Silchar City: हर दस में से 2 व्यक्ति के मन में यह प्रश्न आता है की क्या सिलचर एक अच्छी जगह है या नहीं? इसके साथ ही क्या हम यहाँ पर घुमने जा सकते है या नहीं? तो आज हम आपकी इसी दुबिधा का हल लेकर आए है. जिसमे हम आपको बताएँगे की सिलचर शहर क्या एक अच्छा जगह है या नहीं? तो आइए अब देर न करते हुए जानते है Is Silchar a good place?.
क्या सिलचर एक अच्छी जगह है? – Is Silchar a Good Place?
आपके जानकारी के लिए बता दे की सिलचर शहर भारत के असम राज्य के दूसरा सबसे बढ़ा शहर है इसके साथ ही असम का दूसरा सबसे सुरक्षीत शहर भी है. इस लिए यहाँ पर सुख सुबिधा का पूरा बंदोबस्त मौजूद है. यह शहर बराक नदी के किनारे बसा हुआ बहुत ही सुन्दर शहर है.
सिलचर की शानदार सुंदरता को इसकी भौगोलिक स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। यह शहर मणिपुर, बांग्लादेश, मिजोरम और पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और उत्तर से बरेल पहाड़ियों जैसे स्थानों के बीच बसा हुआ है।
इस लिए असम राज्य के छुट्टी के दिन बिताने के लिए यह शहर सबसे लोकप्रियो शहर है. सिलचर शहर में पुरे भारत से लोग घुमने आते है. हर साल बड़ी मात्रा में पर्यटके यहाँ पर विजिट करते है और अपना समय बड़ी ही खुशहाली से बिताते है.
सिलचर पर्यटन स्थल समृद्ध इतिहास, तीर्थयात्रा और प्राकृतिक सुंदरता का एक आदर्श मिश्रण हैं। कई मंदिरों, हिल स्टेशनों और खंडहरों वाला यह शहर, जो इस जगह के प्राचीन गौरव और इतिहास को उजागर करता है. यह सारी चीजे हर वक्त देश के पर्यटकों को आकर्षित करती है.
सिलचर शहर में आर्द्र ग्रीष्मकाल, आकर्षक मानसून और सुखद सर्दियों के साथ ही आप यहाँ पर उष्णकटिबंधीय मौसम का भी आनंद ले सकते है. सिलचर में घुमने जाने के लिए साल का सर्दियो का दिन सबसे अच्छा समय माना जाता है.
गर्मियां और कभी-कभी मानसून का कुछ चुनौतियों का सामना कर सकते हैं, लेकिन अगर आप सिलचर घूमने का मन बना लेते हैं, तो मौसम आपको कभी नहीं रोक सकता है.
अपनी प्राकृतिक सुंदरता, प्राचीन वास्तुकला के चमत्कार और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के कारण, सिलचर में पूरे शहर में कई पर्यटक आकर्षण हैं। इन सब चीजो से तो आपको पता चल ही गया होगा की सिलचर बहुत ही अच्छा जगह है रहने और घुमने के लिए.
Top 12 Places to Visit in Silchar
आपकी यात्रा के दौरान सिलचर और उसके आसपास घूमने के लिए कुछ बेहतरीन स्थान हमने निचे दी है. आप जब भी सिलचर जाते है तब एकबार इन जगह में घुमने के लिए जरुर जाए. यह सिलचर के सबसे लोकप्रीय जगह है.
- Maibong
- Hajo
- Khaspur
- Jatinga
- Maniharan Tunnel
- Kanch Kanti Kali Mandir
- Gandhibagh Park
- Umrangshu
- Bhuban Mahadev Temple
- Dolu Lake
- ISKCON Temple
- Salganga
यहाँ बताए गए सभी जगह के बारे में यदी आप अधिक जानना चाहते है तो हमारे दिए गए अन्य पोस्ट को पढ़ सकते है. उन सभी पोस्ट का लिंक ये रहा.
- Places to Visit in Silchar – Park, Temple, Lake
- Silchar City दुनिया में इतना Famous क्यों है, इससे जुड़ी 5 बाते..
- Kachakanti Mandir Udharband का सबसे बड़ा मंदिर…
- Bhuban Mahadev Temple Silchar, Assam – क्या आप कभी भुवन पहाड़ गए हो?
- Khaspur Rajbari Silchar की एक एतिहासिक जगह…
FAQs
क्या सिलचर शहर सुरक्षीत जगह है रहने के लिए?
हाँ, सिलचर शहर असम के दुरसा सबसे सुरक्षीत जगह है रहने के लिए.
सिलचर में घुमने जाने के लिए साल का कौनसा समय सबसे अच्छा है?
सिलचर शहर में घुमने जाने के लिए साल का सर्दियों का समय बहुत ही अच्छा माना जाता है.
मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट क्या सिलचर एक अच्छी जगह है? (Is Silchar a Good Place?) की यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो इस Post को अपने दोस्तों के साथ Share ज़रुर करे. ताकि उन्हें इस जानकारी से फायदा हो सके.
हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –