सिलचर की संस्कृति कैसी है?

Culture of Silchar: क्या आप जानते है सिलचर शहर की संस्कृति कैसी है, यहाँ पर कौनसे संस्कृति के लोग रहते है आदि.

यदी नहीं पता है, तो चिंता न करे क्युकी आज हम आपको हमारे इस पोस्ट के द्वारा बताएँगे की Culture of Silchar यानि सिलचर की संस्कृति कैसे है?. तो आइए देर न करते हुए जानते है सिलचर के संस्कृति के बारे में पुरी जानकारी.

सिलचर की संस्कृति कैसी है? – Culture of Silchar

सिलचर शहर में विभिन्न परंपराओं को मानने वाले लोग बसते है. यहाँ विभिन्न परंपराओं के अभिसरण से पैदा हुई एक मिश्रित संस्कृति है.

सिलचर शहर में घुमने या रहने आने वाले कोई इन्सान इनके समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को एक बार यदी देख लेता है तो वे पुरी तरह से मंत्रमुग्ध हो जाते है.

Culture of Silchar
Culture of Silchar

नृत्य और संगीत, त्योहार और मेले, कला और भोजन सिलचर शहर की समृद्ध संस्कृति को दर्शाते हैं और इसे यहाँ के रहने वाले लोग के साथ साथ बाहर से आने वाले लोग भी बहुत ही ज्यादा पसंद करते है.

आइए अब जानते है सिलचर शहर के नृत्य और संगीत, त्योहार, मेले, कला और भोजन के बारे में बिस्तार से.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

सिलचर का नृत्य और संगीत कैसा है?

आपको पता ही होगा की असम नृत्य और संगीत का ही देश रहा है. यह असम अपने नृत्य और संगीत के लिए ही प्रचलित है. उसी तरह सिलचर शहर भी अपने नृत्य और संगीत संस्कृति को बहुत ही अच्छी तरह से परिभाषित करता है.

जब भी बात आती है नृत्य और संगीत की तो सिलचर शहर के लोग अपने समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए बहुत ही सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।

बिहू नृत्य सिलचर सहित असम के लोगों का प्रमुख लोक नृत्य है जिसे यहाँ के लोग बहुत ही प्रेम से करते है. इसके साथ ही सत्त्रिया नृत्य असम का एक और सुंदर नृत्य है।

बिहू गीत प्यार और तड़प को परिभाषित करता है। कुछ अन्य नृत्य रूपों में झुमुर नृत्य, ओजापाली नृत्य और कई अन्य शामिल हैं जो सिलचर शहर के लोगो को बहुत ही पसंद है.

सिलचर के त्यौहार कैसा है? – How is The Festival of Silchar?

सिलचर शहर भारत का एक ऐसा शहर है जहाँ पर आपको साल भर कोई न कोई त्यौहार देखने को मिलता ही है. यहाँ पर आप विभिन्न जनजातियों के बहुत सारे मेले और त्यौहार पुरे साल भर देख पाएंगे.

असम और सिलचर का मुख्य त्यौहार बिहू है जिसको आप बोहाग बिहू, माघ बिहू और कटि बिहू नाम के तीन रूपों में मनाये जाते देख सकते है.

बोहाग बिहू असमिया नव वर्ष का प्रतीक है और आम तौर पर अप्रैल के महीने में मनाया जाता है। बोहाग बिहू को रोंगाली बिहू के नाम से भी जाना जाता है जो आनंद और उल्लास को परिभाषित करता है।

माघ बिहू या भोगली बिहू जनवरी के महीने में मनाया जाता है। यह फसल का त्योहार है जिसमें विशाल अलाव और दावत होती है। अंत में कटि बिहू या कोंगाली बिहू जनवरी के महीने में मनाया जाता है।

बिहू के अलावा सिलचर में मनाए जाने वाले अन्य त्योहार दुर्गा पूजा है. जिसको आप बहुत ही धूम धाम से सिलचर शहर और पुरे बराकवेली में मानाये जाते देख सकते है. यह त्योहार दुर्गा पूजा सिलचर शहर के लोगो के लिए बहुत ही बढ़ा त्यौहार माना जाता है.

इसेक साथ ही आप यहाँ सरस्वती पूजा, विश्वकर्मा पूजा, क्रिसमस, ईद आदि सिलचर के लोगो को मानते देख सकते है.

सिलचर की कला और संस्कृति – Art and Culture of Silchar

सिलचर के लोगों का अनादि काल से कला और संस्कृति के प्रति गहरा लगाव रहा है। प्राचीन काल से शहर में बुनकरों, कलाकारों, मूर्तिकारों, शिल्पकारों, बांस, बेंत, हाथीदांत की लकड़ी के कारीगरों का विकास हुआ है।

शहर के लोगों को भी बुनाई का शौक है और सिलचर के लोग उत्तम डिजाइन के रेशम और सूती कपड़े का उत्पादन करते हैं। जो सिलचर शहर में रहने या घुमने आने वाले सभी लोगो को बहुत ही पसंद आती है.

सिलचर का भोजन कैसा है? – How is The Food of Silchar?

सिलचर का भोजन अपने लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन प्रदान करता है। हालांकि इस शहर में मुख्य आहार चावल है जिसमें दिलचस्प रूप से पकी हुई मछली और मांस व्यंजन हैं. इसके साथ ही यहाँ के लोग सुखी हुई मछली जिसे यहाँ के लोग सूटकी कहते है, बहुत ही पसंद करते है.

फिर भी कोई भी सिलचर में असमिया और बंगाली दोनों तरह के भोजन का आनंद ले सकता है। सिलचर में खासकर युवाओं के बीच बर्गर, पिज्जा और पास्ता जैसे फास्ट फूड भी काफी लोकप्रिय हैं।

कुछ खाद्य पदार्थों में पटोट दीता मास, हिल कुमुरा के साथ बतख, भापा, चोरचौरी, कोल्डिल के साथ चिकन आदि शामिल हैं. जो यहाँ के लोगो को काफी पसंद आता है.

FAQs

सिलचर में कौन कौनसे त्यौहार मनाई जाती है?

दुर्गा पूजा, बिहू, सरस्वती पूजा, विश्वकर्मा पूजा, क्रिसमस, ईद आदि सिलचर के लोगो को मानते देख सकते है.

सिलचर शहर के लोगो का मुख्य आहार कौनसा है?

सिलचर शहर के लोगो का मुख्य आहार चावल है.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट सिलचर की संस्कृति कैसी है? (Culture of Silchar) की यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो इस Post को अपने दोस्तों के साथ Share ज़रुर करे. ताकि उन्हें इस जानकारी से फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट भी पढ़े –

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म