Barak Valley Cachar Assam का सबसे बड़ी घाटी जाने इसके बारे मे....

Barak Valley Cachar Assam : बराक घाटी भारतीय राज्य असम के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित एक बहुत ही खुबसूरत सा राज्य है. बराक घाटी का प्रमुख शहर है सिलचर शहर. इस क्षेत्र का नाम यहाँ बेहेने वाली सबसे बड़ी नदी के नाम पर रखा गया है जिसका नाम है बराक नदी. यह भारत के मणिपुर राज्य से निकल कर आता है. और उसके बाद बांग्लादेश में जा करके ख़तम हो जाती है. बराक घाटी में असम के तीन प्रशासनिक जिले शामिल हैं – कछार, करीमगंज और हैलाकांडी. 

Barak Valley
Barak Valley

और पड़े

Jawahar Navodaya Vidyalaya Pailapool Cachar Assam

बराक घाटी का इतिहास – History of Barak Valley. 

यदि आप बराक घाटी के बारे और जानकारी प्राप्त करना चाहते है. तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े. इस पोस्ट हम आपको बराक घाटी के इतिहाश से ले करके अभी तक की सभी जानकारिया देंगे वे भी हिंदी में. तो आइये अभी जानते है बराक घाटी के बारे में. 

आइये अभी बात करते है बराक घाटी के इतिहाश के बारे में. बराक घाटी पहले पहले कामरूप साम्राज्य के पतन के बाद यह क्षेत्र मध्यकालीन युग में त्रिपुरा साम्राज्य का हिस्सा बन गया था. फिर बाद में वर्ष 1562 में कोच राजा चिलाराई ने कछार क्षेत्र को कोच साम्राज्य में मिला लिया और यह खसपुर के रूप में कोच साम्राज्य का एक हिस्सा बन गया. 

1832 में कचारी साम्राज्य को ब्रिटिश-भारत में मिला लिया गया था. उस समय कैचर जिले का मुख्यालय सिलचर शहर बन गया था. ब्रिटिश कंपनियों ने इस क्षेत्र में बहुत बड़ी संख्या में चाय बागानों कुल 157 की स्थापना की. और सिलचर देश के इस हिस्से में एक बहुत ही महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा. ब्रिटिश औपनिवेशिक काल के दौरान, पड़ोसी बंगाल से बंगाली और वर्तमान में चाय जनजातियां दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल इस क्षेत्र में चले गए.

और पड़े

Kachakanti Mandir Udharband का सबसे बड़ा मंदिर…

बराक घाटी के जनसांख्यिकी – Demography of Barak Valley

2011 की भारतीय जनगणना के अनुसार, बराक घाटी की जनसंख्या 3,624,599 थी. 

बराक घाटी की ऐतिहासिक जनसंख्या वर्ष.

साल (Year)जनसंख्या और प्रतिशत %
1911713,566 +13.2%
1921751,560 +5.3%
1931803,694 +6.9%
19912,491,496 —
20012,995,769 +20.2%
20113,624,599 +21.0%

बराक घाटी में कोन कोन सी भाषाए बोली जाती है?

बराक घाटी में बोली जाने वाली भाषाएँ बंगाली (80.84%), हिंदी (10%),   मणिपुरी (3.49%), बिष्णुप्रिया मणिपुरी (1.38%), त्रिपुरी (0.59%),   उड़िया (0.53%), ओर नेपाली (0.14%) के साथ अन्य (2.43%) शामिल है. 

2011 भाषा जनगणना रिपोर्ट के अनुसार लगभग 2,930,378 देशी वक्ताओं के साथ बंगाली इस क्षेत्र की आधिकारिक है. और साथ ही सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा भी बंगाली है. सिलहेटी, एक भाषा जिसे बंगाली की बोली भी माना जाता है, बराक घाटी की एक बड़ी आबादी द्वारा बोली जाती है.

और पड़े

Udharbond Town Cachar का दूसरा सबसे बड़ा टाउन…

हिंदी, मणिपुरी, बिष्णुप्रिया और दिमासा क्रमशः 362,459, 126,498, 50,019 और 21,747 देशी वक्ताओं के साथ सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाएँ हैं. त्रिपुरी, ओडिया, नेपाली और मारवाड़ी भी काफी अल्पसंख्यक द्वारा बोली जाती हैं, जबकि कुल आबादी का 2.43% अन्य आदिवासी भाषाएं बोलता है.

2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या के अवरोही क्रम में कछार जिले की प्रमुख भाषाएँ बंगाली, हिंदी, मणिपुरी, भोजपुरी, बिष्णुप्रिया मणिपुरी, दिमासा, खासी, हमार और उड़िया हैं. हैलाकांडी जिले में, प्रमुख भाषाएँ बंगाली, हिंदी, त्रिपुरी भाषा, मणिपुरी और भोजपुरी हैं। करीमगंज जिले में, प्रमुख भाषाएँ बंगाली और हिंदी हैं.

बराक घाटी में कितने धर्म-जाति के लोग रहते है? – How many religion-caste people live in Barak Valley?

2011 की जनगणना के अनुसार बराक की धार्मिक विविधता निचे चार्ट पर दी गयी है. 

धर्म (Religion)जनसंख्या (Population)
हिंदू (Hindus)1,812,141
मुस्लिम (Muslims)1,744,958
ईसाई (Christians)58,105
अन्य (Others)9,395
कुल (Total)3,624,599

हिंदू धर्म, बराक घाटी में एक मामूली बहुमत वाला धर्म है. घाटी की आबादी की धार्मिक संरचना इस प्रकार है: हिंदू 50%, मुस्लिम 48.1%, ईसाई 1.6%, और अन्य 0.3%. जिला मुख्यालय में (86.31%) हिंदू होने के साथ कछार जिले (59.83%) में हिंदू बहु संख्यक हैं. आपको बता दे की सिलचर शहर बराक घाटी का प्रमुख नगर भी है.

जबकि हैलाकांडी जिले (60.31%) और करीमगंज जिले (56.36%) में मुस्लिम बहु संख्यक हैं. लेकिन हैलाकांडी शहर में (67.26%) हिंदू बहु संख्यक हैं. करीमगंज शहर में 2011 की जनगणना के अनुसार हिंदू बहुमत (86.57%) है.

बराक घाटी की अर्थव्यवस्था कैसी है? – How is the economy of Barak Valley?

आइये अभी जानते है बराक घाटी के अर्थव्यवस्था के बारे में. आपके जानकारी के लिए बता दे की चाय एक महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि है. और समय-समय पर अपनी अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए ब्रह्मपुत्र घाटी की तुलना में बराक घाटी में चाय बागान का आनुपातिक हिस्सा भी है. अर्थव्यवस्था को एक अलग राज्य के रूप में चलाने के लिए बराक घाटी की सतह के नीचे बहुत सारे तेल और प्राकृतिक गैस हैं. आवश्यक आर्थिक मांग को पूरा करने के लिए बराक घाटी के विभिन्न स्थानों में विभिन्न तेल रिफाइनरियां भी स्थापित की गई हैं.

और पड़े

Hotel Cachar Club Silchar शहर का मशहुर 4 Star होटल…

बराक घाटी की वन आवरण – Forest cover of Barak valley. 

आइये अभी जानते है बराक घाटी के वैन आवरण के बारे में. बराक घाटी में लगभग 104 वन गांव हैं. बराक घाटी के तीन जिलों में से, कछार का क्षेत्रफल 3,786 वर्ग किमी है, जिसमें से 2222.34 वर्ग किमी क्षेत्र जंगल से आच्छादित है, हैलाकांडी जिले का कुल क्षेत्रफल 1,327 वर्ग किमी² है, जिसमें से 774.34 वर्ग किमी² जंगल से आच्छादित है करीमगंज जिले का कुल क्षेत्रफल 1,809 वर्ग किमी है, जिसमें से 851.43 वर्ग किमी क्षेत्र जंगल से आच्छादित है.

बराक घाटी में कितने प्रकार के वन्यजीव रहते है ? – How many types of wildlife live in Barak Valley? 

एशियाई हाथी पहले ही अधिकांश घाटी से गायब हो चुका है. बरेल बराक घाटी क्षेत्र का एकमात्र वन्यजीव अभयारण्य है. इसकी शुरुआत प्रसिद्ध प्रकृतिवादी डॉ अनवरुद्दीन चौधरी ने की थी, जो मूल रूप से 1980 के दशक की शुरुआत में इस क्षेत्र के रहने वाले थे. इस अभयारण्य को अंततः 2004 में अधिसूचित किया गया था. घाटी में तेरह आरक्षित वन हैं जिनमें छह करीमगंज में, पांच कछार में और दो हैलाकांडी में हैं. करीमगंज का पथरिया हिल्स रिजर्व फ़ॉरेस्ट कई स्तनधारियों का निवास स्थान है और इसे ‘पाथरिया हिल्स वन्यजीव अभयारण्य’ के रूप में अपग्रेड करने की सिफारिश की गई थी. दक्षिणी भाग को ‘ढलेश्वरी’ वन्यजीव अभयारण्य के रूप में भी अनुशंसित किया गया था. 

तो यह थे बराक धाती की कुछ जरुरी जानकारी, उम्मीद करता हु की हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी है. और यदि अच्छी लगी है तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों या अंन्य लोगो के साथ शेयर जरुर करे. 

और यदि आप सिलचर शहर से जुड़ी ऐसे जानकारी रखने में रूचि रखते है. तो आप हमे हमारे सोशल मीडिया पेज पर फॉलो जरुर करे. क्युकी हम हमेशा वह सिलचर शहर से जुडी नई नई जानकारी अपडेट करते रहते है. 

FAQ. 


Q. बराक घाटी के अंतर्गत कौन सा जिला है?

Ans: बराक घाटी के अंतर्गत तीन जिले है 1.कछार, 2.हैलाकांडी और 3.करीमगंज 

Q. बराक घाटी कोण से राज्य में स्तिथ है?

Ans: बराक घाटी भारत के असम राज्य में स्तिथ है. 

Q. बराक घाटी की राजभाषा क्या है?

Ans: बराक घाटी की राज्यभाषा अस्सामिस है. लेकिन बराक घाटी में ज्यादा बंगला भाषी लोग रहने के बजह इस एरिया में बंगला भाषा ज्यादा बोली जाती है. 

और पड़े

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म