Silchar24.in: कुछ दिन पहले ही बराक वैली में बारिष से लोगो की हालत खराब हुआ था। इस बीच मे हजारों लोगों की घर डूबने की तस्बीर देखने को मिला जिसे देखकर यह पता चला कि बराक वैली में किस तरह फ्लड का असर पड़ा।
लेकिन अभी जिस तरह से बारिश हो रहा है इससे फिर से फ्लड हो गया है। पिछले 5 से 7 दिन से लगातार बारिश हो रहा है जो थमने की नाम ही नही ले रहा है। जिसके कारण से लोगो की संपत्ति, अन्य सामान तथा कई सारे नुकशान हो चुके है.
वही यह सुनने को मिला की करीमगंज में एक पेड़ ऑटो के उपर गिरने की वजह से ऑटो ड्राइवर की स्पॉट डेड हो गया। लगातार बारिश होने की वजह से भूमिस्खलं भी हो रहा है। जिससे पिछले 24 घंटे में 3 लोगो की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा इस बारिश से यह पता चला कि ऊपरी इलाका में मूसलधार बारिश होने के कारण बाढ़ से 5 लोगो की मौत हो चुकी है.
अभी के जानकारी के हिसाब से यह पता चला है की सिलचर से शिलोंग जाने के रास्ते में सोनापुर टनेल के पास ही भूमिस्खलं के कारण रास्ता बंद हो चूका है और यात्री कीचड़ के बीच से चल कर अपने मंजिल के तरफ जा रहे है.
आप सभी से गुजारिश है कि आप अपने घर से बाहर ना निकले और सतर्क रहें। किसी भी नदी, नाले, पहाड़ के किनारे जाने से बचे क्योंकि बारिश के वजह से आपके साथ दुर्घटना हो सकता है।
पहाड़ी इलाकों में भूमिस्खलं होने की संभावना है क्योंकि बारिश से वहां की मिट्टी नरम है। इस लिए ऐसे जगह के सामने जाने से बचे.
सतर्क रहें सिलचर24 टीम।
इस तरह के नई अपडेट के लिए हमारी ऑफिसियल टेलीग्राम चैनल को जॉइन करे। यहां क्लिक करे..
अन्य News पड़े –