Assam News: असम के शिक्षा मंत्री श्री रानोज पेगु जी ने सोमवार 27 जून 2022 को एक प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा कर दी बड़ी घोसना.
असम राज्य के शिक्षा मंत्री जी ने कहा की Higher Secondary के परीक्षा में 1st Division प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को नहीं दी जायेगी Scooty.
27 जून 2022 को Higher Secondary परीक्षा की रिजल्ट घोसना की गयी है. जिसमे इस बार 83.48% Arts stream के छात्र, 92.19% Science stream के छात्र और 87.27% Commerce Stream के छात्र ने पास किया है.
रिजल्ट घोसना करने के कुछ ही देर बाद असम राज्य के शिक्षा मंत्री श्री रानोज पेगु जी ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया. उस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने सभी Higher Secondary के परीक्षा पास करने वाले छात्र को बधाई दी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा की इस बार 1st Division प्राप्त करने वाले सभी छात्र को नहीं दी जायेगी Scooty. क्युकी इस बार scooty पाने के लिए 1st Division की एक Cut Off Mark रखी गयी है. उस Cut Off Mark को जो भी छात्र प्राप्त करेंगे उनको Scooty दी जायेगी.
इसके साथ ही उन्होंने HSLC के परीक्षा पास करने वाले छात्रों को यह सुझाव दिया की, छात्र को अपने आगे की पढ़ाई Science या Commerce Stream से करनी चाहिए. इसका कारण यह है की यदी छात्र Science या Commerce Stream से आगे की पढ़ाई करते है तो उनको Job मिलने में बहुत ही आसानी होगी.
ख़ास ख़बरे:
- Silchar News: एक बूढ़ा व्यक्ति सिलचर में बाढ़ के पानी में डूबा मिला है
- Silchar Flood News: बराक नदी का जल स्तर कम हो रहा है और चानमारी रोड में मिला एक शव
- Assam News: असम राइफल्स ने 1 करोड़ रुपये की मेथमफेटामाइन की गोलियां जब्त की, जाने कैसे
- Assam Rifles ने Srikona Garrison में स्वैच्छिक रक्तदान (BLOOD DONATION) शिविर का आयोजन किया
- सिलचर समाचार: 20 जून सोमवार को सिलचर फाटक बाजार की दुकान में लगी आग, जानिए पूरा मामला
- Barak Valley Update: असम में भयानक फ्लड और सिलचर से शिलोंग जाने के रास्ते में भूमिस्खलं से बंद हो गया रास्ता..