असम शिक्षा मंत्री: 1st Division प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को नहीं दी जाएगी Scooty, जानिए क्यों

Assam News: असम के शिक्षा मंत्री श्री रानोज पेगु जी ने सोमवार 27 जून 2022 को एक प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा कर दी बड़ी घोसना.

असम राज्य के शिक्षा मंत्री जी ने कहा की Higher Secondary के परीक्षा में 1st Division प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को नहीं दी जायेगी Scooty.

27 जून 2022 को Higher Secondary परीक्षा की रिजल्ट घोसना की गयी है. जिसमे इस बार 83.48% Arts stream के छात्र, 92.19% Science stream के छात्र और 87.27% Commerce Stream के छात्र ने पास किया है.

Scooty will not be given to all students who get 1st division
Scooty will not be given to all students who get 1st division

रिजल्ट घोसना करने के कुछ ही देर बाद असम राज्य के शिक्षा मंत्री श्री रानोज पेगु जी ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया. उस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने सभी Higher Secondary के परीक्षा पास करने वाले छात्र को बधाई दी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा की इस बार 1st Division प्राप्त करने वाले सभी छात्र को नहीं दी जायेगी Scooty. क्युकी इस बार scooty पाने के लिए 1st Division की एक Cut Off Mark रखी गयी है. उस Cut Off Mark को जो भी छात्र प्राप्त करेंगे उनको Scooty दी जायेगी.

इसके साथ ही उन्होंने HSLC के परीक्षा पास करने वाले छात्रों को यह सुझाव दिया की, छात्र को अपने आगे की पढ़ाई Science या Commerce Stream से करनी चाहिए. इसका कारण यह है की यदी छात्र Science या Commerce Stream से आगे की पढ़ाई करते है तो उनको Job मिलने में बहुत ही आसानी होगी.

https://www.instagram.com/p/CfVpK7KPcwc/?utm_source=ig_web_copy_link

ख़ास ख़बरे:

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म