जाने Civil Hospital Silchar बन गया और भी बेहतर कैसे और यहाँ के बेहतरीन Doctors के बारे में

यदी आप सिलचर में एक अच्छे सरकारी हॉस्पिटल की तलाश में है तो आप सही जगह में है आज हम बात करेंगे Civil Hospital Silchar के बारे में और silchar civil hospital doctor list के भी बारे में.

Civil Hospital Silchar
Civil Hospital Silchar

इस पोस्ट में हम Civil Hospital Silchar के ऐसे कुछ जानकारीया शेयर करेंगे जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगी. यह हॉस्पिटल सिलचर शहर की सबसे अच्छी सरकारी हॉस्पिटल है. जहाँ पर आप किसी भी आपात स्थिती में रोगी को लेके जा सकते है. और आप देखेंगे वह रोगी कितनी जल्दी ठिक होता है.

यह हॉस्पिटल अपने डॉक्टर के लिए और भी ज्यादा लोकप्रिय है. यहाँ पर बहुत ही ज्यादा अनुभवी डॉक्टर आपको देखने को मिलेंगे. जिनके पास यदी आप इलाज करवाते है तो निश्चीत होके रह सकते है क्युकी वे डॉक्टर अपना पूरा जोर लगाते है आपको ठिक करने के लिए.

S M DEV CIVIL HOSPITAL – SMDCH SILCHAR HIGHLIGHTS

हॉस्पिटल सरकारी
हॉस्पिटल का नामS M Dev Civil Hospital – SMDCH
लोकेशन Silchar, Assam
स्थापित2 नवंबर 1920
उम्र 100 साल से ज्यादा

तो अब देर न करते हुए जानते है Civil Hospital Silchar के वे अनजानी बाते और इसके साथ silchar civil hospital doctor list भी.

Civil Hospital Silchar के अनजाने बाते

Civil Hospital Silchar एक सरकारी हॉस्पिटल है और इसका पूरा नाम है Satindra Mohan Dev Civil Hospital, Silchar. यह हॉस्पिटल बहुत ही पुराने जमाने से चला आ रहा है. इस हॉस्पिटल की उम्र की बात करे तो पिछले साल ही इस हॉस्पिटल ने अपना 100 वर्ष पूरा किया है.

ऐसा माना जाता है की यह हॉस्पिटल इससे भी पुँराना है. लेकिन हमारे रीसर्च के मुताबिक यह हॉस्पिटल 2 नवंबर 1920 को बनाया गया था. और Civil Hospital Silchar को फ्रेडरिक जॉन नेपियर द्वारा बनाया गया था.

फ्रेडरिक जॉन नेपियर उस वक्त के ब्रिटिश भारत के वायसराय थे. जिन्होंने इस हॉस्पिटल को हमारे स्वास्थ देखभाल के लिए बनाया था. लेकिन अभी यह हॉस्पिटल असम के पोड़ोसी राज्य को भी सेवा प्रदान करता है.

अपने अस्तित्व के दौरान, एसएम देव सिविल अस्पताल सिलचर में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं का एकमात्र स्रोत था। यह तब ध्यान में आया जब पूरा देश हैजा, टाइफाइड, टीबी आदि जैसी घातक बीमारियों से पीड़ित था। इन बिमारीयों के कारन ही स्वास्थ सेवा में बहुत सी उन्नती की गयी.

यह हॉस्पिटल बहुत ही अच्छी तरह से सजाया गया है और इस हॉस्पिटल में आप गन्दगी नहीं देख पायेंगे. यहाँ पर बहुत ही साफ सफाय का द्यान रखा जाता है. आज के दौर पर चिकित्सा बिज्ञान बहुत ही आगे बढ़ चूका है.

इसलिए किसी भी हॉस्पिटल का रीढ़ की हड्डी होती है डॉक्टर, इस हॉस्पिटल में आपको सिलचर के top doctors देखने को मिलेंगे. हमारा यह मन्ना होता है की यदी हम बीमार है और डॉक्टर के पास चले गए तो जरुर हम ठिक होकोर ही वापस आयेंगे. हमें डॉक्टर पर भगवान की तरह ही बिस्वास होता है. इसीलिए भारत में कहते है डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप है.

इसी लिए हॉस्पिटल से पहले उस हॉस्पिटल के डॉक्टर को देखा जाता है की वहां के डॉक्टर कैसे है. तो चलिए अब देर न करते हुए जानते है silchar civil hospital doctor list के बारे में.

Silchar Civil Hospital Doctor List

Silchar Civil Hospital में बहुत सारे अच्छे अनुभवी वाले डॉक्टर है. और अभी की इन्ही डॉक्टर के लिए यह हॉस्पिटल बन गया है और भी बेहतरीन हॉस्पिटल. इस हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर की लिस्ट हमने नीचे दी है जिसमे उनकी नाम और उनकी स्पेशलिटी भी दी गयी है.

1# Dr. Sidhartha Bhattacharjee

विशेषज्ञता विषय: Surgery

Degree/Qualification: सर्जरी में MBBS, MS

2# Dr. Nazreen Momtaz Barbhuiya
विशेषज्ञता विषय: Obstetrics and Gynecology

Degree/Qualification: MBBS, प्रसूति एवं स्त्री रोग में एमडी।

3# Dr. Ettipa Sinha
विशेषज्ञता विषय: Obstetrics and Gynecology

Degree/Qualification: MBBS, प्रसूति एवं स्त्री रोग में एमडी।

4# Dr. Afsar Alam Laskar
विशेषज्ञता विषय: Obstetrics and Gynecology

Degree/Qualification: MBBS, प्रसूति एवं स्त्री रोग में एमडी।

5# Dr. Arun Kumar Debnath
विशेषज्ञता विषय: Obstetrics and Gynecology

Degree/Qualification: MBBS, प्रसूति एवं स्त्री रोग में एमडी।.

6# Dr. Arijit Paul
विशेषज्ञता विषय: Obstetrics and Gynecology

Degree/Qualification: MBBS, प्रसूति एवं स्त्री रोग में एमडी।

7# Dr. Abdul Ahad Laskar
विशेषज्ञता विषय: Obstetrics and Gynecology

Degree/Qualification: MBBS, प्रसूति एवं स्त्री रोग में एमडी।

8# Dr. Hamida Sultana Ahmed
विशेषज्ञता विषय: Pediatrics

Degree/Qualification: MBBS, बाल रोग में एमडी।

9# Dr. Sadhan Kumar Roy
विशेषज्ञता विषय: Pediatrics

Degree/Qualification: MBBS, बाल रोग में एमडी।

10# Dr. Juri Sarma
विशेषज्ञता विषय: ENT

Degree/Qualification: MBBS, ENT में एमडी

11# Dr. Hanif Mohammad Afsar Alam Laskar
विशेषज्ञता विषय: Obstetrics and Gynaecology

Degree/Qualification: MBBS, प्रसूति और स्त्री रोग में एमडी.

12# Dr. Nitya Gopal Singha
विशेषज्ञता विषय: Dental surgery

Degree/Qualification: MBBS, डेंटल सर्जरी में एमडी.

13# Dr. Rajat Deb
विशेषज्ञता विषय: Anesthesiology

Degree/Qualification: MBBS, एनेस्थिसियोलॉजी में एमडी.

14# Dr. Debosubhro Kundu
Specialized in: Dental Surgery

Degree/Qualification: MBBS, डेंटल सर्जरी में एमडी.

15# Dr. Madhumita Bhattacharjee
विशेषज्ञता विषय: General Medicine

Degree/Qualification: MBBS, मेडिसिन में एमडी.

16# Dr. KH Jitendra Singha Hazari
विशेषज्ञता विषय: Anesthesiology

Degree/Qualification: MBBS, एनेस्थिसियोलॉजी में एमडी.

17# Dr. Rohit Kumar Sinha
विशेषज्ञता विषय: Community Medicines

Degree/Qualification: सामुदायिक चिकित्सा में MD, MBBS.

Civil Hospital Silchar Address

Civil Hospital Silchar address की बात करे तो यह हॉस्पिटल सिलचर में अस्पताल रोड, अंबिकापट्टी, सिलचर, असम 788003 में स्थित है. और यह हॉस्पिटल सिलचर के नामी दामी हॉस्पिटल्स में से एक है.

आप silchar civil hospital doctor list में से किसी भी डॉक्टर से Civil Hospital Silchar में जा के अपना इलाज करवा सकते है.

उम्मीद करता हु आपको Civil Hospital Silchar जानकरी अच्छी लगी होगी यदि अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

यह भी जरुर पढ़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म