असम बाढ़ बचाव में बहुमूल्य जीवन बचा रही है श्रीकोना बटालियन

बराक घाटी में चल रहे राहत और बचाव प्रयासों के क्रम में दिनांक 21 जून 2022 को असम राइफल्स की श्रीकोना बटालियन ने मुख्यालय 21 सेक्टर असम राइफल्स और आई.जी. ए. आर. (पूर्व) के तत्वावधान में असम के सिलचर शहर में रंगीर खारी और जी सी कॉलेज के सामान्य क्षेत्र में बाढ़ बचाव अभियान शुरु किया, जहाँ पर पानी खतरे के निशान से उपर जाने के साथ-साथ क्षेत्र के बड़े हिस्सों में पानी भर गया और पूरी कालोनियां 05 फीट से अधिक पानी में डूब गई।

असम बाढ़ बचाव श्रीकोन बटालियन

यपि पिछले दिनों में विभिन्न बचाव दलों की संयुक्त टीम ने हजारों लोगों को निकालने में मदद की थी। लेकिन कई लोग भारी बारिश और बाढ़ से हुई तबाही में फंसे हुए थे। लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाने और बढ़ते जल स्तर की दहस्त से पीडित निवासियों को शांत करने के लिए असम राइफल्स के बचाव दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यापक बचाव अभियान चलाया जिसमें लोगों को चिकित्सा की सख्त जरूरत के साथ-साथ बूढ़े और कमजोर लोगों को प्राथमिकता दी गई और सही समय पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 37 बच्चों, 147 महिलायें व 83 पुरुषों सहित 267 लोगों का अमूल्य जीवन बचाया गया और एक बड़ी मानवीय आपदा को कुछ समय के लिए टाल दिया गया।

इसके अतिरिक्त बचाव दल ने अपने घरों में फंसे लोगों को भोजन, आवश्यक भंडार और कीमती पानी उपलब्ध कराने में नागरिक प्रशासन की भी सहायता की। स्थानीय लोगों ने असम राइफल्स द्वारा प्रदान की गई उत्कृष्ट सेवा की सराहना की है।

ख़ास ख़बरे

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म