Bimal Bora कौन है और असम के कौन से पद को संभाल रहे है?

Bimal Bora Biography in Hindi: क्या आप जानते है Bimal Bora कौन है और क्या करते है, इनकी शिक्षा जीवन, पोलिटिकल करियर, परिवार, जन्म, पेशा, संपत्ति आदि के बारे में. यदी नहीं जानते है तो आज हम आपको हमारे इस पोस्ट में बताएँगे Bimal Bora के बारे में पुरी जानकारी. आइए देर न करते हुए जानते है.

Bimal Bora कौन है ?

असम राज्य के बहुत ही बड़े भारतीय जनता पार्टी के राजनेता है बिमल बोरा. ये वर्तमान में असम राज्य के खेल और युवा कल्याण, सांस्कृतिक मामले, बिजली, पर्यटन मंत्री हैं. आज ये असम के बहुत ही जाने माने भारतीय जनता पार्टी के राजनेता बन चुके है.

Bimal Bora
Bimal Bora

इसके साथ ही ये असम के बहुत से लोगो के दिलो में राज करने वाले बहुत ही अच्छे व्यक्ति भी है. वह 2016 और 2021 में असम विधानसभा चुनाव में टिंगखोंग निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए हैं। इसके बाद इन्होने 10 मई 2021 को असम राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करके अपने कार्यभार को संभाला है.

Bimal Bora की जीवनी

बिमल बोरा जी का जन्म सन आज से 40 साल पहले हुआ है यानी इनका उम्र अभी 40 वर्ष है. इनके पिता का नाम Hari Borah है और माता का नाम आभी तक नहीं पता चल सका है. बिमल बोरा जी का घर Kecheruguri gaon, Tingkhong में है.

अब यदी इनके profession या पेशा के बारे में बात करे तो ये एक व्यवसायी (businessman) है. इसके साथ ही ये अपने गांव के बहुत ही चाहिते व्यक्ति है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस (INC) के अतुवा मुंडा को भारी मतों से हराकर टिंगखोंग निर्वाचन क्षेत्र से 2016 का असम विधानसभा चुनाव जीता।

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े :

Bimal Bora की जीवन परिचय

आइए अब जानते है बिमल बोरा के सपूर्ण जीवन परिचय के बारे में. हमने निचे उनके बारे में सपूर्ण परिचय एक टेबल के जरिये बताया है जिससे आपको समझने में बहुत ही आसानी होगी. तो आइए जानते है.

नाम बिमल बोरा
पिता हरी बोरा
माता ज्ञात नहीं है
उम्र 40 वर्ष
कॉलेज जेबी कॉलेज
शिक्षा ग्रेजुएट
पार्टी भारतीय जनता पार्टी
पद खेल और युवा कल्याण, सांस्कृतिक मामले, बिजली, पर्यटन मंत्री
गाँव केचेरुगुरी गांव
निर्वाचन क्षेत्र टिंगखोंग
स्थायी पताकेचेरुगुरी गांव, पीओ- बोगदत, पी.एस. – टिंगखोंग, जिला – डिब्रूगढ़, असम

Bimal Bora की शिक्षा जीवन

बिमल बोरा जी जैसे की ये केचेरुगुरी गांव के रहने वाले है तो इन्होने अपनी स्कूल की शिक्षा गावं से ही प्राप्त की है. उसके बाद इन्होने सन 1996 में BA की शिक्षा जोरहाट के जेबी कॉलेज से किया जो की डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के तहत है.

Bimal Bora की कुल संपत्ति

हमारे Research के अनुसार यह पता चला है की बिमल बोरा जी की कुल संपत्ति एक करोड़ सत्रह लाख चौवालीस हजार पांच सौ आठ रुपये (11,744,508 रुपये) है और आठ लाख चौरासी हजार आठ सौ रुपये (842,800 रुपये) की वित्तीय देनदारी (liability) है.

बिमल बोरा से कैसे संपर्क करें?

यदी आप बिमल बोरा जी से संपर्क करना चाहते है तो आपको उनके स्थायी पते केचेरुगुरी गांव, पीओ- बोगदत, पी.एस. – टिंगखोंग, जिला – डिब्रूगढ़, असम में जाना होगा. इसके अलावा आप उनको email द्वारा भी संपर्क कर सकते है. उनका इमेल ID rajgarh.bimal@gmail.com है.

FAQs

वर्तमान में असम के खेल मंत्री कौन हैं?

वर्तमान में असम के खेल मंत्री बिमल बोरा हैं.

बिमल बोरा से कैसे संपर्क करें?

बिमल बोरा जी से संपर्क करने के लिए उनके स्थायी पता केचेरुगुरी गांव, पीओ- बोगदत, पी.एस. – टिंगखोंग, जिला – डिब्रूगढ़, असम में जाना होगा. इसके अलावा आप उनको rajgarh.bimal@gmail.com में ईमेल कर सकते है.

हम उम्मीद करते है की असम राज्य के खेल मंत्री बिमल बोरा बायोग्राफी (Bimal Bora Biography) की यह जानकारी पसंद आई होगी. इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर करे जिससे उन्हें इस महत्वपूर्ण जानकारी की लाभ मिले. इस लेख को आप व्हाट्सएप्प, फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करे और सिलचर24 कम्युनिटी की एक हिस्सा बने.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े :

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म