Himachal Pradesh Tourist Places In Hindi

Himachal Pradesh Tourist Places In Hindi – भारत के उत्तरी भाग में स्थित हिमाचल प्रदेश भारत का एक राज्य है. हिमाचल प्रदेश चारो और से घिरा हुआ एक बेहद सुंदर राज्य है. उत्तर में जम्मू और कश्मीर, पश्चिम में तिब्बती और पूर्व में पंजाब के बीच स्थित है.

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू, मनाली, चंबा और शिमला जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल शामिल है जहाँ की खुबसुरती देखने लायेक है.

इस राज्य की और भी बहुत सारी रोचक बाते है, यह शहर प्राकृतिक सुंदरिय से भरा हुआ है. यहां की हरियाली, बर्फ से ढंकी हुई चोटियां, बर्फीले ग्लेशियर, मनमोहक झीलें आने वाले किसी भी पर्यटक का मन मोहने के लिए काफी है.

अगर आप हिमाचल प्रदेश में घुमने के लिए जाना चाहते है तो हमारी इस लेख से आपको काफी मदत मिलेगी, क्युकी हमारी इस लेख में हिमाचल प्रदेश के कुछ ऐसे ही खुबसूरत जगह के बारे में हमने बात की है, इस लिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े.

Himachal Pradesh Tourist Places In Hindi
Himachal Pradesh Tourist Places In Hindi

Best Tourist Palaces in Himachal Pradesh

Manali – हिमाचल प्रदेश का एक खुबसूरत हिल स्टेशन

मनाली पुरे भारत के सबसे खुबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. जो हिमाचल प्रदेश में स्थित है. यहाँ के बर्फ से ढके हुए पहाड़, घाटियाँ, देवदार के पेड़ और पाइन के पेड़ो से घिरा हुआ खुबसूरत वादियाँ देश विदेश से पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है.

और इसी लिए यहाँ बहुत बड़ी संख्या में पर्यटक घुमने आते है जिसे देख ऐसा लगता है जैसे यहाँ हर रोज मेला लगता हो. इस हिल स्टेशन का इतना प्रशिद्ध होने का यह कारण है की यहाँ वो सारी खूबियाँ है जो एक हिल स्टेशन में होनी चाहिए.

इसके अलावा यह स्थान नव विवाहित जोड़ो के लिए एक फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन भी है. मनाली अपने पर्यटकों के बीच यहां के सुंदर दृश्‍यों, गार्डन, पहाड़ो, और सेब के बागों के लिए काफी लोकप्रिय है.

और आप यहां पर हिमालय नेशनल पार्क, हिडिम्‍बा मंदिर, सोलांग घाटी, रोहतांग पास, पनदोह बांध, पंद्रकनी पास, रघुनाथ मंदिर और जगन्नाथ देवी मंदिर जैसे प्रमुख खुबसूरत जगह देख सकते है.

Shimla tourist places in hindi – हिमाचल प्रदेश का खुबसूरत पर्यटन स्थल

शिमला उत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक है जो हिमाचल प्रदेश में स्तिथ है, और हिमाचल प्रदेश की राजधानी भी है. शिमला अपने मॉल रोड, रिज, टॉय ट्रेन और अपने वास्तुकला, के लिए पूरे देश में एक खुबसूरत पर्यटन स्थल बना हुआ है.

शिमला देश के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है, जो समुन्द्र तल से लगभग 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. शिमला की जाखू हिल शिमला के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है.

और यह हिल स्टेशन शिमला की सबसे ऊँची जहग में शामिल है इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 8000 फीट की है. खूबसूरत अल्पाइन पेड़ों से ढका हुआ जाखू हिल स्टेशन में एक प्राचीन हनुमान मंदिर भी है.

दावा किया जाता है की इस मंदिर में जो हनुमान जी की मूर्ति है वो दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति लगभग 110 फीट की है. और इसके अलावा भी शिमला मे और बहुत सारे  घुमने की जगह मोजूद है, यहाँ पर आप रिज (शिमला की बर्फ वाली जगह), कुफरी, माल रोड शिमला, कालका, सोलन, कुल्लू, क्राइस्ट चर्च, दारा घाटी अभयारण्य और चैल हिल जैसे खुबसूरत ओर प्रशिद्ध जगह में घुमने के लिए जा सकते है.

Kasol – हिमाचल प्रदेश की एक खुबसूरत पर्यटन स्थल

कसोल हिमाचल प्रदेश की कुल्लू जिले में स्तिथ एक खुबसूरती से भरा पर्यटन स्थल है, जो अपने सुन्दर पार्वती नदी, खीर गंगा चोटी, मलाना, तोष गांव, मणिकर्ण और भुंतर आदि के लिए जाना जाता है.

इसके अलावा कसोल ट्रेकिंग के लिए भी काफी प्रशिद्ध है यहाँ ट्रेकिंग के लिए खीर गंगा ट्रेक, मलाना, द ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क ट्रेक आदि जगह शामिल है. कसोल के खुबसूरत नदिओं के किनारे खड़े देवदार और चीड़ के पेड़ इस जगह को और भी खास बनाती है.

अगर आप एक प्राकृतिक प्रेमी है तो यह जगह आपके लिए बिलकुल एक आदर्श जगह साबित होगी. यहाँ घुमने के लिए और भी बहुत सारी जगह मौजूद है.

यहाँ पर आप नेचर पार्क, शिव मंदिर मणिकरण, खीर गंगा पिक, कसोल एडवेंचर कैंप, छलाल गांव, पुल्गा ग्राम और नग्गर गांव जैसे खुबसूरत जगह देख सकते है. अगर आप कभी हिमाचल गए तो इन जगह में घूमना न भूले.

Jibhi – हिमाचल प्रदेश का एक खुबसूरत हरे भरे जंगल और पहाड़

जीभी हिमाचल प्रदेश में स्थित एक खुबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो हरे भरे जंगलों और पहाड़ों के लिए जाना जाता है. जीभी हिमाचल का एक ऐसा पर्यटन स्थल है जो औद्योगिकीकरण से बिलकुल अछूता है.

यह स्थान प्रकृति खजाने से भरा हुआ है घने देवदार के पेड़, शांत मीठे पानी की झीलें और प्राचीन मंदिर इस जगह को बेहद खास बनाती हैं. अगर आप एक शांति नुमा जगह की लताश में है तो हिमाचल प्रदेश की यह स्थान आपके लिए सबसे अच्छा जगह साबित होगा.

जीभी हरे भरे पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ यह स्थान खूबसूरती के मायने में बेहद शानदार और आकर्षक है. यहाँ पर आप जालोरी दर्रा, सेरोलसर झील, जीभी झरने, चन्नी किला और ऋषि मंदिर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल मोजूद है.

इसके अलावा आप यहाँ कैम्पिंग, हैकिंग, फिशिंग, बर्ड वात्चिंग, जैसी गतिभिधिया में भी हिस्सा ले सकते है.

Spiti Valley – हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची और ठंडी जगह

स्पीती भारत की सबसे ठंडी जगहों में से एक है जो हिमाचल प्रदेश में स्तिथ है. स्पीती चारो और से हिमालय की पहाड़ों से घिरा हुआ है. स्पीती को वहा स्थानीय लोग “मय्ध भूमि” के नाम से भी जानते है.

यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ अपनी बौद्ध संस्कृति और वहा की मठों के लिए काफी प्रसिद्ध है. हिमाचल प्रदेश के इस खुबसूरत स्थान में कई प्राचीन मठ मोजूद है जो भारत के सबसे पुराने मठ माने जाते है.

इसके अलावा आप यहाँ पर कई सारी गतिबीधिया देख सकते है, यहाँ के गावों में आप बहुत सारी प्रजातीयो के पक्षी के साथ बहुत सारे ऐसे मठ देखेंगे जो हूबहू चीनी बस्तुकाला से मिलती जुलती है.

यहाँ पर आप चंद्रताल झील, काई मठ, कुंजुम दर्रा, वैली नेशनल पार्क, सूरज ताल, माउंटेन बाइकिंग, टैबो मठ, बारलाचा ला, शशूर मठ और धनकर झील जैसी खुबसूरत पर्यटन स्थल में घुमने जा सकते है.

आप को एक बात बता दे की स्पीती में साल के सिर्फ 250 दिन ही सूरज निकलता है. इस कारण से यह जगह और भी ज्यादा मशहूर हो गया है.

Dalhousie – हिमाचल प्रदेश की एक खुबसूरत पर्यटन स्थल

डलहौजी हिमाचल प्रदेश की एक छोटा सा शहर हैं, जो अपने खुबसूरत पर्यटन स्थलो के लिए जाना जाता है. यह अपने प्राकृतिक परिदृश्य, पाइन-क्लैड घाटियों, फूलों, घास के मैदान, नदियों, शानदार कोहरा में ढके पहाड़ो से किसी को भी अपना दीवाना बना देता है.

यहां की स्कॉटिश और विक्टोरियन वास्तुकला और परिवेश आपको ब्रिटिश काल की याद दिलाता है. डलहौज़ी हिमांचल प्रदेश की सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली जगहों में से एक है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और प्राचीन आकर्षण के लिए प्रसिद्ध है.

डलहौजी में कई ऐसे स्‍थल हैं जहां पर्यटक घूमने जा सकते हैं. लकिन यहाँ की खुबसूरत जगह है यहाँ की चर्च, यह चर्च एक तीर्थ स्थल होने के साथ साथ एक खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है.

और इस लिए यहां पर्यटक सबसे ज्‍यादा जाना पसंद करते हैं. यहाँ पर आप सेंट एंड्रयू, सेंट पेटरिक, सेंट फ्रांसिस चर्च, सेंट जॉन चर्च आदि जैसी प्रशिद्ध जगह देख सकते है.

इसके अलावा यहां के जानद्ररीघाट महल जो चंबा शासकों ने बनवाया था उसे भी देख सकते है. इसकी वास्‍तुकला पर्यटकों को काफी ज्यादा मात्रा में अपनी और आकर्षित करती है.

Bir Billing – हिमाचल प्रदेश की सबसे छोटी और एक खास जगह है

बीर बिलिंग हिमाचल प्रदेश की एक खुबसूरत जगह है जो अपने पैराग्लाइडिंग के लिए जाना जाता है. इसके अलावा यह शहर ट्रेकिंग और मैडिटेशन के लिए भी काफी प्रशिद्ध है.

बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यहाँ ज्यादातर तिब्बती समुदाय के लोग रहते है. और इसी वजह से बीर की संस्कृति तिब्बती संस्कृति से अत्यधिक मिलती-जुलती है.

यहाँ की खूबसूरत पहाड़, हरियाली, के साथ यहां का शांत वातावरण पैराग्लाइडिंग के लिए एक खास जगह बताती है.

इनसब के अलावा बीर बिलिंग में और कई पर्यटन स्थल मोजूद है जहाँ आप घुमने या ट्रेकिंग के लिए जा सकते है. यहाँ पर आप करेरी झील, वज्रेश्वरी मंदिर, कांगड़ा किला, बैजनाथ मंदिर, धौलाधार रेंज, मंदिर ज्वालाजी मंदिर, पालमपुर पर्यटन, चामुंडा देवी मंदिर, मैकलोडगंज, कांगड़ा कला संग्रहालय और कालेश्वर महादेव मंदिर जैसी प्रमुख और खुबसूरत जगह में घूम सकते है.

Kasauli – हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत शहर

कसौली हिमाचल प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्तिथ एक छोटा सा शहर है जो अपने खुबसूरत एतिहासिक इमारतों के लिए काफी प्रशिद्ध है. यहाँ के घने जंगलों में कई तरह की लुप्तप्राय प्रजातियाँ पाई जाती है.

जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहाँ आते है. अगर बात करे यहाँ की बाकि और खुबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में, तो यहाँ पर आप कसौली ब्रूअरी, क्राइस्ट चर्च, सनसेट प्वाइंट यहाँ से उगते सूरज को देखा जा सकता है, इसके अलावा माल रोड और गोरखा किला भी यहाँ की प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है.

Khajjiar – हिमाचल प्रदेश की एक मिनी स्विटजरलैंड

खाज्जिअर हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है जो भारत के “मिनी स्विटजरलैंड” के नाम से लोकप्रिय है. यह छोटा सा खुबसूरत शहर अपने पास आने वाले पर्यटकों को अपने जंगलों, झीलों और चरागाहों से बहुत लुभाती है.

6,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित अपनी प्राकृतिक सुन्दरता और लुभावने परिदृश्य के वजह से यह स्थान पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करने में शक्षम है.

खाज्जिअर में  एक छोटी सी झील भी है जो यहां के प्रमुख पर्यटन आकर्षण है. यह जगह हरी-भरी घास के मैदानों और घने जंगलों से घिरा हुआ है. इनसब के अलावा खाज्जिअ आकर्षक मंदिरों की वजह से भी काफी लोकप्रिय है.

यहाँ घुमने वाली जगहों में खाज्जिअर झील, कलातोप वन्यजीव अभयारण्य, खजजी नाग मंदिर और स्वर्ण देवी मंदिर जैसी प्रशिद्ध स्थाने शामिल है.

Palampur – हिमाचल प्रदेश की एक खुबसूरत पर्यटन स्थल

पालमपुर हिमाचल प्रदेश की एक बेहद खुबसूरत पर्यटन स्थल है जो अपने हरे भरे जंगल और चाय की बागानों के लिए जाना जाता है. पालमपुर हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला से कुछ ही दूरी पर स्थित एक छोटा पहाड़ी शहर है, जो अपनी धौलाधार पर्वतमाला के शानदार नजारो के लिए लोकप्रिय है.

इस इलाके में बहुत सारी छोटे छोटे नदिया बहती है जिस वजह से यह इलाका पूरा हरा-भरा रहता है. गोपालपुर चिड़ियाघर पालमपुर का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.

इस चिड़ियाघर में पाई जाने वाली वनस्पतियों और जीवों की सुंदरता और यहाँ की बर्फ से ढकी धौलाधार पर्वतमाला इस जगह को एक खास सुन्दरता प्रदान करता है.

इसके अलावा यहाँ के आस-पास और भी कुछ खुबसूरत पर्यटन स्थल मोजूद है जहा की सुन्दरता देख आप आश्चर्यचकित रह जायेंगे. यहाँ पर आप करेरी झील, ब्रजेश्वरी मंदिर, कांगड़ा किला, धौलाधार रेंज, मंदिर ज्वालाजी मंदिर, बीर बिलिंग, चामुंडा देवी मंदिर और बैजनाथ मंदिर जैसे खुबसूरत पर्यटन स्थल देख पाएंगे.

Narkanda – हिमाचल प्रदेश की  एक खुबसूरत शहर

नारकंडा हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में स्तिथ सुन्दरता से भरा हुआ एक गावं है, जो लगभग 2560 मीटर पर स्तिथ है. यह गावं भारत और तिब्बत जाने वाले रास्ते में स्तिथ है.

यह स्थान अपने खुबसूरत ऊँचे पहाड़ो के लिए जाना जाता है. आज हम आपको नारकंडा के कुछ प्रमुख और खुबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में बताएँगे.

यहाँ पर आप स्टोक्स फार्म, जलोरी पास, महामाया मंदिर, कोटगढ़ और थानेदार, हाटु पीक, स्कीइंग और ट्रेकिंग जैसी खूबसूरत जगह देख या घुमने के लिए जा सकते है.  

Kullu – हिमाचल प्रदेश की एक खुबसूरत पर्यटन स्थल

कुल्लू हिमाचल प्रदेश का एक जिला है जो बेहद ही ज्यादा खुबसूरत है. कुल्लू हिमालय पर्बत माला के बिच स्तिथ हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है.

यहाँ आप हरे-भरे जंगलो से ले करके बर्फ से ढखी ऊँचे ऊँचे पर्बत की चोंटी और लम्बे लम्बे पाइन और देवदार के पेड़ो से सुसज्जित प्रकृति की सुन्दरता को देख सकते है.

कुल्लू अपने मंदिरों, पार्कों और झरनों के लिए भी जाना जाता है. इसके अलावा कुल्लू में एक नेशनल पार्क भी है, जहां पर आप भूरे भालू, हिम तेंदुए, बाघ, खालिज चीयर और विभिन्न प्रकार के हिमालयी पक्षी देख सकते हैं.

कुल्लू भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली जगहों में से एक है. कुल्लू में कुछ मजेदार गतिबीधिया चलती रहती है जिसमे आप भाग ले सकते है.

यहाँ पर रिवर राफ़्टिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग, याक सफारी, जैसी प्रमुख गतिबीधिया शामिल है. यहाँ की कुछ पर्यटन स्थल में खीरगंगा, तीर्थन घाटी, महादेव मंदिर, मणिकरण साहिब, कैसरधर, भृगु झील और माता मंदिर जैसी जगह मोजूद है.

अगर कभी आप हिमाचल प्रदेश जाए तो कुल्लू के इन जगहों में घुमने जाना न भूले.

उम्मीद करता हु की हमारी यह लेख आपको अच्छी लगी होगी, यदि अच्छी लगी है तो इस लेख को आपने दस्तो के साथ शेयर जरुर करे.

इन्हें भी पड़े

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म