Hotel Kalpataru Silchar: क्या आप Silchar city में एक बेहतरीन और अच्छे Hotel की तलाश में है. यदि ऐसा है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है.
क्युकी आज के इस पोस्ट में हम आपको Silchar City के सबसे अच्छे Hotel के बारे में बारे में बताने है. वैसे तो Silchar city में एक से बढ़ कर एक बेहतरीन Hotel है.
हम आपको उन्ही बेहतरीन होटलों में से एक Hotel Kalpataru Silchar के बारे में जानकारी देंगे. यदि आपको सिलचर शहर के इस बेहतरीन होटल के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा, तभी आपको Kalpataru Hotel के बारे में जानकारी प्राप्त होगी.
इस पोस्ट हम आपको Kalpataru Hotel के बारे में कुछ ज़रुरी जानकारी देने वाले है. जैसे Kalpataru Hotel Silchar Contact Number, Address, Restaurant आदि.
तो आइए अभी आपको कीमती समय को नष्ट ना करते हुए जानते है Hotel Kalpataru Silchar के बारे में.
Hotel Kalpataru Silchar Highlight
Name | Hotel Kalpataru Silchar |
Contect Number | +913842245672, +91 9854003565 |
Address | Kalpataru Building, Circuit House Road, Silchar Ho, Silchar – 788001, Opposite Of DSA Stadium |
Payment System | Cash और online payment |
Booking System | Online और Offline |
Check-in | From 12:00 AM |
Check-Out | Until 12:00 AM |
Hotel Kalpataru Silchar कैसा है.
Hotel Kalpataru Silchar सिलचर शहर के सभी अच्छे होटल में से एक है. Kalpataru Hotel Silchar Airport kumbhirgram से 25km, Silchar Railway Station से 3.5km और Silchar Bus Station (ASTC) से मात्र 0.6 km की दूरी पर स्थित है.
आप चाहे कोई सा मार्ग (Flight, Train या Bus) से Silchar क्यों ना आ रहे हो. आपको वहा से सिलचर शाहर के इस बेहतरीन Hotel में आने में कोई Problem नहीं होगी.
क्युकी सिलचर के इस Hotel में हर एक जगह से vehicles का आना जाना लगा रहता है. चाहे बात Airport की हो या Railway की, आपको सभी जगह से सिलचर के इस Hotel के लिए taxi या cab मिल जाएगी.
Hotel Kalpataru Silchar में एक बजट आवास (accommodation) है, जिसमें एक in-house restaurant है, जहाँ आपको मुफ्त में नाश्ता प्रदान करता है इसमें 4 मंजिलों पर फैले 70 well-maintained और air- conditioned कमरे हैं.
प्रत्येक कमरे में एक अलमारी, बोतलबंद पीने का पानी, समायोज्य खिड़कियां, अलग बैठने की जगह और प्रसाधन सामग्री के साथ संलग्न बाथरूम और hot/cold water supply जैसी सुविधाएँ हैं.
Hotel Kalpataru Silchar में आपको front desk और room service, laundry service, जैसी सुविधा 24 घंटे प्रदान किया जाता है. इन सबके अलावा आपको यहाँ प्रति घंटा security और medical services भी प्रदान किया जाता है.
परिसर के भीतर एक banquet hall है, जहाँ आप सामाजिक कार्यों से जुड़ी काज काम कर सकते है. power कट होने की स्थिति में hotel के अंदर एक backup generator भी है.
Silchar Kalpataru Hotel के सुभिधएँ.
आइए अभी जानते है Hotel Kalpataru Silchar में मिलने वाली सारे सुविधाएँ के बारे में. यहाँ आपको ढेरों सारे सुविधाएँ मिलती है, जिसमे Rooms Service, General Service, Safety & Security यह कुछ सेवा मुख्य है.
Rooms Service
- वातानुकूलन (Air Conditioning)
- कपड़े की अलमारी (Wardrobe)
- टॉयलेटरीज़ (Toiletries)
- टेलीविजन
- बाथरूम उपयोगिताएँ (Bathroom Utilities)
General Service
- Shopping Center
- Breakfast Services
- Restaurant
- Medical services
- Parking services
Safety & Security
- 24 Hour Power Supply
- 24-Hour Front Desk
- 24-Hour Security
Kalpataru Silchar Hotel में Room कैसे Booking करे?
आइए अभी जानते है की आप Hotel Kalpataru Silchar में कैसे room booking के सकते है. यदि आपको पता है फिर तो अच्छी बात है, लेकिन यदि आपको नहीं पता है की Hotel Kalpataru Silchar में कैसे room booking करे तो अभी जा ले.
आप Kalpataru Silchar Hotel में दो तरीके से room booking के सकते है. पहला है की आपको Kalpataru Silchar Hotel में जाना होगा तब वहा से बुक कर सकते है. दूसरा आप online आप अपने मोबाइल से घर बैठे बैठे के सकते है.
आपको इन दोनों तरीके से जो तरीका अच्छा लगे, आप उस तरीके को इस्तेमाल करके अपने लिए, या अपने दोस्तों के लिए Hotel Kalpataru Silchar, में Room कैसे Booking करे? का room book सकते है.
पहला तरीका:
- आपको Hotel Kalpataru Silchar के अन्दर जाना होगा.
- उसके बाद आपको Hotel के Reception में जाना होगा.
- Reception में जाने के बाद आपको अपना कोई valid डॉक्यूमेंट देना होगा.
- यदि आप एकला जाते है तो सिर्फ आपका डॉक्यूमेंट लगेगा.
- यदि आपके साथ और लोग जाते है तो आपको Reception में उन सभी लोगो के कोई valid डॉक्यूमेंट देना होगा.
- डॉक्यूमेंट देने के बाद आपको बस पेमेंट करना होगा. उसमे एक बाद का ध्यान रखे की आपको जितना दिन Hotel रहना या ठहरना आपको उतने दिन के ही पैसे देने है.
- यदि आपके पास कैश है तो आप कैश दे सकते है या आप ऑनलाइन भी पेमेंट कर सकते है. Hotel Kalpataru में cesh और online दोनों तरीके की पेमेंट system मौजूद है.
दूसरा तरीका:
- Online Hotel Kalpataru Silchar का Room Booking करके के लिए आपके पास एक laptop या एक mobile होना चाहिए, जिसमे internet की connection होनी बहुत ज़रुरी है.
- उसके बाद आपको google या chrome में जाना होगा.
- उसके बाद search box में search करना होगा Kalpataru Silchar Hotel.
- Search करने के बाद आपके screen में में कुछ website open हो जाएगी. जैसे yatra.com, tripadvisor.in, tourmyindia.com, justdial.com बहुत सारे website दिखाई देंगे.
- आपको कोई एक वेबसाइट में क्लिक करना है.
- Website open होने के बाद आपको hotel के बारे में कुछ जानकारीया show हो जायेंगे जिसे आप चाहो तो देख सकते है.
- उसके बाद आप दिन तारीख को तय करलें और पेमेंट करे. पेमेंट करते ही आपकी बुकिंग हो जाएगी.
- आपको उसकी एक receipt भी मिल जाएगी जिसे आपको डाउनलोड करके अपने मोबाइल फ़ोन में save कर लेना है.
- जैसे ही आप होटल में प्रवेश करते है उसके बाद आपको सबसे पहले Reception में जाना है.
- Reception में आपको वो receipt दिखानी है जो आप online room booking करने के बाद मिला था. Reception वाले आपको आपके room key दे देंगे.
तो यह रहे Riya Palace Silchar से जुड़ी कुछ ज़रुरी जानकारी. हम आसा करते है की हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी है. यदि आपको अच्छी लगी है, तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रुर करे.
अगर आपको Silchar city से जुड़े ऐसे Information रखने में रूचि है तो आप Silchar24 को subscribe कर सकते है. साथ ही आप silchar24 को Social Media जैसे Facebook और Instagram में भी Follow कर सकते है.
FAQ.
Hotel Kalpataru Silchar Contact Number
+913842245672, +91 9854003565
Hotel Kalpataru Silchar Address क्या है?
Kalpataru Building, Circuit House Road, Silchar Ho, Silchar – 788001, Opposite Of DSA Stadium
Hotel Kalpataru Silchar में क्या सेवाएं प्रदान की जाती हैं?
होटल कल्पतरु सिलचर निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करता है (शुल्क लागू हो सकते हैं)
. भोजन सुविधाएँ
. जुलाई की सुविधाएँ
. चिकित्सा सेवाएं
. 24 घंटे बिजली की आपूर्ति
. 24-घंटे फ्रंट डेस्क
हमारे अन्य लेख पड़े-