सिलचर NIT के बारे में कुछ जानने वाली बाते, क्या आपको पता है?

National Institute of Technology, Silchar के बारे में क्या आपको पता है. भारत के सभी NIT संस्थावो में से 31 नंबर वाला NIT Silchar है. आज हम इसी संस्था के बारे में बिस्तार से जानेंगे.

जैसे सिलचर NIT की इतिहास क्या है, NIT में कौन कौन से कोर्स किये जाते है, उन कोर्स में दाखिला लेने के लिए फीस क्या है इसके साथ उन्ही कोर्स की सीट्स कितनी है, सिलचर NIT के एड्रेस और कैसे पहुंचे और बहुत सारे बाते. तो आइये जानते है उन सभी चीजो के बारे में.

NIT Silchar
NIT Silchar

National Institute of Technology, Silchar

संस्थान का प्रकारNational Institute of Technology
डाक का पूरा पताआरईसी उप डाकघर एनआईटी, पिन-788010, सिलचर, असम
दाखिला के लिए संपर्क व्यक्तिडॉ. दीपांकर भांजा
सिद्धांतहमारी शिक्षा शानदार और दीप्तिमान हो
टाइप पब्लिक इंजीनियरिंग स्कूल
स्थापित1967 (55 साल पहले)
पदसहायक प्रोफ़ेसर
ईमेलdipankar@mech.nits.ac.in
वैकल्पिक ईमेलdipankar.bhanja@gmail.com
फोन नंबर91-3842-242025
Fax No:91-3842- 224797
मोबाइल9435175552
nit silchar official websitehttp://www.nits.ac.in
कैंपस625 एकड़

National Institute of Technology Silchar की इतिहास

पचास के दशक के उत्तरार्ध में, भारत सरकार ने गुणवत्ता तकनीकी शिक्षा नीति के तहत प्रत्येक प्रमुख राज्य में एक – पूरे देश में गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करने और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने के मुख्य उद्देश्य के साथ क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) स्थापित करने का निर्णय लिया.

ये क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज भारत सरकार और संबंधित राज्य सरकारों के संयुक्त उपक्रम के रूप में स्थापित किए गए थे। असम को पूर्वोत्तर भारत का ध्वजवाहक माना जाता है और इसलिए वर्ष 1967 में सिलचर में आधिकारिक तौर पर 15वीं आरईसी की स्थापना की गई थी।

हालांकि विभिन्न बाधाओं के कारण आरईसी सिलचर को अपने शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू करने में लगभग एक दशक लग गया। छात्रों के पहले बैच को 1977 में इंजीनियरिंग की 3 शाखाओं अर्थात् सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई कार्यक्रम में प्रवेश दिया गया था।

पहले बैच में कुल 60 छात्र थे। जब कॉलेज ने नवंबर 1977 में अपना शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू किया था, तब अपर्याप्त बुनियादी सुविधाओं में एक छात्रावास का केवल एक हिस्सा, दो असम प्रकार की इमारतें (कक्षाओं और प्रशासन के लिए), एक कार्यशाला भवन, सात संकाय क्वार्टर और कुछ स्टाफ क्वार्टर शामिल थे।

तत्कालीन प्राचार्य डॉ एचआर चबलानी के मार्गदर्शन में केवल चार पूर्णकालिक संकाय सदस्यों के साथ कक्षाएं शुरू हुईं। कॉलेज ने अपने शैक्षणिक कार्यक्रम की शुरुआत गुवाहाटी विश्वविद्यालय से संबद्धता के साथ की।

BE छात्रों के पहले बैच को वर्ष 1982-83 में डिग्री प्रदान की गई थी। इसके बाद, दो और शाखाओं, अर्थात् इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग, और कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग ने क्रमशः वर्ष 1983 और 1987 से काम करना शुरू कर दिया।

संबद्धता (affiliation) को बाद में 1994 में असम विश्वविद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया था। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के महानिदेशक प्रो. एस के जोशी की अध्यक्षता में AICTE और UGC की उच्चाधिकार प्राप्त संयुक्त विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज सिलचर को राष्ट्रीय स्तर पर तब्दील और अपग्रेड किया गया था।

28 जून 2002 को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सिलचर को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया। संस्थान को भारत सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है और बाद में इसे पूरी तरह से वित्त पोषित केंद्र सरकार स्वायत्त संस्थान बना दिया गया है।

यह एनआईटी सिलचर के लिए एक बेहतर वित्तीय स्थिति सुनिश्चित करता है और यह सुनिश्चित करता है कि यह न केवल उत्तर-पूर्व बल्कि पूरे देश के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में से एक बन जाए। संस्थान ने IIT के अनुरूप अपने पाठ्यक्रम और शैक्षणिक गतिविधियों को फिर से तैयार किया है।

अपने डीम्ड विश्वविद्यालय की स्थिति के साथ, संस्थान ने वर्ष 2002 से डिग्री प्रदान करना शुरू किया और संस्थान का पहला दीक्षांत समारोह 16 फरवरी 2004 को आयोजित किया गया था। भारत सरकार ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम 2007 को लागू करके संस्थान को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया.

National Institute of Technology Silchar की उद्देश्य

  • एनआईटी सिलचर की दृष्टि है: स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक आर्थिक और सामाजिक जरूरतों और मानव समाज को आत्मनिर्भर तरीके से पूरा करने के लिए प्रौद्योगिकियों के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले मानव और ज्ञान संसाधनों के विकास द्वारा विशिष्ट पहचान स्थापित करना।
  • एनआईटी सिलचर का मिशन है: युवा पुरुषों और महिलाओं को जिम्मेदार सोच वाले इंजीनियरों, प्रौद्योगिकीविदों और वैज्ञानिकों में प्रशिक्षित करना और उन्हें पेशेवर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना और उन्हें समाज की बेहतरी के लिए खुद को सक्रिय रूप से संलग्न करने के लिए प्रेरित करना।

National Institute of Technology Silchar में डिपार्टमेंट कौन कौनसे है

हमने तो सिलचर NIT के बारे में इतिहास तो जाना लेकिन अब जानते है की NIT में कौन कौन से डिपार्टमेंट है. वेसे तो NIT में दो डिपार्टमेंट है एक तो इंजीनियरिंग विभाग और दूसरा गैर-इंजीनियरिंग विभाग जिसके बारे में हमने पुरी लिस्ट निचे दे दी है.

इंजीनियरिंग विभाग

  • सिबिल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग

गैर-इंजीनियरिंग विभाग

  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • मानविकी और समाज विज्ञान (Humanities and Social Sciences)
  • मैनेजमेंट स्टडीज (Management Studies)
  • गणित
  • इतिहास
  • भौतिक विज्ञान (Physics)

National Institute of Technology Silchar में दाखिला कैसे ले

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सिलचर में यदि आप दाखिला लेना चाहते है तो आपको कुछ चीजे जानने अनिवार्य है जैसे की आपको दाखिला लेने के लिए क्या करना होगा. तो आइये जानते है वे क्या चीजे है.

पहेल तो आपको राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी [एनटीए] द्वारा आयोजित जेईई-मेन के माध्यम से अंडर ग्रेजुएशन के लिए दाखिला दी जाते है. इसके बाद आपको एम.टेक और पीएचडी कोर्स में दाखिला मुख्य रूप से IIT द्वारा आयोजित गेट परीक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाता है।

Silchar NIT में कौन कौन से कोर्स करवाए जाते है

अब आप दाखिला कैसे की जाती है वह तो जान लिया अब यह भी जानना जरुरी है की आप दाखिला तो लेंगे लेकिन कौनसे कोर्स के लिए और NIT में कौन कौन से कोर्स होते है. इसकी जानकारी हमने निचे दी है.

  • B.Tech.
  • M.Tech./M.Sc.
  • M.B.A.
  • Ph.D.

All Course Seats

दाखिला लेने के लिए सबसे बड़ी चीज होती है कोर्स के तहत सीट्स कितनी है यह जानना यदि आप नहीं जानते है की कौनसे कोर्स में कितनी सीट्स है तो हम इस प्रॉब्लम का भी हल लेके आये है. नीचे हमने सभी कोर्स की कितनी सीट्स है उसके बारे में पुरी लिस्ट दे दी है.

ब्रांच सीट्स राज्य कोटा
4-वर्षीय बी.ई./बी.टेक कोर्स
सिविल इंजीनियरिंग – जेंडर न्यूट्रल63असम
सिविल इंजीनियरिंग – केवल महिला15असम
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग – जेंडर न्यूट्रल66असम
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग – केवल महिला15असम
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – जेंडर न्यूट्रल66असम
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – केवल महिला15असम
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग – जेंडर न्यूट्रल66असम
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग – केवल महिला15असम
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग – जेंडर न्यूट्रल33असम
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग – केवल महिला7असम
मैकेनिकल इंजीनियरिंग – जेंडर न्यूट्रल66असम
मैकेनिकल इंजीनियरिंग – केवल महिला15असम
सिविल इंजीनियरिंग – जेंडर न्यूट्रल64असम के अलावा
सिविल इंजीनियरिंग – केवल महिला15असम के अलावा
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग – जेंडर न्यूट्रल65असम के अलावा
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग – केवल महिला15असम के अलावा
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – जेंडर न्यूट्रल66असम के अलावा
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – केवल महिला15असम के अलावा
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग – जेंडर न्यूट्रल66असम के अलावा
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग – केवल महिला15असम के अलावा
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग – जेंडर न्यूट्रल33असम के अलावा
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग – केवल महिला8असम के अलावा
मैकेनिकल इंजीनियरिंग – जेंडर न्यूट्रल65असम के अलावा
मैकेनिकल इंजीनियरिंग -केवल महिला15असम के अलावा
कुल884

National Institute of Technology Silchar में दाखिला लेने के लिए फीस कितनी होगी

SILCHAR NIT का कोर्स देख लेने के बाद और एक प्रश्न मन में आती है की उन कोर्स की फीस कितनी होगी तो इसका भी जानकारी हमने पुरी निचे लिस्ट में दी है जहाँ से आपके मन पसंद कोर्स की फीस देख सकते है.

कोर्स के नाम फीस समय
B.Tech
Total Fees
₹ 147,640
4 Year(s)
MBA
Total Fees
₹ 131,440
2 Year(s)
M.Tech
Total Fees
₹ 91,140
2 Year(s)
M.Sc
Total Fees
₹ 36,940
2 Year(s)

Nit Silchar Ranking कितनी है

  • Nit Silchar Rank के बारे में बात करे तो NIT सिलचर को QS Asia University Ranking 2022 में 401-450 के बीच में रखा गया है.
  • इसके साथ ही एनआईटी सिलचर में फैकल्टी भर्ती के लिए विज्ञापन (रोलिंग) एनआईटी सिलचर ने अपनी Ranking द इमर्जिंग इकोनॉमीज रैंकिंग-2022 में रैंक बैंड 251-300 पर अपना स्थान बरकरार रखा है ।
  • एनआईटी सिलचर को विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग 2022 में रैंक बैंड 800-1000 के भीतर, भारत में 18वें स्थान पर रखा गया है.
  • और एनआईटी सिलचर को एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में रैंक बैंड 201-250 में स्थान दिया गया है.
  • डेटाक्वेस्ट टॉप टी-स्कूल सर्वे 2021 में एनआईटी सिलचर को 11वें (कुल मिलाकर), शीर्ष सरकारी संस्थानों में 8वें और दूसरे क्षेत्रवार (पूर्वी) में स्थान दिया गया है।
  • एनआईटी सिलचर ने टाइम्स हायर एजुकेशन इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में 251-300 विश्वविद्यालय रैंकिंग प्राप्त की है जिसमें उच्च उद्धरण, उद्योग संपर्क, गुणवत्ता शिक्षण और अनुसंधान दिखाया गया है।
  • एनआईटी सिलचर 84 देशों के 922 विश्वविद्यालयों में से भारत में 6वें और यूआई ग्रीनमेट्रिक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में 275वें स्थान पर है।

NIT Silchar Ranking Highlights

Ranking Organization YearRank
THE World University Rankings2022801–1000
THE Asia University Rankings2021201-250
NIRF Overall Rankings202193
NIRF Engineering Rankings202148
The Week Best Technical Universities India202125
The Week Top Engineering Colleges India202126
Outlook India’s Top Govt. Engineering Colleges202120
India Today Top Govt. Engineering Colleges202124

एनआईटी सिलचर में प्लेसमेंट कैसा है?

सिलचर NIT का यदि आप प्लासम्नेट के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे साथ बने रहे. हमने यहाँ सभी प्लासम्नेट में कितनी वेतन है उसके हाईलाइट के बारे में भी बात की है.

एनआईटी सिलचर प्लेसमेंट 2021 के दौरान, बीटेक ग्रेजुएशन का औसत वेतन INR 8.76 LPA था, जबकि MBA छात्रों के लिए यह INR 3.97 LPA था। प्लेसमेंट ड्राइव में 780 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था, जबकि एनआईटी सिलचर प्लेसमेंट 2021 के दौरान केवल 634 ऑफर ही रोल आउट हुए थे.

  • 2020 की तुलना में, एनआईटी सिलचर के उच्चतम प्लेसमेंट पैकेज में 2021 में 19.6% की वृद्धि देखी गई है.
  • पिछले वर्ष की तुलना में 2021 में प्लेसमेंट ऑफ़र की संख्या में 6.73% की वृद्धि हुई थी.
  • 2020 की तुलना में 2021 में रखे गए छात्रों की कुल संख्या में लगभग 28% की वृद्धि हुई थी.

NIT Silchar Placements 2021 की Highlights

एनआईटी सिलचर प्लेसमेंट से संबंधित प्रमुख हाइलाइट्स इस प्रकार हैं जो नेचे हमने दे दी है :

विवरणआंकड़े
उच्चतम वेतनINR 41.86 LPA
औसत वेतनINR 8.76 LPA
प्रस्तावों की संख्या634
नियुक्तियों की संख्या560
पात्र छात्रों की संख्या870
शीर्ष भर्तीकर्तामाइक्रोसॉफ्ट, मारुति सुजुकी, गोल्डमैन सैक्स, महिंद्रा और एक्सेंचर, कई अन्य के बीच

NIT Silchar Placements 2021

समान रैंक वाले और एनआईटी के बीच एक तुलनात्मक विश्लेषण नीचे दिया गया है जहाँ से आप समझ पाएंगे उन सभी में और NIT सिलचर के बिच का अंतर:

संस्थान का नामउच्चतम वेतनऔसत वेतनप्रस्तावों की संख्या
NIT SilcharINR 41.86 LPAINR 8.76 LPA634
NIT KurukshetraN/AINR 11.37 LPA665
NIT SuratINR 40.51 LPAINR 6.15 LPA – INR 14.18 LPAN/A
NIT JalandharINR 44 LPAINR 11.84 LPANA

NIT Silchar Awards

सिलचर NIT को पुरस्कार भी मिला है यह बात शायद ही आपको पता है. सिलचर NIT बहुत बड़ी संश्था है और यह संस्था अपने काम को बहुत ही अच्छी तरह से करती है इस कारण NIT Silchar को Awards भी मीले है तो आइये जानते है वे कौनसे पुरुस्कार है जो इनको दीये गए है.

  • एबीपी न्यूज नेशनल एजुकेशन अवार्ड्स ने एनआईटी सिलचर को उत्कृष्ट इंजीनियरिंग संस्थान, पूर्वी भारत से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
  • एनआईटी सिलचर को राष्ट्रीय शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2014 और 2015 में एसोचैम द्वारा पूर्वी भारत में सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज का पुरस्कार दिया गया है।

NIT Silchar Hostel

अब बात करते है nit silchar hostel के बारे में की NIT Silchar में कितने हॉस्टल मौजूद है और क्या इसमें लड़कियों के लिए हॉस्टल है या नहीं और है तो कितनी हॉस्टल है. इसके साथ ही शादी शुदा महिला के लिए क्या हॉस्टल है इन्ही प्रश्न के उत्तर आज हम यहाँ जानेंगे.

तो सबसे पहले में आपको बता दू की यहाँ लड़के के लिए 8 हॉस्टल है और लड़कियों के लिए 3 हॉस्टल है. समीक्षाधीन वर्ष के दौरान 1000 बिस्तरों वाले लड़के के हॉस्टल क्रमांक-9, 300 बिस्तरों वाले PG लड़के के हॉस्टल तथा 100 बिस्तरों वाले विवाहित विद्वानों के हॉस्टल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

सभी हॉस्टल की अपनी व्यक्तिगत मेस प्रबंधन समिति होती है जो अपने आवासियों के लिए भोजन की आवश्यकता की देखभाल करती है।

NIT Silchar Hostel Rooms

संस्थान के विभिन्न छात्रावासों की कुल क्षमता इस प्रकार है जो हमने नीचे दे दी है:

हॉस्टल के नाम सिंगल सीटेड रूमडबल सीट वाला कमराट्रिपल सीट वाला कमरा
Boys Hostel – 1661127
Boys Hostel – 26824
Boys Hostel – 36824
Boys Hostel – 414848
Boys Hostel – 57424
Boys Hostel – 615075
Boys Hostel – 72740
Boys Hostel – 8160172
Girls Hostel – 10261
Girls Hostel – 2106
Girls Hostel – 32418
300 PG Hostel280
100 Married Ph.D. Hostel106 Flats

NIT Silchar Area कितनी है

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सिलचर के यदि हम कुल इलाके की बात करे तो इनका इलाका बहुत बड़ा है और यह भारत के 31 नंबर संस्था है. इस लिए इसमें बहुत ही छात्र पड़ने के लिए आते है इस बजह से इसको 625 एकड़ में बनाया गया है.

NIT Silchar में कांटेक्ट कैसे करे

अभी हमने NIT silchar के बहुत से चीजो के बारे में जाना, अब वक्त है की यहाँ की पूरा address क्या है जानने की. और यहाँ के डायरेक्टर कौन है बाकि स्टाफ को आप कैसे कांटेक्ट कर सकते है और उनके नाम क्या है उनकी पुरी लिस्ट हमने नीचे दी है. जहाँ से आप silchar NIT के सभी को कांटेक्ट कर सकते है.

सबसे पहले हम बात करते है की यहाँ की पता क्या है और उनके डायरेक्टर के नाम क्या है, तो उनके डायरेक्टर का नाम है प्रो. शिवाजी बंद्योपाध्याय (निदेशक).और यहाँ की पता है राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सिलचर, कछार, असम, पिन कोड: 788010 और ईमेल आईडी है director[at]nits[dot]ac[dot]in

अब जानते है यहाँ के डीन कौन कौन है और उनसे कांटेक्ट करने के लिए उनका ईमेल :

  • प्रवेश, परीक्षा, परिणाम, प्रतिलेख, शिक्षा सत्यापन आदि से संबंधित सभी मामले: Prof. A. K. Barbhuiya, Dean (Academic)
    Email ID: deanacd@nits.ac.in
  • छात्र छात्रवृत्ति, छात्रावास आदि से संबंधित सभी मामले: Dr. Pranjit Barman, Dean (Students Welfare)
    Email ID: deansw@nits.ac.in
  • संकाय मामलों से संबंधित सभी मामले: Prof. Promod Kumar Patowari, Dean (Faculty Welfare)
    Email ID: deanfw@nits.ac.in
  • अनुसंधान और परामर्श, पीएचडी प्रवेश आदि से संबंधित सभी मामले: Prof. S. Baishya, Dean (Research and Consultancy)
  • Email ID: deanrc@nits.ac.in
  • निर्माण, परिसर विकास आदि से संबंधित सभी मामले: Prof. Mokaddes Ali Ahmed, Dean (Planning & Development)
    Email ID: deanpd@nits.ac.in
  • पूर्व छात्रों से संबंधित सभी मामले: Dr. Krishna Lal Baishnab, Dean (Alumni Relation)
    Email ID: deanar@nits.ac.in

यहाँ के विभागों के प्रमुख कौन कौन है और उनसे कांटेक्ट करने के लिए उनका ईमेल :

  1. प्रमुख, सिविल इंजीनियरिंग विभाग: Dr. Parthajit Roy
    Email ID: hod@civil.nits.ac.in
  2. प्रमुख, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग: Dr. Sumit Bhowmik
    Email ID: hod@mech.nits.ac.in
  3. प्रमुख, विद्युत इंजीनियरिंग विभाग: Prof. Jyoti Prakash Mishra
    Email ID: hod@ee.nits.ac.in
  4. प्रमुख, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग: Dr. K. L. Baishnab
    Email ID: hod[at]ece[dot]nits[dot]ac[dot]in
  5. प्रमुख, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग: Dr. Saroj Kumar Biswas
    Email ID: hod[at]cse[dot]nits[dot]ac[dot]in
  6. प्रमुख, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग विभाग: Dr. Manas Kumar Bera
    Email ID: hod@ei.nits.ac.in
  7. प्रमुख, गणित विभाग: Dr. Ganti Ramesh
    Email ID: hod@maths.nits.ac.in
  8. प्रमुख, भौतिकी विभाग: Dr. Subhasis Panda
    Email ID: hod@phy.nits.ac.in
  9. प्रमुख, रसायन विज्ञान विभाग: Dr. Siddhartha S Dhar
    Email ID: hod@che.nits.ac.in
  10. प्रमुख, मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग: Dr. Reena Sanasam
    Email ID: hod@hum.nits.ac.in
  11. प्रमुख, प्रबंधन अध्ययन विभाग: Dr. Soma Panja
    Email ID: hod@mba.nits.ac.in

अब जानते है यहाँ के केंद्र के प्रमुख / अधिकारी और संस्थान के अनुभाग प्रभारी कौन कौन है और उनसे कांटेक्ट करने के लिए उनका ईमेल:

  1. उप रजिस्ट्रार श्री संजय श्रीवास्तव
  2. सहायक रजिस्ट्रार (अकादमिक): श्री राजीव कहार
    Email ID: rajib[dot]kahar[at]nits[dot]ac[dot]in
  3. सहायक रजिस्ट्रार (स्थापना): श्री पुलक नाथ
    Email ID: pulak.nath@nits.ac.in
  4. चिकित्सा अधिकारी: डॉ बनब्रत चक्रवर्ती
  5. प्रभारी संकाय (प्रशिक्षण एवं नियुक्ति): डॉ अरूप कुमार गोस्वामी
    Email ID: fic.tnp@nits.ac.in
  6. प्रभारी संकाय (खरीद): डॉ दीपांकर बंजा
    Email ID: purchase[at]nits[dot]ac[dot]in
  7. प्रभारी संकाय (गेस्ट हाउस): डॉ बिप्लब दास
    Email ID: bpd@mech.nits.ac.in
  8. प्रभारी संकाय (वेब सेवाएं): डॉ रिपन पटगिरी
    Email ID: ripon@cse.nits.ac.in or website[at]nits[dot]ac[dot]in
  9. प्रभारी संकाय (कंप्यूटर केंद्र): डॉ सरोज कुमार बिस्वास
    Email ID: saroj@cse.nits.ac.in
  10. प्रभारी संकाय (नेटवर्क): डॉ रंजय हाजरा
    Email ID: ranjay@ei.nits.ac.in
  11. समन्वयक, टीईक्यूआईपी-द्वितीय और आईपीआर सेल: डॉ. सुकुमार पति
    Email ID: sukumar[at]mech[dot]nits[dot]ac[dot]in
  12. इंडोवेशन लैब के समन्वयक और प्रभारी: डॉ वसीम आरिफ
    Email ID: arif@ece.nits.ac.in
  13. लाइब्रेरियन:(वर्तमान में ग्रहणाधिकार पर) डॉ किशोर चंद्र सत्पथी
  14. सहायक लाइब्रेरियन (लाइब्रेरियन(i/c)): श्रीमती कृष्णामती सिंघा
    Email ID: library@nits.ac.in
  15. वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी: श्री कुमार मिथिलेश
    Email ID: mithilesh@nits.ac.in
  16. तकनीकी अधिकारी: श्री मानश प्रोतिम महंत
    Email ID: m.mahanta@nits.ac.in

How To Reach Silchar NIT BY Bus, Train, Flight

यदि आप सिलचर NIT में जाना चाहते है तो आप जा सकते है इसके लिए आपको तिन बिकल्प मिलते है. पहला तो आप by road जा सकते है और दूसरा तो आप by Train जा सकते है और तीसरा by Flight जा सकते है.

तो चलिये अब जानते है आप कैसे इन तीनो रास्तो से सिलचर NIT पहुँच सकते है. सबसे पहले बात करते है by road के बारे में. इस बिकल्प से जाने के लिए आप बस पकड़ सकते है सिलचर अपने अच्छे रास्तो से अच्छी तरह से सभी शहरो से जुड़ा हुआ है.

आप यदि गुवाहाटी से है तो आपकी यह सुखद जर्नी बिलकुल 316 किमी की होगी. आप गुवाहाटी से बस पकड़ेंगे तो सिलचर ISBT तक पहुँच जायेंगे और यहाँ पहुँचने के बात आप एक टेक्सी ले सकते है और कुछ 35 मिनिट के अन्दर आप सिर्फ 200-250 के किराये में सिलचर NIT पहुँच जायेंगे.

अब आता है हमार दूसरा बिकल्प जो है Train से कैसे पहुंचे. में आपको बता दू सिलचर शहर अपने रेल के लिए भी प्रशिद्ध है. यहाँ हर रोज बहुत से Train आते जाते रहते है. आप कही से भी है सिलचर तारापुर की एक ट्रेन पकड़िये आप सिलचर आसानी से पहुँच जायेंगे. और पहुंचने के बाद आप एक टेक्सी या ऑटो पकढ़ सकते है जो आपको सिलचर NIT पहुंचा देगी.

अब जो रह गयी है वह सिर्फ हमारी तीसरी बिकल्प है जो Flight से कैसे पहुंचे सिलचर NIT है. तो आप सबसे पहले आपने नस्दीकी एयरपोर्ट से सिलचर कुम्भिर्गाराम एयरपोर्ट की फ्लाइट पकड़िये और सिलचर एयरपोर्ट में पहुंचे जाइये. इसके बाद यहाँ से एक टैक्सी पकड़िये जो आपको सीधे NIT SILCHAR में पहुंचा देगी 1 से 1:30 घंटे के अन्दर.

उम्मोद करता हु की हमारी National Institute of Technology Silchar लेख आपको अच्छी लगी है और यदि अच्छी लगी है तो इस लेख को आपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

इन्हें भी जरूर पढ़ें

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म