Barak Nadi Silchar शहर का सबसे बड़ा नदी, जाने इसके उद्गम से लेकर संगम के बारे में..

Barak Nadi silchar – क्या आप जानते है की Barak Nadi silchar शहर का सबसे बड़ा नदी है. यदि आपको नहीं पाना तो कोई बात नहीं है. क्युकी आज के पोस्ट में हम आपको Barak Nadi silchar के बारे बहुत कुछ जानकारी पूर्ण बाते बताने वाले है. इस लिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े

Barak Nadi Silchar
Barak Nadi Silchar

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है, Barak Nadi कहाँ से निकला है,  Barak Nadi कहाँ जा कर के ख़तम हुआ है, Barak Nadi कितना लम्बा और गहरा है. Barak Nadi अंत में किस नदी से जा कर के मिला है, आदि बाते.

और पड़े

तो आइये जानते है Barak Nadi silchar के बरे में.

बराक नदी सिलचर का इतिहास – History of Barak River Silchar

Barak Nadi भारत के उत्तर पुर्ब में बहने वाली एक प्रमुख नदी है. जो भारत के एक राज्य मणिपुर राज्य से निकलता है. मणिपुर में इस नदी को वौरी नदी के नाम से जाना जाता है.

यह नदी मणिपुर राज्य के बहुत सारे छोटे छोटे गावं से एक छोटे से नाली के रूप में निकलता है. और जैसे जैसे असम राज्य के पास आता है यह एक बिशाल नदी का रूप धारण कर लेते है. असम में इस नदी को बराक नदी के नाम से जानते है.

बराक नदी भारत के मणिपुर, नागालैण्ड, मिज़ोरम व असम राज्यों और बंगलादेश में बहने वाली एक नदी है.

भारत में लखीपुर से लेकर भंगा का 121 किमी का नदीमार्ग बड़ी नौकाओं को चलाने के लिए अनुकूल है. और इसे भारत ने सन् 2016 में राष्ट्रीय जलमार्ग 6 घोषित कर दिया है. इस नदी का कुल जलसम्भर 52,000 वर्ग किमी है, जिसमें से 41,723 वर्ग किमी है, जो भारत के कुल क्षेत्रफल का 1.38% है.

और पड़े

बराक नदी की कुल लम्बाई कितनी है – What is The Total Length of Barak River

आइये अभी जानते है Barak Nadi के लम्बाई के बारे में, तो आपको बता दे बराक नदी 900 किलोमीटर लम्बी बहती है. इसकी लंबाई 524 किलोमीटर (326 मीलभारत में है, भारत-बांग्लादेश सीमा पर 31 किलोमीटर (19 मील) और शेष बांग्लादेश में है.

वर्ष 2016 से राष्ट्रीय जलमार्ग 6 के रूप में घोषित लखीपुर और भांगा के बीच 121 किलोमीटर (75 मील) – भारत में इसके नौगम्य भाग का ऊपरी हिस्सा है. बराक नदी मणिपुर में खंडित तृतीयक श्रेणियों के माध्यम से बहती है.

इसके बड़े बाढ़ के मैदानों के साथ असम के निचले इलाकों की ओर नालियां बनती हैं और अंत में बांग्लादेश में मेघना के रूप में बंगाल की खाड़ी में मिलती हैं.

बराक नदी की सहायक नदियाँ कोन कोन से है

तो आइये अभी जानते है की बराक नदी की कितनी सहायक नदियाँ है. वेसे तो बराक नदी भारत देश का एक बहुत ही बड़ा नदी है, और इस बजह से इस नदी की बहुत सारी छोटी-बड़ी सहायक नदियाँ है.

में आपको उन्ही में से जो नदियाँ प्रमुख है उन नदियों के बारे में बता रहा हु. सबसे पहले बात करते है की सिलचर या भारत में बराक नदी की कितनी सहायक नदी है. तो आपको बता दे की सिलचर भारत में बराक नदी की कुल 10-15 सहायक नदियाँ है. जिनमे सोनई नदी, जिरी, चिरी, त्लावंग नदी, कटकल नदी, जांगा नदी, लोंगई नदी और मधुरा नदी.

मणिपुर में यह नदी दक्षिण-पश्चिम से टिपाईमुख और तुइवई से जुड़ता है. फिर उत्तर की ओर जिरीमुख में बहती है, जहां यह जिरी नदी से जुड़ती है. उसके बाद यह नदी यहाँ से पश्चिम की ओर प्रवाह होता है और असम के कछार जिला में मिलता है और फिर करीमगंज जिले में मिलता है.

फिर यह नदी भारत देश को अलबिदा कहते हुए बांग्लादेश में प्रबेश करता है. जहाँ यह नदी सिलहट के सूरमा नदी के साथ जुड़ता है. बाद में यह नदी पद्मा नदी में मिल जाती है और यहाँ से और एक नदी का जन्म होता है, जो गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा से पहले मेघना बन जाती है.

और पड़े

बराक नदी में कितने प्रकार के जीव मिलते है

बराक नदी भारत के उत्तर-पुर्ब की सबसे बड़ी नदी होने के बजह से इस नदी में बहुत सारे जाती प्रजाति के जीव पाये जाते है. यदि बात करे बराक नदी में मिलने वाली मछलियों की तो बराक नदी में कुल 2000+ जाती के मछलियाँ पाई जाती है.

इसके अलावा इस नदी में और भी कोई  जाती-प्रजाति के जीव देख सकते है, जैसे मगरमच्छ (दुर्लभ और लुप्तप्राय मगरमच्छ), सुसू डॉल्फिन, चिकनी-लेपित ओटर और काली मगरमच्छ अन्य कोई प्रजातिया शामिल है.

बराक नदी कहाँ है ?

बराक नदी भारत के एक छोटा सा राज्य मणिपुर के एक छोटे से गावं से निकलता है, और मिजोरम, नागालैंड, और असम के बाद बंगलादेश में जा कर के ख़तम हो जाती है. 

बराक नदी की एक उपनदी है?

बराक नदी की एक उपनदी है जिसका नाम जीरी नदी है. यह नदी असम और मणिपुर राज्य में बहने वाली एक नदी है.

बराक घाटी की सर्वाधिक महत्वपूर्ण फसल कौन सी है

बराक घाटी की सर्वाधिक महत्वपूर्ण फसल की यदी बात की जाये तो यहाँ पर आपको सबसे ज्यादा चाय की खेती देखने को मिलेगी. और बराक घाटी चाय के लिए ही प्रशीद्ध है.

बराक नदी से क्या क्या सुबिधाये मिलती है

आइये अभी बात करते है बराक नदी से मिलने वाली सुबिधावो के बारे में. बराक नदी से हमे ढेर सारे सुबिधाये मिलती है, जिन मे से हम आपको कुछ जरुरी सुबिधावो के बारे में बताएँगे. सबसे पहली सुबिधा पीने के लिए पानी, बराक नदी के बजह से कितने करोड़ लोग साफ पानी पी रहे है.

दुसरी सुबिधा है मछली, बराक नदी का ज्यादातर हिस्सा जंगलो, पहाड़ों और ग्रामीण इलाके से हो कर के बहती है. ऐसे में जो शहर से दूर है वे इस नदी से मछली पकड़ कर उसे बाज़ार में बेचते है और आपना गुजारा करते है.

बराक नदी के किनारे जितने भी जानवर रहते है उन सब को पिने के लिए पानी और खाने के लिए खाना मिलता इस नदी से. यह एक नदी भारत के लगभग 3 राज्य के लोगो को एक अच्छी जिंदिगी दे रही है.

FAQ.

Q. क्या बराक नदी ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है?

Ans: जी हा बराक नदी ब्रम्हपुत्र नदी के साहयक नदी है. 

Q. बराक नदी को बांग्लादेश में क्या कहा जाता है?

Ans: बराक नदी को बंगलादेश में वौरी नदी के रूप में जाना जाता है.

Q. बराक नदी कैसे प्रदूषित हो रही है?

Ans: बराक नदी प्रदूषित होने का मुख्या कारण है नदी के पानी में कचरा फेकना.

Q. क्या बराक नदी एक मरुस्थलीय नदी है?

Ans: जी हाँ, बराक नदि एक मरुस्थलीय नदी है. 

Q. बराक नदी की कुल लंबाई कितनी है?

Ans: बराक नदी की कुल लम्बाई है 900 किलोमीटर है. लेकिन यदि भारत के बात करे तो यह नदी भारत में 524 किलोमीटर लम्बी है. 

Q. बराक नदी किस राज्य में है ?

Ans: बराक एक बहुत ही बड़ा नदी है, जो भारत के मणिपुर से निकलता है और बांग्लादेश में जा करके ख़तम हो जाती है. इस बजह से इस नदी को हर एक राज्य में अलग अलग नाम से जानते है. यदि बात करे बराक नाम की तो असम में इस नदी को बराक नदी के नाम से जानते है. 

Q. बराक नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?

Ans: बराक नदी का उद्गम स्थल भारत देश का एक छोटा सा राज्य है. जिसका नाम है मणिपुर. 

Q. सिलचर असम में बराक नदी के तट पर कौन सा किला स्थित है?

Ans: बदरपुर किला ही एक मात्र ऐसा किला है सिलचर असम के बराक नदी के तट पर स्तिथ है.

यह रहे बराक नदी की कुछ जरुरी जानकारिया, हम उम्मीद करते है की हमारी Barak Nadi Silchar पोस्ट आपको अच्छी लगी है और यदि अच्छी लगी है. तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

और यदि आपको सिलचर शहर से जुड़ी ऐसी नई नई जानकारीया रखने में रुची रखते है, तो हमे हमारे सोशल मीडिया पेज में फॉलो जरुर करे. क्युकी हम हमेशा हमारे सोशल मीडिया पेज में नई नई जानकारियो का अपडेट करते रहते है. 

और पड़े

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म