Way2Barak – Barak Valley updates, Local news of Silchar

Way2Barak: क्या आपको बराक वैली की सारी खबरें सबसे आगे मिलती हैं? यदी नहीं तो आज हम आपके लिए एक ऐसे वेबसाइट या न्यूज़ ब्लॉग के बारे में बताएँगे जहाँ पर आपको बराक वेली या सिलचर की सभी न्यूज़ मिलेगा. आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है Way2Barak वेबसाइट के बारे में.

Way2Barak
Way2Barak

इस वेबसाइट में आपको कौनसे न्यूज़ मिलेगा, इसके साथ ही आपको कहाँ कहाँ के न्यूज़ मिलेगा और Way2Barak के बारे में कुछ खास बाते क्या है इन सब के बारे में बात करने वाले है. तो आइये देर न करते हुए Way2Barak के बारे चर्चा करते है.

Way2Barak के बारे में कुछ खास बाते

क्या आप बराक वेली से है?

यदी आप बराक वेली के बारे में नहीं जानते है तो आपको बता दू, की बराक वेली में तिन ऐसे जिला शामिल है. बराक वेली में पहला जिला है कछार, दुसरा करीमगंज और तिसरा हैलाकांदी है. तो यदि आप इन जिला में से किसी एक में से हैं तो आपको शायद बंगाली न्यूज़ पढ़ना पसंद हो सकता है.

तो क्या आपको बंगाली भाषा में न्यूज़ पड़ने में अच्छा लगता है? यदी अच्छा लगता है तो Way2Barak वेबसाइट में आप सारी की सारी न्यूज़ बंगाली भाषा में पड़ सकते है.

दरअसल अभी हम कुछ ऐसे न्यूज़ वेबसाइट को फीचर कर रहे है जिससे सिल्चर24 की पाठक को अपनी मन पसंद भाषा और जगह की न्यूज़ पढ़ने को मिले.

यह वेबसाइट हर रोज की ताजा खबरे अपने वेबसाइट में अपडेट करते रहता है. आप इनके वेबसाइट से ख़ास खबरे और आशान बंगाली भाषा में न्यूज़ का लुफ्त उठा सकते है.

Way2Barak में ऐसे बहुत सारे लोकल न्यूज़ को कवर करता है. वही इस वेबसाइट में आपको रीजनल भाषा में न्यूज़ पढ़ने को मिलता है. यदि कोई कम पढ़ा लिखा है तब भी वे इन न्यूज़ को पढ़ सकता है.

आइये Way2Barak के बारे में कुछ ऐसे ख़ास बाते जानते है.

  • Way2Barak एक लोकल न्यूज़ वेबसाईट है.
  • यह न्यूज़ वेबसाईट बराक वेली और असम से सम्बंधित न्यूज़ को कवर करता है.
  • Way2Barak एक बंगला भाषा न्यूज़ वेब साईट है.
  • इस वेबसाइट में नवीनतम और ख़ास खबरे पढने को मिलता है.
  • Way2Barak की अपनी मोबाइल एप्प भी है.
  • इस वेबसाइट में खेल, कल्चर, देश-विदेश, तथा अन्य कई टॉपिक पर न्यूज़ लिखता है.
  • अपने पाठक के लिए ये Weather विजेट से मौसम के बारे में भी जानकारी देता है.
  • इसके अलेवा इस वेबसाइट में कोविद-19 की अपडेट मिल जाता है.

यदि आप लोकल न्यूज़ साईट के बारे में जानना चाहते है तो यह पोस्ट पढ़े Silchar Top News Sites के बारे में.

Way2Barak में कौन कौनसे न्यूज़ पाई जाती है

Way2Barak में आपको बराक वेली की सारी न्यूज़ मिलता है. इसके साथ ही कल्चर केटेगरी के भी बहुत से न्यूज़ मिल जाता है. यहां पर खेल के भी न्यूज़ आपको अपने भाषा में पड़ने को मिलेगी. Way2Barak सिर्फ बराक वेली की ही नहीं वल्की देश-विदेश की भी न्यूज़ अपडेट देती है.

Way2Barak की App

Way2Barak न्यूज़ वेबसाइट की मोबाइल एप्लीकेशन भी उपलब्ध है. इनके मोबाइल एप्प से आप लोकल न्यूज़ को पढ़ सकते है. मोबाइल एप्प से आप न्यूज़ पढ़कर बराक वेली की हर एक घटना से अबगत रह सकते है.

इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए आपको सिर्फ प्ले स्टोर में जाना है और सर्च करनी है Way2Barak उसके बाद सर्च रिजल्ट में मोबाइल एप्प दिखने लगेगा. अब इनस्टॉल बटन पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही वे2बराक की मोबाइल एप्प इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगा.

मोबाइल एप्लीकेशन से आप जब चाहे तब अपने लोकल या आस-पास के न्यूज़ के बारे में जान पायेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए Way2Barak की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करे.

Way2Barak में Weather Report

अब आपको अपनी silchar local weather report जानने के लिए इधर उधर जाने की कोई जरुरत नहीं है. क्युकी इस न्यूज़ साईट में एक ऐसी विजेट है जो लोकल मौसम के बारे में जानकारी देता है. इस विजेट के मदद से आप यह जान सकते है की अभी मौसम का क्या हाल है.

धुप, वारिश, बादल, विजली, तूफान तथा मौसम से सम्बंधित कई जानकारी मिल जाता है. वैसे जानकारी के लिए आपको बता दू की सिलचर24 में भी ऐसे विजेट है जो मौसम के बारे में लाइव अपडेट देता रहता है.

उम्मीद करता हु आपको हमारी Way2Barak न्यूज़ वेबसाइट के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी. यदी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. इस तरह की नई नई अपडेट और जानकारी के लिए हमे सोशल मीडिया में फॉलो करना ना भूले.

इन्हें भी जरुर पड़े –

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म