क्या आप music यानि संगीत सीखना चाहते है, क्या आप एक अच्छे संगीतकार बनना चाहते है, और खोज रहे है एक अच्छे Music Classes Silchar शहर में. यदि आपका जवाब है हा (yes), तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद ही मदद गार साबित होने वाली है. क्युकी इस पोस्ट में हम आज बात करने वाले है बेस्ट music classes silchar के बारे मे.
यदि आपको music classes silchar के बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना है तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े. यहाँ हम आपको बताएँगे सिलचर के सबसे अच्छे म्यूजिक क्लासेस के बारे में. और साथ हें में बताएँगे संगीत से जुड़ी कुछ बाते जिससे आपको जानना बेहद ही जरुरि है.
तो आइये आपका कीमती समय की नुकसान न करते हुए जानते है music classes silchar के बारे मे.
What is music – संगीत क्या है ?
संगीतकार बनने से पहले आपके लिए यह जानना बहुत ही जरुरी है की संगीत या म्यूजिक होता क्या है, संगीत किसे कहते है, संगीत का मतलब क्या है. क्युकि जब आपको यह ही नहीं पता की संगीत क्या है तो फिर आप संगीत सीखेंगे कैसे.
क्रम के अनुसार रस का निर्माण करने वाली ध्वनि को संगीत कहते हैं. संगीत गायन, वादन और नृत्य इन तीनों से मिल करके बनती है. यदि बात करे की संगीत कितना पुराना है तो यह आदमी जितना ही पुराना है. मतलब जब से इस दुनिया में मनुष्य की उत्पत्ति हुई है, संगीत भी तभी से जन्मा है.
संगीत वहो चीज है जो हस्स्ते हुए इंसान को भाभुक बना सकती है, रोते हुस इंसान को हस्सा सकता है, यहाँ तक की संगीत की शक्ति इतनी है की संगीत तो जीव के साथ साथ जानवर को भी अपनी और आकर्षित कर सकती है. संगीत से एक माहान शांति की अनुभूति होती है.
और पड़े –
संगीत के कितने रूप होते हैं ? – How Many Forms of Music Are There
आइये अभी जानते है की संगीत कितने प्रकार के होते है, और क्या क्या होते है. आपको बता दे की संगीत को तिन भागो में बाटा गया है, पहला शास्त्रीय संगीत – इसको ‘मार्गी’ भी कहते हैं, दूसरा उपशास्त्रीय संगीत, और तीसरा है सुगम संगीत.
शास्त्रीय संगीत किसे कहते है ?
बात करे शास्त्रीय संगीत की तो इसे हम आज के ज़माने में ‘क्लासिकल म्यूजिक के नाम से जानते है. शास्त्रीय संगीत सुर-प्रधान होता है, शब्द-प्रधान नहीं. मतलब शास्त्रीय संगीत सुर को ज्यादा महत्व देता है शब्द को नहीं.
उपशास्त्रीय संगीत किसे कहते है ?
उपशास्त्रीय संगीत शास्त्रीय संगीत और लोक संगीत से मिल कर के होता है. ऐसे संगीत को लोकप्रिय बनाने या विशेष प्रभाव उत्पन्न करने के लिए फ़िल्मों या नाटकों में उपयोग किया जाता है.
लोकगीतों में ध्रुपद, धमार, होली व चैती आदि अनेक विविधता हैं जो पहले लोक संगीत की भांति प्रकाश में आए और बाद में उनका शास्त्रीयकरण किया गया.
विद्यार्थी उनके शास्त्रीय रूप का पालन पूरी तरह से करते हैं. आज लोक-संगीतकार इनके शास्त्रीय रूप का पालन गंभीरता से नहीं करते हुए भी, इन्हें बड़ी ही सुंदरता से प्रस्तुत करते हैं. संगीत के मिश्रण को उपशास्त्रीय संगीत कहते हैं.
सुगम संगीत किसे कहते है ?
सुगम संगीत का अर्थ है वह संगीत जो सीखने में बेहद ही आसान हो और जिसे बड़ी ही सरलता से गाया तथा बजाया जा सकता है. सुगम संगीत भारतीय संगीत विद्या का ही एक भाग हैं.
इसे किसी भी खास नियमों में नहीं बाँधा गया है. जो लोगों के बीच प्रसिद्ध है, लोकप्रिय है, लोगों को प्रिय है, उसी संगीत को या भाब को सुगम संगीत कहते है. लोकप्रिय संगीत, लोक गीत या लोक संगीत, फ़िल्मी गीत, भजन आदि इसी के वर्ग में आते हैं.
संगीत सुनने के क्या क्या लाभ है ? – What Are The Benefits of Listening To Music
संगीत हमारे जीवन में काफी महत्व रखता है. यू कहे तो यह हमारी दैनिक जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है. संगीत केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं सुना जाता है. वल्कि इसके कई सारे फायदे हैं.
अब तो संगीत का प्रयोग वैज्ञानिक अनेक रोगों के उपचार के अंदर भी कर रहे हैं. अनेक वैज्ञानिक रिसर्च ने इस बात को प्रमाणित किया है कि संगीत सुनने से कई सारे मानसिक फायदे होते हैं.
- तनाव कम करने के लिए आप संगीत सुन सकते है.
- जब आप संगीत सुनते है तब आपके दिमाग की नसों को आराम मिलता है.
- दर्द कम करने मे संगीत बहुत ही मददगार साबित होता है.
- सांस से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए संगीत बहुत ज्यादा काम करता है.
- स्मृति ह्रास (मेमोरी लॉस) को कम करता है.
- हृदय के लिए भी संगीत अच्छा है.
- एक अच्छे नींद के लिए आप संगीत सुन सकते है.
सिलचर शहर के कुछ बेहतरीन म्यूजिक अकादमी या क्लासेज – Some of The Best Music Academy or Classes in Silchar City
आइये अभी बात करते है की सिलचर शहर में वे कोन कोन से बेहतरीन म्यूजिक अकादमी है जहाँ आप म्यूजिक सिख सकते है. तो आप को बता दे की सिलचर शहर में बहुत सारे अच्छे से अच्छे म्यूजिक अकादमी है, लेकिन आज हम आपको सिलचर शहर के कुछ सबसे अच्छे म्यूजिक अकादमी के बारे में बताने वाले है.
और पड़े –
#1 Music & Art Coaching Centre
म्यूजिक और आर्ट कोचिंग सेंटर सिलचर शहर का एक बहुत ही अच्छा म्यूजिक अकादमी है. जहां आप बहुत ही अच्छी QUALITY की म्यूजिक सिख सकते है. यदि बात Music & Art Coaching Centre के रेटिंग के बारे में तो लोगो ने इस अकादमी को 4.5 की रेटिंग दी है.
Adress: दूसरा लिंक रोड, बीरबल बाजार, सिलचर, असम 788006
#2 Indian Musical Academy
इंडियन म्यूजिक अकादमी सिलचर शहर के नाथ मारा में स्तिथ एक बहुत ही अच्छा म्यूजिक अकादमी है. भारतीय संगीत अकादमी में आप ध्वनियों की दुनिया में अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं।
यह वैज्ञानिक रूप से सिद्ध हो चुका है कि संगीत में आत्म-आश्वासन और अनुकूलन क्षमता को बढ़ावा देने, लोगों का सामाजिककरण करने, आपको बेहतर महसूस कराने के साथ-साथ रचनात्मकता अभिव्यक्ति में सहायता करने की क्षमता है. और यहाँ आप इस लेवल का संगीत सिख पाएंगे.
Adress: वार्ड नंबर 1, नाथ पारा, छोटा दूध पाटिल, छोटा दूधपाटिल पं 1, सिलचर – 788002 (स्वरास्वती विद्या निकतन स्कूल के पास)
#3 Silchar Sangeet Vidyalaya
सिलचर संगीत विद्यालय सिलचर शहर के तारापुर में स्तिथ एक बहुत ही अच्छा म्यूजिक अकादमी है. यह अकादमी सिलचर के नाइसलोकल श्रेणी में आता है. यदि बात करे इस अकादमी के रेटिंग के बारे में तो लोगो ने इस अकादमी को 4.7 की रेटिंग दी है.
Adress: सिलचर, असम 788001, गांधी बाग, तारापुर, RQHX+5QQ
#4 Chandam Sangeet Mahabidyalaya
चांदम संगीत महाबिद्यालय सिलचर शहर के अम्निकापुर में स्तिथ है. इस म्यूजिक अकादमी स्थानीय लोग बेहद ही ज्यादा पसंद करती है. और इसी बजह से इस म्यूजिक अकादमी को स्थानीयलोगो ने 5.1 की रेटिंग दी है.
Adress: हाउस नंबर 29, कॉलेज, सिलचर, सहरदमणि लेन, सहरदमणि लेनरोड, अंबिकापुर, उत्तरी कछार हिल्स – 788007
#5 Sastriyo Songeet Musical Bidyapit
यह म्यूजिक अकादमी सिलचर के रंगीरखारी में स्थित एक बहुत ही अच्छा म्यूजिक अकादमी है. जो हर रोज सुबह 9 बजे प्रारंभ होता है, और शाम 4 बजे बंद होता है. लोगो ने इस म्यूजिक अकादमी को 5 में से 4 की रेटिंग दी है.
Adress: रंगीरखरी, सिलचर – 788005
#6 Beenachchhandam Sangeet Mahavidyalaya
भारतीय शास्त्रीय और लोक कला रूपों का एक प्रमुख स्कूल, मुख्य रूप से कथक के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करता है. बीएसएमवी गायन संगीत, तबला, नृत्य ललित कला का एक संस्थान है.
संस्थान पिछले 35 वर्षों से बराक घाटी में छात्रों के जीवन को समृद्ध बनाने और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान करने के लिए काम कर रहा है.
Adress: शारदामोनी एलएन, तारापुर, सिलचर, असम 788001
#7 Biswa_rhyth Flute class
Biswa_rhyth बांसुरी वर्ग ‘प्रशिक्षण पाठ्यक्रम’ प्रकार का है जिसका दैनिक जीवन में अपना महत्व है। औसतन, इसका मूल्यांकन 4 के साथ किया गया है। संगठन आधिकारिक पते पर सेवाएं प्रदान करता है: भारत, सिलचर, असम 788005, कनकपुर, सुकांत सारणी.
Adress: सिलचर, असम 788005, कनकपुर, सुकांता सारानी
#8 Sangeetanjali
Adress: तारानी रोड, रंगीरखरी, सिलचर, असम
#9 Swapnaneel bhattacharjee guitar classes in Silchar
स्वप्नानील भट्टाचार्जी सिलचर शहर बीरबल बाज़ार में स्तिथ आधुनिक उपकरणों के साथ सर्वश्रेष्ठ गिटार कक्षाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण है. यहाँ पर आप उपकरण की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है जो देख सकते है.
Adress: बीरबल बाजार, पहला लिंक रोड, मेन रोड, असम 788006
#10 Binapani Art & Craft centre
सिलचर में बिनापानी कला केंद्र ललित कला संस्थानों में अग्रणी व्यवसायों में से एक है.
Adress: कृष्णा नगर रोड, मालूग्राम, सिलचर, असम 788002
तो यह रहे सिलचर शहर के सबसे अच्छे म्यूजिक अकादमी के लिस्ट. आप इनमे से किसी एक में सिख सकते है.
उम्मीद करता हु की हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी है. और यदि अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.
अगर आप सिलचर शहर से जुड़ी नई नई जानकारी रखने में रूचि रखते है. तो हमे हमारे सोशल मीडिया पेज में फॉलो करे, वहा हम डेली सिलचर शहर से जुड़ी नई नई जानकारिया हमेसा अपडेट करते रहते है.
FAQ.
Q. सिलचर शहर में संगीत सीखने के लिए कितने पैसे लगते है ?
Ans: संगीत कक्षाएं प्रति घंटे के क्लास के लिए लगभग 350 से 500 रुपये और प्रति माह 8 से 12 क्लास के लिए लगभग 900 से 1500 रुपये चार्ज करती हैं.
Q. संगीत की उत्पत्ति कहां से हुई ?
Ans: संगीत की उत्पत्ति ब्रह्मा द्वारा की गयी है, फिर ब्रह्मा ने यह कला माँ सरस्वती को दी और माँ सरस्वती ने इसकी शिक्षा नारद को दी है.
और पड़े –