Madhyamik Assam Gov in : Directorate of Secondary Education - Assam State Portal

क्या आप जानते है Madhyamik Assam Gov in क्या है, यदी नही तो आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है Madhyamik Assam Gov in के बारे में. इसके साथ ही हम जानेंगे इनके वेबसाइट में क्या क्या होता है, और आप इनके वेबसाइट में जाने के बाद क्या क्या जान सकते है.

Directorate of Secondary Education, Assam
Directorate of Secondary Education, Assam

तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े और जाने Madhyamik Assam Gov in की पुरी जानकारी.

Madhyamik Assam Gov in क्या है | Directorate of Secondary Education, Assam

शिक्षा बच्चो के लिए ही नहीं सभी के लिए समान है, इसी लिए आज के दिन में शिक्षा बहुत जरुरी हो चला है. यदी सही समय में सही शिक्षा बच्चो को न मिला तो उनका जीवन व्यर्थ हो सकता है.

इसी लिए Madhyamik Assam Gov in को बनाया गया था की असम के कोई भी बच्चा पैसे के कमी के कारण पड़ाई को छोड़े न. आज Madhyamik Assam Gov in ने असम के बहुत से बच्चो को मुफ्त में किताब और दाखिला, पुरस्कार आदि से उनको पड़ने के लिए प्रसाहित किया है, और करते आ रहे है.

Madhyamik Assam Gov in को Directorate of Secondary Education, Assam के द्वारा संचालित किया जाता है. और इनका वेबसाइट भी है. तो आइये अब इनके वेबसाइट के बारे में जानते है.

Madhyamik Assam Gov in Highlights

नाम Directorate of Secondary Education, Assam
वेबसाइट https://madhyamik.assam.gov.in
डायरेक्टर ममता होजई, एईएस
उद्देश्य शिक्षित समाज बनाना
स्थापित 29 मार्च 1985
पता 4QVF+HGM, काहिलीपारा मेन रोड, कहिलीपारा, गुवाहाटी, असम 781019

Madhyamik Assam Gov in Website

Madhyamik Assam Gov in एक वेबसाइट है. जो असम की माध्यमिक शिक्षा को संचालित करता है. असम के हर माध्यमिक स्कूल को इनके द्वारा ही निद्रेश दी जाते है. और इनके वेबसाइट को चलाते है Directorate of Secondary Education, Assam.

आप इनके वेबसाइट में बहुत से माध्यमिक शिक्षा से जुड़ी जानकारी पाते है. और नई नई स्कीम के बारे में भी जानकारी पाते है. जिसके बारे में हम आगे बात करने वाले है.

Madhyamik Assam Gov in की उद्देश्य

अब यदी इनके उद्देश्य की बात की जाए तो Madhyamik Assam Gov in शिक्षा के राष्ट्रीय और एकीकृत स्वरूप को सुदृढ़ करता है. सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता और मानकों में सुधार और भवन निर्माण की दिशा में साक्षरता भी लाता है.

इनका सबसे बड़ा उद्देश्य है 14-18 वर्ष के आयु वर्ग के सभी युवाओं को अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना. जो Madhyamik Assam Gov in बहुत ही अच्छे से किये जा रहे है. और एक पड़े लिखे समाज को बनाने के उद्देश्य से ये आगे बड़ रहे है.

और पड़े –

Madhyamik Assam Gov in के काम क्या क्या है

माध्यमिक असम सरकार की बहुत सारे काम है जिनके बारे में हमने निचे चर्चा की है.

  1. 14-18 वर्ष के आयु वर्ग के सभी युवाओं के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध करना, इसके साथ ही सुलभ और सस्ती बनाना.
  2. जिन क्षेत्रों में यह आवश्यक है, वहां नए विद्यालयों की स्थापना करना और विभिन्न बस्तियों में माध्यमिक विद्यालय के लिए 5 किमी और उच्च माध्यमिक खंड के लिए 7-10 किमी के आसपास प्राथमिक उन्नयन करना.
  3. माध्यमिक शिक्षा, सार्वभौमिक नामांकन और प्रतिधारण की पहुंच सुनिश्चित करना.
  4. समाज के आर्थिक रूप से कमजोर और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग, लड़कियों और विकलांग बच्चों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और शैक्षिक रूप से पिछड़े अल्पसंख्यकों (ईबीएम) जैसे अन्य हाशिए पर रहने वाले वर्गों के लिए माध्यमिक शिक्षा तक पहुंच प्रदान करना।
  5. यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी माध्यमिक विद्यालयों में अवसंरचनात्मक सुविधाएं, स्टाफिंग पैटर्न मानदंडों के अनुसार और मानक निर्धारित करें.
  6. माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना जिसके परिणामस्वरूप बौद्धिक, सामाजिक और सांस्कृतिक शिक्षा में वृद्धि हुई है।

Madhyamik Assam Gov in Website में आपको क्या क्या मिलता है

Madhyamik Assam Gov in Website में बहुत से जानकारी हमारी लिए दी गयी है. जैसे की आप जब भी इनके वेबसाइट में जाते है तो सबसे पहले ही information और service देखने को मिलंगे जहाँ से रूल्स, आर्डर आदि चीजे जान पाएंगे.

इसके बाद about us पेज में से आपको उनके बारे में कुछ जानकारी मिल जायेगी. अब यदी आप उनके contact us पेज में जाते है तो उनसे कांटेक्ट करने की सारी चीजे आपको मिल जायेगी.

और पड़े –

अब आते है सबसे महत्वपूर्ण बात पर आप जरा स्क्रोल करेंगे तो निचे देख पाएंगे Scholarship का एक लिंक होगा उसके अन्दर आप Scholarship से जुड़ी सभी जानकारी पा सकते है.

दुसरे में Free Text Book के बारे में जान पाएंगे. तीसरे में प्रवेश शुल्क की छूट, चौथे में Anundoram Barooah Cash or Laptop Award Scheme, पांचवे में State Award to Teacher, छटे में Free distribution of ladies bicycle, और अंत में Strengthening of Secondary Schools के बारे में जान सकते है.

www.madhyamik.assam.gov.in result

यदी आप www.madhyamik.assam.gov.in result देखना चाहते है तो हमने लिंक दी है आप इससे डायरेक्ट उनके वेबसाइट में से कोई भी रिजल्ट देख सकते है. तो उनका रिजल्ट का लिंक है https://madhyamik.assam.gov.in/portlets/click-here-to-view-result

www.madhyamik.assam.gov.in merit list

यदी आप चाहते है जानना की आपका नाम मेरिट लिस्ट में आया है की नहीं तो आप हमारे दिए गए लिंक से आसानी से मेरिट लिस्ट देख पाएंगे. लिंक है https://madhyamik.assam.gov.in/portlets/click-here-view-the-list

Madhyamik Assam Gov in से कांटेक्ट कैसे करे

Madhyamik Assam Gov in से कांटेक्ट करेने के लिए सबसे पहला तरीका है आप उनके ऑफिस में जा सकते है जिसका नाम है Directorate of Secondary Education, Assam. और उनका पता है काहिलीपारा, गुवाहाटी-19 जो असम के एक जिला कामरूप (एम) में स्थित है और यहाँ का पिन कोड है 781019.

और यदी आप जाना नहीं चाहते है तो आप इनके नंबर 0361-2381657 पे कॉल कर सकते है या तो आप इनके इमेल direcsec123@gmail.com में मेल भी कर सकते है.

Directorate of Secondary Education, Assam के डायरेक्टर कौन है

Directorate of Secondary Education, Assam के डायरेक्टर का नाम है ममता होजई, एईएस. और इनके पास विभाग से संबंधित सभी मामलों के लिए जानकारी है. यदी आपको किसी भी बिभाग के कुछ कारण के लिए संपर्क करना है तो आप इनको संपर्क कर सकते है.

ममता होजई, एईएस से संपर्क करने के लिए आपको mamatah3@gmail.com या तो कॉल 9864525530 करनी होगी. और इनका पता है काहिलीपारा, गुवाहाटी-19.

उम्मीद करता हु आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी, यदी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

इन्हें भी जरुर पड़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म