The Sentinel Assam : Assam News Headlines, Latest Assam News, North East Live

The Sentinel Assam : क्या आपको पता है The Sentinel Assam पुरे नोर्थ ईस्ट के सबसे बड़ा न्यूज़ पेपर है. आज हम इनके बारे में ही बात करने वाले है. The Sentinel Assam की इतिहास से लेकर आज तक की सारी बाते हम आज इस पोस्ट के माध्यम से आप तक पहुँचाने वाले है.

The Sentinel Assam
The Sentinel Assam

जैसे The Sentinel Assam क्या क्या न्यूज़ देते है, इनका The Sentinel epaper today कैसा है, Online Sentinel newspaper कैसे पा सकते है, कौन कौन से भाषे में इसे प्रकाशित किया जाता है, इसके साथ ही इनका वेबसाइट के बारे में, और कौन कौन से भाषा में इनके वेबसाइट है, The Sentinel Assam owner, Sentinel Assam contact details, The Sentinel office address आदि.

तो हमारा इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े, तो आइये अब जानते है The Sentinel Assam के बारे में सब कुछ.

The Sentinel Assam की इतिहास

The Sentinel Assam को सबसे पहले 1983 में स्थापना और प्रकाशित किया गया था. उस वक्त वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र नाथ बेजबरुआ जी को founder editor के रूप में चुना गया था. धीरेंद्र नाथ बेजबरुआ एक ऐसे व्यक्ति थे जो द एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष रह चुके थे. और इनके द्वारा सेंटिनल अख़बार को बहुत सालो तक संपादित किया गया.

बाद में असम के पूर्व डीजीपी और साहित्यकार हरेकृष्ण डेका और प्रसिद्ध पत्रकार गौरी शंकर कलिता ने भी The Sentinel Assam को संपादित किया. उन दिनों 1983 में जब The Sentinel Assam को शुरू किया गया था, तब नार्थ ईस्ट की सभी न्यूज़ पेपर लेटरप्रेस मशीनों पर छप रहे थे. लेकिन The Sentinel ही एक ऐसा अख़बार था जो पहलीबार फोटोटाइपसेटिंग और वेब ऑफ़सेट प्रिंटिंग के संयोजन से शुरू किया गया था.

ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) के अनुसार, The Sentinel उत्तर पूर्व भारत में सबसे बड़ा अख़बार है, जिन्होंने अपने आप को बहुत ही बिस्तार किया है. आज इनके बहुत से Daily news paper है. तो आइये अब उनके बारे में जानते है.

The Sentinel Assam Highlights

नाम The Sentinel Assam
टाइप डेली न्यूज़ पेपर
फॉरमेट ब्रॉडशीट
मालिक (Owner)Omega Printers & Publishers Pvt. Ltd.
प्रकाशकOmega Printers & Publishers Pvt. Ltd.
संपादकशंकर राजखेवा
स्थापित 1983
राजनीतिक संरेखणसेण्टर
मुख्यालयसेंटिनल बिल्डिंग, जीएस रोड, सिक्स माइल, गुवाहाटी, असम
संचलन (Circulation)150,000
वेबसाइट https://www.sentinelassam.com

The Sentinel Assam की News Paper

The Sentinel Assam की आज 5 न्यूज़ पेपर है, जो पांच अलग अलग भाषा में प्रकाशित होते है. यह न्यूज़ पेपर English, हिंदी, बंगला, असमिस, बर सेंटिनल में है. इन पांचो न्यूज़ पेपर का नाम है, The Sentinel Assam, समय प्रबाह, आजिर असम, हिंदी सेंटिनल, बर सेंटिनल.

इतना ही नहीं इनके पांचो भाषा में अलग अलग वेबसाइट भी है इन्ही नामो में. आप इनके वेबसाइट में The Sentinel epaper today भी पड़ पाएंगे.

The Sentinel Epaper Today

यदी आप ईपेपर पड़ने के शोकिन है, और आप चाहते है की सारी न्यूज़ आप अपने मोबाइल से पड़ सके तो आप इनके वेबसाइट में से जा के इनका ईपेपर पड़ सकते है. सिर्फ्र आपको इनके वेबसाइट में जाना है, और उसके बाद दाई तरफ ऊपर epaper लिखा होगा उसपर क्लिक करना है, आप इनके सभी न्यूज़ पेपर देख पाएंगे. और Online Sentinel newspaper पड़ भी पाएंगे.

The Sentinel Assam की Website के बारे में कुछ खास बाते

The Sentinel Assam की website बहुत ही बड़ी न्यूज़ वेबसाइट बन चुकी है. आज यह वेबसाइट सभी न्यूज़ को कबर करती है. आप इनके इंलिश वेबसाइट में LIVE BLOG, BREAKING NEWS, TOP HEADLINES तो पाएंगे ही लेकिन इसके साथ ही उत्तर पूर्व भारत की बहुत से शहरो की न्यूज़ भी पाएंगे.

जिनके नाम है गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, शिलांग अगरतला, सिलचर, इम्फाल और ईटानगर. इसके साथ ही आप पाते है अरुणाचल न्यूज़, असम न्यूज़, मणिपुर न्यूज़, मेघालय न्यूज़, मिज़ुरम न्यूज़, नागालैंड न्यूज़, शिकिम न्यूज़, तिरिपुरा न्यूज़.

The Sentinel Assam में आपको खेल के भी बहुत से न्यूज़ दी जाते है, और एंटरटेनमेंट, बुसिनेस, देश-बिदेश की न्यूज़ आदि आपको दी जाती है.

The Sentinel Assam owner

The Sentinel Assam owner की यदी बात की जाये तो इनका मालिक है Omega Printers & Publishers Pvt. Ltd. और अभी इनके इडिटर है शंकर राजखेवा.

Sentinel Assam Contact Details

यदी आप Sentinel Assam को Contact करना चाहते है, तो आपको इनके पते में कांटेक्ट करनी होगी. और The Sentinel office address है सेंटिनल बिल्डिंग, जीएस रोड, सिक्स माइल, गुवाहाटी असम, पिन – 781022.

अब यदी आप इनके पते में नहीं जाना चाहते है तो आप इनको ईमेल भी कर सकते है इनका ईमेल है sentinelgroup@gmail.com और thesentinelmedia@gmail.com.

उम्मीद करता हु आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी यदी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

इन्हें भी जरुर पड़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म