Udharbond Town Cachar: क्या आप जानते है की उधारबंद कैचर जिला का दूसरा सबसे बड़ा टाउन है. यदि आपको नहीं पता को कोई बात नहीं क्युकी आज हम बात करने वाले है Udharbond Town Cachar के बारे में. यदि आपको उधारबंद के बारे में जानकारी प्राप्त करना है तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े. इस पोस्ट हम आपको उधारबंद के बारे में बहुत सारे जानकारिया देंगे
तो आइये अभी बिना टाइम को बर्बाद करते हुए जानते है Udharbond Town Cachar के बारे में.
Udharbond Town Cachar जिला का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे खुबसूरत टाउन है. अभी आपके मन में सायेद एक सवाल आया होगा की, यदि यह शहर कैचर जिला का दूसरा सबसे बड़ा टाउन है. तो पहला सबसे बड़ा टाउन कोनसा है कैचर जिला का. तो आपके जानकारी के लिए बता दे की कैचर जिला का पहला सबसे बड़ा और सबसे खुबसूरत टाउन है सिलचर टाउन.
और पड़े
अब यदि बात करे सिलचर टाउन और उधारबंद टाउन के बिच की दुरी का तो, उधारबंद टाउन सिलचर टाउन से मात्र 17 किमी दुरी पर स्थित है. जिस प्रकार आपको सिलचर टाउन में बहुत कुछ मिल जाते है देखने और घुमने, खाने के लिए ठीक उसी तरह Udharbond Town Cachar में भी आपको बहुत कुछ मिल जायेंगे देखने, खाने और घुमने के लिए.
उधारबंद पूरी बराक घाटी के कुछ ऐतिहासिक स्थानों में से एक है, जहाँ कई सारे धार्मिक आकर्षण का स्थान है और उधारबंद कई खूबसूरत आकर्षक स्थलों के आसपास स्तिथ है. उडरबोंड मधुरा नदी के तट पर स्थित है, जो बराक नदी की एक प्रमुख उत्तरी सहायक नदी है.
उधारबंद टाउन की कुल आबादी कितनी है? – demographic information
आइये अभी जानते है उधारबंद की कुल आबादी के बारे में. 2011 में भारत के जनगणना के अनुसार उधारबंद की जनसंख्या 9,051 है. जिसमें 4,522 पुरुष हैं और 4,529 महिलाएं हैं. यदि उम्र के साब से बात करे तो 0-6 आयु वर्ग के बच्चों की जनसंख्या 868 है जो कुल जनसंख्या का 9.59% है.
और पड़े
इसके अलावा, उधारबंद शहर में बाल लिंग अनुपात 955 के आसपास है. जबकि असम राज्य का औसत 962 है. शहर की साक्षरता दर 92.74% राज्य के औसत 72.19% से अधिक है. जिसमें पुरुष साक्षरता लगभग 93.97% है जबकि महिला साक्षरता दर 91.52% है.
उधारबंद के कुछ घुमने लायेक जगह – Some places to visit in Udharband
जैसे की मेने आपको पहले की बता दिया है की उधार्वंद कैचर जिल्ला का दूसरा सबसे बड़ा टाउन है. और इस बजह से यहाँ बहुत सारे घुमने लायेक जगह मोजूद है.
आज हम आप सबको यहाँ के कुछ बेहतरीन जगहों के बारे मे बताएँगे जहाँ आप घुमने के लिए जा सकते है, यदि आप कभी असम के उधारबंद टाउन में आते है तो !.
#1 Kachakanti Mandir
पहले नंबर पर आता है उधारबंद के सबसे पुराणी और एतिहासिक मंदिर जिसका नाम है कचाकंती मंदिर(Kachakanti Mandir). यह मंदिर एक हिन्दू मंदिर है जिसे लोग पहले “दिमासा कछारी देवी” के नाम से जानते थे. और आज इस मंदिर का नाम “कचाकंती” है. इस मंदिर का निर्माण कछारी राजाओं द्वारा बहुत सालों पहले किया गया है.
और हाल ही में इसे फिर से बनाया गया और एक सुंदर संरचना में बनाया गया है. “कचाकांति” देवी को दो शक्तिशाली हिंदू देवता मां दुर्गा और मां काली का समामेलन कहा जाता है. इस मंदिर की रोचक बात भी है. कहा जाता है की जब कचारी राजा थे उस समय यहाँ मानव बलि दी जाती थी यानि इंसानों की बाली. आज के दिनों में यह बात सुनने में अजीब है लेकिन यह जितना अजीब है उतना ही सच भी है. आप चाहे तो यहाँ आ करके इस मंदिर की दर्शन कर सकते है.
#2 Khaspur Rajbari
आइये भी बात करते है उधारबंद के दुसरे सबसे पुराना और सबसे सुन्दर जगह के बारे में जहाँ आप घुमने के लिए जा सकते है. खासपुर असम राज्य के कछार जिले में उदरबोंड शहर के तालुक नमक एक स्थान में स्थित है. यह जगह कैचर जिला का मुख्यालय कहा जाने वाला सिलचर शहर से लगभग 25 किमी दुरी पर स्थित है. आपके माने में सायेद एक सवाल उठ रहा होगा की आखिर यह जगह के क्या.
और पड़े
Women’s College Silchar के एक बहुत ही बढ़िया Women’s कॉलेज, जाने इसके सारी बाते…
तो आपके जानकारी के लिए बता दे की किसी पुराने ज़माने में यह जगह (खासपुर) कचारी राजा का महल हुआ करता था, जो आज एक खंडहर के रूप मर तबदील हो गया है. और जिसे आज के दिन में देखने के लिए लाखो के संख्या में पर्यटक यहाँ आते है. यहाँ ऐसे बहुत सारे जगह मजूद है देखने या घुमने के लिए, जिनमे मुख्य रूप से सिंह द्वार, सूर्य द्वार और वृद्ध राजाओं का मंदिर आदि शामिल है.
#3 Madhura
उधारबंद टाउन से लगभग 10 किमी दूर उत्तर में स्थित मधुरा एक पिकनिक स्पोट है. जो एक पहाड़ी इलाकों के बीच तेजी से चलने वाली नीली मधुरा नदी है. यह नदी ऊपरी प्रवाह के साथ एक अद्भुत जगह है जहा जनवरी में महीने में लाखो के तादाद में लोग यहाँ पिकनिक मानाने आते है. यहाँ के ठेठ लैंडफॉर्म पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है. ओर साथ ही आप यहाँ इस मधुरा नदी में एक लटकता हुआ पुल भी देख सकते है.
तो यह थे उधारबंद के कुछ अद्भुत घुमने लायेक जगह जहाँ जहा आप घुमने के लिए जा सकते है.
उधारबंद के कोतने विभाजन है और क्या क्या ?
आइये भी जानते हें की उधारबंद को कितने विभाजन है. तो आपके जानकारी के ल्लिये बता दे की उधारबंद के दो विभाजन है. पहला राजस्व मंडल और दूसरा विकास खंड है.
उधारबंद की संस्कृति क्या है और कैसा है?
अब यदि बात करे उधारबंद के संस्कृति की तो यहाँ की संस्कृति बहुत ही ज्यादा अच्छी और सची है. यहाँ के लोग स्वामी विवेकानंद जी को बड़े ही ज्यादा मानते है.
और इसी बजह से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों के साथ काम करने वाला एक बहुत बड़ा संगठन है जो सामाजिक-सांस्कृतिक-आध्यात्मिक रूप से लोगो की मदद करता आ रहा है.
जैसे विभिन्न धार्मिक कार्य, दूरस्थ स्थानों में निःशुल्क कोचिंग सेंटर चलाना, पददलित(downtrodden) लोगों को भोजन, वस्त्र, आश्रय और राहत सामग्रीप्रदान करते है. इसके साथ साथ यह संगठन प्राकृतिक को ध्यान में रखते हुए हर साल एक वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान चलाते है.
तो यह रहे Udharbond Town, Cachar की कुछ बिशेष जानकारियाऔर हम उम्मीद करते है, की हमारी यह जानकारी आपकोक अच्छी लगी है.
और यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस जानकारी को आप अपने दोसरों के साथ शेयर जरुर करे. यदि आपको सिलचर शहर से जुडी नयी नयी जानकारी रखने में अच्छा लगता है. तो आप हमे हमारे सोशल मीडिया पेज पर फॉलो जरुर करे.
FAQ.
Q. उदरबॉन्ड असम के विधायक कौन हैं?
Ans: उधारबंद असम के विघायक का नाम है Mihir Kanti Shome.
Q.कछार जिले के पहले डीसी कौन हैं?
Ans: कछार जिले के पहले डीसी Smt Keerthi Jalli है.
Q. क्या सिलचर एक जिला है?
Ans: नहीं सिलचर कोई जिला नहीं है. वल्कि सिलचर कैचर जिले का मुख्या शहर है.
और पड़े
GC College, Silchar की एक बेहतरीन कॉलेज जाने इसका इतिहास, पता, Contact Number..
Cachar College Silchar के यह कुछ अनजाने रहश्य क्या आप को पता है, जाने अभी…
Best Medicine Doctor in Silchar के Address, Chamber, Mobile Number के बारे में पुरी जानकारी..