Sadarghat Bridge Silchar : आज हम बात करने वाले है Sadarghat Bridge के बारे में. यह पुल कहाँ पर स्थित है, इसके साथ ही इस पुल को किसने बनाया था, और कब यह पुल बनाया गया था, आज यह पुल कैसा है आदि.
यह सब चीजे हम आज चर्चा करेंगे इस पोस्ट में तो हमारी यह पोस्ट को पूरा जरुर पड़े. आइये अब जानते है Sadarghat Bridge के बारे में.
Sadarghat Bridge Silchar का इतिहास
Sadarghat Bridge Silchar एक ऐसा पुल है जो बराक नदी के ऊपर बनाया गया है. और यदी बात करे यह कब बनाया गया था तो, इस पुल को आजादी के बाद 1966 में बनाया गया था.
उस समय इस पुल को एक प्राइवेट कंपनी Gamon India Limited के द्वारा बनाया गया था. और यह पुल ही एक जरिया है जो सिलचर airport, इम्फाल, मणिपुर, जिरिबाम, उधार्बंद आदि को सिलचर शहर से जोड़ती है.
Sadarghat Bridge Silchar Highlights
नाम | Sadarghat Bridge Silchar |
स्थापना | 1966 |
बनाने वाली कंपनी | Gamon India Limited |
नई Sadarghat Bridge की स्थापना | 2 मार्च 2019 |
पता | RRJ4+52J, सदरघाट, एनएच 54, रोंगपुर, सिलचर, असम 788009 |
Sadarghat Bridge Silchar कुछ खास बाते
सदरघाट पुल सिलचर के बारे में आइये जानते है कुछ ख़ास बाते, जो हमने निचे चर्चा की है.
- Sadarghat Bridge 56 साल पहले बनाया गया था.
- Sadarghat Bridge को फिर से नए अंदाज में 3 शाल पहले बनाया गया.
- अभी सिलचर के बराक नदी के ऊपर दो सदरघाट पुल है.
- यह पुल एक मात्र पुल है जो बराक नदी के ऊपर बनाया गया है.
- सदरघाट पुल ही एक मात्र जरिया है सिलचर airport तक जाने का.
- इस पुल को रात में देखने में बहुत ही ज्यादा सुन्दर लगता है.
- इस पुल के ऊपर किसी पूजा के बिसर्जन में बहुत ज्यादा भीड़ लगता है.
- सदरघाट पुल के ऊपर से शाम के वक्त आप बराक नदी के मछलियों को आसानी से देख सकते है.
New Sadarghat Bridge Silchar
Sadarghat Bridge Silchar अब बहुत पुराना हो चला था, यह पुल पहले की तरह पुरे सिलचर की आस पास के लोगो की हर रोज की चड़ाई अपने ऊपर लेने में शक्षम नहीं हो पा रहा था.
इस लिए Sadarghat Bridge को ठीक करके इसके पास ही और एक New Sadarghat Bridge Silchar बनाया गया, जिसका 2 मार्च 2019 को उध्गाटन किया गया. और इसके बाद अब दोनों पुल से ही लोग आते और जाते है. आप इस पुल को गूगल मेप के द्वारा भी देख सकते है.
Sadarghat Bridge Silchar कैसा है ?
Sadarghat Bridge Silchar देखने में तो बहुत ही सुन्दर है, लेकिन अभी जो नया Sadarghat Bridge Silchar बना है वह आप यदी दिन को देखते है तो सुन्दर तो लगता ही है लेकिन रात में देखने से बहुत ही ज्यादा सुन्दर दीखता है.
जब रात में पुल के ऊपर लगी सारी रंग बिरंगी लाइट पुल की सुन्दरता पे चार चाँद लगा देते है. पुल में दोनों साइड में लोगो के चलने के लिए अलग से रास्ता बनाई गई है. जो लोगो को एक्सीडेंट से बचाती है.
पुल को सफ़ेद और काले रंग से रंगा गया है जो रात में देखने में बहुत ही ज्यादा सुन्दर लगता है.
Sadarghat Bridge Silchar में मूर्ती विसर्जन
Silchar शहर में या उसके नजदीकी इलाको में जब दुर्गा पूजा या कालि पूजा जैसे बड़े बड़े पूजा होते है, तब पूजा के अंत में मूर्ती को नदी या पोखर में विसर्जन किया जाता है. तभी पुरे सिलचर और उसके नजदीकी इलाको से लोग अपने पंडाल का मूर्ती लेके आते है Sadarghat Bridge Silchar में.
और उस दिन बड़े ही धूम धाम से मेला भी लगता है. बहुत से लोग उस दिन आते है विसर्जन देखने के लिए. और सभी मूर्ती को सिलचर सदर्घाट में विसर्जन की जाती है.
Silchar Rongpur Pin Code
Silchar rongpur Pin Code की बात की जाये तो Silchar rongpur Pin Code है 788009. जो Sadarghat Bridge Silchar के नजदीक में ही बसा हुआ है. और Silchar rongpur में ही एक bus stop भी मौजूद है जहाँ से आप सिलचर के आस-पास के बहुत से क्षेत्र में जा सकते है.
Sadarghat Old Bridge VS Sadarghat New Bridge
FAQ :
Sadarghat Bridge किस नदी को पार करती है?
Sadarghat Bridge बराक नदी को पार करती है।
सिलचर सदर्घाट पुल कब बनाई गई थी ?
सिलचर सदर्घाट पुल को 1966 में बनाई गई थी.
सिलचर सदर्घाट पुल को कौनसे कंपनी ने बनाई थी?
सिलचर सदर्घाट पुल को Gamon India Limited के द्वारा बनाई गई थी.
सिलचर सदर्घाट पुल कौनसे नदी के ऊपर है ?
सिलचर सदर्घाट पुल बराक नदी के ऊपर है.
नई सिलचर सदर्घाट पुल कब बनाई गई?
नई सिलचर सदर्घाट पुल 2 मार्च 2019 में बनाई गई.
उम्मीद करता हु की आपको Sadarghat Bridge Silchar बहुत अच्छी लगी होगी यदी अच्छी लगी है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.
इन्हें भी पढ़े –
- Body को रखना है फिट तो जाइये Gym In Silchar, जाने जिम जाने के फायदे और नुकशान क्या है…
- Silchar ENT Doctor Specialists List | Silchar ENT Specialist
- Best Restaurants In Silchar, दुनिया का सबसे मजेदार व्यंजन मिलते है यहाँ, जाने इसके बारे में..
- Silchar Dance Academy, अब सिलचर शहर के सबसे अच्छे Top 10 डांस अकादमी में सीखे डांस…
- Radhamadhab College Silchar का सबसे पुराना कॉलेज, जाने इसकी इतिहास…