Khaspur Rajbari Silchar की एक एतिहासिक जगह...

क्या आप सिलचर शहर के सबसे पुराने और एतिहासिक जगह Khaspur Rajbari Silchar के बारे में जानते है. यदि आपको नहीं पता और आप सिलचर शहर के इस एतिहासिक जगह के बारे में जानना चाहते है. तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े. क्युकी इस पोस्ट में हम आपको सिलचर शहर के सबसे पुराने और एतिहासिक जगह खासपुर के बारे में बताने वाले है.

Khaspur Rajbari Silchar
Khaspur Rajbari Silchar

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की, Khaspur Rajbari Silchar कहाँ है, Khaspur Rajbari Silchar में क्या क्या देखने को मिलेंगे, Khaspur Rajbari Silchar की इतिहाश क्या है, और साथ ही हम आपको यह भी बताएँगे की आप यहाँ घुमने के लिए कैसे जा सकते है.

तो आइये अभी समय को नस्ट न करते हुए जानते है Khaspur Rajbari Silchar के बारे में.

About Khaspur Rajbari Silchar

खासपुर असम के कछार जिले में सिलचर शहर से लगभग 20 किमी की दुरी पर स्थित एक खुबसूरत और एतिहासिक जगह है. Khaspur Rajbari Silchar एक डीमासा साम्राज्य के खंडहर हैं जो देखने में बहुत ही शानदार हैं.

यहां एक राजा का मंदिर एक सिंह द्वार और एक सूर्य द्वार है जो काफी पुराने और एतिहासिक है. यहाँ आप राजा का महल लगभग न के बराबर दिखाई देगा, लेकिन आप यहाँ एक मुख्य प्रवेश द्वार देख सकते है जो द्वार हाथी पैटर्न में बना हुआ है.

और पड़े –

मूल रूप से त्रिपुरा साम्राज्य का एक हिस्सा, खासपुर पर कोच राजा का शासन था. कोच सत्ता के पतन के बाद यह स्वतंत्र हो गया. कोच के अंतिम शासक की मृत्यु के बाद, खासपुर का नियंत्रण कचारी शासकों के हाथों में चला गया और उन्होंने अपनी राजधानी को खासपुर स्थानांतरित कर दिया.

Khaspur Rajbari Silchar के आसपास देखने और घुमने के जगह.

आइये अभी बात करते है की आपको Khaspur Rajbari Silchar के आसपास क्या मिल सकता है देखने और घुमने जाने के लिए. तो आपके जानकारी के लिए बता दे की खासपुर एक गावं है और राजबारी उस जगह का नाम है, जहाँ कभी कछार के राजा रहा करते थे.

यदि बात करे खासपुर में घुमने के जगह के बारे में तो यहाँ आपको राजबारी के अलावा और कोई जगह नहीं मिलेंगे देखने या घुमने के लिए. लेकिन खासपुर के आसपास आपको बहुत सारी जगह मिल जायेंगे देखने और घुमने के लिए. आइये जानते है खासपुर के आसपास के वे सारे जगह जहाँ आप घुमने के लिए जा सकते है.

और पड़े –

सिलचर शहर से कुछ दूर माईबोंग एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां आप जा सकते हैं. यह स्थान आप सभी को शानदार नज़ारों से लेकर अद्भुत प्राचीन वास्तुकला तक देखने का आनंद प्रदान करता है.

उसके अलाव उत्तरी कछार में स्थित उमग्रांशु एक और जगह है जहाँ आप जा सकते हैं. यह भी एक दर्शनीय हिल स्टेशन है जो बेहद ही शानदार है. इसके पास में ही एक गर्म पानी का झरना भी है जहाँ आप घुमने के लिए जा सकते है.

Khaspur Rajbari Silchar कैसे जाए

आइये अभी बात करते है की आप सिलचर के इस खुबसूरत और एतिहासिक जगह खासपुर में कैसे जा सकते है. तो आपके जानकारी के लिए बता दे की खासपुर से सिलचर रेलवे स्टेशन की दुरी मात्र 35 किलोमीटर है. यानि आप रेल के माध्यम से बड़े ही आसानी से यहाँ जा सकते है.

अब यदि बात करे की खासपुर बस के माध्यम से कैसे जा सकते है. तो आपके जानकारों के लिए बता दे की सिलचर की ASTC बस सेवा खासपुर से मात्र 30 किलोमीटर दूर है. ASTC असम का एक बहुत बड़ा बस सेवा है जो भारत के कोई शहरों से लोगो को आने-जाने का सुबिधा प्रादान करती है.

और पड़े –

यदि आप बस के माध्यम से खासपुर जाना चाहते है तो आपको सबसे पहले ASTC की बस पकड़ कर सिलचर शहर आना होगा और उसके बाद आप कोई taxi या cab ले कर के खासपुर जा सकते है बड़े ही आसानी से.

आइये अभी जानते है की आप आखिर फ्लाइट से कैसे जा सकते है खासपुर. तो खासपुर से सिलचर एयरपोर्ट की दुरी मात्र 50 किलोमीटर है. सिलचर के एअरपोर्ट का नाम है खुम्भिर ग्राम एअरपोर्ट. आपको बस कुम्भीरग्राम एअरपोर्ट आना है और उसके बाद यहाँ से एक taxi या cab ले करके आप बड़े ही आसानी से सिलचर के इस खुबसूरत जगह में घुमने के लिए पहुँच या जा सकते है.

FAQ.

Q कछार डिस्ट्रिक्ट का कैपिटल क्या है? 

Ans: खासपुर ही है कछार डिस्ट्रिक्ट का कैपिटल.

Q. असम के किस जिले में खासपुर स्थित है?

Ans: असम के कछार जिले में खासपुर स्तिथ है.

Q. खासपुर का निर्माण किसने करवाया था?

Ans: 18 वीं शताब्दी में, कोच राजा की मृत्यु के बाद कचारी शासकों ने इसे अपनी राजधानी बनाया और किले का निर्माण किया.

Q. पहला कचारी साम्राज्य कौन था?

Ans: 18वीं शताब्दी में, कचारी साम्राज्य के शासकों के लिए एक दिव्य हिंदू मूल का निर्माण किया गया था और इसे हिडिम्बा और राजावो को हिडिम्बेश्वर नाम दिया गया था.

Q. कचारी साम्राज्य की राजधानी कौन सी है?

Ans: 19वीं सदी के कचारी साम्राज्य की राजधानी ऐतिहासिक खासपुर एक पसंदीदा पर्यटन स्थल माना जाता है.

तो यह थे कछार के कैपिटल कहा जाने वाला खासपुर की कुछ जानकारी और हम उम्मीद करते है की हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी है. यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

यदि आपको सिलचर शहर से जुड़ी ऐसे अच्छी जानकारी रखने में रूचि है. तो आप हमे हमारे सोशल मीडिया पेज पर फॉलो जरुर करे. क्युकी हम वहा हमेशा सिलचर शहर से जुड़ी ऐसे अच्छी जानकारिया अपडेट करते रहते है.

ओर पड़े –

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म