असम राइफल्स ने श्रीकोना गैरीसन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
Headquarters 21 Sector Assam Rifles की श्रीकोना बटालियन ने मुख्यालय महानिरीक्षक असम राइफल्स (East) के तत्वावधान में 14 जून 2022 को सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की सहायता से “वर्ल्ड ब्लड डोनर डे” (“WORLD BLOOD DONOR DAY”) के अवसर पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया यूनिट अस्पताल में।
यूनिट की एक महिला सहित कुल 26 कर्मियों ने सभी सार्वभौमिक सावधानियों और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए एक विशेषज्ञ चिकित्सा दल की देखरेख में रक्तदान किया। कुल 27 यूनिट रक्त जिसमें 08 यूनिट दुर्लभ रक्त समूह जैसे ओ नेगेटिव, ए नेगेटिव, बी नेगेटिव आदि शामिल हैं.
इस वर्ष के नारे “रक्तदान एक एकजुटता का कार्य है। प्रयास में शामिल हों और जीवन बचाएं” पर विशेष जोर देते हुए दान किया गया। एसएमसीएच (SMCH) की ओर से ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र (Certificate) भी जारी किए गए।
श्रीकोना बटालियन के इस नेक कार्य के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की टीम ने हृदय से आभार व्यक्त किया है.
Slogan: “DONATING BLOOD IS AN ACT OF SOLIDARITY. JOIN THE EFFORT AND SAVE
LIVES”
सिलचर के नवीनतम न्यूज़ के लिए Silchar24 को फेसबुक में फॉलो करे. Silchar Latest News अपडेट के लिए हमारी Telegram Channel को ज्वाइन करे. Join Now