GC College, Silchar की एक बेहतरीन कॉलेज जाने इसका इतिहास, पता, Contact Number..

क्या आप GC College, silchar के बारे एक अच्छी सी जानकारी की तलाश कर रहे है. यदि कर रहे है तो इस लेख में हम आप को GC College के बारे में वे सारी जानकारी देले वाले है जिसकी आप तलाश कर रहे है.

GC College silchar, address, full name, location, and comtect number

जैसे GC College, silchar का पुरा नाम क्या है, GC College कहाँ है, GC College, silchar में कैसे दाखिला ले सकते है, और भी कई सारी जानकारिया हम आपको इस लेख में देने वाले है.

GC College, silchar Highlights – गुरुचरण कॉलेज के कुछ जरुरी बाते इस टेबल में दी गयी है

नामगुरुचरण कॉलेज (Gurucharan College या  GC College)
स्थापित  1935
संस्थान का प्रकारसरकार
संबंध (connection)असम विश्वविद्यालय (Assam University)
प्रत्यायन (Accreditation)NAAC
कोर्स की पेशकश (Courses offered)10 + 2, यूजी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा (10+2) UG , Certificate, Diploma)
प्रवेश का मानदंड(Admission Criteria)प्रवेश का मानदंड (Merit-based)
आवेदन मोड (Application mode)ऑनलाइन
सुविधाएंहॉस्टल, पुस्तकालय, कैफेटेरिया, सभागार, स्वास्थ्य केंद्र
पता जीसी कॉलेज रोड, अंबिकापट्टी, सिलचर, असम 788004

तो आइये अभी जानते है GC College के बारे में.

GC College, silchar का इतिहाश

GC College का स्तापना 15 जुलाई 1935 को किया गया था. मूल रूप से कॉलेज को बराक नदी के तट पर रंगपुर में प्रोमोद चंद्र दत्ता के एक ग़ैर-आबाद बंगले में रखा गया था.

लेकिन बराक नदी के किनारे का कटाव कॉलेज परिसर को घेरने लगा और GC College को अस्थायी रूप से सिलचर नॉर्मल स्कूल के परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया.

प्राकृतिक दुबिधा कुछ समय के बाद जल्द ही समाप्त हो गया और,अलग-अलग जगह के लोगो की मदद से, यह कॉलेज सिलचर शहर में लगभग 7.1 एकड़ (2.9 हेक्टेयर) के विशाल क्षेत्र का पकड़ बनाने में सक्षम हुआ.

अभी यह College ने भारत के पूर्वी भाग में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है. आज ऐसा कोई वेक्ति नहीं जो इस कॉलेज के बारे नहीं जनता.

कॉलेज अपनी प्रशंसित प्रतिष्ठा, समृद्ध शैक्षिक और बुद्धि-संबंधी उत्तराधिकार पर है, जो अपने जीवन के 79 वर्षों के समय-काल के दौरान अपनी मेहनत के बलबूते पर बनायीं है.

यह कॉलेज असम विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है और NAAC द्वारा ए ग्रेड(A-Great) भी मिला है. इस कॉलेज में आप को Arts, Commerce और Science में 2 साल के उच्च माध्यमिक और 3 साल के डिग्री के तोर पर शीक्षा प्रदान करता है.

इनके अलावा यहाँ पर करियर ओरिएंटेड डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन कोर्स भी हैं. GC College सबसे अच्छे अकादमिक और छात्र-केंद्रित सुविधाओं से भरी हुई है.

इसके साथ साथ यहाँ एक जीविका परामर्श सेल भी है जो छात्रों को रोजगार के अवसर प्राप्ति के लिए अलग-अलग रूप से काम करता है.

GC College में क्या क्या Courses है

आइये अभी जानते है की गुरुचरण कॉलेज यानि GC College, silchar में क्या क्या courses है. आपके जानकारी के लिए बता दे की GC College में Arts, Science and Commerce stream में B.A कोर्स और डिग्री कोर्स प्रदान करता है. निचे टेबिल में और जानकारी दी गयी है .

कोर्ससमय (Duration)चयन मानदंड (Selection Criteria)सब्जेक्टयोग्यता(Eligibility)
BA3 सालमेरिट लिस्ट के आधार पर 10+2 या बराबर
B.Sc3 सालमेरिट लिस्ट के आधार परनृविज्ञान(Anthropology), जैव प्रौद्योगिकी(Biotechnology), वनस्पति विज्ञान(Botany), आर्थिक(Economic), भूविज्ञान(Geology), रसायन विज्ञान(Chemistry), कंप्यूटर विज्ञान(Computer Science), गणित(Mathematics), जूलॉजी, भौतिकी(Physics), सांख्यिकी(Statistics)10+2 या बराबर
B.Sc. (Hons)3 सालमेरिट लिस्ट के आधार परनृविज्ञान(Anthropology), जैव प्रौद्योगिकी(Biotechnology), वनस्पति विज्ञान(Botany), आर्थिक(Economic), भूविज्ञान(Geology), रसायन विज्ञान(Chemistry), कंप्यूटर विज्ञान(Computer Science), गणित(Mathematics), जूलॉजी, भौतिकी(Physics), सांख्यिकी(Statistics)10+2 या बराबर
B.Com3 सालमेरिट लिस्ट के आधार पर 10+2 या बराबर
BBA3 सालमेरिट लिस्ट के आधार पर 10+2 या बराबर

GC College silchar में क्या क्या सुबिधाए है ?

दाखिला लेने से पहले आपको यह जानना बहुत जरुरी हो जाता है की यदी आप इस कॉलेज में दाखिला लेते है तो क्या सुबिधाए आपको दी जाती है.

तो चलिए देर न करते हुए जानते है उन सुबिधावो के बारे में.

Central Library – केंद्रीय पुस्तकालय

सबसे पहले आपको यहां पर जो सुबिधा मिलती है उसमे Central Library पहला है. आप यहां पर जनरल किताबो का एक बहुत बड़ा संग्रह पाते है जहाँ पर बहुत सारे आपके काम के और पढ़ाई से सम्बंदीत किताबे मिलेंगे.

इस लाइब्रेरी में एक साथ 150 छात्र बैठ कर के पढ़ सकत है. इसके साथ ही इस लाइब्रेरी को बहुत से भागो में बाटा गया है. जैसे पाठ्य पुस्तकें, संचलन, संदर्भ, समाचार पत्र आदि.

GC College silchar Hostel

यहां पर आपको दो हॉस्टल भी मिलती है रहने के लिए. आपका यदी मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन हो जाता है तो आप यहां के एक बॉयज (Boys) हॉस्टल और एक गर्ल्स (Girls) होस्टल में रह सकते है.

यहां पर आपको एक बहुत अच्छी बातावरण मिलेंगी रहने के लिए. जो आपके ओर आपके पढ़ाई के लिए काफी फाईदेमंद साबित होगा.

GC College silchar Health Centre

इसके अलावा यहाँ पर आपको एक हेल्थ सेंटर भी देखने को मिलेगी. जहाँ आप अगर कभी बीमार पड़ जाते है तो इलाज के लिए आपको कही और नहीं जाना पड़ेगा.

इस हेल्थ सेंटर में बहुत अच्छे अच्छे डॉक्टर मजूद है जो मरीजो की देखभाल काफी अच्छे ढंग से करते है. टाइम पर दवाई, खाना, और साथ ही में बहुत सारी सुबिधाए भी यहाँ प्राप्त होती है.

GC College silchar Canteen

इस कॉलेज में एक बेहद बड़ा और सुन्दर कैंटीन भी है जो शिक्षक के साथ साथ छात्रों के लिए भी अपना सर्विस प्रदान करती है. यहाँ शाकाहारी के साथ मंशाहरी भोजोन भी मिलती है.

GC College silchar Auditorium

इस कॉलेज में एक बहुत ही बड़ा Auditorium की सुविधा है जहां बड़े बड़े कार्यक्रम और सेमिनार आयोजित किए जाते हैं. “भाषा-साहिद स्मृति मंच” के नाम से जाना जाने वाला एक Auditorium अपनी खूबसूरती के साथ सझा हुआ यह विशाल और शानदार Auditorium कॉलेज की सुंदरता को चार चाँद लगा देता है.

इस Auditorium की खाश बात यह है की इस में 800 छात्रों या दर्शकों को एक साथ बैठाया जा सकता है.

GC College, silchar में भर्ती कैसे ले सकते है.

तो आइये अभी जानते है की आप कैसे दाखिला ले सकते है GC College में. तो आपके जानकारी के लिए बता दे की आपके लास्ट परीक्षा के आँखों के आधार पर दाखिला दिया जाता है.

प्रत्येक स्ट्रीम के लिए अलग प्रवेश समितियां हैं। संबंधित प्रवेश मानदंड प्रत्येक समिति द्वारा निर्धारित किया जाता है.

GC College में आवेदन पत्र कैसे भरे

  1. GC College में दाखिला लेने के लिए आपको सबसे पहले online के माध्यम से आवेदन पत्र जामा करने होंगे.
  2. ध्यान रहे आवेदन पत्र आपको हर एक कोर्स के अलग अलग जामा करने होंगे.
  3. GC College ने बताया है की जब भी आप दाखिला लेने के लिए आवेदन पत्र भरते है तो ध्यान से आपना अनुकूल subject भरे.
  4. GC College में दाखिला लेने के लिए आपको बताये गए अपनी जरुरी दस्ताबेज ओर अपनी Attested दस्ताबेज की copies सबमिट करनी होगी.

Gurucharan College, Silchar Fees & Eligibility

तो आइये अभी इस कॉलेज के कोर्स, फीस और योगाता के बारे मे बात करते है. यहाँ निचे एक टेबल दी गयी है जिसमे हमने आपको बता दिया है की कोन से कोर्स का कितना फीस है और आपका योगता कितनी होनी चाहिए.

कोर्सफीसटाइमयोगता (ELIGIBILITY)
B.Com₹11,380पहले साल का फीस10+2
B.Com {Hons}₹11,620पहले साल का फीस10+2
B.Sc₹11,820पहले साल का फीस10+2
B.Sc {Hons}₹12,180पहले साल का फीस10+2
BA₹10,380पहले साल का फीस10+2
BBA₹10,000पहले साल का फीस10+2

GC College Scholarships

यदि आप का चयन इस कॉलेज में हो जाता है तो आप यहाँ स्कालरशिप भी जित सकते है यह कई जाती के छात्रों को स्कालरशिप दिया जाता है. जिनमे OBC, ST, SC और MOBC जैसे जाती मजूद है. और स्कालरशिप के अलावा आपको यहाँ और भी बहुत सारे सुबिधाये मिलती है.

जैसे अगर आप के पास पड़ने के लिए पैसे की समय्षा आती है, तो इस कॉलेज के छात्र सहायता कोष के मदत से आप बिना पैसे दिये यहाँ पड़ सकते है. यह योगदान कमजोर वर्ग के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है.

इसके अलावा छात्रों के लिए कई छात्रवृत्तियां और पुरस्कार भी हैं. उनमें से कुछ नीचे उल्लिखित हैं :

  • सर्बमंगला देवी छात्रवृत्ति
  • सुखमय भट्टाचार्जी स्मृति पुरस्कार
  • शुभंशु मोहन दत्ता स्मृति पुरस्कार
  • पंडित सुधीर भट्टाचार्जी स्मृति पुरस्कार
  • मंजू देबनाथ मेमोरियल अवार्ड

तो यह थे कुछ सुनिधाए जो की GC College, silchar आपको प्रदान करता है.

GC College Silchar Location

GC College Silchar Location की बात करे तो यह कॉलेज सिलचर में अंबिकापट्टी, सिलचर, असम और पिन कोड है 788004.

FAQ

Q. क्या जीसी कॉलेज एक सरकारी कॉलेज है ?

Ans: हाँ जीसी कॉलेज एक सरकारी कॉलेज है.

Q. जीसी कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans: GC College का ओफिसिअल वेबसाइट https://gurucharancollege.ac.in

Q. जीसी कॉलेज के प्रिंसिपल कौन हैं?

Ans: जीसी कॉलेज के प्रिंसिपल का नाम Dr. Bibhas Deb.

में उम्मीद करता हु की आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है. और यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

और यदि आप सिलचर शहर से जुड़ी ऐसी ही नई नई जानकारिया रखने में रूचि रखते है, तो हमे हमारे सोशल मीडिया पेज पर फॉलो जरुर करे. क्युकी हम सिलचर शहर से जुड़ी जानकारिया आप सबके लिए लाते रहते है.

और पड़े

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म