Sagarika Regency Silchar - 3 STAR Hotel

Sagarika Regency Silchar: क्या आप Silchar City में घूमने जाना चाहते है या जाने का Plan बना चुके है. यदि ऐसा है तो आपको एक बार इस Article को ज़रुर पढ़ना चाहिए.

क्युकी आज के इस Article में हम आपको Sagarika Regency Silchar के बारे में जानकारी देने वाले है. इस आर्टिकल के मदद से आप Sagarika Regency के बारे में कुछ ज़रुरी Information प्राप्त कर सकते है.  

जैसे Sagarika Regency Silchar कैसा है और कहा है, Sagarika Regency Silchar Restaurant Menu आदि. तो चलिए अभी जानते है Silchar City के 3 Star Hotel Sagarika के बारे में. 

Sagarika Regency Silchar कैसा है

Sagarika regency उन लोगो के लिए है जो Silchar city में एक अच्छे और बेहतरीन 3 star होटल की तलाश कर रहे है. Silchar city के Amicaparty में स्थित यह 3 Star Hotel Silchar city में घूमने आने वाले 90% Tourist की सबसे ज्यादा पसंदीदा Hotel बन गयी है. 

यदि आप Rating के हिसाब से देखे तो इस Hotel को 5 में से 4.5 की Rating मिली है. जो की बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है. यह Hotel Silchar city के बीच में होने के कारण tourist को यहाँ किसी भी चीज की कमी नहीं होती है. 

Sagarika Regency Silchar
Sagarika Regency Silchar

यह होटल Silchar city के Railway Station से मात्र 8.2 Kilometer की दूरी पर स्थित है. यदि बात करे Sagarika regency Silchar के आसपास के घूमने लायक जगह की, तो यहाँ आपको बहुत सारे घूमने लायक जगह मिल जायेंगे.

इस Hotel के पास आपको कई बड़े बड़े Park मिल जायेंगे. जहाँ आप घूमने के साथ प्राकृतिक की सुन्दरता को देख सकते है. वही इस Hotel से कुछ दूर लगभग 30 kilometer पर एक बहुत बड़ा पुराना किला है. जिसे Silchar के लोग कछारी राजा का राजमहल “राजबारी” के नाम से जानते है. 

Sagarika Regency Owner

कई लोग है जो जानना चाहते है की Sagarika Regency की Owner कौन है. तो उन्हें बता दू की हमारी Silchar24 की Team ने लगभग 30 मिनट्स Google Search से Research करने के बाद Sagarika Regency Owner का नाम Biswajit Roy को घोषित किया.

Research से यह पता चला की Sagarika Regency का मालिक Biswajit Roy है. जो शायद Hailakandi के रह चुके MLA Goutam Roy के Relatives में से एक है.

वही हम आपको एक बात बता देना चाहते है की यदि Sagarika Regency का Owner कोई और व्यक्ति है तो आप हमे Email करके बता सकते है जिससे इस पोस्ट को अपडेट कर दिया जाएगा.

Sagarika regency Silchar Highlight 

Name      सागरिका रीजेंसी सिलचर    
Address QFX+F3J, शिलांग पैटी, नजीरपट्टी, अंबिकापट्टी, सिलचर, असम 788001
Safety and Hygieneमास्क, कीटाणुनाशक पोंछे, दस्ताने, सैनिटाइज़र
Basic Amenitiesनि: शुल्क पार्किंग, मुक्त वाईफाई, पाकगृह, बोझ उठाने की लिफ्ट
General Servicesबहुभाषी स्टाफ, सामान सहायता, इलेक्ट्रिक सॉकेट, डॉक्टर ऑन कॉल

Sagarika Regency Silchar Rules 

आइये जानते है Sagarika Regency Silchar के कुछ नियम और कानून जो आपको यहाँ आने पर पालन करने होंगे.

  • सरकारी नियोमो के अनुसार Sagarika Regency में रहने वाला 18 साल के ऊपर के सभी लोगो को अपने पास एक Valid identity card रखना होगा. जैसे Aadhar card, voter ID, Driving license, passport आदि. 
  • Hotel में चेक इन करने वाले Chief Guest की Age कम से कम 18 Years होनी चाहिए।
  • मानक( Standard) Check-in Time 12:00 दोपहर है और मानक check-out Time 12:00 दोपहर है
  •  बुकिंग के बाद आपको Hotel Phone Number के साथ एक Email Confirmation भेजा जाएगा। आप जल्दी Check-in या देर से Check-out के लिए सीधे Hotel से संपर्क कर सकते हैं.
  • जल्दी Check-in या देर से check-out उपलब्धता (availability) के अधीन है और Sagarika Regency द्वारा चार्ज किया जा सकता है.
  • Unmarried/Unrelated जोड़ों को check-in करने की अनुमति नहीं होगी.
  • Local ID वाले Customers को Check-in की अनुमति नहीं दी जाएगी। Sagarika Regency स्थानीय निवासियों के प्रवेश का अधिकार सुरक्षित रखता है। एक ही शहर में ठहरने वाले Guests को ठहरने से मना किया जा सकता है.
  • किसी भी Update के लिए, ग्राहक Applicable cancellation/amendment शुल्क का भुगतान करना होगा.

तो यह रहे Sagarika Regency Silchar के कुछ नियम और कानून. जिसे आपको पालन करना होगा यदि आप इस Hotel में टहरना चाहते है तो. 

Security and cleanliness of Sagarika Regency

आइये जानते है अभी की Sagarika Regency में आपको क्या Safety and Cleanliness देखने को मिलेंगे. यदि Safety की बात करे स्थानीय सरकारी अधिकारियों के अनुसार संगरोध प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है

  • Containment Zone के मेहमानों को Hotel में Visit करने की अनुमति नहीं है.
  • साझा(Shared) Area में साझा संसाधनों (Shared Resources) को ठीक से साफ किया जाता है.
  • स्वच्छता दिशा निर्देशों पर कर्मचारियों को Trained किया गया है.
  • यदि किसी को Fever है तो उसे Hotel के अन्दर नहीं आने दिया जाता है. 
  • Hotel के अन्दर उसी व्यक्ति को आने दिया जाता है जिसे Arogya Setu App ने सुरक्षित स्थिति बताया है. 
  • Guest के निवास स्थान और सामान्य Area में hand sanitizer उपलब्ध नहीं कराया जाता है
  • प्रवेश (Entry) और निकास बिंदुओं (Exit) पर थर्मल Screening की जाती है

तो यह है Sagarika Regency Silchar का Safety and Cleanliness. Sagarika Regency अपने सुरक्षा और सफाई को ले करके हमेशा चिंतित रहते है. 

Sagarika Regency Silchar Restaurant Menu

Sagarika Regency Silchar में आपको दो तरह को Menu देखने मिलेंगे. पहला Non-vegetarian Food और दूसरा Vegetarian Food. आइये इस Menu List के मदद से अच्छे से समझते है. 

Non-vegetarianVegetarianसमय 
Italian, 

Continental
रोटी, पुरी, पराठेदाल, कढ़ीसब्जी़, करीचावल के व्यंजनस्टार्टस्, नाश्तेपास्तानाश्ता 9 AM – 11 AM
दोपहर का भोजन 11am – 5pm
रात का खाना 5 PM – 10 PM

Sagarika Regency Silchar Address

Sagarika Regency Address उन यात्रियों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो Silchar में 3 Star Hotel की तलाश में हैं। यह Shillong Patty, Nazirpatty, Ambicapatty, Silchar, Assam 788001 में स्थित है।

वही यदि आप किसी होटल में जाना चाहते है तो Silchar Town में किसी Auto-rickshaw लेके जा सकते है. Auto Driver को बोलने से वे Sagarika Regency Address तक आपको Drop कर देगा.

Sagarika Regency Map

Sagarika Regency Hotel को Google Map में List किया गया है. यदि आप Google Map के मदद से इस Hotel की Location जानना चाहते है तो आपको Google Map App में सर्च करना होगा Sagarika Regency Silchar इसके बाद आप Map को Follow कर सकते है.

Sagarika regency map
Sagarika regency map

जैसे की ऊपर Image में Sagarika regency map की एक Screenshot दिया गया है जिससे आपको समझने में और आसान हो जायेगा. Google Map के मदद से Silchar Hotels की Location search करना आसान है.

FAQs

Hotel sagarika regency में कौन सी Popular Features उपलब्ध हैं?

Sagarika Regency में उपलब्ध कुछ Popular Features power backup, Disinfectant wipes, Room Services, Hair Net, Caretaker हैं।

Hotel Sagarika Regency में ठहरने के लिए आपका कितना खर्च आता है?

Hotel Sagarika Regency में रहने की लागत तिथि, दर, मेहमानों की संख्या आदि पर निर्भर करती है। कीमतों को देखने के लिए अपनी Dates दर्ज करें।

Hotel Sagarika Regency Silchar Address

QFX+F3J, Shillong Patty, Nazirpatti, Ambikapatti, Silchar, Assam 788001

तो यह रहे sagarika regency silchar की कुछ ज़रुरी Information. हम आसा करते की हमारी यह प्रयास आपको अच्छी लगी है. यदि अच्छी लगी है तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ Share ज़रुर करे. 

अगर आपको Silchar city से जुड़े ऐसे Information रखने में रूचि है तो आप Silchar24 को subscribe कर सकते है. साथ ही आप silchar24 को Social Media जैसे Facebook और Instagram में भी Follow कर सकते है. 

Silchar के अन्य Hotels:

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म