Silchar की सभी ITI Colleges के बारे में जाने कुछ खास बाते..

Silchar ITI College: क्या आप सिलचर शहर में एक अच्छा आईटीआई(ITI) कॉलेज खोज रहे है. क्या आप आईटीआई(ITI) करना चाहते है. यदि चाहते है तो इस पोस्ट को एक बार पूरा जरुर पड़े. क्युकी इस पोस्ट में हम आज बात करने वाले Silchar ITI College के बारे में.

Silchar ITI College
Silchar ITI College

जिसमे हम आपको बताएँगे की सिलचर शहर के सबसे अच्छा ITI College कोन सा है. आप सिलचर शहर के सबसे अच्छे ITI College में दाखिला कैसे ले सकते है. और साथ ही में हम आपको यह भी बताएँगे की Silchar ITI College में दाखिला लेने के क्या फाईदे है और क्या नुकसान.

तो आइये आपकी कीमती समय को नस्ट ना करते हुए शुरू करते है Silchar ITI College.

और पड़े

ITI क्या है? – ITI का फुल फॉर्म क्या है ?

आईटीआई करना चाहते है त आपको यह जानना बेहद ही जरुरी है आईटीआई क्या है. आईटीआई का मतलब क्या है. यदि आपको यह सारी बात मालूम है तब तो ठीक है. लकिन यदि आपको नहीं मालूम की ITI क्या है. तो हम बता देना चाहते है की आईटीआई (ITI) का मतलब है औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institutes).

और यह भारत में (DGET) यानि Directorate General of Employment of Training के अंडर (Under) में आता है. यहाँ आपको बहुत सारे काम सिखाये जाते है.

जैसे Electrical, Mechanical, Computer Hardware, Refrigeration और Air Conditioning, Carpentry, Plumbing, Welding, Fitter आदि बिषय में ट्रेनिंग दी जाती है.

यह सभी ट्रेनिंग ख़तम हो जाने के बाद आपको एक प्रमाणपत्र (certificate) भी दी जाती है. जिससे नोकरी खोजने में काफी मदद मिलती है.

और पड़े

ITI Hilight

ITI फुल फॉर्मIndustrial Institute Training
कोर्स का समय6 महीने से 2 साल
पात्रता मापदंड8th, 10th, और 12th क्लास
आयु सीमा14 से 40 साल के अन्दर
कोर्स की फीसRs. 1K – 50K (संस्थानों और पाठ्यक्रम पर निर्भर करता है)
वेतनRs. 8K – 15K (नए नए में)
प्रमाण पत्रNCVT और SCVT
उच्च अध्ययन– Polytechnic Diploma
– BE / B.Tech
– CTI / CITS course
रोजगार क्षेत्रRailways, Municipal Corporations, ITIs, Self Employed, ONGC, GAIL, L&T, SAIL, NTPC, HPCL, etc.
आवश्यक कुशलतासंचार कौशल (Communication Skills)
नेतृत्व कौशल (Leadership Skills)
मुख्य विषय कौशल (Core Subjects Skills)
दबाव में कार्य करने की योग्यता
टीम वर्क और सहयोग कौशल
रचनात्मक और अभिनव कौशल
क्रिटिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स आदि।

ITI कितने प्रकार के और क्या क्या होते है?

अभी जब आपको यह मालूम हो गया है की ITI क्या है . तो आइये अभी बात कर लेते है की ITI कितने प्रकार के होते है, और क्या क्या. ITI दो प्रकार के होते है, पहला इंजीनियरिंग ट्रेड्स(Engineering Trades), और दूसरा है गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड्स(Non-engineering Trades)

Engineering Trades क्या है.

Engineering Trades: मतलब जो काम हम पूरी तरह से टेक्नोलॉजी (technology) के ऊपर करते है, उस काम को हम Engineering Trades कहते है. जिसमे गणित, विज्ञान और दुसरे टेक्नोलॉजी जैसे विषय पर शिक्षा प्रदान की जाती है.

Non-engineering Trades क्या है?

Non-engineering Trades: जो काम टेक्नोलॉजी के अंदर नहीं है, या है भी तो बहुत कम है उस तरह के काम को हम Non-engineering Trades कहते है. जैसे खेती-बाड़ी, शीलाई-बुनाई, ऑटोमोबाइल आदि जैसे काम शामिल होती है.

और पड़े – सिलचर की सबसे बड़ी हॉस्पिटल, Silchar Medical College की ख़ास बातें क्या आप जानते है?

ITI में दाखिला लेने का क्या Eligibility Criteria क्या है?

आइये अभी जानते है की आईटीआई(ITI) में दाखिला लेने के क्या Eligibility Criteria है.

  • ITI में दाखिला लेने के लिए आपको 10th पास करना होता है. जो recognized board से होना होगा.
  • आपकी टोटल मार्क 33% से ऊपर होना होगा. यदि आपका मार्क 33% से कम है, तो फिर आप ITI में दाखिला नहीं ले सकते है.
  • आपकी उम्र 14-40 के अन्दर होना होगा तभी आप ITI में दाखिला ले सकते है.

सिलचर शहर में ITI की पड़ाई कैसे शुरू करे ?

आइये अभी बात करते है की आप ITI में कैसे पड़ सकते है, वे सिलचर शहर में. यह सवाल लगभग सभी छात्रों को 10th पास करने के बाद समझ में ही नहीं आती है. या इसके बारे में कोई जानकारी पता नहीं है. जिस बजह से बहुत ही कम छात्रों iti करते है.

यू तो सब जानते है की ITI क्या है. लेकिन इसके बारे में अच्छे से कीसी को भी पता नहीं है. और यही बजह है की हर साल लाखो बच्चे 10th पास करते है. लेकिन उनमे से कुछ ही बच्चे ITI में दाखिला लेते है.

अभी जानते है की आप ITI शुरू कैसे कर सकते है.

और पड़े – Silchar में है दुनिया की सबसे अच्छी Cinema Hall

तो ITI करने से पहले आपको अपने सबसे अच्छे ट्रेड्स का चुनाव करना होगा. मतलब आपको जिस फिल्ड में काम करने में अच्छा लगता है, आपको वही काम चुनना है.

जैसे यदि कोई वेक्ति फार्मिंग करना चाहता है तो वे ITI में फार्मिंग को चुन करके यहाँ फार्मिंग सिख सकता है.  

Silchar ITI College में दाखिला कैसे ले सकते है?

अभी बात करते है की आप ITI कॉलेज में दाखिला कैसे ले सकते है. ITI कॉलेज में दाखिला लेना बहुत ही आसान है. हर साल admission करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई का फॉर्म आता है. आपको उस फॉर्म को भरना होगा, यानि अप्लाई करना होगा.

उसके  बाद आपको Entrance Exam देना होगा जिसमे यदि आप एक अच्छे नंबर से पास करते है तो फिर आप ITI कॉलेज में दाखिला ले सकते है. आपको पड़ने के लिए एक-दो महीने मिलते है. आपको उसी एक-दो महीने के अन्दर पड़ाई करनी है. और एक अच्छा मार्क लाना है.

क्युकी हर साल बहुत सारे बच्चे ITI के किए apply करते है. इस लिए यदि आप कम मार्क लायेंगे तो बहुत ही कम उमीद है की आपकी भर्ती होगी.

Entrance Exam देने के बाद यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट में आगया फिर आप जहाँ चाहए वहा दाखिला ले सकते है, चाहे वो सिलचर शहर ही क्यों न हो.

पाठ्यक्रम प्रवेश योग्यता और अवधि- COURSE ENTRY QUALIFICATION & DURATION

क्रमिक संख्याट्रेडों ­­­­के नामसमययोग्यता आवश्यक
01Fashion Design & Technology, Desk Top Publishing(DTP) Operator, Multi Media Animation and Special Effects, Digital Photographer, Photographer, Mechanic Auto Body Painting, Secretarial Practice (English), Cosmetology, Front Office Assistant, Fire Technology & Industrial Safety Managemen,01 सालट्रेड्स 10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष
02Computer Operator & Programming Assistant01 साल10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण
03BLTT (Bodo LanguageTranscription Trade)06 महीने10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण
04Mechanic Diesel , Pump Operatorcum Mechanic, Plastic Processing Operator, Mechanic Tractor, Mechanic Auto Body Repair, Solar Technician01 साल10 वीं कक्षा की परीक्षा विज्ञान और गणित या इसके समकक्ष उत्तीर्ण
05COE sector(BBBT modules):Plastic processing sector, Fabrication (Fitting & Welding) sector, Construction & WoodWorking sector,  InformationTechnology sector01 साल10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण
06Painter( General)02 साल10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण
07Mechanic Agricultural Machinery02 सालविज्ञान और गणित के साथ 10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण
08Soil Testing and Crop Technician01 सालविज्ञान और गणित के साथ 10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण
09Electrician, Mechanic Motor Vehicle, Draughtsman Civil, DraughtsmanMechanical, Fitter, Machinist, Turner, Surveyor, Electronics Mechanic, Instrument Mechanic, Refrigeration & Air Conditioner Technician, Information & Communication Technology System Maintenance, Maintenance Mechanic Chemical PlantMexico (मेक्सिको)Mexico(मेक्सिको)
10Wireman02 सालआठवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण
11Welder, Plumber ,Dress Making,Sewing Technology, SurfaceOrnamentation Techniques(Embroidery),01 सालआठवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण

Silchar ITI College के लिस्ट

आइये अभी जानते है की सिलचर शहर के कितने ऐसे ITI College है, जहाँ आप ITI की शिक्षा प्राप्त कर सकते है.

#1 Assam Rifles ITI

असम राइफल्स ITI सिलचर शहर के सबसे अच्छे ITI कॉलेज में से एक है, जो सिलचर शहर के विवेकंदा रोड तारापुर में स्तिथ है. यहाँ आपको बहुत ही ज्यादा रूल्स-रेगुक्लेसों के साथ ITI की शिक्षा दी जाती है.

Address: Vivekananda Rd, Tarapur, Silchar, Assam 788007

#2 Govt Industrial Training Institute, Srikona

govt industrial training institute सिलचर शहर के सृकोना में स्तिथ है. यह इंस्टिट्यूट रोजगार एवं शिल्पकार प्रशिक्षण निदेशालय, असम कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग, सरकार के अधीन है।

Address: NH 53, Srikona, Assam 788026

#3 Institute of Engineers Silchar Local Centre

इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियर्स सिलचर का एक बहुत ही बड़ा आईटीआई इंस्टिट्यूट है. जहाँ आप बहुत ही आसानी से आईटीआई की शिक्षा प्राप्त पर सकते है.

Address: Silchar Rd, Tarapur, Silchar, Assam 788003

#4 COMPUTER INSTITUTE OF SILCHAR

Address: RANGIRKHARI NETAJI PALLI, near BATA SOHWROOM, Silchar, Assam 788005

#5 National Institute of Technical Education

Address: Vijayshree complex, Lumding – Silchar Rd, Silchar, Assam 788001

तो यह रहे सिलचर शहर के कुछ बेहतरीन ITI इंस्टिट्यूट जहाँ आप बहुत ही आसानी से ITI की शिक्षा प्राप्त कर सकते है.

और पड़े – Ramanuj Gupta Junior College Silchar का नंबर एक जूनियर कॉलेज, जाने इसके बारे में…

FAQ.

Q. ITI कितने प्रकार के होते है?

Ans: ITI दो प्रकार के होते है.1 Engineering Trades, 2 Non-engineering Trades.

Q. ITI कितने साल के लिए होता है?

Ans: आमतोर पर ITI दो सालो का होता है. लेकिन कुछ कुछ 6 महीने से 8 महीने का भी होता है. जो आपके कोर्सेज के ऊपर निर्भर करता है.

Q. ITI का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: ITI क फुल फॉर्म होता है Industrial Training Institute.

Q. लड़कियों के लिए ITI में कितने कोर्सेज है?

Ans: आमतोर पर ITI में जितने भी कोर्सेज होते है. उन सभी कोर्सेज को लड़किया कर सकती है. लेकित उनमे से कुछ कुछ बेस्ट कोर्सेज है जो लड़किया बड़े ही आसानी के साथ कर सकती है. जैसे- Hair and Skin care, कढ़ाई एवं सिलाई, Fashion Designing, Interior Decoration और Designing.

Q. ITI कोर्सेज की फीस कितनी है.

Ans: ITI कोर्स की अवधि 6 महीने, 9 महीने, 1 साल या 2 साल तक होती है. यदि बात करे ITI कोर्स की फीस के बारे में तो, यहाँ आपको एक कोर्सेज करने के लिए 7 हजार रुपए प्रति वर्ष से लेकर 30 हजार रुपए तक प्रति वर्ष तक फीस देनी होती है.

Q. ITI कब कर सकते है?

Ans: ITI में दाखिला लेने के लिए आपको 8th, 10th या 12th पास करना होगा तभी आप ITI में दाखिला ले सकते है.

हम उम्मीद करते है की हमारी silchar ITI College जानकारी आपको अच्छी लगी है. और यदि अच्छी लगी है तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

इन्हें भी जरुर पड़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म