Father's Day क्या है और Best Father's Day Gifts अपने पिता के लिए

Father’s Day Celebration: इस बार Father’s Day के 111 साल पूरा हो जायेगा. दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में Father’s Day जून महीने के तिसरे रविवार को मनाया जाता है.

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Father’s Day क्यों मनाया जाता है. इसके साथ ही आपको इसकी शुरुवात कैसे हुई और Father’s Day का इतिहास क्या है बताएँगे. यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है, क्युकी हम इस पोस्ट में आपको father’s day gift ideas देंगे जिसके जरिये आप अपने पिता को एक अच्छा गिफ्ट दे सकते है.

Father's Day Celebration
Father’s Day Celebration

हमारे पिता हमें हर साल बहुत कुछ देते आ रहे हैं, हमें खुश रखने के लिए हर त्योहार में हमें उपहार देते हैं। अब हमारी बारी है फादर्स डे के इस अच्छे मौके पर उन्हें बेहद अनोखा तोहफा देने की.

तो आइये देर न करते हुए जानते है father’s day क्या है इस बारे में और अच्छी तरह से जानते है. इसके अलेवा Father’s Day Gift के बारे में भी बात करते है की कौन सा Gift अपने पिता को दे सकते है.

Father’s Day क्या है?

Father’s Day को यदी एक लाइन में कहे तो, पिता के योगदान और उनके बच्चो के जीवन में उनका महत्व को पहचाननें के लिए इस दिन की शुरुवात की गयी थी.

इस दिन पर हम अपने पिता को यह अनुभव दिलाने की कोशिस करते है की, हमारे पिता हमारे लिए बहुत ही महत्व रखते है. दुनिया में बहुत से हीरो है लेकिन हमारे पिता ही हमारे लिए एक रियल हीरो है.

उनके जरिये ही हमने इस दुनिया में चलना सिखा है, हमारे पिता ही है, जिनके हातो को पकड़के हम पहली बार बिना गिरे चल पाए थे.

हम जानते है हमारे पिता हमारे लिए बहुत महत्व रखते है, लेकिन उनको यह बताना बहुत ही मुस्किल होता है. इस लिए एक दिन ऐसा मिलता है की हम अपने पिता को यह अनुभव करवा पाए की वे ही हमारे रियल हीरो है.

त्योहार नामविश्व पिता दिवस (फादर्स डे)
शुरुआतसन 1910 में
शुरुआत किसने कीप्रेसिडेंट लिंडन जॉनसन
सन 2022 में19 जून
क्यों मनाते हैंपिता को सम्मान देने के लिए
कैसे मनाते हैंपिता के पसंद की चीजें करके

Father’s Day क्यों Celebration किया जाता है?

अब आइये जानते है की यह Father’s Day की आखिर शुरुवात किसने की थी, तो में आपको बता दू इसके पीछे बहुत ही रोचोक कहानी है. जो सोनोरा लुईस स्मार्ट की है. तो आइये जानते है इस कहानी के बारे में.

फादर्स डे की शुरुआत वाशिंगटन में रहने वाली एक महिला ने की थी, जिसका नाम सोनोरा लुईस स्मार्ट था। सोनोरा ने छोटी उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था। जिस वजह से उनका पालन-पोषण उनके पिता विलियम स्मार्ट ने किया था।

सोनोरा के पिता विलियम स्मार्ट ने कभी भी सोनोरा को अकेला महसूस होने नहीं दिया. उन्होंने ही सोनोरा को हर वक्त माता और पिता दोनों का ही प्यार दिया. ताकि सोनोरा अच्छे से रह सके और उनको अपनी माँ की कमी कभी महसूस न हो.

वर्ष 1909 में एक दिन सोनोरा लुईस स्मार्ट ने किसी सभा में यह मातृ दिवस के बारे में सुना. तब उन्होंने सोचा की माँ की ममता के लिए यदी एक दिन समर्पित किया जा सकता है, तो पिता के इतना योगदान के लिए एक दिन पिता का नाम क्यों नहीं हो सकता? सोनोरा की इसी सोच से दुनिया में Father’s Day मानने की प्रचलन शुरू हुई.

Father’s Day का इतिहास

वाशिंगटन में रहने वाली सोनोरा ने जब वर्ष 1909 में एक सभा में मातृ दिवस के बारे में सुना तब से ही उनके मन में Father’s Day celebration की बात आई, लेकिन उनको इस दिन को आधिकारीक दिन बनाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा.

उन्होंने बहुत से स्थानीय लोगो से बात की, तब जाकर पुरोहितो ने इस बात को स्वीकार किया. ऐसा माना जाता है की Father’s Day celebration पहली बार 1910 में 19 June को मनाया गया. इसके बाद 1924 में अमेरीका के रास्ट्रपति केल्विन कोली ने Father’s Day को अपनी सहमती दी.

फिरसे 1966 में रास्ट्रपति लिंडन जानसन ने जून महीने के तीसरे रविवार को Father’s Day मानाने की आधिकारीक घोसना की. इसके बाद 1972 को अमेरीका में Father’s Day celebration के लिए स्थायी छुट्टी घोषित किया गया.

फादर्स डे कहाँ कहाँ मनाया जाता है

फादर्स डे को दुनिया में एक दिन पर सभी जगह नहीं मनाया जात है. इस फादर्स डे को कुछ देश है जो एक साथ मनाते है और कुछ देश अलग तारीख को मनाते है.

जिसमे से भारत, अमेरिका और कुछ अन्य देशों में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इसके साथ ही पुर्तगाल, स्पेन, क्रोएशिया और इटली सहित अन्य देशों ने 19 मार्च को फादर्स डे मनाया जाता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी और पापुआ न्यू गिनी में सितंबर माह में फादर्स डे मनाया जाता है.

Fathers day 2022 date India

दुनिया के बहुत से देशो में फादर्स डे को हर साल जून महीने की तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस लिए इस बार भी जून महीने के तीसरे रविवार यानी 2022 में भी जून महीने की 19 तारीख को Father’s Day Celebration किया जायेगा.

How to Celebrate Father’s Day

इस दुनिया में माँ के बाद यदी कोई आता है तो वह हमारे पिता होते है. माँ का प्यार तो दिख जाता है किन्तु पिता का प्यार दिखता नहीं है, लेकिन उनके लिए उनके बच्चे ही सबकुछ होते है.

ऐसा कहा जाता है की लड़किया अपने पिता के लिए बहुत ही खाश होती है. बेटियों को अपना जीवन साथी भी अपने पिता के तरह ही चाहिए होता है. पिता के लिए उनके बेटिया राजकुमारी से कम नहीं होती है.

इसके साथ ही लड़के भी अपने पिता को देख कर के बड़े होते है. वे अपने पिता के तरह ही बन्ने की कोशीश करते है. बेटे अपने पिता की आदोतो को अपनाते है. पिता ही है जो हमें दुनिया में अच्छे और बुरे का फर्क बताते है.

जैसे हम मदर डे में माँ को सम्मान दे के यह दिन मानते है. ठीक उसी तरह हम Father’s Day में भी उनको सम्मान देके इस दिन को भी मनाते है.

लोग इस दिन को बहुत से तरीके से मानते है, इस लिए आइये जानते है कुछ तरीके जिसके मदद से हम अपने इस Father’s Day को खास बना सकते है.

  • इस Father’s Day पर आप अपने पिता के लिए Father’s Day Card दे सकते है. ऐसे बहुत बार होता है की हम अपने पिता को बहुत कुछ बोलना चाहते है, लेकिन बोल नहीं पाते है, ऐसे में Father’s Day Card दे के आप अपने पिता को वह सब बाते कार्ड के द्वारा बोल सकते है.
  • यदी आपको लिखना पसंद है तो आप अपने पिता के लिए खुद से तरह तरह के शायरी व कवितायें लिख के अपना प्यार व्यक्त कर सकते है. यह एक अनोखी प्रक्रिया होगी, जिसके अंतर्गत आपके समस्त भाव एक सुन्दर रूप में सामने आयेंगे.
  • यदी आप कमा रहे है तो आप अपने पिता के लिए एक छोटी सी पार्टी रख सकते है. जिससे आपके पिता यह समझ पाएंगे की वे आपके लिए कितने खास है.
  • आप चाहे तो उनको इस खास अवसर पर घुमने ले जा सकते है, जिससे यह दिन उनके लिए बहुत ही खास बन सकता है.
  • इसके अलवा यदी आपने कुछ पैसे बचा कर के रखे है तो, उन पैसो से आप अपने पिता को एक अच्छा सा गिफ्ट दे सकते है. यदी आपको गिफ्ट खोजने में परीशानी हो तो, आपके लिए हमने निचे कुछ खास और यूनिक गिफ्ट तलाश कर के रखे है, जो आपके पिता को जरुर पसंद आयेंगे.

25 Unique Father’s Day Gifts

आइये अब चलते है father’s day gift ideas के तरफ. एक सबसे अच्छा गिफ्ट पिता के लिए खोजना आसान नहीं होता है. इस लिए आपके इस परीशानी का हल हमने यहाँ पर दिया है.

हमने आपके लिए 25 Unique Father’s Day Gifts को खोज के लाये है. जो यदी आप अपने पिता को देते है तो उनको बहुत ही अच्छा लगेगा. इसके साथ ही आपका गिफ्ट देख के वे बहुत ही ज्यादा खुस भी होंगे.

आपको बता दू की सही गिफ्ट वही है जिसे आपके पिता वास्तव में प्यार करेंगे और उपयोग करेंगे, इसके साथ ही उन्होंने कभी ये सोचा भी नहीं होगा की उनको इस चीज की जरुरत है.

लेकिन जब उनको वह चीज मिलती है तो उनको यह समझ आता है की, उनको इस चीज की कितनी जरुरत थी. सिर्फ इतना ही नहीं जब उनको वह गिफ्ट मिलता है तो उनको यह भी याद दिलाता है की वे आपके लिए कितने खास हैं।

इसी वजह से हमने आपके लिए दुनिया के सबसे खास और यूनिक गिफ्ट की सूचि निचे दी है. जिसे यदी आप अपने पिता को देते है तो वे बहुत ही खुस होंगे. तो आइये देर न करते हुए देखते है उन सभी गिफ्ट को.

25 Unique Father’s Day Gifts

1# Pen

[amazon box=”B08M4D3FY5″ /]

2# Bluetooth Speaker

[amazon box=”B094RCC4L1″ /]

3# Slippers 

[amazon box=”B09KCJLM35″ /]

4# Neck and Back Massager

[amazon box=”B077G1HNHV” /]

5# Leather Jacket

[amazon box=”B071J9RDRT” /]

6# Smart Watch

[amazon box=”B0877MB5HN” /]

7# Black Sunglass with Black Baseball Cap

[amazon box=”B09BL13M7J” /]

8# Branded Latest and Stylish Sunglasses

[amazon box=”B08VGMJ7QD” /]

9# Cap

[amazon box=”B098DD83W6″ /]

10# Shoes

[amazon box=”B07P6BRHJQ” /]

11# Body Spray

[amazon box=”B0924BXMMN” /]

12# Umbrella 

[amazon box=”B0B183FZGK” /]

13# Philips Multi Grooming Kit

[amazon box=”B09V7GM5M8″ /]

14# Back Pain Relief

[amazon box=”B09V7ZGS5Y” /]

15# Marklif abdominal belt for tummy reduction

[amazon box=”B09WVY9DV2″ /]

16# Leather Wallet

[amazon box=”B09XJ3PLKX” /]

17# Leather Belt

[amazon box=”B08F39JSWC” /]

18# ‎Multipurpose Docking Station

[amazon box=”B09WTD8QFR” /]

19# Kada 

[amazon box=”B09X39DYV1″ /]

20# Ring 

[amazon box=”B09Z6K6T4C” /]

21# Desk Calendar for Office

[amazon box=”B09TR9NKLG” /]

22# Socks 

[amazon box=”B09XY5K5ZC” /]

23# Cut Shorts

[amazon box=”B09YRM1F9C” /]

24# Lycra Pant

[amazon box=”B09WYWVY8N” /]

25# Formal Shirt

[amazon box=”B09XJ2W47F” /]

FAQs

विश्व पिता दिवस कब मनाया जाता है ?

जून महीने के तीसरे रविवार को.

फादर्स डे किसकी याद में मनाया जाता है ?

पिता को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है.

Father’s Day 2022 में कब है ?

Father’s Day 2022 में 19 जून को है

फादर्स डे कैसे मनाते हैं ?

पिता के पसंद की चीजें करते हैं उन्हें सम्मान देते हैं.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. यदी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. ताकि वे भी इस पोस्ट के मदद से Father’s day 2022 को खास बना सके.

इन्हें भी जरुर पड़े-

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म