जाने Janata College, Kabuganj के बारे में कुछ जरुरी बाते.

Janata College, Kabuganj
Janata College, Kabuganj

क्या आप एक अच्छे कॉलेज की तलाश कर रहे है. जहाँ आप आगे की पढाई यानि 10th के बाद का पढाई करना चाहते है. यदि ऐसा है तो फिर आपको यह एक बार पूरा जरुर पड़ना चाहिए, क्युकी आज के इस पोअत में हम बात करने वाले है. Janata College, Kabuganj के बारे में. 

जिसमे हम आपको Janata College, Kabuganj कुछ अच्छी और जरुरी बाते बताने वाले है. इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की न्कैसे  Janata College, Kabuganj में दाखिला ले सकते है. आप जानेंगे की Janata College, Kabuganj में क्या क्या सुभिधाये मिलती है. इस पोस्ट से आप Janata College, Kabuganj के इतिहाश के बारे में जान पायंगे. 

बॉस आपको इस पोस्ट को पूरा पड़ना होगा क्युकी यदि आप इस पोस्ट को आधा पढेंगे तो फिर आपको Janata College, Kabuganj के बारे में आधी ज्ञान प्राप्त होगी. तो आइये अभी आपके समय को नस्ट न करते हुए जानते है Janata College, Kabuganj के बारे में. 

और पड़े –

Janata College, Kabuganj का इतिहाश. 

Janata College कछार जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 54 पर सिलचर से 20 किमी दूर कबूगंज में स्थित है. अपनी स्थापना के समय से, संस्था मुख्य रूप से SC, ST, OBC, MOBC और, चाय बागान मजदूरों से संबंधित क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण आबादी को प्रबुद्ध करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है.

Janata College बराक घाटी में एक मात्र एसा संस्थान है जहाँ लड़कियों की नामांकन सबसे ज्यादा है. कॉलेज ने यहां के जरूरतमंद और हाशिए( marginalized) के लोगों के शैक्षिक विकास में बहुत योगदान दिया है. 

1 जुलाई 1964 को इसने L.C. में प्री-यूनिवर्सिटी कक्षा के सीमित संख्या में छात्रों के साथ अपनी यात्रा शुरू की. Janata College के पास कुल 23 बीघा जमीन है जिसमे से 18 बीघा तो यूही पड़ा हुआ है मतलब खली है. 

कॉलेज को 1993 के लास्ट तक गुवाहाटी विश्वविद्यालय से जोड़ा गया और बाद 1994 में इस कॉलेज को असम विश्वविद्यालय के साथ जोड़ गिया गया. 

 कॉलेज को 1 दिसंबर 1975 को सहायता अनुदान की कमी प्रणाली के तहत असम सरकार द्वारा अधिग्रहित किया गया था. और 1 दिसंबर 2005 को प्रांतीय प्रणाली के तहत लाया गया था. कॉलेज को यूजीसी, दिल्ली से 2 (एफ) और 12 (एफ) के तहत मान्यता प्राप्त हुई थी. 

और पड़े –

Janata College, Kabuganj hilight 

नाम Janata College, Kabuganj
वेबसाइट पता https://janatacollege.in/
कंटेंट ईमेल janatacollegekabuganj@gmail.com
डिस्ट्रिक्ट कछार 
असम असम 
पता सिलचर काबूगंज, कछार, असम, 788 121

जनता कॉलेज में दाखिला कैसे ले सकते है? 

तो आइये अभी हम जानते है की आप जनता कॉलेज में दाखिला कैसे ले सकते है. आपके जानकारी के लिए बता दे की जनता कॉलेज में दाखिला ऑनलाइन से ले सकते है. उसके लिए आपको सबसे पहले जनता कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा. फिर आपको वेबसाइट में admission पेज में जाना होगा. उसके बाद आपको वहा कुछ कुछ लिखा हुआ दिखाई देगा. 

जिसमे आपको सबसे पहले Generate Unique ID पर क्लिक कर के यूनिक id create करना होगा. उसके बाद आपको college login में जाना होगा जहा आपको अपनी यूनिक id को दे करके लोडिं करनी होगी. और उसके बाद आपको दाखिला फोरन भरनी होगी फॉर्म भरने के बाद आपको पेमेंट करनी होगी. 

एक बात का जरुर याद रखे की पेमेंट करने के बार आपको पेमेंट रेसिप को डाउनलोड कर लेनी है. 

उसके बाद आपको बस मेरिट लिस्ट का इन्ताहर करना होगा. यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ गया फिर आप कॉलेज के अन्दर जा कर आपना दाखिला बड़े ही आसानी से करवा सकते है. बस आपको आपका असली डॉक्यूमेंट ले करके अपने साथ जाना होता है. और कॉलेज के दाखिला समिति के पास जमा देना होगा. 

जनता कॉलेज में क्या क्या कोर्सेज है? 

आइये अभी हम जानते ही जनता कॉलेज के कोर्सेज के बारे में. तप आपके जानकारी के लिए बता दे की जनता कॉलेज में 5 कोर्सेज हैं. उच्च माध्यमिक (Higher Secondary).

  • स्नातक स्तर की पढ़ाई (Graduation).
  • डिप्लोमा प्रारंभिक शिक्षा (Diploma Elementary Education).
  • स्व वित्त पोषण पाठ्यक्रम (Self Financing Courses).
  • कार्यक्रम के परिणाम (Program Outcomes).

जनता कॉलेज में किनते बिभाग (Department) है?

आइये जानते है जनता कॉलेज के बिभाग के बारे में.की इस कॉलेज के कितने बोभाग है और क्या क्या है. तो आपके जानकारी के लिए बता दे की जनता कॉल्लेग में कुल 9 बिभाग है जो निचे दी गयी है. 

  • अंग्रेजी विभाग. 
  • बंगाली विभाग.
  • हिंदी विभाग.
  • मणिपुरी विभाग.
  • इतिहास विभाग.
  • अर्थशास्त्र विभाग.
  • राजनीति विज्ञान विभाग.
  • दर्शनशास्त्र विभाग (Department of Philosophy).

और पड़े –

जनता कॉलेज में क्या क्या सुभिधाये दी जाती है? 

अब यदि बात करे जनता कॉलेज में मिलने वाली सुभिधाया के बारे में. तो यहाँ आपको कुछ कम सुभिधाये देखने को मिलेंगे, लेकिस उसमे भी एक बात है की यहाँ आपको जितने भी सुभिधाये मिलेंगी वे सारे आपको बहुत अच्छे लगेंगे. क्युकी यहाँ जितने भी सुभिधाये दी जाती है वे सारे सुभिधाये छात्र के चरतो को अच्छे से पड़ने के लिए और ज्यादा उत्साहित करते है. तो आइये अभी उस सारे सुभिधयो के बारे में जानते है जो जनता कॉलेज में आपको दी जाती है या मिलने वाली है. 

पुरस्कार – Awards

जनता कॉलेज मिलने वाली पुरस्कार कानमे है ‘स्वर्गीय अखिल चंद्र दत्ता राय स्मृति पुरस्कार’. आपको बता दे यह पुँरास्कर हर एक को नहीं दी जाती है वल्कि जो छात्रा या छत्री TDC (Three-Year Degree Course) के अंतिम परीक्षा में यदि रक अच्छे मार्क से पास करता है तो उस छात्रा या छत्री को प्रदान की जाती है. जिसके लिए कॉलेज में एक बहुत बड़े समारो की आइयोजन की जातो है. और उस आइयोजन समारो में TDC के सबसे अच्छे अंको में पास हुए शत्रो को पुरस्कृत क्या जाता है. 

शैक्षिक यात्रा – Educational Tour

जनता कॉलेज में आप साल में एक बार कॉलेज के और से घुमने के लिए जा सकते है. जनता कॉलेज हर साल छात्रों एक शैक्षिक यात्रा के लिए ले करके जाते है. यदि आप इस यात्रा में जान चाहते है तो फिर आपको यूनिट परीक्षणों में एक अंक प्राप्त करने होंगे. मतलब जो छात्र अपने यूनिट परीक्षणों में  सबसे अच्छे अंक लायेगा उसी छात्र को धुमने जाने का मौका मिलेगा. 

और पड़े –

पुस्तकालय – Library 

जनता कॉलेज में एक बहुत बड़ा पुस्तकालय है जिसमे आपको 20 से अधिक पत्रिकाओं के साथ 12,000 से अधिक पुस्तकों का समृद्ध मिलेंगी जिन्हें आप पड़ सकते है. इसके अलावा आपको इस पुस्तकालय में इन्फ्लिबनेट से प्रदान की गई हजारों एन-सूची ई-पत्रिकाओं भी देखने को मिलेंगे. 

छात्रवृत्ति – Scholarships 

यदि आपको पढाई करने में पैसो की समय्षा होती है तो आप जनता कॉलेज में छात्रवृत्ति के तहत आवेदन कर सकते है. यह छात्रवृत्ति में नुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग और एमओबीसी  (SC, ST, OBC, MOBC) बर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं.

FAQ. 

Q. जनता कॉलेज कहा पर स्तिथ है?

Ans: जनता कॉलेज कबुगंग में स्तिथ है. सिलचर काबूगंज, कछार, असम, 788 121

Q. जनता कॉलेज में कितने कोर्सेज है? 

Ans: जनता कॉलेज में 5 कोर्सेज है. 

Q. जनता कॉलेज में कुल कितने बिभाग है

Ans:  जनता कॉलेज में कुल 9 बिभाग है. 

Q. जनता कॉलेज कब स्थपाना की गयी है?

Ans: जनता कॉलेज को 1 जुलाई 1964 में स्थपाना की गयी है. 

Q. जनता कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट क्या सी है?

Ans:  https://janatacollege.in/ 

तो यह थे जनता कॉलेज की कुछ जरुरी जानकारिय हमे उम्मीद है की हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी है. और यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी है तो इस जानकारी आप अपने दोसरों के साथ शेयर जरुर करे. 

यदि आपको सिलचर अहहर के जानकारी रखने में रूचि है तो आप हमे हमारे सोशल मीडिया पगेपर फॉलो जरुर करे. क्युकी हम हमेशा हमारे सोसिला मीडिया पेज पर सिलचर शहर से जुड़ी जानकारी अपलोड करते रहते है. 

और पड़े –

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म