जाने कैसे खरीद सकते सिलचर शहर से Second Hand Mobile...

आज मोबाइल फोन लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। आजकल हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है चाहे वह बच्चा हो या जवान या फिर कोई बड़ा आदमी हो। उसमें एक बात यह है कि हर किसी के पास बड़ा और अच्छा स्मार्टफोन नहीं होता, बल्कि वह उसे खरीदना चाहता है।

 second hand mobile
second hand mobile

हमारी आज की पोस्ट आपको एक अच्छा और सस्ता मोबाइल फोन खरीदने में मदद करेगी। आज की इस पोस्ट से आप जानेंगे कि सिलचर शहर से आप कैसे एक अच्छा और सस्ता second hand mobile phone खरीद सकते हैं। 

साथ ही हम आपको second hand mobile खरीदने के कुछ फायदे और नुकसान के बारे में भी बताएंगे। हम आपको बताएंगे कि second hand phone खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको कम कीमत में एक अच्छा second hand mobile मिल सके। तो आइये अभी जानते है वे कोन-कोन से बाते है जो आपको एक second hand mobile खरीदते समय ध्यान में रखने होंगे. 

और पड़े –

चोरी या फ्रौड के second hand mobile लेने से कैसे बचे ? 

आइये अभी हम जानते है की आप कैसे चोरी या गलत काम में यूज़ हुए मोबाइल फ़ोन खरीदने से बच सकते है. second hand mobile खरीदना जितना सस्ता है, उतना ही जोखिम भरा है. क्युकी हमे तो पता नहीं की हम जो मोबाइल खरीद रहे है या खरीदने वाले है वहो कोई चोरी का है, या फिर कोई गलत काम में यूज़ किया हुआ है. ऐसे में हम या आप second hand mobile कैसे ख़रीदे आइये जानते है. 

वह व्यक्ति या second hand mobile शॉप जिससे आप मोबाइल फोन खरीद रहे हैं। उस व्यक्ति या दुकान से उस second hand mobile का असली बिल मांगें। मूल बिल की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी में, मूल खरीदार के नाम के साथ फोन खरीदने की तारीख की जांच करें।

EMI नंबर जरुर चैक करे

second hand mobile phone खरीदते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए. क्युकी इस दौरान यूजर्स को चेक करना चाहिए कि वह जो मोबाइल खरीद रहे हैं वह चोरी का तो नहीं है, या फिर इसमें कोई और दिक्कत तो नहीं है, ताकि आगे जाकर आपको किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

क्युकी आज कल मार्केट में बहुत सारे ऐसे ऐसे second hand mobile phone बेचे या ख़रीदे जा रहे है, जो कभी कही गलत काम से यूज़ किया गया है, या फिर कही से चोरी की गयी है. और इसी बजह से दिल्ली ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पर एक ट्वीट कर यह कहा है, की जो भी व्यक्ति कोई भी second hand mobile phone खरीद रहे हैं, वे उस मोबाइल की IMEI नंबर Zipnet वेबसाइट में जरुर चैक करे. 

और पड़े –

आपको सायेद मालूम नहीं की Zipnet क्या है. तो आपके जानकारी के लिए बता दे की Zipnet एक वेबसाइट है. जिसे दिल्ली पुलिस ने बनाया है, और इस वेबसाइट का उद्देश्य यह है की जितने भी लोग Used Mobile Phone खरीद रहे है, वे लोग कोई चोरी या कोई गलत काम में यूज़ किए हुए मोबाइल फ़ोन को खरीदने से बच सके. Zipnet आज भारत के हर एक शहर में काम करता है. 

वारंटी या दुर्घटना की गारंटी चेक करे

आप जो भी मोबाइल फ़ोन खरोद रहे है यदि उस मोबाइल फ़ोन का वारंटी या गारंटी है फिर तो बढ़िया है. क्युकी यदि फ़ोन के साथ आपको वारंटी या गारंटी मिल जाता है, फिर तो चोरी या गलत काम में यूज़ होने की डर ही नही रहता है. और वारंटी या गारंटी रहने का एक यह भी फायदा है कि यदी कभी ख़राब हो जाता है, तो आपको उस मोबाइल फ़ोन को ठीक करने या करवा ने में कोई परेशानी नहीं होती है. 

मोबाइल खरींदे से पहले कुछ समय तक यूज़ करे

अब आती है लास्ट और फाइनल टेस्ट जिसमे आप मोबाइल को खरीद सकते है. यदि आपको मोबाइल की हर चीज ठीक मिली तो अभी आप एक बार मोबाइल को खरीदने से पहले कुछ समय तक यूज़ करे. जिसमे आपको मोबाइल के कुछ चीजो को देखना होगा जैसे स्क्रीन, टच, बैटरी, और स्पीड इन चीजो का ध्यान रखना होगा. 

यदि आपके पास उतना वक्त नहीं है तो आप कोई बड़ा गेम जैसे PUBG या Free Fier गेम खेल कर के एक बार में सारे चीजो को देख सकते है. क्युकी ऐसे बड़े गेम खेलते समय मोबाइल की हर एक चीज स्क्रीन, टच, बैटरी, और स्पीड एक साथ काम करती है. इसे आपका समय भी बचेगा. 

और पड़े –

 सिलचर शहर में सबसे अच्छे Second Hand Mobile शॉप

आइये अभी हम जानते है सिलचर शहर के सबसे अच्छे second hand mobile शॉप जहाँ से आप Used Mobile खरीद सकते है. वैसे तो सिलचर शहर में बहुत सरे second hand mobile शॉप मोजूद है. लेकिन आज हम आपको कुछ सबसे अच्छे मोबाइल शॉप के बारे में बताने वाले है. 

1# Advantage. 

एडवांटेज सिलचर शहर का सबसे बड़ा मोबाइल शॉप है जो सिलचर के हॉस्पिटल रोड में स्तिथ है. यह सिलचर शहर के सबसे जाने माने मोबाइल शॉप में से एक है. यहाँ आपको पुराने मोबाइल फ़ोन के साथ न्यू मोबाइल फ़ोन भी मिलेगा.

यह शॉप पुराने मोबाइल के साथ साथ रिपेयरिंग का भी सेवा प्रदान करता है. यहाँ आप अपना लैपटॉप, टीवी, मोबाइल, आदि चीजो को रिपेयर करवा सकते है. इसका पता है: नंबर 567 और 568, आनंद आर्केड, हॉस्पिटल रोड, सिलचर हो, सिलचर – 788001

2# Computer Zone 

कंप्यूटर जोन सिलचर शहर का एक ऐसा मोबाइल शॉप है, जहाँ आप आईफोने यानि एप्पल कम्पनी तक का पुराने मोबाइल फ़ोन खरोद सकते है. यह मोबाइल शॉप सिलचर के नाज़िर्पत्टी सिलचर में स्तिथ है और यहाँ आप कोई भी ब्रांड का मोबाइल, टीवी या कंप्यूटर बेच सकते है और साथ ही में खरीद सकते है.

यदि बात करे यहाँ के पेमेंट सिस्टम के बारे में तो यहाँ आप कैश और कार्ड दोनों तरीको से पेमेंट कर सकते है.  इनका पता है: दत्ता इंटरप्राइजेज बिल्डिंग, सेंट्रल रोड, सिलचर एचओ, सिलचर – 788001.

और पड़े –

3# Dutta Enterprises 

सिलचर में दत्ता एंटरप्राइजेज होम एप्लायंस डीलर्स-ओनिडा में अग्रणी व्यवसायों में से एक है. यहाँ आपको बहुत सारे नए पुराने सामान मिल जायेंगे चाहे मोबाइल फ़ोन हो या कोई कंप्यूटर, टीवी क्यों न हो. आपको यहाँ हर एक सामान मिल जायेंगे और साथ ही में यहाँ आप अपने मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर आदि को रिपेयर करवा सकते है. 

यहाँ का पता है: दत्ता इंटरप्राइजेज बिल्डिंग, सेंट्रल रोड, सिलचर एचओ, सिलचर – 788001.

4# Utsa 

उत्सा सिलचर शहर के पार्क रोड में स्तिथ एक बहुत बड़ा मोबाइल शॉप है. जहाँ आपको हर कम्पनी की मोबाइल फ़ोन मिल जायंगे और वे भी वार्र्न्टी के साथ. यदि आप सिलचर के पार्क रोड के नजदिक में रहते है तो यहाँ से USED मोबाइल ख़रीदे. क्युकी यहाँ आपको पुराने मोबाइल में भी वार्रेंटी मिलेगी. 

इस मोबाइल शॉप का पता है: पार्क रोड, सिलचर – 788001

5# Mi Shop 

Mi Shop सिलचर शहर का एक बहुत बड़ा Mi Shop है जहाँ आप Mi के मॉडल की मोबाइल को खरीद सकते है. यहाँ आपको सबसे ज्यादा Mi यानी Xiaomi के ही मोबाइल देखने को मिलेंगे. यदि Mi की कोई मोबाइल लेना या रिपेयरिंग करवाना है तो आप यहाँ जा सकते है. 

इस शॉप का पता है: रंगीरखारी हाउस नंबर 7, रंगीरखरी, सिलचर, सिलचर – 788006, नेताजी की प्रतिमा. 

6# Electrona 

सिलचर में इलेक्ट्रोना, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स शोरूम में अग्रणी व्यवसायों में से एक है. मोबाइल फोन डीलर्स, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स शोरूम, कंप्यूटर डीलर्स, लैपटॉप डीलर्स, मेडिकल इक्विपमेंट डीलर्स, बैटरी डीलर्स, टीवी डीलर्स, एलईडी टीवी डीलर्स और भी बहुत कुछ के लिए जाना जाता है. यह शॉप सिलचर शहर के जनिगंग में स्तिथ है जहाँ आप सोनी के समान खरीद सकते है. 

इया शॉप का पता है: जानीगंज बाजार, जानीगंज, सिलचर – 788001. 

और पड़े –

तो यह थे सिलचर शहर के कुछ सबसे अच्छे मोबाइल शॉप जहाँ से आप नए और पुराने दोनों मोबाइल फ़ोन खरीद सकते है. 

FAQ. 

Q. ऑनलाइन से क्या सेकंड हैण्ड मोबाइल फ़ोन खरीद सकते है?

Ans:  जी हां आप ऑनलाइन से भी सेकंड हैण्ड मोबाइल खरीद सकते है. भारत में ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है जहाँ से आप ऑनलाइन सेकंड हैण्ड मोबाइल खरीद सकते है. 

Q. क्या अमेज़न में अपना मोबाइल बेच सकते है? 

Ans: जी हा आप अमेज़न में अपने मोबाइल बेच सकते है. लेकिन उसमे एक सर्त है, वह सर्त यह है की आपको पुराने मोबाइल के बदले एक नया मोबाइल लेना होगा. 

Q. ऑनलाइन में किस वेबसाइट से हम सेकंड हैण्ड मोबाइल खरीद सकते है? 

Ans: पुराने मोबाइल अभी आप ऑफलाइन यानि दुकान के अलावा ऑनलाइन कोई वेबसाइट से भी खरीद सकते है. भारत में एक वेबसाइट है जो की पुराने या सेकंड हैण्ड मोबाइल बेचने के लिए जाना जाता है. जिसका नाम है www.cashify.in 

Q. कोन से एप्प से सेकेंड हैंड मोबाइल खरीद सकते है?

Ans: सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदने या बेचने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन एप्प मोजूद है. जहाँ आप अपना पुराना मोबाइल, कंप्यूटर या टीवी बेच सकते है. जैसे cashify, quikr और olx  है, इन एप्प में मोबाइल बेच या खरीदे जा सकते है. 

तो यह है second hand mobile phone खरीदने से जुड़ी जानकारी. हम उम्मीद करते है की हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी है, और यदि अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.  

अब यदि आप सिलचर शहर से जुडी ऐसे अच्छी जानकारी रखने में रूचि रखते है. तो फीर हमे हमारे सोशल मीडिया पेज में फॉलो जरुर करे. क्युकी हम हमेशा हमारे सोशल मीडिया पेज में सिलचर शहर से जुड़ी नई नई जानकारी अपडेट करते रहते है. 

और पड़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म