसे पहले लोग बड़ौदा के नाम से जानते थे. यह शहर गुजरात राज्य का तीसरा सबसे बड़ा शहर है जो  विश्वामित्री नदी के तट के किनारे स्थित है.

वडोदरा में पर्यटकों के आकर्षण के लिए बहुत सारे जगह और चीजे मोजूद है. वडोदरा में ऐतिहासिक स्थानों, हिल स्टेशनों और वन्यजीव अभयारण्यों की एक अच्छी मिश्रण देख पायेंगे.

भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के बीच सबसे लोकप्रिय पर्यटनो में से यह एक माना जाता है. इसके अलावा वडोदरा के आस-पास और बहूत सुन्दर घुमने के जगह मोजूद है जो छुट्टियां मनाने वालों के लिए और एडवेंचर प्रेमियों के लिए सबसे अच्छा और बेहतर स्थान माना जाता है.

यहाँ आप वडोदरा संग्रहालय और पिक्चर गैलरी, लक्ष्मी विलास पैलेस, चंपानेर पावागढ़, मकरपुरा पैलेस और जारवानी झरना जैसे काफी खुबसूरत जगह है जहाँ आप घुमने के लिए जा सकते है.

Dwarka – गुजरात का लोगप्रिय मंदिर और पर्यटन स्थल

अरब सागर के किनारे  स्थित द्वारका जो गुजरात का एक छोटा सा शहर और एक बेहद खुबसूरत मंदिर है. द्वारका हिन्दुओ के लिए महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक है.

यहाँ कई सारे खुबसूरत मंदिर है जिसमे रुक्मिणी मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर जो की 12 ज्योतिर्लिंग शिव मंदिरों में से एक है. इस मंदिर में जन्माष्टमी के दिन हजारो संख्या में पर्यटक श्री कृष्ण भगबान की पूजा करने आते है.

अगर आप कभी भी गुजरात के इस शहर द्वारका में नहीं गये है तो मेरे ख्याल से आपको एक बार तो इस मंदिर में जरुर जाना चाहिये. यहाँ आप भगवान श्री कृष्णा के दर्शन और खुबसूरत मंदिरों के अलावा यहाँ आप समुद्र तट के आनंद भी ले सकते है.

Statue Of Unite – विश्व का सबसे बड़ा मूर्ति

स्टैचू ऑफ यूनिटी भारत के गुजरात राज्य के नर्मदा जिले में स्थित है. जो विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति मानी जाती है. इस मूर्ति की ऊंचाई 182 मीटर है. यह मूर्ति को बनाने में करीब 300 इंजीनियर और 3000 मजदूर के साथ मात्र साडे तीन सालो के अन्दर यह मूर्ति बनकर तैयार किया गया था.

स्टैचू ऑफ यूनिटी भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल को समर्पित एक स्मारक है.  

स्टैचू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन सरदार पटेल के जन्मदिन पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 अक्टूबर 2018 को किया गया. इसके अलावा पर्यटकों के लिए इस मूर्ति के पास एक फूलो की खुबसूरत बागन भी है जहाँ बहुत खास किसम के फूलों की प्रजाति पाई जाती है.

यह फूल साल के 365 दिन फूलते रहेते है. जिससे इस मूर्ति (स्टेचू ऑफ़ यूनिटी) की शोभा और भी ज्यादा बड़ जाती है.

उम्मीद करता हु की आपको हमारी यह लेख अच्छी लगी होगी यदी यह लेख अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करे.

इन्हें भी पढ़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म