Jammu और Kashmir की रोमांच से भरा Tourist Places, जाने वे कौन से हैं

Best Tourist Places In Jammu And Kashmir In Hindi: जम्मू और कश्मीर भारत देश के शान माना जाता है, इसके अलावा इसे धरती की सवर्ग भी कहा जाता है.

हरे भरे जंगलों के सात बड़ी बड़ी गगन छुती पहाड़ो की चोटी जो सफ़ेद बर्फ की चादर से ढके हुई रहती है जिसकी सुन्दरता जितनी बार देखो उत्तना ही कम लगता है.

Best Tourist Places In Jammu And Kashmir In Hindi
Best Tourist Places In Jammu And Kashmir In Hindi

इसकी खूबसूरत पर्वत चोटियों, विशाल हिमनदों, शानदार मठों, नीली झीलों, नदियों, जंगलों, हरे-भरे घास के मैदानों और ऊंचे देवदार के पेड़ लोगो को मोहित कर देती है. इसी अद्भुत दृश्य को देखने के लिए नजाने हरदिन कितने पर्यटक आते है.

अगर आप भी जाना चाहते है धरती की स्वर्ग कहे जाने वाली इस जगह में तो हमारी यह लेख आपको काफी मदत करेगा. क्युकी इस लेख में हम जम्मू और कश्मीर की और कुछ ऐसे ही अद्भुत जगहों के बारे में बात करने वाले है. इस लिए इस लेख को पूरा पड़े.

Best Hill Station In Jammu and Kashmir

Srinagar – कश्मीर की एक खुबसूरत जगह

श्रीनगर जम्मू कश्मीर राज्य का एक शहर है जो अपने बेहद खुबसूरती वाले पर्यटन स्थल के साथ अपने प्राचीन तीर्थ स्थलों के लिए जाना जाता है. श्रीनगर को कश्मीर का दिल भी कहाँ जाता है.

प्राकृतिक उद्यानों, खूबसूरत झीलों और क्षेत्रीय हस्तशिल्प के लिए जाना जाने वाला यह शहर जम्मू और कश्मीर राज्य की राजधानी है. यह अपने नागिन झील, निशात बाग के साथ शालीमार बाग, मुगल गार्डन, हरि पर्बत, चश्मा साही गार्डन और सालिम अली राष्ट्रीय उद्यान जैसे पर्यटन स्थलों के बजह से श्रीनगर काफी बड़ी मात्रा में पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है.

इसके अलवा श्रीनगर में बहुत सारी तीर्थस्थल मोजूद हैं, जो स्थानीय लोगो के साथ साथ पर्यटकों को भी काफी आकर्षित करती हैं. उनमें प्रमुख पर्यटन या तीर्थ स्थल है शंकराचार्य मंदिर,  हजरतबल तीर्थ, हरि परबत, जामा मस्जिद और खीर भवानी मंदिर जैसे मंदिर शामिल है.

इनसब के अलावा श्रीनगर में आप लाल चौक, रेसिडेंसी रोड, बादशाह चौक और डल झील में तैरते बाजार में खरीदारी भी कर सकते है. यहाँ के और कुछ मुख्या पर्यटन स्थल में शिकारा में सवारी, अनंतनाग, दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान, चिनार पार्क, नागिन झील, परी महल, नेहरू गार्डन, छल्ली पॉइंट, जामिया मस्जिद, बारामूला और चार चिनार जैसे जगह शामिल है.

Gulmarg – जम्मू  कश्मीर का एक खूबसूरती से भरा जगह

गुलमर्ग हिल स्टेशन जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित है. गुलमर्ग हिल स्टेशन समुद्र तल से लगभग 2700 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ है. यह स्थान चारों ओर से हिमालय की पहाड़ो से घिरा हुआ है.

यहाँ के बर्फ से ढंके हुए ऊंचे हिमालय की चोटिया, फूलों की बागान गहरी खाइया, सदाबहार वनों और ऊँचे देवदार के पेड़ो से घिरा गुलमर्ग किसी को भी अपनी और आकर्षित कर सकता है. गुलमर्ग में बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई है.

और इसी लिए यह स्थान एक लोकप्रिय स्थान बन गया है. गुलमर्ग का शानदार मौसम, खुबसूरत परिदृश्य, फूलों के बगीचे, ऊँचे देवदार के पेड, खूबसूरत झीले पर्यटकों को अपनी ओर आने में मजबूर कर देती है.

गुलमर्ग अपनी हरियाली और खुबसूरत वातावरण के कारण आज एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन गया है. निंगली नल्लाह, वरिनग और फिरोजपुर नल्लाह यहाँ के कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है.

यहाँ पर आप गुलमर्ग में बर्फबारी, एप्पेर झील, खिलनमर्ग, स्कीइंग, महारानी मंदिर, बायोस्फीयर रिजर्व और हरवत पीक जैसे खुबसूरत जगह देख सकते है.

Pahalgam – जम्मू और कश्मीर का एक बेहद खुबसूरत पर्यटन स्थल

पहलगाम जम्मू और कश्मीर का एक खुबसूरत पर्यटन स्थल है, जो श्रीनगर से 95 किमी की दूरी के साथ साथ समुंद्र तल से लगभग 7150 फुट की ऊंचाई पर स्तिथ है. पहलगाम को लोग चरवाहों की घाटी के नाम से भी जानते है.

यह स्थान जम्मू और कश्मीर का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन होने के वजह से जहां कई फिल्मों की शूटिंग की गई है. लिडर नदी और शेशनाग झील के किनारे स्तिथ यह स्थान घने जंगलो से घिरा हुआ है.

यह स्थान चारो और से हिमालय की बर्फ से भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है, यहाँ की हरी-भरी सुंदर घाटियाँ, केसर के बाग़ देखकर आप यहाँ के दीवाने हो जायेंगे.

साथ ही में यहाँ पर्यटकों के लिए कई एडवेंचर गतिभिधिया भी चलायी जाती हैं. जैसे घोड़ो की दौड़ का आनंद लेना, ट्रेकिंग करना, कैम्पेनिंग करना, मछली पकड़ना और साथ ही आप गोल्फ का आनंद भी यहाँ उठा सकते हैं

Vaishno Devi – जम्मू और कश्मीर की प्रशिद्ध तीर्थ स्थल

वैष्णो देवी मंदिर जम्मू कश्मीर के कटारा शहर में स्तिथ एक प्रशिद्ध तीर्थ स्थल है. यह मंदिर की ऊंचाई समुंद्र तल से लगभग 5200 फिट है, यहाँ माता आदि शक्ति के तिन रूप माता सरस्वती, माता महालक्ष्मी और माता काली भी मजूद है.

यह तीर्थ स्थान भारत के सबसे प्रशिद्ध और लोकप्रिय स्थानों में से एक है. इस पबित्र स्थान तक पहुँचने के रास्ते बहुत सारी कठिनाइयों से भरा हुआ है. लकिन फिरभी माँ वैष्णो देवी के मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. यह मंदिर एक घुफा के अन्दर स्तिथ है.

माँ वैष्णो देवी मंदिर के आस-पास कई सारे पर्यटन स्थान मजूद है. लेकिन अक्षर लोग माँ वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद घर चले जाते है. क्युकी ज्यादातर लोगो को माँ वैष्णो देवी मंदिर के आस-पास के पर्यटन स्थलों के बारे में मालुम ही नहीं है.  

और इस बजह से उस जगह में भीड़ नहीं होती है. आज हम आपको वैष्णो मंदिर के आस-पास के जगहों के बारे में बताएँगे ताकि जब भी आप वैष्णो देवी मंदिर जाए तो उन खबसूरत जगहों में घुमने जा सके. यहाँ पर आप बटोत, पटनी टॉप, कुद और सानासर जैसी खुबसूरत जगहों में घुमने के लिए जा सकते है.

Sonamarg – जम्मू कश्मीर की एक खुबसूरत पर्यटन स्थल

सोनमर्ग जम्मू और कश्मीर में स्थित एक खूबसूरत शहर है, जो अपने बर्फ से ढके मैदानों, राजसी ग्लेशियरों और शांत झीलों के लिए जाना जाता है. यह खुबसूरत स्थान समुद्र तल से लगभग 2750 किमी की ऊंचाई पर स्थित एक मनमोहोक जगह है.

यहाँ पर आप प्राचीन काल के गंगाबल झील, विशनसर झील, कृष्णसर झील और गदासर झील जैसे खुबसूरत जगहों में घमने के लिए जा सकते है. इसके अलावा नारनग और थाजीवास ग्लेशियर सोनमर्ग का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बना हुआ है.

अपनी प्राकृतिक सुंदरता खूबसूरती से भरा ग्लेशियर और शांत झीलों से घिरा सोनमर्ग जम्मू और कश्मीर का एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है. यह स्थान अपनी मनमोहनीय सुन्दरता से हर साल हजारों भारतीय और विदेशी पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है.

सोनमर्ग में और भी बहुत सारी घुमने लायेक जगह मोजूद है जिनमे थजीवास ग्लेशियर, ज़ोजी ला पास, विशनसर झील, नीलगढ़ नदी, युसमर्ग और गदासर झील जैसे प्रमुख जगह मजूद है.

Nubra Velleyलद्दाख के बाग

नुब्रा घाटी लद्दाख के लेह डिस्ट्रिक मैं स्थित है, जिसे लोग मूलतह ल्दुम्र के नाम से भी जानते है. जिसका मतलब ‘फूलों की घाटी’ है. यह क्षेत्र लद्दाख के बाग के नाम से जाना जाता है. नुब्रा घाटी जम्मू और कश्मीर के पारादीसकाल में रेशम मार्ग पर स्थित एक आकर्षक स्थल है.

इस क्षेत्र में उगने वाले पीले गुलाप के फुल पर्यटकों को गरिमयो के दिनों में देखने को मिलता है. जो पर्यटकों को बहुत ही पसंद आता है. नुब्रा घाटी में घूमने के लिए आने वाले विदेशी पर्यटकों को संरक्षित क्षेत्र में परमिट प्राप्त करना जरुरी होता है.

और भारतीय पर्यटकों को नुब्रा घाटी में प्रवेश करने के लिए इनर लाइन परमिट की आवश्यकता होती है. उसके बाद आप को यात्रा परमिट की फोटोकॉपी खारदुंग ला दर्रे में सैनिकों को देनी होती है. और इसके बाद ही आप नुब्रा घटी में घुमने जा सकते है.

आपको बतादे की यह इलाका भारत के बोर्डर के पास होने की बजह से यहाँ के  कानून तोड़ा सक्त है. सभी पर्यटक लेह से खारदुंग ला से नुब्रा घाटी की यात्रा करते हैं.

यहाँ शुष्क पहाड़ों में नुब्रा वेली बैक्ट्रियन ऊंट की सवारी के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा आप कुछ कश्मीरी या तिब्बती कलाकृतियाँ, पश्मीना शॉल, ऊनी मोजे, बादाम, खुबानी और सेब जैसे बहुत सारी चीजे खरीद-दारी कर सकते हैं.

Kargil – जम्मू कश्मीर का एक प्रशिद्ध शहर

कारगिल जम्मू कश्मी के LOC में मोजूद एक बेहद ही खुबसूरत स्थल है, जो अपने मठों, खूबसूरत घाटियों और छोटे टाउन के लिए दुनिया भर में एक लोकप्रिय स्थान बना हुआ है.

इस स्‍थान पर कुछ महत्‍वपूर्ण पर्यटन आकर्षण और बौद्ध धर्म के धार्मिक केंद्र जैसे सनी मठ, मुलबेख मठ और शरगोल मठ स्थित हैं. सनी मठ यहाँ के सबसे पुराने और सबसे प्रसिद्ध मठो में से एक है, जो पास में ही स्थित सानी गांव में बना हुआ है.

हसीन वादियों वाले कारगिल की हर एक जगह अपने आप में ही बेहद खूबसूरत है. आप जिधर भी अपनी नजर घुमाएंगे आपको उस तरफ बस बर्फीली पहाड़ियां नजर आएँगी. जिसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि जैसे पूरा कारगिल बर्फ की चादर ओढ़े हुए है.

इसके अलावा यहां के नदी के किनारे चादर ट्रेक भी है जाहा आप एडवेंचर ट्रिप का आनंद ले सकते है. यहाँ पर आप मुलबेख मोनस्ट्री, फुगताल मोनस्ट्री, द्रास वैली, कारगिल वॉर मेमोरियल और जंस्कार वैली जैसी प्रमुख जगहों में भी घुमने के लिए जा सकते है.

Dras – जम्मू कश्मीर की एक प्रमुख पर्यटन स्थल

द्रास जम्मू कश्मीर के कारगिल जिले में स्तिथ एक बेहद खुबसूरत जगह है, जो अपने उबड़ खाबड़ प्राकृतिक दृश्य के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यह स्थान समुद्र तल से लगभग 3200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

इसके अलावा इस स्थान को साईबेरिया के बाद दूसरी सबसे ठंडी वाली जगह भी माना जाता है. कारगिल से 62 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, यह जगह जहाँ 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई हुई थी, द्रास, एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है.

अगर आप कभी द्रास जाए तो द्रास के द्रास वार मेमोरिअल में एक बार जरुर जाइएगा क्योंकि वहा आपको कारगिल की युद्ध में शहीद हुए सैनिक के कुछ यादे भी देखने को मिलेगे. जना

बताया जाता है कारगिल की उस लड़ाई में दोनों और से मिलकर कुल 1200 के करीब सैनिक शहीद हुए थे. इसके अलावा वार मेमोरिअल के बगल में एक संग्रहालय बनाया गया है जहाँ पर लड़ाई की निशानी अभी भी रखी गयी है.

Pulwama – जम्मू कश्मीर की एक खुसुरती से भरा हुआ शहर

पुलवामा जम्मू और कश्मीर का छठा सबसे बड़ा शहर है जो अपने प्राकृतिक झरने, घाटियाँ, झीलों, मस्जिदों, मंदिरों से भरा हुआ है. यह शहर श्रीनगर से लगभग 45 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है.

पुलवामा को सबसे पहले पनवानगम के नाम से जाना जाता था, बाद में पुलगाम कहा जाने लगा और अभी वर्तमान में इसे पुलवामा कहाँ जाता है. इस स्थान पर सेब के बगीचे, प्राकृतिक झरने और प्राकृतिक घाटियाँ हैं, जो पुलवामा पर्यटन के प्रमुख पर्यटक आकर्षण का कारण बनती है. जो काफी बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है.

इसके अलावा भी पुलवामा में बहुत सारी घुमने लायेक जगह मोजूद है जाहा की खूबसूरती को देखने के लिए हर साल लाखो के तादात में पर्यटक आते है.

यहाँ पर आप ग्रीष्मकाल में ट्रेकिंग और सर्दियों में स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों में हिस्सा ले सकते है. पुलवामा के अहरबल झरना, तरसर और मार्सर झील, कुंगवट्टन, जामा मस्जिद शोपियां, कोसरनाग झील, अवंतीश्वर मंदिर और पायेर मंदिर यहाँ के प्रमुख पर्यटन आकर्षणों में शामिल है.

Baltal – जम्मू कश्मीर का एक बेहद सुदरता से भरा हुआ पर्यटन स्थल

बालटाल जम्मू कश्मीर के खुबसूरत जगहों में से एक है जो अपने सुन्दर नदियों, झरनों, और ऊँचे पहाड़ो के लिए जाना जाता है. समुंद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 2700 मीटर की है.

इसके अलावा यह स्थान अमरनाथ ले लगभग 14 किमी की दूरी पर स्थित जो अमरनाथ गुफा की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के रहने के लिए उपयुक्त स्थान है. यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए बेस कैंप का काम भी करता है.

इनसब के अलावा बालटाल के प्रमुख पर्यटन आकर्षण अमरनाथ है क्युकी बालटाल अमरनाथ के कुछ ही दुरी पर स्तिथ है. यह गुफा श्रीनगर से 3,888 मीटर की ऊंचाई और लगभग 141 किमी की दूरी पर स्थित है.

इस पवित्र गुफा की प्रमुख विशेषता यह है की यह स्थान बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग का निर्माण करती है, जिसके चलते इसे हिमानी शिवलिंग भी कहते है.

कहां जाता है कि यहां पूजा करने वाले लोगों को बाबा अमरनाथ का आशीर्वाद मिलता है. यदि आप अपनी दैनिक जीबन से दूर प्राक्रतिक सुन्दरता के बीच कुछ समय बिताना चाहते है तो आपके लिए यह जगह  कश्मीर में सबसे अच्छी जगह साबित होगी.

Kishtwar National Park – जम्मू कश्मीर का एक बड़ा रास्ट्रीय उद्दान

किश्तवार रास्ट्रीय उद्दान जम्मू और कश्मीर के प्रमुख रास्ट्रीय उद्दानो में से एक है जो अपने समृद्ध वनस्पतियों और जीवों के लिए जाना जाता है. यह रास्ट्रीय उद्दान कुल 540 किलोमीटर में फैला हुआ है.

यहाँ बहुत सारी जाती-प्रजाति के जीव-जंतु पाए जाते है जिसमे कस्तूरी मृग, हिमालयी काले और भूरे भालू सहित 15 स्तनपायी प्रजातियां देखने को मिलता है.

जिनमे कस्तूरी मृग, हिमालयी काले भालू यहाँ के प्रमुख आकर्षण है. यदि आप एक प्राकृतिक प्रेमी है और अपने दस्तो या परिवार के साथ जम्मू कश्मीर में घुमने के लिए आना चाहते है तो यह जगह आप के लिए एक आदर्श जगह साबित होगी.

Anantnag – जम्मू और कश्मीर के वाणिज्यिक राजधानी

अनंतनाग जमू और कश्मीर का एक बेहद ही खुबसूरत शहर है जो आपने एतिहासिक स्मारकों और धार्मिक स्थलों के लिए जाना जाना जाता है. यह शहर जम्मू कश्मीर के सबसे बड़े वाणिज्यिक और वित्तीय शहर के रूप में बिकषित हुआ है.

और इसी बजह से इसे जम्मू और कश्मीर का वाणिज्यिक या आर्थिक राजधानी भी कहाँ जाता है. यह स्थान पर्यटन के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है.  

अनंतनाग में पर्यटक मार्तंड सूर्य मंदिर भी देख सकते हैं जो गंतव्य से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस मंदिर का निर्माण राजा ललितादित्य ने भगवान सूर्य के सम्मान के लिए करवाया था.

इस मंदिर के अलावा पर्यटक यहाँ 15 वीं शताब्दी में बने शेख जेनुद्दीन के ऐश्मुक़म धार्मिक स्थल को भी देख सकते हैं. इसके अलावा आप यहाँ पर झेलम नदी, खेरबावनी अस्थापान मंदिर, मानसबल झील, मस्जिद बाबा दाऊद खाकी और वुलर झील जैसी जगह में भी घुमने के लिए जा सकते है.

Patnitop – जम्मू कश्मीर की एक बेहद खुबसूरत पर्यटन स्थल

पटनीटॉप जम्मू और कश्मीर की एक बेहद खूबसूरती से भरा हुआ शहर है. जो आपने सुन्दर बर्फ से ढखे पहाड़ो की छोटी और हरे भरे घास के मैदानों के लिए एक प्रशिद्ध पर्यटन स्थल बना हुआ है.

पटनीटॉप जम्मू से लगभग 112 कि.मी. की दूरी और उधमपुर से 47 कि.मी. की दूरी पर स्थित एक बेहद ही शांत और सुंदर स्थान है. यह देवदार के घने पेड़ों और घुमावदार रास्तों के साथ यहाँ का वातावरण यात्रियों को हमेशा अपनी और आकर्षित करता है.

पटनीटॉप को पहले ‘पाटन द तालाब’ के नाम से जाना जाता था जिसका शाब्दिक अर्थ होता है राजकुमारी का तालाब. यह सुंदर और खूबसूरत स्थान समुद्र तल से लगभग 2020 मी. की ऊँचाई पर स्थित है.

इसके अलावा माना जाता है कि इन झरनों के पानी में औषधीय गुण भी है. इसके अलावा आप यहाँ पर स्कींग, ट्रेकिंग और अन्य गतिभिधियो में भी हिस्सा ले सकते है.

उम्मीद करता हु की हमारी Best Tourist Places In Jammu And Kashmir In Hindi जानकारी आपको अच्छी लगी है और अगर अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्त से साथ साझा जरुर करे. और अगर आप ऐसी नयी नयी जानकारी रखने में रूचि रखते है तो हमारी instagram और facebook page पर हमे follow जरुर करे.

इन्हें भी जरूर पढ़ें –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म