सिलचर शहर में मिलने वाली Top 9 Scooty जो सबसे खूबसूरत और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली स्कूटी है

आज देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा में बिक रहा है। पेट्रोल महंगा होने की वजह से टू-व्हीलर्स (two-wheelers) चलाने वाले सबसे ज्यादा परेशान हैं।

महंगे पेट्रोल के कारण आज हर कोई पॉवर बाइक की जगह ज्यादा माइलेज (Mileage) देने वाली स्कूटी को पसंद कर रहा है। भारत में कई माइलेज देने वाली स्कूटी हैं, हालांकि अभी भी मार्केट में उतनी माइलेज वाली स्कूटी नहीं हैं।

सिलचर शहर में मिलने वाली
सिलचर शहर में मिलने वाली

इसके बावजूद कई स्कूटी ऐसी हैं, जो बढ़िया माइलेज देती हैं। अगर आप भी बढ़िया माइलेज वाली स्कूटी की खोज में हैं तो हम आपको आज भारत में बिकने वाली सबसे ज्यादा माइलेज वाली स्कूटी के बारे में बताएँगे.

हम आपके लिए 9 ऐसे स्कूटी लेकर आए हैं, जो माइलेज के साथ दाम में भी बहुत किफायती हैं। और इसके साथ में आज आपको ये भी बताऊंगा की आप Top 9 Scooty in silchar और सबसे ज्यादा माइलेज (Mileage) देने वाली स्कूटी सिलचर शहर से कैसे खरीद सकते है. 

और आपको यह भी बताएँगे की स्कूटी खरीदने के लिए आपके पास क्या क्या डॉक्यूमेंट होनी चाहिये. आपकी उम्मर कितनी होनी चाहिये इसके साथ साथ वो सब बाते आज इस लेख के जरिये आपको बताएँगे जो आपके स्कूटी खरीदने में मदत करेगा. 

इस लिए इस लेख को पूरा जरुर पड़े क्या पता इस सब चीजो के बिना आप शायद अपनी मनपसंद स्कूटी नहीं खरीद पाए. तो इसबात को ख्याल रखते हुआ आइये सुरु करते है Top 9 Scooty in silchar.

Scooty खरीदने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

सेल्फ एम्पलाइड (self implied)

बाइक या स्कूटी लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स जरूरी हैं, अगर आप एक सेल्फ इम्पलइड हैं तो आपको बाइक या स्कूटी लेने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पढ़ेगी इसके बिना आप बाइक या स्कूटी नहीं खरीद सकते है.

तो आइये अब जानते है वे कौन कौन से डाक्यूमेंट्स है. सबसे पहले आपके पास उम्र प्रमाण-पत्र होनी चाहिए, इसके बाद एड्रेस प्रूफ, पहचान-पत्र, मौजूदा वर्ष का फॉर्म-16 या पिछले दो सालों का इनकम टैक्स रिटर्न, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमैंट होनी चाहिये.

ये सब डाक्यूमेंट्स यदी आपके पास है तो आप आराम से एक स्कूटी या बाइक ले सकते है.

नोकरी करने वाला (job worker)

यदि आप नोकरी कर रहे है तो आपको कुछ ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं पढ़ती है लेकिन लगभग आपको भी वोही सारी डाक्यूमेंट्स देनी पढ़ती है जो सेल्फ एम्पलाइड है.

तो आइये अब देर न करते हुए जानते है उन सभी डाक्यूमेंट्स के बारे में. आपके पास एक उम्र प्रमाण-पत्र, रेजीडेंस प्रूफ, पहचान-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और पिछले 6 महीने का सैलरी स्टेटमैंट होनी चाहिए तो आप आराम से एक स्कूटी या बाइक ले सकते है.

Scooty खरीदने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए

बाइक या स्कूटी खरीदने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए? आइये जानते है, तो सबसे पहले आपको एक बात बता दू की बाइक और स्कूटी दोनों अलग अलग है इस वजह से इसको खेरिदने वाले की उम्र भी भारत सरकार ने अलग अलग रखी है.

बाइक खरीदने के लिए आमतोर पर 18 वर्ष से ज्यादा और 75 वर्ष से कम उम्र होना पड़ता है. और स्कूटी लेने के लिए 16 वर्ष से ज्यादा और 75 वर्ष से कम होनी होती है.

यह नियम भारत सरकार से नियुक्त किया है जिसमे बिना गीयर वाले बाहन 16 वर्ष होने के बाद खरीद सकते है. और उसके बाद जितने भी गीयर वाले बाहन है उन सबके लिए आपका 18 बर्ष होना जरुरी है.

Loan पे स्कूटी कैसे खरीदे

अभी बात करते है की आप स्कूटी या बाइक लोन पर कैसे ले सकते है. लोगों के पास इतना नकद नहीं होता है कि एक ही बार में बाइक या स्कूटी खरीद सके. इस लिए सबसे बेहतरीन उपाय है लोन लेना. 

आपको बता दे की समय के साथ बाइक के लिए लोन लेना भी मुश्किल नहीं रह गया है. आपके क्रेडिट इतिहास को देखते हुए आपको बाइक की कीमत का 85 फीसदी तक लोन मिलता है और कभी कभी तो 90-95 फीसदी तक भी मिल जाति है.

जो आपको बड़े आसानी से बाइक या स्कूटी खरीदने में मदद कर सकता है. आइये अब जानते हैं कि लोन के लिए क्या जरूरतें हैं.

सबसे पहले आप अपने बजट को समझे 

लोन की आवेदन करने से पहले आप अपने बजट को अच्छी तरह से समझ ले और उसके बाद आप लोन के लिए आवेदन करीए. ताकि लोन भूगतान करते समय आपके लिए ज्यादा मुश्किल न हो, वल्कि जो आपके लिए और बेहतर हो.

लोन एप्लीकेशन (application) को भरे 

एक बार जब आप अपने लिए सही लोन निर्णय कर लेते हैं तो अपने एप्लीकेशन को उन सभी उचित डिटेल्स (details) के साथ सही से भरें.

नहीं तो बाद में आपके लोन को खारिज भी किया जा सकता है. इस लिए जब भी आप एप्लीकेशन भरे तो ध्यान से भरे.

जरूरी कागजात (document) जमा करें

इसके बाद आपको अपने केवाईसी (KYC) जमा करनी होगी. एक बात का जरुर ध्यान रहे कि लोन देने वाली कंपनी के साथ किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए आपके सभी डॉक्यूमेंट (document) सही और अद्यतन (Update) होनी चाहिए.

लोन लेने की नियमो को अच्छी तरह से समझें.

जब आप लोन लेने के लिए राजी हो जाए तो आपको कानूनी रूप से अनुबंध के साथ लोन देने वाली कंपनी से एक स्वीकृति पत्र मोलेगा. इस समझौते में दिए गए व्याज दर, लोन अवधि आदि के अलावा लोन से संबंधित सभी नियम और शर्तें शामिल होंगी.

समझौते में दिए गए हरेक शर्तो को अच्छी तरह से समझे और यह ठिक करें कि आप दंडित होने से बचने के लिए पुनभूगतान नियमों का पालन करें.

इसके बाद सिर्फ एक काम रह जाता है, लोन समझौते पर दस्तख़त करना. इसके बाद आपको लोन आपके बेंक अकाउंट में दे दिया जायेगा.

सिलचर में 9 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली स्कूटीTop 9 Scooty in Silchar

भारत में टू-वीलर की मांग हमेशा से रही है. कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाले टू-वीलर भारत में रहने वाले लोगो के जरूरतों को पूरा करता है. आज भारत के बहुत से लोग बाइक को छोड़ ज्यादा माइलेज देने वाली स्कूटी की और अपनी सोच को रखने में पसंद करते है.

इसके साथ साथ लो मेनटनेंस भी एक अहम वजह है जिसकी वजह से ग्राहक बाइक की तुलना में स्कूटी को विशेषाधिकार देते हैं. भारतीय टू-वीलर बाजार में कई ब्रांड(brand) के टू-वीलर मौजूद हैं. सबसे ज्यादा बिक्री करने वालों में टीवीएस, होंडा, सुजुकी से लेकर हीरो तक के टू-वीलर शामिल हैं.

आखिर इनकी ज्यादा बिक्री की क्या वजह है और इनमें क्या खास बात है. यहां हम आपको बताएँगे. अगर आप आर्थिक तौर पर सामान्य वर्ग के व्यक्ति हैं तो जब भी आप कोई गाढ़ी खरीदने के लिए जायेंगे तो आप सबसे पहले उसके माइलेज को ही देखेंगे.

फिर चाहे आप कार खरीदें या बाइक, या फिर स्कूटी ही क्यों न ख़रीदे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम आपको आज सिलचर शहर के मार्केट में मौजूद कुछ ऐसी टू-वीलर की जानकारी देंगे, जिनका माइलेज बहुत अच्छा है और जिन्हें उनके माइलेज की वजह से ही जाना जाता है.

1# Honda Activa 6G

देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Honda Activa के नयी मॉडल Honda Activa 6G को कंपनी ने पिछले साल 15 जनवरी को बिलकुल नए अंदाज, नयी ढंग और नयी स्टाइल के साथ भारितीय मार्केट में लॉन्च किया था.

लोगो को इसका अन्दाज इतना अच्छा लगा कि जब से यह स्कूटर लॉन्च हुआ है तब से ही सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गयी है और जिसके बजह से पिछले साल कंपनी ने इस स्कूटर के 1,99,208 यूनिट्स की बिक्री की.

नए Honda Activa 6G में 109cc का BS6 इंजन है. इस नए इंजन में कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम (FIS) दी गई है. इस स्कूटर में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं.

इसमें LED हेडलाइट्स के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इस स्कूटर की कीमत सिलचर शहर में ₹70,134 रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹76,938 रुपये तक जाती है. यह स्कूटर 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.

2# TVS Jupiter

TVS जुपिटर हौंडा एक्टिवा 6g स्कूटी के बाद दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटी बन गया है. और अगर बात करे इस स्कूटी की गुणों की तो इस मामले में यह स्कूटी हौंडा एक्टिवा 6g से भी ज्यादा की माइलेज देता.

यह स्कूटी प्रति लीटर 62 किलोमीटर की एवरेज माइलेज देता है. और इस स्कूटी की यही बात इस स्कूटी को एक खाश बनाती है. पिछले साल यह स्कूटी के 57,206 से भी ज्यादा की यूनिट्स बेची गयी है.

इस स्कूटी में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक वाला 109.7 cc, सिंगल सिलेंडर के साथ 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड वाला इंजन लगा है, जो 5 kW का पॉवर और 8.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इसके अलावा इस स्कूटी में सीवीटी (CBT) ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है. यह स्कूटी की कीमत सिलचर शहर में ₹53,741 रुपये से शुरू होती है जो ₹87,475 रुपये तक जाती है.

3# Suzuki Access 125

सुज़िकी एक्सेस 125 जुपिटर और एक्टिवा के बाद तीसरा सबसे बिकने और पसंद किए जाने वाला स्कूटी बन गयी है. यह स्कूटी प्रति लीटर 64 किलोमीटर की माइलेज देती है.

इसके अलावा इस स्कूटी में कई सारे गुण है, जो इसे एक खाश दर्जा प्रदान करती है. पिछले साल 2021 में इस स्कूटी की 48,675 यूनिट की सेल्स हुई थी. 

इस स्कूटर में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक वाला 125cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन मिलता है. इसके साथ साथ इस स्कूटी में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी और सीवीटी ट्रांसमिशन भी दिया गया है.

यदि आप इस स्कूटी को सिलचर शहर से लीना चाहते है तो आप बड़े ही आसानी से ले सकते है. सिलचर शहर में इस स्कूटी की कीमत ₹58,249 रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹90,176 रुपये तक जाती है.

4# Hero Pleasure Plus

दुनिया के सबसे बड़े टू व्हीलर निर्माता हीरो मोटरसाइकिल का स्कूटर हीरो प्लेजर प्लस (Hero Pleasure Plus) लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है. पिछले साल मार्च 2021 में इस स्कूटी की 28,516 से भी ज्यादा उनिटों की बिक्री हुई थी.

यह स्कूटी में आप 110.9cc का BS6 का इंजन देख सकते है. जो 8.7 NM टॉर्क के साथ 8 BHP की मजबूत शक्ति उत्पादन करता है.

4.8 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक और 69 किमी प्रति लीटर के माइलेज के साथ हीरो प्लेजर प्लस लॉन्ग ड्राइव में घुमने जाने के लिए एक अच्छा स्कूटी माना जाता है. इस स्कूटी की कीमत सिलचर शहर के एक्स शोरूम में 65,900 रूपए से सुरु होती है और 78,092 तक जाती है.

5# TVS NTorq

टीवीएस एनटॉर्क (TVS NTorq) एक बेहद खुबसूरत और पावरफुल स्कूटी है. इस स्कूटी को आप 70 किमी प्रति घंटे से अधिक की स्पीड में बड़े ही आसानी से चला सकते है. टीवीएस एनटॉर्क (TVS NTorq) स्कूटी की 2021 में 26,851 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

टीवीएस एनटॉर्क स्कूटर में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक वाला 124.8cc, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन लगा हुआ है.

यह इंजन 6.9 kW का पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. टीवीएस एनटॉर्क की सिलचर शहर में कीमत ₹59,152 रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹96,574 रुपये है. यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है.

6# Honda Dio

होंडा की हौंडा डियो (Honda Dio) स्कूटी में आपको मिलता है 110cc वाला BS6 इंजन जो कि आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस देती है. अगर बात करे इस स्कूटी की माइलेज की तो यह स्कूटी आपको 55 किलोमीटर की माइलेज देती है प्रति लीटर में.

इस स्कूटी का नया लुक हॉल ही में कुछ दिन पहले लंच हुआ है और लोग द्वारा इस स्कूटी को काफी पसंद किया जा रहा है.

यदि इस स्कूटी को आप सिलचर शहर से खरीने के लिए सोच रहे है तो आप बड़े ही आसानी से खरीद सकते है. क्युकी यह स्कूटी सिलचर शहर में भी उपलब्द है जिसकी कीमत मात्र 53,665 हजाए रुपय से 77,534 तक में मिल जाती है.

7# Honda Activa 5G 

यदि आप एक सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली स्कूटी की तलाश कर रहे तो हौंडा कंपनी की यह स्कूटी हौंडा एक्टिवा 5g (Activa 5G) आपके ले सबसे आदर्श स्कूटी साबित होगी. इस स्कूटी में आपको बहुत सारे नई-नई चीजे देखने को मिलेंगी जो आपको यह स्कूटी खरीदने के लिए मजबूर कर देगी.

एक्टिवा 5g (Activa 5G) में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. गाड़ी 60 किलोमीटर का माइलेज प्रति लीटर में देती है. इसके साथ, 153mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा. गाड़ी में कॉम्बो ब्रेकिंग सिस्टम दिया है.

आप यह स्कूटी सिलचर शहर से भी खरोद सकते है.  सिलचर शहर में यह स्कूटी की कीमत मात्र ₹55,358 – ₹62,481 हज़ार रूपए के अन्दर मिल जायेगी.

8# Honda Grazia 

हौंडा ग्राजिया (Honda Grazia ) में आपको कुछ शानदार फीचर देखने को मिलेंगे चाहे वो बात हो माइलेज की या फिर बात हो इंजन की. हौंडा ग्राजिया सभी मामले में दो कदम आगे है.

बात करते है अभी इंजन की इसमें आपको 124cc का BS6, फेन कूलर, 4 स्तोरले, SL इंजन और  6.07 kW पावर के साथ 6500 RPM और ट्रक 10.3nm साथ 5000 RPM भी देखने को मिलेगा.

यह स्कूटी आप सिलचर शहर से भी ले सकते है जिसका कीमत ₹61,449 और टॉप मॉडल की प्राइस ₹91,707 रूपए में ले सकते है.

9# Mahindra Gusto HX

महिंद्रा टू व्हीलर्स ने इंडियन मार्किट में अपने लेटेस्ट 110cc वाले नयी स्कूटी का नया वैरिएंट महिंद्रा गस्टो एचएक्स (Mahindra Gusto HX) लॉन्च किया है. जो देखने में काफी सुन्दर है और इसके साथ साथ इसके फीचर भी काफी बढ़िया है.

इसमें आप इटालियन स्टाइल वाले खूबसूरती देख सकते है. इसके अलावा यदि आप माइलेज के और स्पीड भी चाहते है तो यह स्कूटी आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है. वो इस लिए की कंपनी की दावा है की यह स्कूटी मात्र 11-12 सेकेंड में लगभग 0-60 की स्पीड पकढ़ लेती है. 

इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो यह स्कूटी 90 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चल सकती है. वही अगर बात करे इसकी माइलेज की तो यह स्कूटी आपको प्रति लीटर में 63 किलोमीटर के माइलेज देंगी.

आप इस स्कूटी को सिलचर शहर से बड़े ही आसानी से ले सकते है. इस स्कूटी की कीमत सिलचर शहर में 54-55 हज़ार रूपए के अन्दर मिल जायेंगे.

उम्मीद करता हु की आपको हमारी Top 9 Scooty in silchar जानकारी अच्छी लगी होगी और यदि अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

और यदि आप सिलचर शहर से जुड़ी ऐसी नई-नई जानकारिया रखने में रूचि रखते है तो हमे Instagram और Facebook में follow जरुर करे. 

और इन्हें भी पड़े 

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म