Ramanuj Gupta Junior College Silchar का नंबर एक जूनियर कॉलेज, जाने इसके बारे में...

क्या आप एक अच्छे जूनियर कॉलेज की तलाश कर रहे है, पड़ाई करने के लिए, तो यह पोस्ट आपके लिए ही है.

आज हम बात करने वाले है Ramanuj Gupta Junior College Silchar के बारे में. जिसमे आपको हम बताने वाले है रामानुज कॉलेज के बारे में कुछ जरुरी बाते. जैसे Ramanuj Gupta Junior College admission कैसे ले सकते है, Ramanuj Gupta Junior College location, Ramanuj Gupta Junior College Silchar course अदि. तो आइए अभी रामानुज कॉलेज के बारे में जानते है. 

Ramanuj Gupta Junior College Silchar
Ramanuj Gupta Junior College Silchar

उससे पहले में आपको इस कॉलेज की सबसे अच्छी बात बताने जा रहा हु. यदि दाखिला लेते समय कोई छात्र बेहद गरीब परिवार से है और वह छात्र पड़ने में बहुत ही मेधावी है. तो उस छात्र को इस कॉलेज की ओर से “रामानुज गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट” द्वारा बहुत सारी शुबिधाए प्रदान की जाती है. 

इसके साथ साथ बहुत अधिक प्रतिशत गरीब वाले छात्रों और मेधावी छात्रों के साथ साथ विज्ञान में एक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को “रामानुज गुप्ता” द्वारा आर्थिक मदद भी मिल सकती है.

तो यदी आप गरीब परिवार से है तो चिंता छोड़िये की आपका दाखिला होगा या नहीं. इस कॉलेज में बहुत सारे शुबिधाए आपको मिलेगी. तो चलिए अब बात करते है Ramanuj Gupta Junior College Silchar के बारे में.

नाम रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज
स्थापना 1998
पता रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज अंबिकापट्टी, चौरंगी, सिलचर, असम 788004
वेबसाइट ramanujcollege.ac.in

रामानुज कॉलेज की इतिहाश | History of Ramanuj College

दरसल रामानुज एक माहान व्यक्ति का नाम है. यदि बात करे श्री रामानुज जी के बारे में तो रामानुज में मस्तिष्क और हृदय के सभी गुण थे. वे माहान व्यक्ति, ईमानदार, संवेदनशील, निस्वार्थ, आज्ञाकारी और मिलनसार पुरुष थे. वह हमेशा गरीब और जरूरतमंदों के मदत करते आ रहे है. 

अब यदि बात करे उनके शिक्षा जीवन की तो वे (B.I.T) बैंगलोर से कंप्यूटर इंजीनियरिंग पढाई की है. जिसमे वे प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त किये थे. एक बार वह मोटोरोला ग्रुप ऑफ कंपनीज में शामिल होने जा रहे थे.

लेकिन जिवन ने उनका साथ वही तह छोड़ दिया. केवल 23 वर्ष की आयु में अचानक और गंभीर हृदय गति रुकने के कारण 14 नवंबर 1997 को उनका सवर्ग वास हो गया. और हमने एक महान व्यक्ति को उस दिन खो दिया.

इन सबके अलावा उन्हें किताबो से बेहद ही ज्यादा प्रेम था और उन्होंने काफी अच्छी संख्या में कितावे भी लिखी है. अपने छोटे से जीवन काल में वे हमेशा अपनी सेवाएं उस समाज के लिए उपलब्ध कराना चाहते थे जिसमें वे रहते हैं.

श्री रामानुज जी के काफी बड़े बड़े सपने थे जिन्हें पूरा करने से पहले ही उनका सवर्ग वास हो गया. 

आज उनके सपनों को साकार करने के लिए “रामानुज गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट” की स्थापना की गयी है. जिसकी स्तापना 1998 को की गयी थी. और इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य क्षमताओं के साथ गरीबों की सेवा करना है.

ट्रस्ट का पहला उद्यम असम के दक्षिणी भाग में स्थित सिलचर शहर में एक पूर्ण विज्ञान कॉलेज के रूप में स्तिथ है. जिसे लोग अभी रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज के नाम से जानते है.

सिलचर शहर के प्रसिद्ध शिक्षाविदों और अनुभवी शिक्षकों ने इस परियोजना को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए हर संभव तरीके से मदद किया है. और अभी भी करते आ रहे है. 

Ramanuj Gupta Junior College  के अनुशासन 

तो आइये अभी इस कॉलेज के नियम के बारे में जानते है. इस कॉलेज के नियम बहुत ही ज्यादा सक्त है. यहाँ यदि कोई भी गलत काम करते है तो आपको उस काम का दंड भी मिलेगा.

यदि आप इस कॉलेज में पड़ना चाहते है. तो निचे लिस्ट में इस कॉलेज के सारे नियम दी गयी है जिन्हें आपको पालन करना होगा.

  • यहाँ छात्रों को अनुशासन और व्यवहार पर काफी ध्यान दिया जाता है. 
  • कॉलेज के अंदर हो या बाहर छात्रों हमेसा सभी स्तरों पर गर्व और अनुशासन की भावना को बनाए रखना पड़ता है. 
  • कॉलेज को साफ और सुन्दर रखने का जिम्मा छात्रों के ऊपर दिया जाता है. 
  • यदि कॉलेज के अन्दर कोई संपत्ति या चीज क्षतिग्रस्त/ख़राब होता है तो उसकी भरपाई उसी से की जाती है जिन्होंने की है. 
  • छात्रों को कॉलेज में बाइक/स्कूटर लाने की अनुमति नहीं है.
  • आप इस कॉलेज में मोबाइल फोन नहीं ला सकते है. और यदि आपके पास मोबाइल फ़ोन मिला, तो उस मोबाइल फ़ोन को कॉलेज अपने पास जब्त कर लेते है. 

Ramanuj Gupta Junior College Uniform

आइये अभी बात करते है इस कॉलेज के वर्दी (uniform) के बारे में. तो उससे पहले आपको एक बात बता दे की, कोई भी कॉलेज में अगर आप दाखिला लेते है तो आपको उस कॉलेज के काईदे-कानून और नियम का पालन करना होंगा.

एक छात्र जीवन में उसका सबसे बड़ा पहचान होता है उसकी बर्दी (Uniform). यदि आपके शारीर में उस कॉलेज की बर्दी नहीं है जिस कॉलेज में आप पड़ने के लिए जाते हो तो आपको उस कॉलेज के अन्दर प्रवेश नहीं करने दिया जाता है. 

और कुछ ऐसा ही नियम है रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज की. आइये जानते है. रामानुज जूनियर कॉलेज में छात्र का यूनिफॉर्म पहनना कॉलेज के हर छात्र के लिए जरूरी है. यदि आप यूनिफॉर्म ठीक से नहीं पहनेंगे तो आपको को इस कॉलेज के परिसर में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.

और जब आप इस कॉलेज में दाखिला लेंगे तब आपको कॉलेज परिषद् के और से वर्दी के रंग और डिजाइन के बारे में बता दिया जायेगा.

Ramanuj Gupta Junior College में दाखिला कैसे ले सकते है ?

तो आइये अभी बात करते है की आप रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज में दाखिला कैसे ले सकते है. और साथ ही में हम आप को यह भी बताएँगे की रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज में दाखिला लेने के लिए क्या क्या जरुरी दस्ताबेज लगेंगे. 

  • रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज में आपको भरती आपकी योगता के माधयम से मिलेंगी.
  • रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज के निश्चित प्रतिशत अंक से आपका अंक यदि कम है तो आप इस कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकते है. 
  • आपको आपकी फीस कॉलेज द्वारा तय किये गए समय के अन्दर देना होगा यदि आप फीस देने में किसी प्रकार की देर करते है तो फिर आप दाखिला नहीं ले सकते है. 
  • दाखिला लेते वक्त आपके साथ आपके माता-पिता या आपके परिवार के किसी व्यक्ति को आपके साथ आना होगा हस्ताक्षर करने के लिए.

आपको कॉलेज में दाखिला लेने की अनुसूची का पालन करना होगा. भरती या अन्य अनुसूची कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर सूचित की जायेगी. तो जैसा की मेने पहले ही बात दिया है की यदि कोई छात्र बेहद गरीब परिवार से है और वे छात्र पड़ने में काफी मेधावी है तो उसको “रामानुज गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट” से मदद मिल सकती है. 

दाखिला लेने के लिए जरुरी दस्ताबेज | Documents Required for Admission

आइये अभी जानते है की आपको इस कॉलेज में भरती लेने के लिए क्या क्या जरुरी दस्ताबेज लगेगी.

  1. आपको अपनी एक पासपोर्ट साइज़ फोटो कॉपी देनी होगी. लेकिन एक बात का ध्यान रखे की जो फोटो कॉपी आप दे रहे हे वह फोटो कॉपी ज्यादा पुराना न हो. मतलब आप आपना एक नया फोटो कॉपी दे जो रंगीन हो. 
  2. आपको आपनी पिछले परीक्षा का मार्कशीट का एक फोटो कॉपी भी देना होगा. और अपना अस्सली मार्कशीट भी आपने साथ कॉलेज में ले जाना होगा. 
  3. आपको अपनी जन्म प्रमाण पत्र भी देना होगा.(Birth Certificate)
  4. आपने पिछले बार जिस परीक्षा में पास की है उसकी एक प्रमाण पत्र देना होगा. यानि पास सर्टिफिकेट(pass certificate) देना होगा. 

तो यह थे कुछ जरुरी दस्ताबेज जो आपको चाहिए होगी इस कॉलेज में दाखिला लेने के लिए. 

Ramanuj Gupta Junior College Admission Fee

यदि दाखिला लेने की फीस की बात करे तो आपको भरती फीस और वार्षिक फीस एक साथ में ही देना होगा. और यदि कोई छात्र फीस एक बार में नहीं भर   सकता है तो वह दो बार में उस फीस को भर सकता है. यह इस कॉलेज का नियम है. और कितना फीस देना होगा उसकी जानकारी कॉलेज के नोटिस बोर्ड में दे दी जाएगी. 

Ramanuj Gupta Junior College Location

रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज अंबिकापट्टी, चौरंगी, सिलचर, असम 788004 में स्तिथ है.

तो यह थे रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज की कुछ बेहद अच्छी बाते. और हम उम्मीद करते है की हमारी यह छोटी सी जानकारी आपको अच्छी लगी है. और यदि अच्छी लगी है तो हमारी इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. 

यदि आप सिलचर शहर से जुडी ऐसी नई नई जानकारिया रखने में रूचि रखते है तो, हमे हमारी सोशल मीडिया पेज में फॉलो जरुर करे. ताकि जब भी हम कोई नयी पोस्ट अपडेट या अपलोड करे तब आप तक सबसे पहले पहुँच जाये. 

FAQ :

Q: रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज कहाँ पर स्थीत है ?

Ans : रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज अंबिकापट्टी, चौरंगी, सिलचर, असम 788004 में स्तिथ है.

Q: रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज का निकटतम लैंडमार्क कौन सा है?

Ans : आप आसानी से रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज का पता लगा सकते हैं क्योंकि यह इस्कॉन मंदिर के नजदीक है.

Q: मैं रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज तक कैसे कांटेक्ट कर सकता हूं?

Ans : आप इस नंबर को डायल कर के रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज से कांटेक्ट कर सकते हैं: 913842267096

Q: रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है.

Ans : रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज का आधिकारिक वेबसाइट है ramanujcollege.ac.in

और पड़े 

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म