Women's College Silchar के एक बहुत ही बढ़िया Women's कॉलेज, जाने इसके सारी बाते...

आज हम आप सबको Women’s College, Silchar के बारे में बताने वाले है. जहाँ आप यह जानेंगे की आप Women’s College में दाखिला कैसे ले सकते है, Women’s College, Silchar में आप अपना लॉग-इन कैसे कर सकते है, women’s कॉलेज का ऑफिसियल वेबसाइट कोनसा है, और साथ ही आपको women’s College के बारे में बहुत सारी अच्छी अच्छी बाते बताएँगे.

women's college silchar
women’s college silchar

यदि आप women’s कॉलेज के बारे में यह सारी बाते जानना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े. तो आइये अभी जानते है women’s कॉलेज की कुछ जरुरी बाते.

नाम Women’s College Silchar
स्थापना 1963
पता श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड, शिलांग पैटी, सिलचर, असम 788001
वेबसाइट www.womenscollege-silchar.org.in या www.wcsilchar.ac

Women’s College Silchar की कुछ रोचोक बाते

Women’s College Silchar एक महिला महाविद्यालय है जहाँ छात्रों के नामांकन एक नई यात्रा पर शुरू होता है. जिसमें नए विकल्पों, अवसरों और नए अनुभवों की एक पूरी श्रृंखला शामिल होगी. यह अपने छात्रों के सभी प्रकार के शिक्षा प्रदान करने और उनके विकास के लिए हमेशा इच्छुक रहेते है.

यह कॉलेज अपने छात्रों को समाज का मूल्यवान सदस्य और एक सफल व्यक्ति बनाने के लिए अपनी पूरी निष्ठा से मेहनत करते है. यह कॉलेज अपने छात्रों की मानशिक और शारीरिक दोनों और से मजबूती प्रदान करती है. शारीरिक मजबूती के लिए यहाँ ncc की ट्रेनिंग भी प्रदान की जाती है.

इनके अलावा, इस कॉलेज के समर्पित और कुशल कार्यालय कर्मचारि आपकी आवश्यकता के समय आपको पूर्ण सहयोग और सहायता देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

Women’s College Silchar का इतिहाश

आइये अभी बात करते है इस कॉलेज के इतिहाश के बारे में. इस कॉलेज की इतिहास स्वतंत्रता के बाद अविभाजित कछार जिले में महिला शिक्षा के इतिहास से जुड़ा हुआ है. भारत देश की स्वतंत्रता और विभाजन ने देश के बाकि हिस्सों के साथ साथ सिलचर शहर के बराक घाटी की राजनेतिक, सामाजिक और आर्थिक जीवन को उथल-पुथल कर दिया था.

कृषि प्रधान जीवन-शैली की सुरक्षा और आराम भंग हो गया था और महिलाओं को जीविकापार्जन की जिम्मेदारी उठानी पड़ी. रोजगार और बौद्धिक क्षमता दोनों हासिल करने के लिए, महिलाओं को शिक्षित होने की आवश्यकता थी और दो मौजूदा कॉलेज – गुरुचरण कॉलेज और कछार कॉलेज इतने महत्वाकांक्षी दिमागों की आमद को सहन नहीं कर सके.

इसके बाद पहली बार महिला माहाबिद्यालय की आयोजन करने के लिए 31 जुलाई 1963 को सिलचर शहर के सामान्य बिद्यालय में एक बैठक की गयी थी. जिसमे कुल बाईस शिक्षाविदों, अधिकारियों, सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था.

इस बेठेक के बाद एक नार्मल स्कूल के प्रांगण में 1 अगस्त 1963 के सुबह ‘महिला महाविद्यालय’ को बनाने का संकल्प लिया गया. और उस समय इस women’s कॉलेज के प्रधानाचार्य के रूप में स्वर्गीय डीसी दत्ता को नियुक्त किया गया था.

सिलचर शहर के शिक्षाप्रेमी लोगों के सच्चे प्रेम और सहयोग ने इस कॉलेज को लगातार अपनी यात्रा जारी रखने में मदद की है और जिसके कारण आज यह कॉलेज गौहाटी विश्वविद्यालय के साथ जुड़ कर सिलचर शहर के महिलावो को शिक्षित कर रही है.

इसके बाद इस कॉलेज ने 1964 में सिलचर शहर के ब्रह्म समाज से भूमि का अधिग्रहण किया और 1968 में यह अपने वर्तमान स्थान पर स्थानांतरित हो गया.

1972 में, कॉलेज को सहायता अनुदान प्राप्त हुआ और 1 जनवरी, 2005 को इसका प्रांतीयकरण किया गया. आज यह कॉलेज सिलचर शहर के सबसे बड़े women’s कॉलेज के रूप उभरा हुआ है.

Women’s College Silchar Ficilities

तो आइये अभी बात करते है women’s कॉलेज में दिये जाने वाले शुबिधयों के बारे में. यहाँ आपको बहुत सारे शुबिधाये देखने को मिलेंगे जिसमे कुछ के तो बात ही अलग है. यहाँ पर आपको एक खुबसूरत और बेहद बड़ा लाइब्रेरी मिलती है. उसके बाद एक बहुत ही बड़ा गर्ल्स हॉस्टल भी है. तो आइये अब इन सब के बारे में बिस्तार से जानते है.

केंद्रीय पुस्तकालय | Central Library

इस कॉलेज में एक बेहद ही ज्यादा खुबसूरत और हवादार पुस्तकालय(लाइब्रेरी) है. जो एक सामान्य रूप में कम्प्यूटरीकृत से सुसज्जित इस लाइब्रेरी की एक मुख्या उद्देश्य भी है.

यह लाइब्रेरी अपने छात्रों और शिक्षकों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान कर सके, जैसे कि किताबें, पत्रिकाएं, समाचार पत्र, और दृश्य-श्रव्य सामग्री आदि.

इस लाइब्रेरी में 15,000 हज़ार से भी ज्यादा की किताबे होने के साथ साथ इसमें छात्रों और शिक्षकों के लिए अलग से एक रीडिंग रूम भी मजूद है. और यह लाइब्रेरी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है.

यदि इस कॉलेज में कोई व्यक्ति लाइब्रेरी की उपयोग सबसे अच्छा करता है, तो उस व्यक्ति को इस कॉलेज की ओर से सर्वश्रेष्ठ लाइब्रेरी प्रयोगकर्ता का पुरस्कार प्रदान क्या जाता है.

इन सबके अलावा इस लाइब्रेरी में बराक उपत्याका पुस्तक संग्रहालय ओ गोबेशोना केंद्र नामक एक अलग खंड भी है. जिसका उद्देश्य है बराक घाटी के लेखकों द्वारा प्रकाशित सभी पुस्तकों को संरक्षित करना.

और उन सभी विषयों पर भी है जो अकादमिक शोधकर्ताओं के लाभ के लिए घाटी से संबंधित होता है.

इस लाइब्रेरी की और कुछ सेवाए

  • वाचनालय(Reading Room)
  • वर्तमान जागरूकता सेवा(Current Awareness Service)
  • रेप्रोग्राफी सेवा(reprography service)
  • सन्दर्भ सेवा(reference service)
  • इंटरनेट(Internet)
  • ईमेल(E-mail)
  • डेटाबेस खोज सेवा(database search service)
  • बुक बैंक(book Bank)

संग्रहालयलय | Sangrhalay

तो चलिए अभी बात करते है women’s कॉलेज के सबसे बड़े संग्रहालय के बारे में. जिसका नाम है बराक उपत्यका पुस्तक संग्रहालय ओ गोबेशन केंद्र. और जिसको  2007 के 27 दिसंबर, को कॉलेज पुस्तकालय में खोला गया है.

इस संग्रहालय का उद्देश्य ज्ञान और सूचना के भंडार का निर्माण करना है, जो अकादमिक शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों को उत्कृष्टता की खोज में लाभान्वित करेगा. और इस पक्ष को लाइब्रेरी सामिति women’s कॉलेज सिलचर के देख-रेख में रखा गया है. 

और आइये अभी देखते है बराक उपत्यका पुस्तक संग्रहालय ओ गोबेशन केंद्र में उपलब्ध कुछ सुविधाएं :

  • यह संग्रहालय सार्वजनिक सदस्यता के लिए हमेसा खुला रहता है.
  • इस संग्रहालय में आपको एक रीडिंग रूम की सुविधाएं भी मिलती है.
  • इस संग्रहालय में जितने भी पड़ने की सामग्री वो सब आपको केवल जेरोक्स फॉर्म में मिलेंगे.
  • और साथ ही इस संग्रहालय में आपको इन्टरनेट की सुविधाएं भी देखने को मिलेंगे.

Women’s कॉलेज की और कुछ बेहतरीन शुबिधाएं जो छात्रों के साथ-साथ समाज के लाभ के लिए निम्नलिखित में उपलब्ध हैं.

  • Students’ Health Care Centre
  • Student’s Union
  • College Canteen
  • The NSS and NCC Unit
  • Students’ Welfare Committee
  • Centre for Extension of Education
  • Grievances Redressal Cell
  • Academic and Personal Counseling Centre
  • Career Guidance Cell
  • Reward for good achievers
  • Special coaching for slow learners and SC, ST, OBC and minority students
  • Learn-and earn scheme

Women’s College Silchar Courses

तो आइये अभी बात करते है women’s कॉलेज में किए जाने वाले कोर्स के बारे में. इस कॉलेज में आपको तिन कक्षा के किर्स देखने को निलेंगे. जिनमे आपको उच्च माध्यमिक (Higher Secondare), डिग्री (Degree) और स्व-वित्तपोषण पाठ्यक्रम(Self-Financing Courses)देखने को मिलेगी.

Women’s College Higher Secondare Courses

Higher Secondary (Arts)

कोर सब्जेक्ट (core subject)English  MIL (Bengali/Manipuri/Hindi/Alternative English)
एलेक्टिव सब्जेक्ट (Elective subject)Political Science,  Economics,  Education,  Logic & Philosophy,  History,  Sanskrit , Adv. Bengali, Adv. Manipuri,  Computer Science & Application.
अदितिओनल/ऑप्शनल सब्जेक्ट Additional/Optional Subjectवैकल्पिक विषय में से एक को अतिरिक्त/वैकल्पिक विषय(Optional Subject) के रूप में पेश किया जा सकता है.

Higher Secondary (Commerce)

कोर सब्जेक्ट(core subject)English  MIL(Bengali/Manipuri/Hindi/Alternative English)
एलेक्टिव सब्जेक्ट(Elective subject)-  Compulsory SubjectsBusiness Studies,  Accountancy, Third Elective Subject (निम्नलिखित वैकल्पिक विषयों में से कोई एक)
अदितिओनल/ऑप्शनल सब्जेक्ट Additional/Optional SubjectEconomics,  Computer Science & Application.

Women’s College Degree Courses

कोर सब्जेक्ट(core subject)English  MIL(Bengali/Manipuri/Hindi/Alternative English), Foundation Course.
एलेक्टिव सब्जेक्ट(Elective subject)Political Science,  Economics,  Education,  Philosophy,  History,  Sanskrit,  Elective Bengali,   Elective Manipuri,  Elective Hindi,  Mass Communication.
सम्मान विषय (Honours Subject)English, Bengali,  Political Science,  Economics,  Education,  Philosophy,  Sanskrit.

Women’s College Self-Financing Courses and Fees

Sl. No.कोर्सेज का नाम (Name of the Course)Duration of CourseFees (Rs.) 
1. Fashion Designing6 Months1550.00 
2.Beautician Course6 Months1550.00 
3.Desk Top Publishing (DTP)6 Months1550.00 
4.Tally6 Months1350.00 
5. Computer Basics & Internet4 Months850.00 
6. Diploma in Computer Applications (DCA)6 Months1850.00 
7. Functional English3 Months850.00 
8. Karate Training for Self Defence6 Months2000.00 
     
Advanced Courses 
Sl. No.Name of the CourseDuration of CourseFees (Rs.) 
1.C Programming30 Classes2500.00 
2.C++ Programming30 Classes2500.00 
3.Java Programming30 Classes3000.00 
4.Visual Basic with Database Connectivity40 Classes2500.00 
  
H.S कोर्सेज और ट्यूशन ओर नाकि अन्य फीस की जानकारी दी गयी है.Sl. No.Fee CategoryH. S. 1st Yr.H. S. 2nd Yr.TDC 1st SemTDC 3rd SemTDC 5th Sem
 PassHonoursPassHonoursPassHonours
 1Tuition Fee720.00840.00720.00840.00720.00840.00
 2Admission Fee100.00100.00100.00100.00100.00100.00100.00100.00
 3Univ / Council Enrollment Fee25.0040.0040.0040.0040.0040.0040.00
 4GSLI for Students23.0023.0023.0023.0023.0023.0023.0023.00
 5Magazine Fee30.0030.0030.0030.0030.0030.0030.0030.00
 6Electric Fee310.00310.00310.00310.00310.00310.00310.00310.00
 7Student Fund50.0050.0050.0050.0050.0050.0050.0050.00
 8Library Fee100.00100.00100.00100.00100.00100.00100.00100.00
 9Book Bank10.0010.0010.0010.0010.0010.0010.0010.00
 10College Examination Fee30.0030.0030.0030.0030.0030.0030.0030.00
 11Sports / Recreation Fee20.0020.0020.0020.0020.0020.0020.0020.00
 12Building Maintenance50.0050.0050.0050.0050.0050.0050.0050.00
 13Identity Card10.0010.0010.0010.0010.0010.0010.0010.00
 14Fee Card5.005.005.005.005.005.005.005.00
 15Library Card7.007.007.007.007.007.007.007.00
 16Saraswati Puja30.0030.0030.0030.0030.0030.0030.0030.00
 17Registration Fee75.00300.00300.00
 18College Development Fund960.00960.00960.00960.00960.00960.00960.00960.00
 19Academic Development Fund490.00490.00490.00490.00490.00490.00490.00490.00
 20Scout Fee5.005.005.005.005.005.005.005.00
 21Students’ Aid30.0030.0030.0030.0030.0030.0030.0030.00
 22Health Care40.0040.0040.0040.0040.0040.0040.0040.00
 Total Annual Charge2400.002300.003360.003480.003060.003180.003060.003180.00
  
 H.S. 1st Year (माइग्रेट किए गए छात्र के लिए ) Rs. 300.00  उपरोक्त शुल्क के  अतिरिक्त भुगतान किया जाना है।
H.S. 1st Year ( वाणिज्य (Commerce) के छात्रों के लिए ) Rs. 2400.00 + Rs. 2000.00 = Total Rs. 4400.00
H.S. 2nd Year ( वाणिज्य (Commerce) के छात्रों के लिए ) Rs. 2300.00 + Rs. 2000.00 = Total Rs. 4300.00
TDC 1st Semester ( वाणिज्य( Commerce ) पास छात्र के लिए ) Rs. 3360.00 + Rs. 2000.00 = Total Rs. 5360.00
TDC 3rd Semester ( वाणिज्य( Commerce ) पास छात्र के लिए ) Rs. 3060.00 + Rs. 2000.00 = Total Rs. 5060.00
TDC 5th Semester ( वाणिज्य( Commerce ) पास छात्र के लिए ) Rs. 3360.00 + Rs. 2000.00 = Total Rs. 5360.00
 
निचे दिये गए विषयों के लिए प्रति रु. 2000.00 मास कम्युनिकेशन (डिग्री छात्र) और कंप्यूटर एप्लीकेशन (H.S छात्र) के लिए दिये गए शुल्क के अधीक भुगतान किया जाना है.
Hostel Charges:
 स्थापना शुल्क (Establishment Charges)Rs.12000.00 (Annually) 
 इलेक्ट्रिक चार्ज (Electric Charge)Rs.2000.00 (Annually) 
 कौतिओन मनी (Caution Money)Rs.1000.00 (Annually) 
  कुल (Total)Rs.15000.00 (Annually) 
   

FAQ

Q. क्या Women’s कॉलेज, सिलचर को UGC द्वारा मान्यता प्राप्त है?

Ans: हां, Women’s कॉलेज, सिलचर को UGC द्वारा मान्यता प्राप्त है.

Q. Women’s कॉलेज सिलचर कहाँ है?

Ans: Women’s कॉलेज का पता श्यामा प्रसाद रोड पीओ, सिलचर जिला कछार, असम, पिन कोड: 788001 है। 

Q. Women’s कॉलेज की principal का क्या नाम है ?

Ans: Women’s कॉलेज के principal का नाम डॉ. मनोज कुमार पॉल है,

Q. Women’s कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans: Women’s कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.womenscollege-silchar.org.in या www.wcsilchar.ac है। आप इन दोनों में से किसी में भी जा सकते हैं।

तो यह थे women’s college, silchar के कुछ अनुखी बाते, उम्मीद करता हु की आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है. और यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

और पड़े

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म