Barak Valley Engineering College सिलचर शहर का सबसे अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज...

10th पास करने के बाद हर किसी के मन में बस एक ही सवाल आता है की अभी हम आगे क्या पड़े. वेसे तो 10th पास करने के बाद बहुत सारे बिकल्प है. जैसे Science, Polytechnic, Commerce, Arts/ Humanities, ITI, Paramedical, Short Term, Engineering, या Job. आज के इस लेख के माध्यम से हम आपकी यह समय्षा दूर करने की कोशिस करेंगे. 

BARAK VALLEY ENGINEERING COLLEGE
BARAK VALLEY ENGINEERING COLLEGE

आज के इस लेख में हम सिलचर शहर के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज Barak Valley Engineering College के बारे बात करने वाले है. यदि आप सिलचर शहर में एक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश कर रहे है तो इस लेख को पूरा पड़े. क्युकी इस लेख में हम आज आपको सिलचर शहर के सबसे अच्छे कॉलेज, Barak Valley Engineering College के बारे में कुछ जरुरी जानकारी देने वाले है.

और पड़े

जैसे Barak Valley Engineering College कहा है, Barak Valley Engineering College में दाखिला कैसे ले सकते है, Barak Valley Engineering College में क्या क्या सुभिधाये मिलती है, आदि. तो आइये अभी जानते है सिलचर के सबसे अच्छे कॉलेज बराक वैली इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में.

बराक वैली इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ खास बाते

बराक वैली इंजीनियरिंग कॉलेज असम के बराक घाटी में स्तिथ पहला राज्य सरकारी (state government) इंजीनियरिंग कॉलेज है. और यह कॉलेज असम सरकार का पांचवां राज्य इंजीनियरिंग कॉलेज है. इस इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के लिए वर्ष 2009 में असम सरकार द्वारा एक अच्छी पहल की गई थी.

तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE), असम के दायरे में 2017 में इसका पूर्ण संचालन शुरू किया गया था. यह परिसर असम के करीमगंज जिले के दक्षिण-पूर्वी भाग निराला में स्थित है. कॉलेज परिसर लगभग 60 बीघा भूमि क्षेत्र में फैला हुआ है, जो प्राकृतिक पेड़, पहाड़ियों और हरी-भरी हरियाली से भरा हुआ है.

और पड़े –

कॉलेज ने बी.ई. शैक्षणिक वर्ष 2017-18 से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है. कॉलेज को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त है. और यह कॉलेज असम संस्थान विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से संबद्ध है.

BVEC College Highlights 

स्थापित 2017
संस्थान का प्रकार सरकारी
द्वारा अनुमोदित एआईसीटीई (AICTE)
संबंधन (Affiliation)गुवाहाटी विश्वविद्यालय
कोर्स की पेशकश स्नातकीय (UG)
प्रवेश का मानदंड (Admission Criteria)प्रवेश आधारित (Entrance-based)
प्रवेश परीक्षा स्वीकृत (Entrance Exam accepted)असम सीईई (Assam CEE)
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन बी
आधिकारिक वेबसाइट https://www.bvec.in

और पड़े –

BVEC में क्या क्या कोर्सेज मिलती है

आइये अभी बात करते है के BVEC यानि BARAK VALLEY ENGINEERING COLLEGE में आपको क्या क्या कोर्सेज मिलती है पड़ाई करने के लिए. तो आपके जानकारी के लिए बता दे की यहाँ आपको B.E का एक कोर्स देखने को मिलेगी.

यदि बात करे इस की विशेषज्ञता के बारे में तो यहां आपको दो विशेषज्ञता देखने को मिलेंगे. पहला कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग और दूसरा है इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग. 

बराक वैली इंजीनियरिंग कॉलेज इंजीनियरिंग के क्षेत्र में निम्नलिखित स्नातक कोर्स प्रदान करता है. 

कोर्सेज का नाम विशेषज्ञताअधिक जानकारी
B.E.कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग 
इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग
समय: 4 साल 
योग्यता: 10+2 में 50% फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ
चयन मानदंड: असम सीईई

और पड़े –

Nightingale Hospital Silchar के कुछ खास बाते और जाने Dr Arun Paul Choudhury Silchar के बारे में…

BVEC में दाखिला कैसे ले सकते है

आइये अभी जानते है की आप BARAK VALLEY ENGINEERING COLLEGE में दाखिला कैसे ले सकते है. बराक वैली इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला असम सीईई(C.I.I.) और उसके बाद काउंसलिंग के आधार पर किया जाता है.

यह सदस्य संस्थानों में विभिन्न यूजी (U.G) इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा है. यदि बात करे इस कॉलेज की पंजीकरण (Registration) की, तो इस कॉलेज में पंजीकरण (Registration) आपको ऑनलाइन इस कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट में जा करके करनी होगी. 

तो आये अभी जानते है की आप इस कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट से कैसे अपना अप्लाई कर सकते है. 

  • सबसे पहले आप DTE के ऑफिसियल वेबसाइट में जाये. 
  • उसके बाद अधिसूचना पैनल पर जाएं, वह आपको एक लेख देखने को मिलेगा जिसमे लिखा होगा ‘Click Here to Apply’ आपको इस लिखे हुए पर क्लिक करना होगा. 
  • उसके बाद आपको अपना पंजीकरण (Registration) पूरा करना होगा.
  • आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
  • लास्ट में आवेदन शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन/ऑफ़लाइन करें और पेमेंट रिसीट का एक प्रिंट आउट निकाल ले. 

अपना पंजीकरण करने के बाद आप बस मेरिट लिस्ट में आपना नाम आने का वेट करे. यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ गया फिर आप कॉलेज में दाखिला ले सकते है. 

BVEC में में क्या क्या सुभिधाये मिलती है

आइये अभी जानते है के इस कॉलेज में क्या क्या सुभिधाये है जो आपको मिलने वाली है. तो आपके जानकारी के लिए बता दे की यहाँ बहुत सारे सुभिधाये मोजूद है, लेकिन आज हम आपको इस कॉलेज के कुछ सबसे अच्छे और बेहतरीन सुभिदावो के बारे में बताने वाले है. 

और पड़े –

Cachar District Assam राज्य का एक खुबसूरत जिला…..

BARAK VALLEY ENGINEERING COLLEGE में मिलने वाली कुछ बेहतरीन सुभिधाये

Hostel : इस कॉलेज में आपको एक बहुत ही सुन्दर और बेहतरीन हॉस्टल देखने को मिलेंगे जहा आप रह सकते है. यह कॉलेज आपको ऐसे छात्रावास प्रदान करता है जो परिसर में अन्य सभी भवनों से आसानी से सुलभ (accessible) हैं. 

कमरों को खूबसूरती से डिजाइन किया गया है, विशाल और आरामदायक हैं. प्रत्येक कमरे में दो बॉर्डरलाइन आवास हैं और यह गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर से सुसज्जित है. प्रत्येक छात्रावास का अपना बीराम कमरा है जो 2 बिस्तर का होता है. विकलांगों के लिए दो कमरे और दो अतिथि कमरे भी यहाँ स्तिथ्त है. 

Canteen: छात्रों के लिए स्वस्थ भोजन और नाश्ते के लिए परिसर के अंदर एक अच्छी विशाल कैंटीन मौजूद है. जहा छात्र भोजन के साथ साथ कुछ आराम का समय भी बिता सकते हैं, और गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ खुद को तरोताजा रख सकते है. 

Library: इस कॉलेज में एक बहुत बड़ा और खुबसूरत पुस्तकालय भी है. जहाँ बीई कार्यक्रमों के पाठ्यक्रम से संबंधित विभिन्न प्रकार की इंजीनियरिंग पुस्तकों के साथ अच्छी तरह से संग्रहीत है. सभी छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पुस्तकों और पत्रिकाओं का पर्याप्त संग्रह यहां है.

Labs: इंजीनियरिंग छात्रों को उत्कृष्ट व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए कंप्यूटर विज्ञान और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार विभाग दोनों में अच्छी तरह से सुसज्जित प्रयोगशालाएं हैं. लैब में इंटरनेट कनेक्शन भी मोजूद है.

Sports: छात्रों की शारीरिक फिटनेस को सुविधाजनक बनाने के लिए, कॉलेज खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करता है. परिसर के अंदर एक विशाल खेल का मैदान है जहां छात्र फुटबॉल और क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं.

Barak Valley Engineering College Address

Barak Valley Engineering College Address की यदी बात की जाए तो यह कॉलेज निराला में है जो असम राज्य की हैलाकांदी जिले में है. और यहां का पिन कोड नंबर है 788701.

FAQ. 

Q. AICTE का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education)

Q. असम में कितने सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं?

Ans: असम में 21 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज है.

Q.  कौन सा बेहतर है UGC या AICTE?

Ans:  यूजीसी स्वीकृत बेहतर है क्योंकि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी जाएगी. एआईसीटीई की सरकारी मान्यता है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कोई पारस्परिक स्वीकृति नहीं होगी.

Q. बराक वैली इंजीनियरिंग कॉलेज का पता

Ans: Nirala, Assam 788701  

Q.  बराक वैली इंजीनियरिंग कॉलेज सबसे बड़ा पैकेज कोनसा है?

Ans:  2021 बैच के लिए, उच्चतम पैकेज लगभग 15LPA का था और लगभग 50% छात्रों को प्लेसमेंट मिला है.

तो यह रहे BARAK VALLEY ENGINEERING COLLEGE की कुछ जरुरी जानकारी हमे उम्मीद है की हमारी यह जानकरी आपको अच्छी लगी है. और यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है. तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

यदि आपको सिलचर शहर से जुड़ी ऐसी नई नई जानकारी रखने में रूचि है तो आप हमे हमारे सोशल मीडिया पेज पर फॉलो कर सकते है. हम हमेसा हमारे सोशल मीडिया पेज में सिलचर शहर से जुड़ी नई नई जानकारिया अपडेट करते रहते है.

और पढ़े –

Barak Valley Cachar Assam का सबसे बड़ी घाटी जाने इसके बारे मे….

Jawahar Navodaya Vidyalaya Pailapool Cachar Assam

Hotel Cachar Club Silchar शहर का मशहुर 4 Star होटल…

Best cricket academy in silchar के कुछ अच्छी बाते…

India Club Indoor Stadium Silchar की पूरी जानकारी…

Silchar की सभी ITI Colleges के बारे में जाने कुछ खास बाते..

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म