HDFC Bank Silchar में Account कैसे बनाये, IFSC Code, Address, ATM

क्या आप HDFC Bank Silchar में बैंक खाता बनाने के बारे में सोच रहे हैं? तो अब सोचना बंद कर दें। क्युकी आज हम आपके लिए लाए हैं सिलचर शहर का सबसे बेहतरीन बैंक जिसका नाम है एचडीएफसी बैंक सिलचर. यह बैंक की सबसे अच्छी बात यह है की इनका सर्विस अन्य बैंक से सबसे अच्छी है.

इस पोस्ट के द्वारा हम आज जानेंगे की कैसे आप एचडीएफसी बैंक सिलचर में अपना अकाउंट बना सकते है. इसके साथ ही हम जानेंगे Can I open my account in HDFC Bank Online or ofline?, HDFC BANK Silchar branch IFSC Code क्या है, HDFC Bank Silchar Address, HDFC Bank Silchar ATM आदि.

तो आइये अब देर न करते हुए जानते है एचडीएफसी बैंक सिलचर के बारे में पुरी जानकारी.

HDFC Bank Silchar में अकाउंट कैसे बनाये

एचडीएफसी बैंक सिलचर में अकाउंट बनाने से पहले आपको कुछ बाते जाननी बहुत ही जरुरी है, नहीं तो आप अकाउंट नहीं बना सकते है. जैसे की अकाउंट बनाने के लिए कौनसे दस्तावेज चाहिए, कौन खुलवा सकता है यह बैंक खाता? आदि तो चलिए अब जानते है.

HDFC Bank Silchar
HDFC Bank Silchar

HDFC Bank Silchar Highlights

नाम HDFC Bank
कंपनी का नाम Housing Development Finance Corporation
चेयर मैन अतनु चक्रवर्ती
स्थापना अगस्त 1994
वेबसाइट https://www.hdfcbank.com/

HDFC Bank Silchar में कौन खुलवा सकता है अकाउंट?

एचडीएफसी बैंक सिलचर में खाता खोलने के लिए कुछ पात्रता है, यदि पात्रता आपकी नहीं है, तो आप एचडीएफसी बैंक सिलचर में खाता नहीं खोल सकते हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में।

  • अकाउंट के आवेदनकारी भारतीय होना चाहिए.
  • सामान्य अकाउंट खुलवाने के लिए आवेदनकारी की उम्र 18 साल के ऊपर होनी चाहिए.

HDFC Bank Silchar में अकाउंट बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज

एचडीएफसी बैंक सिलचर में अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज की आवश्कता होगी. जिसके बारे में हमने निचे चर्चा की है.

  1. 2 नई पासपोर्ट साइज फोटो होनी बहुत जरुरी है.
  2. पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी, और ओरिजिनल पेन कार्ड.
  3. अगर पैन कार्ड नहीं है तो फॉर्म 16 जमा करना होता है.
  4. अड्रेस प्रूफ लगेंगे (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि)
  5. पहचान के लिए प्रूफ (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि)
  6. प्रूफ के तौर पर मनरेगा कार्ड, राज्य या केंद्र सरकार द्वारा दिया गया कोई आईडी कार्ड भी मान्य होगा.

HDFC Bank Silchar में अकाउंट ऑनलाइन कैसे बनाये ?

यदि आपके पास उपरोक्त सभी पात्रता और दस्तावेज हैं तो आप एचडीएफसी बैंक खाता खोल सकते हैं। तो इसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बात की है।

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको मोबाइल या कंप्यूटर से इनके इंस्टा-अकाउंट के वेबसाइट पर जाना है. जिसका लिंक है https://www.hdfcbank.com/personal/save/accounts/savings-accounts.

स्टेप 2 : लिंक में जाने के बाद उनके वेबसाइट में आप सबसे पहले दी हुई ओपसन से Open instantly पर क्लिक करे.

स्टेप 3 : क्लिक करने के बाद कुछ पूछे गए विवरण को भरे, जैसे आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, पेन कार्ड नंबर और कैप्चा. सभी चीजे भरने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करे.

स्टेप 4 : उसके बाद OTP से validate करे.

स्टेप 5 : सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट प्रदान करे।

स्टेप 6 : इस स्टेप में बैंक के कर्मचारी से विडियो केवाईसी करे. अन्यथा ऑनलाइन वेरिफिकेशन में समस्या आने पर निकटतम शाखा में जाकर स्वयं वेरिफिकेशन करे।

स्टेप 7 : वेरिफिकेशन होने के बाद 15 से 25 दिनों के अन्दर आपके पते में बेंक अकाउंट और ATM आ जायेगा.

आपको अकाउंट से जुड़ी जानकारी मिल जाता है तो आप नेटबैंकिंग और मोबाइलबैंकिंग शुरू कर सकते है. सिर्फ आपको नेटबैंकिंग और मोबाइलबैंकिंग में लॉग इन करना है और पासवर्ड बनाकर अपनी पैसे की लेनदेन शुरू करनी है.

HDFC BANK Silchar Branch IFSC Code क्या है

HDFC BANK Silchar Branch IFSC Code की यदी बात करे तो सिलचर में सिर्फ HDFC की एक बैंक नहीं है, वल्की दो बैंक है. निचे हमने दोनों बेंको की IFSC कोड दी है.

SL.BANK NAME MICR CodeIFSC CODEADDRESS
1HDFC BANK SILCHAR ASSAM Branch IFSC Code788240002HDFC0001063HDFC BANK LTDCLUB ROADHOTEL GEETANJALI COMPLEX
2HDFC BANK SILCHAR IFSC Code788240003HDFC0004247Hdfc Bank Ltdn S Avenue Silchar Silchar Assam 788005

HDFC Bank Silchar ATM

सिलचर में आप HDFC Bank की ATM की भी शुबिधा का लाभ उठा सकते है. सिलचर शहर में HDFC Bank की दो ATM मौजूद है. तो चलिए जानते है वे दो ATM कहाँ पर स्थित है.

1# HDFC Bank ATM सिलचर में एमए भवन, चेनकुरी रोड, सिलचर, कछार, असम में स्थित है और यहाँ का पिन कोड 788004 है.

2# HDFC Bank ATM भी सिलचर के सिंडिकेट बैंक बिल्डिंग, रामकृष्ण टेक्सटाइल के बगल में, रंगीरखारी, सिलचर, असम में स्थित है और यहाँ का पिन कोड 788005 है.

FAQ :

एचडीएफसी बैंक अस्पताल रोड एन एस एवेन्यू सिलचर शाखा का IFSC कोड क्या है?

अस्पताल रोड एन एस एवेन्यू सिलचर, एचडीएफसी बैंक शाखा का IFSC कोड HDFC0004247 है.

HOSPITAL ROAD N S AVENUE सिलचर एचडीएफसी बैंक का ब्रांच कोड क्या है?

अस्पताल रोड एन एस एवेन्यू सिलचर एचडीएफसी बैंक का ब्रांच कोड 004247 है।

एचडीएफसी बैंक की फुल फॉर्म क्या है?

HDFC (एचडीएफसी) का full form, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (Housing Development Finance Corporation) है.

HDFC का मालिक कौन है?

एचडीएफसी का मालिक Housing Development Finance Corporation है. और इसके चेयरमेन Atanu Chakraborty है.

एचडीएफसी कौन से देश की कंपनी है?

एचडीएफसी बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है। मुंबई, भारत में इसकी स्थापना अगस्त 1994 में की गयी थी।

क्या HDFC बैंक सरकारी है?

HDFC बैंक भारत देश की ही एक प्राइवेट सेक्टर की बैंक है।

उम्मीद करता हु आपको हमारी एचडीएफसी बैंक सिलचर की यह जानकारी पसंद आई होगी, यदी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

इन्हें भी जरुर पड़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म