Dainik Jugasankha Newspaper Silchar Today Online | Dainik Jugasankha Epaper

Dainik Jugasankha: क्या आप तक हर रोज की खबर सबसे पहले पहुँचता है? यदी नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसे वेबसाइट या न्यूज़ पेपर के बारे में बताने वाले है. जहाँ से आपको अपनी लोकल न्यूज़ को पड़ने मिल सकता है. इसके साथ ही आप ऑनलाइन भी लोकल न्यूज़ पड़ सकते है. तो उस वेबसाइट या न्यूज़ पेपर का नाम dainik jugasankha है.

Dainik Jugasankha Newspaper Silchar Today Online | Dainik Jugasankha Epaper
Dainik Jugasankha Newspaper Silchar Today Online | Dainik Jugasankha Epaper

इस वेबसाइट से आप घर बैठे अपनी आसपास हो रहे घटना को जान सकते है. आज के इस पोस्ट में dainik jugasankha के बारे में बात करने वाले है. जैसे dainik jugasankha के इतिहास, इनके dainik jugasankha epaper वेबसाइट, dainik jugasankha newspaper silchar today online कैसे पड़ सकते है? आदि के बारे में.

तो आइये देर न करते हुए जानते है dainik jugasankha paper के बारे में.

Jugasankha Newspaper Silchar Today

हम लोग कही न कही हर रोज Dainik Jugasankha की नाम सुनते है. और इस नाम से भली भाती परिचित भी है. यह दैनिक जुगाशंखा, जिसे दैनिक युगशंख भी लिप्यंतरित किया गया है, (बंगाली: দীনিক ্খ) एक बंगाली दैनिक समाचार पत्र है. जो आजादी के बाद से चला आ रहा है. आज असम के बहुत से जगह के लोग और वेस्टबंगाल के भी लोग इस न्यूज़ पेपर को पड़ते आ रहे है.

Dainik Jugasankha कोलकाता, गुवाहाटी, सिलचर, सिलीगुड़ी और दुर्गापुर से एक साथ प्रकाशित होता है। लगभग 150,000 कॉपी के संचलन के साथ, यह असम के शीर्ष दस समाचार पत्रों में से एक है.

इनकी एक वेबसाइट भी है., जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे. और यदी आप इसे ऑनलाइन पड़ना चाहते है तो आप इनकी jugasankha epaper today भी पड़ सकते है. जिसके लिए आपको subscription लेनी होगी. तो आइये अब इन सब चीजो को हम बिस्तार से जानते है.

नाम Dainik Jugasankha
कंपनी SANKHA PRESS PVT. LTD.
स्थापना 1950
संस्करणकोलकाता, गुवाहाटी, सिलचर, सिलीगुड़ी और दुर्गापुर.
वेबसाइट https://jugasankha.in
epaper वेबसाइट https://www.jugasankhaepaper.com

Dainik Jugasankha के इतिहास

Dainik jugasankha की स्थापना आजादी के बाद सन 1950 में बार्टा भगीरथ बैद्यनाथ नाथ ने की थी. और उस समय इस न्यूज़ पेपर को पाहली बार सिलचर से प्रकाशित किया गया था.

यह न्यूज़ पेपर बहुत सालो तक सिलचर में ही सिर्फ प्रकाशित हो रहा था. लेकिन 50 साल बाद, 21वीं सदी में इस अखबार का विस्तार गुवाहाटी से 2000 में शुरू हुआ. इसके बाद jugasankha newspaper येही नहीं रुके. फिर से jugasankha newspaper ने 2006 में डिब्रूगढ़ में अपना बिस्तार किया, और डिब्रूगढ़ में भी jugosonko news paper का प्रकाशित होना शुरू हो गया.

ऐसे ही कुछ साल बीत जाने के बाद 2015 के मध्य में, दैनिक जुगासंखा का कोलकाता संस्करण शुरू हुआ। और इसके बाद ही फिर 2016 में, जुगाशंखा ने अपना सिलीगुड़ी संस्करण प्रकाशित करना शुरू किया। 2019 से, डिब्रूगढ़ संस्करण केवल एक प्रिंट संस्करण बन गया और दुर्गापुर संस्करण ने अपना कार्य शुरू कर दिया।

Jugasankha Newspaper Website

Jugasankha Newspaper की एक Website भी है. जहाँ पर आप बंगाली में अपने लोकल न्यूज़ को पड़ सकते है. इनके वेबसाइट में आप सारी न्यूज़ सिर्फ बंगाली भाषा में पड़ सकते है.

Jugasankha हर रोज अपने वेबसाइट में अपडेट देते रहते है. इनके वेबसाइट दैनिक जुगासंखा का एक डिजिटल समाचार पोर्टल है। दैनिक जुगशंखा पश्चिम बंगाल, आसाम, गुवाहाटी, सिलचर में एक लोकप्रिय समाचार पत्र है।

यदी आप जुगासंखा वेबसाइट में विजिट करते है तो राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, स्थानीय, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल और कई अन्य विषयों के न्यूज़ को पड़ सकते है. वर्तमान में यह प्रकाशन कोलकाता, दुर्गापुर, सिलीगुड़ी, सिलचर और गुवाहाटी के साथ-साथ कोलकाता में एक पूर्ण डिजिटल समाचार डेस्क के साथ 5 संस्करण प्रकाशित कर रहा है.

jugasankha newspaper की जो टीम है वे सभी सिर्फ सच्ची और सटीक न्यूज़ को ही पाठको तक पहुँचती है. jugasankha newspaper के हिसाब से वे सिर्फ भारत का एकमात्र राष्ट्रवादी मीडिया है. और खुदसे पहले अपने देश को आगे रखते है.

jugasankha देश और देश की जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ कलम चलाते हैं। वे हमेशा सच को पेश करने की कोशिश करते हैं। साथ ही हर घंटे सभी को अपडेट कर रहे हैं। यही कारण है जो ये आज कामयाबी के शिखर में है.

Dainik Jugasankha Epaper

यदी आपको मोबाइल में ऑनलाइन खबरों को पड़ने में अच्छा लगता है तो आप Dainik Jugasankha Epaper को पड़ सकते है. यह epaper सिर्फ बंगाली भाषा में होते है. आपको सिर्फ इनके Dainik Jugasankha Epaper वेबसाइट में विजिट करनी है.

वेबसाइट में इनके चार एडिशन के epapar होते है जिनको आप सिर्फ subscription लेके पड़ सकते है. इनकी वे चार एडिशन कोलकाता, गुवाहाटी, सिलचर और सिलीगुड़ी है. यदी आप इनका subscription लेना चाहते है तो आप इनके वेबसाइट में विजिट करके subscription ले सकते है.

Dainik Jugasankha Epaper का subscription कैसे ले

Dainik Jugasankha Epaper का subscription लेने के लिए सबसे पहले आपको उनकी सभी प्लान के प्राइस को जनना बहुत ही जरुरी है. उसके बाद आप अपने बजेट के हिसाब से प्लान का चयन कर के Dainik Jugasankha Epaper का subscription ले सकते है. तो आइये उनके प्लान के बारे में जानते है.

  1. पहला प्लान 1 महीने का है और इसका प्राइस है 150 रुपये.
  2. दूसरा प्लान 3 महीने का है. जिसका प्राइस है 400 रुपये.
  3. तीसरा प्लान 6 महीने का है. जिसका प्राइस 600 रुपये है.
  4. चौता है 1 साल के लिए. जिसका प्राइस 1000 रुपये है.

ऊपर के सभी प्लान में आपको सभी एडिशन मिलती है Bookmark News के साथ. इन सभी प्लान को देखने के बाद अब चलते है subscription के तरफ. की आप subscription कैसे ले सकते है.

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको Dainik Jugasankha Epaper के वेबसाइट में जाना है.

स्टेप 2 : उसके बाद Subscrib NewsPaper पर क्लिक करनी है.

स्टेप 3 : अब आपको सभी प्लान देखने को मिलेगी. आपको अपनी मन पसंद प्लान का चयन करना है और continue पर क्लिक करनी है.

स्टेप 4 : इस स्टेप में आपको पूछे गए अपनी सारी विवरण भरनी है. सारी चीजे भरने के बाद आपको Allow for Auto Renewal पर Yes या No पर क्लिक करना है. उसके बाद continue पर क्लिक करनी है.

स्टेप 5 : अब आपको पेमेंट कर देनी है . पेमेंट करने के बाद आपका subscription हो जायेगा. अब आप jugasankha epaper today पड़ पाएंगे.

Jugasankha Newspaper Today Coontect Details

dainik jugasankha newspaper को कांटेक्ट करने के लिए आपको उनके पते में जाना होगा. dainik jugasankha newspaper का पता SANKHA PRESS PVT. LTD करातिग्राम, रोंगपुर, सिलचर, कछार, असम है. और यहाँ का पिन कोड है 788009.

यदी आप इनके पते में नहीं जाना चाहते है तो आप इनके ईमेल में ईमेल कर सकते है, इनका ईमेल Jugasankha.india@gmail.com है.

उम्मीद है आपको हमारी Dainik Jugasankha पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

इन्हें भी जरुर पड़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म