Cachar College Silchar के यह कुछ अनजाने रहश्य क्या आप को पता है, जाने अभी...

Cachar College, Silchar शहर का एक बहुत ही बड़ा और ओनोखा college है. जहा आप नए ढंग से पड़ने का मजा ले सकते है.

Cachar College Silchar

तो आइये आज के इस पोस्ट में हम आपको Cachar College Silchar के बारे में कुछ ऐसे बाते बताने वाले है. जिसे आपको जानना बहुत ही जरुरी है.

जैसे की Cachar College Silchar की इतिहास, Cachar College कहाँ पर स्थीत है ?, Cachar College में कौन कौन से Course होते है?, Cachar College, Silchar Fees & Eligibility, Cachar College में कौन कौन से शुबिधाए मिलती है ?, Cachar College Admission कैसे लेते है ?, Cachar College Admission Portal में Apply कैसे करे ?, दाखिला लेने के लिए जरुरी दस्ताबेज (Document) आदि. इन सबके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पड़ना होगा.

नाम Cachar College
सिद्धांत (Motto)आत्माओं को अंधेरे से प्रबुद्ध करें
टाइपसार्वजनिक
स्थापित20 जून 1960
प्रिंसिपल डॉ. सिद्धार्थ शंकर नाथ
पताट्रंक रोड, सिलचर – 788001, असम, सिलचर, असम, भारत
कैंपसअर्बन
संबद्धता (Affiliations)असम विश्वविद्यालय
वेबसाइट www.cacharcollege.ac.in

Cachar College Silchar की इतिहास  

तो अभी बात करते है cachar college के बारे में, कछार कॉलेज दक्षिण असम में स्तिथ एक प्रमुख शिक्षा संस्थान है. जिसकी स्थापना 1960 में हुआ है और UGC अधिनियम, 1956 के 2 (F) और 12 (B) के तहत संबद्ध यह कॉलेज कला, विज्ञान और वाणिज्य में HM और UG दोनों कार्यक्रम प्रदान करता है.

यह college की खाश बात यह है की यह college अपने छात्रों से किए गए अपने वादों को पूरा करना और अपने पिछले अनुभवों से कैसे सीखे यह बात अच्छे तरह से सिखाता है.

दो हजार से अधिक admission क्षमता और परिसर समर्थन सेवाओं के उत्कृष्ट समर्थन के साथ, असम सरकार के तहत यह प्रांतीय college असम के बराक घाटी के सहित और तीन जिलों मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के पड़ोसी राज्यों के छात्रों के लिए एक प्राकृतिक गंतव्य है.

लगभग 6 एकड़ भूमि क्षेत्र में सिलचर शहर के केंद्र में स्थित इस कछार कॉलेज में सोलह(16) विभाग हैं, देश के सर्वश्रेष्ठ पूल से 69 संकाय सदस्य हैं और 30 से अधिक गैर-शिक्षण सहायक कर्मचारी हमेशा शिक्षाविदों की सुविधा के लिए तैयार रहते हैं.

Cachar College कहाँ पर स्थीत है ?

cachar college असम राज्य के सिलचर के ट्रंक रोड पर स्थित है. और यह college सिलचर शहर के Raileay station से लगभग 1 किमी की दुरी पर है, सिलचर Airport से 20 किमी और असम राज्य परिवहन निगम (ASTC) Station शाहित अन्य निजी बस स्टेशन से 1 किमी से भी कम दुरी पर स्तिथ है.

इसके अलावा यह college सड़क और जल परिवहन से भी आस-पास के क्षेत्रों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.

Cachar College में कौन कौन से Course होते है? 

अब यदि बात करे इस college के पाठ्यक्रम यानि(Courses) के बारे में तो यहाँ पर कला, विज्ञान और वाणिज्य धाराओं में इंटरमीडिएट और स्नातक(Graduate) की पेशकश करता है. इसके अलावा, कॉलेज सेल्फ-फाइनेंसिंग करियर-उन्मुख कार्यक्रम प्रदान करता है.

Cachar College Courses

यह कॉलेज आपको कई तरह के अलग अलग Courses प्रदान करता है, जैसे Arts, Commerce, और Science निचे उसकी सारी जानकारी दे गयी है, आप देख सकते है.

कोर्स  समयविशेषज्ञता(Specialization):योग्यता(qualification):
    कला स्नातक (Bachelor of Arts) B.A   3 साल सामान्य, अरबी ऑनर्स।, बंगाली ऑनर्स, इकोनॉमिक्स ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स, हिस्ट्री ऑनर्स, मणिपुरी ऑनर्स, फिलॉसफी ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स, संस्कृत ऑनर्सउम्मीदवारों को योग्यता परीक्षा के रूप में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड / परिषद द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए.
  वाणिज्य स्नातक (Bachelor of Commerce) B.COM 3 साल सामान्य, व्यवसाय प्रबंधन ऑनर्स, अकाउंटेंसी और टैक्सेशन ऑनर्स.उम्मीदवारों को योग्यता परीक्षा के रूप में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड / परिषद द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए.  
    विज्ञान स्नातक (Bachelor of Science) B.Sc 3 साल जनरल, बॉटनी ऑनर्स, केमिस्ट्री ऑनर्स, इकोनॉमिक्स ऑनर्स, मैथ्स ऑनर्स, फिजिक्स ऑनर्स।, जूलॉजी ऑनर्सउम्मीदवारों को योग्यता परीक्षा के रूप में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड / परिषद द्वारा आयोजित उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। उम्मीदवारों को उस संबंधित पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक योग्यता परीक्षा के तहत विशेष विषय में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति(SC), अनुसूचित जनजाति(ST), अन्य बीछड़ा वर्ग(OBC) और (MOBC) छात्रों के लिए सीटों का आरक्षण है. इसके अलावा, भारतीय चाय संघ (TAI) और भारतीय चाय संघ (SVBITA) की सुरमा घाटी शाखा को दाता कोटा के तहत आरक्षण प्राप्त है.

इसके अलावा यह College असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद(AHSEC) द्वारा छात्रों को Arts, Science, और commerce की शिक्षा दो सालो के अंदर पर्याप्त करवाता है.

AHSEC द्वारा नियोजित परीक्षाओं के साथ अब्धि(syllabus) को दो सालो के लिए दो भागो में बाटा गया है, जिसकी दो साल की अंतिम परीक्षा है. यह परीक्षा दो टाइम में होता है, पहला वला दिन को और दूसरा वाला दोपहर को होता है.

इस college की सीट क्षमता एक ही साथ Arts के 300, commerce के 240 और Science के 120 छात्रों को बैठा सकते है.

अब यदि बात करे (Undergraduate programs) स्नातक कार्यक्रम के बारे में तो यह college असम विश्वविद्यालय(Assam University) के तहत तिन साल की डिग्री पाठ्यक्रम (TDC) Arts, commerce, और science धाराओं में शिक्षा प्रदान करता है, जिसमे B.A, B.COM और B.S.C डिग्री की प्राप्ति होती है.

Arts विश्वविद्यालय में दिन की पाली के लिए 150 और दोपहर की पाली के लिए 150 छात्र प्रवेश क्षमता है. science ओर commerce के लिए केवल दिन की पाली के लिए प्रवेश क्षमता 120 है. ऑनर्स पाठ्यक्रम केवल दिन की पाली के छात्रों के लिए उपलब्ध है.

Cachar College, Silchar Fees & Eligibility

यदि आप कछार कॉलेज में दाखिला लेना चाहते है तो निचे टेबल में इस कॉलेज की सारी जानकारी हमने दी है, आप देख सकते है.

कोर्सफीस योग्ता
B.A {Hons.}₹11,080  (पहले साल का फीस)10+2
B.Sc {Hons.}₹13,040  (पहले साल का फीस)10+2
B.Sc₹11,480  (पहले साल का फीस)10+2
B.COM₹10,640  (पहले साल का फीस)10+2
BA₹10,640  (पहले साल का फीस)10+2
B.Com {Hons.}₹11,080 (पहले साल का फीस)10+2

यह फीस समय के साथ कम या ज्यादा हो सकते है इस लिए एक बार जाच जरुर ले.

Cachar College में कौन कौन से शुबिधाए मिलती है ?

आइये अभी जानते है की आपको यहाँ क्या क्या सुभिदाये मिलेंगी. यह कॉलेज अपने छात्रों को सारी सुबिधा प्रदान करती है जिससे छात्रों को पड़ने और अपने बिकाश के और बढ़ाने में आसानी होती है.

College libarary 

इस कॉलेज में एक बहुत ही बड़ी और खुबसूरत लाइब्रेरी भी है जहाँ छात्र शान्ति पुर्बक पड़ सकते है. जहां छात्र अपने पाठ्यक्रम और आवश्यकता से संबंधित विभिन्न लेखन और अध्ययन सामग्री की तलाश कर सकते हैं.

इसके अलावा अगर किसी छात्र को कोई पुस्तक की आवश्यकता होती है तो उसके लिए कॉलेज ने अपने लाइब्रेरी में कर्मचारी भी रखे है जो हर छात्र छत्री के सहायता के लिए आगे रहते है.

Digital library

यह डिजिटल पुस्तकालय, केंद्रीय पुस्तकालय का ही एक भाग है. जिसका निर्माण राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए गए विकास अनुदान के तहत किया गया है, जो छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को उनकी बेहतरी और अन्वेषण उद्देश्यों के लिए उपलब्ध जानकारी प्रदान करता है.

Digital classroom

डिजिटल क्लासरूम cachar college की अबतक की सबसे अच्छी और बेहतरीन क्लासरूम है. यहाँ आपको आधुनिक और बेहद ही खाश शुबिधाए प्राप्त होगी.

इसके साथ साथ यह क्लासरूम संकाय सदस्यों के लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हैं. इस डिजिटल क्लासरूम में 48 लोग एकसाथ बैठाया जा सकता है. 

College bus 

50 छात्रों की कुल क्षमता वाली छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा। छात्रावास की सुविधा के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने के बाद अलग से आवेदन करना होगा.

Canter computer lab

कछार कॉलेज में आपको एक कंप्यूटर क्लास भी देखने को मिलेंगी जो छात्रों की सभी व्यावहारिक उद्देश्यों की आवश्यकता को पूरा करती है. केंद्र का उपयोग रोटेशनल आधार पर संकाय के आंतरिक प्रशिक्षण के लिए भी किया जाता है.

Common room 

यहाँ पर लड़की और लड़का दोनों के लिए अलग-अलग कॉमन रूम है. इस रोम्मो में लड़का ओर लड़की दोनों वे सारी सुबिधाये दी गयी है जो आपको इन-डोर और मनोरंजक प्रदान कर सके. समय-समय पर छात्रों की जरूरतों को देखने के लिए स्टाफ सदस्यों की नियुक्ति की जाती है.

Health center 

आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं के लिए कॉलेज के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षित नर्स के साथ एक कमरे के स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था की जाती है.

Cachar College Admission कैसे लेते है ?

आइये अभी बात करते है आप इस कॉलेज में कैसे दाखिला ले सकते है. तो आप के जानकारी के लिये बता दे की आपका भर्ती आपके 10+2 के मार्कशीट के मार्क से होगा. आपके 10+2 के मार्क के आधार पर आपको शोर्टलिस्ट किया जायेगा.

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम कॉलेज की वेबसाइट पर दे दी जाती है. Cachar college में आप online या offline दोनों तरीके से दाखिला ले सकते है. 

Cachar College Admission Portal में Apply कैसे करे ?

आप को जो कोई भी क्लास में दाखिला लेना है. उसके लिए आवेदन पत्र आपको कॉलेज के वेबसाइट से मिल जाएगी. आपको बस उस आवेदन पत्र को अच्छी तरह से भरना है ताकि उस आवेदन पत्र में कोई भूल न हो. और फिर उस आवेदन पत्र को जमा कर देना है.

एक बात का ख्याल रखे की आवेदन के लिए कुछ रुपये का शुल्क लगता है. जिसे आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या किसी अन्य ऑनलाइन मोड के माध्यम से भुगतान कर सकते है. उसके बाद जब आप का राशी भुगतान और आपका आवेदन पत्र जमा हो जायेगा तब आपको एक रसीद का प्रिंट आउट लेना है. 

प्रवेश समिति (admission committee) द्वारा सभी उम्मीदवारों को उनके चयन के बारे में सूचित किया जाएगा जो कॉलेज की वेबसाइट पर दे दी जाएगी और साथ ही उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित प्रासंगिक जानकारी के लिए उनकी पंजीकृत मेल आईडी के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

दाखिला लेने के लिए जरुरी दस्ताबेज (Document)

  • माता-पिता या परिबार के किसी भी वेक्ति के हस्ताक्षर किए हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट.
  • पेमेंट प्रूफ के तोर पर सिस्टम द्वारा तैयार किया गिया पेमेंट रसीद.
  • आपके HSLC और HS परीक्षा के मार्कशीट और एडमिट कार्ड.
  • कैरेक्टर और ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • आप जिस किसी भी कास्ट के है उसकी प्रमाण पत्र अपने साथ ले आए चाहे आप OBC, ST, या SC के हो. आपका जाती प्रमाण पत्र अपने साथ लाना होगा
  • प्रवासन(Migration) प्रमाणपत्र
  • स्पोर्ट्स कोटा/एनसीसी/स्काउट्स और गाइड्स सेवाओं के लिए दस्तावेज/प्रमाण पत्र
  • पुन: प्रवेश के लिए AHSEC/AUS पंजीकरण कार्ड और आपका एक फोटो कॉपी अपने साथ ले आए.

तो यह थे आपके कुछ जरुरी दस्ताबेज जो आपको इस कॉलेज में भर्ती लेने में जरुरत पड़ेगी. इन सारे दस्ताब्ज (Document) को भर्ती लेते जाते वक्त अपने साथ ले जाए.

Principal of Cachar College कछार कॉलेज के प्रधान अध्यापक कोण है ?

कछार कॉलेज के प्रधान अध्यापक का नाम है श्री. सिद्धार्थ शंकर नाथ बात करे यदि श्री सिद्धार्थ शंकर नाथ सिक्षा जीवन की तो वे M.Sc.में (स्वर्ण पदक विजेता), NET, M.Tech में (माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और VLSI), PG Diploma में  (इंस्ट्रूमेंटेशन), और Ph.D में (नैनो टेक्नोलॉजी) तक की पढ़ई कर रखी है.

FAQ

Q: निकटतम लैंड मार्क कौन सा है?

Ans: आप आसानी से कॉलेज का पता लगा सकते हैं, क्योंकि यह कैपिटल पॉइंट के निकट है.

Q: कछार कॉलेज, सिलचर लोकेशन ?

Ans: कछार कॉलेज, सिलचर लोकेशन है ट्रंक रोड, सिलचर, असम 788001.

Q: कछार कॉलेज, सिलचर का प्रिंसिपल कौन है?

Ans: कछार कॉलेज, सिलचर का प्रिंसिपल श्री. सिद्धार्थ शंकर नाथ है.

तो यह थे Cachar College, Silchar के कुछ अनुखी बाते, उम्मीद करता हु की आपको हमारी यह छोटी सी जानकारी अच्छी लगी है. और यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

और यदि आप सिलचर शहर से जुडी ऐसीही नई नई जानकारिया रखने में रूचि रखते है, तो हमे हमारे सोशल मीडिया पेज पर फॉलो जरुर करे.

और पड़े

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म