Doshobhuja Hotel Silchar की पूरी जानकारी.

Doshobhuja Hotel Silchar: आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है सिलचर शहर के सबसे अच्छे होटल Doshobhuja hotel silchar के बारे में. 

अक्षर एक बात देखा गया है की जितने भी लोग कही घूमने जाते है. वे सारे लोग तो सब चीज़ो की planning कर लेते है. जैसे ट्रेन, बस, हवाई, आदि. 

लेकिन होटल बुक करने के प्लानिंग नहीं करते है. क्युकी लोग यह कह कर बात को टाल देते है की, जगह में जाने के बाद होटल बुक कर लेंगे.

Doshobhuja Hotel Silchar
Doshobhuja Hotel Silchar

इसलिए ज्यादा तर लोग एक अच्छा होटल बुक कर नहीं पते है. उसके बाद स्थल पर पहुँचने के बात लोग थक जाते है, या स्थल को घूमने को चक्कर में होटल को बुक करना भूल जाता है. 

बाद में देर होने के साथ साथ थकान के कारण ख़राब होटल भी ज्यादा कीमत दे करके बुक करना होता है. जिसमे आपको सही से आराम भी नहीं मिलता है. 

बस थोड़ी सी ग़लती के बजह से ख़राब होटल ज्यादा दाम में लेना पड़ता है. इसीलिए हम आपको सिलचर के सबसे अच्छे होटल Doshobhuja hotel silchar के बारे में बताने वाले है. 

ताकि आप जब सिलचर घूमने के लिए आए तब आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. यदि आप सिलचर में घूमने के लिए आ गए है, और ठहरने के लिए एक अच्छा और बढ़िया होटल खोज रहे है, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

आइए अभी समय को नष्ट ना करते हुए जानते है Doshobhuja Hotel Silchar के बारे में. की यह होटल कैसा है और कहाँ पर स्थित है, इस होटल में क्या क्या सुविधा प्रदान की जाते है, Contact Number आदि क्या है. 

Doshobhuja Hotel Silchar कुछ जानकारी. 

Doshobhuja hotel silchar के सबसे अच्छे होटल में एक है. जो आपने यहाँ आए हुए ग्राहक को एक अच्छी और बेहतरीन सेवा प्रदान करने के लिए जाना जाता है. 

यह होटल सिलहर के मेहेरपुर में स्थित है एक बहुत बड़ा होटल है. मेहेरपुर सिलचर के सबसे अच्छे और बड़े इलाके को माना जाता है. 

यहाँ आपको बहुत सारे सुविधा मिलने वाली है. 

यदि आप सिलचर में एक कम बजट एक अच्छा hotel की तलाश में है, तो यह होटल आपकी तलाश को पूरी तरह से ख़तम कर सकता है. क्युकी इस एक बहुत कम बजट वाला होटल है. 

इसमें एक बात है की भले ही यह होटल कम बजट का है. लेकिन इसमें आपको सुविधा की कोई कमी नहीं दिखाई देगी. यहाँ आपको एक से बढकर एक सुविधा प्रदान की जाती है. 

यह होटल सिलचर के railway station और सिलचर के bus station से मात्र 12 किलो की दुरी पर स्थित है. इसके अलावा आप यहाँ सिलचर के एअरपोर्ट से भी पहुँच सकते है.

सिलचर एयरपोर्ट जिसका नाम है (kumbhirgram airport) इस airport से होटल की दूरी मात्र 30 किलो है. आप इस सभी जगह से इस होटल में पहुँच सकते है. 

यदि आपको नहीं पता की सिलचर कैसे जाए या पहुंचे तो, इस बारे में हमने एक Artica lपहले से ही लिख कर रखा है. आप चाहे तो उस Artical को पढ़ सकते है, हमने उस Articaका लिंक आपको इस Artical में दिया है. 

सिलचर कैसे पहुंचे. – How to Reach Silchar? By Train, Flight, Bus in hindi.

Doshobhuja Hotel Silchar Highlight

NameDoshobhuja Hotel Silchar
Addresshospital, Meherpur Botertal near Nightingale, Silchar, Assam 788015
Contact Number+919435770722
Room TypesDeluxe Rooms, Deluxe with Free Breakfast, Deluxe with Free Breakfast and Lunch/Dinner.
Popular FeaturesFree Internet, Air Conditioning, Restaurant/Coffee Shop, Power backup

Doshobhuja Hotel Silchar में क्या क्या सुविधा मिलती है. 

आइये अभी बात करते है यहाँ मिलने वाली सभी सुविधा के बारे में. यहां आपको बहुत सारे सुविधा मिलती है, लेकिन हम आपको यहाँ के सबसे अच्छे सुविधा के बारे मे बताने वाले ही. 

होटल के निःशुल्क वाई-फाई के साथ अपने सभी संचारों को आसानी से बनाए रखें. मेहमान होटल में ही सुविधाजनक उपलब्ध पार्किंग का आनंद ले सकते हैं. सामान रखने की जगह और सुरक्षा जमा बॉक्स सहित फ्रंट डेस्क सेवाएं आपकी आवश्यकताओं में सहायता कर सकती हैं.

यहाँ आपके सुविधा के लिए एक बहुत बड़ा resturent भी मौजूद है. जहाँ आप सवेरा का दोपहर का और रात का खाना खा सकते है. साथ ही आपको यहाँ room service भी मिलती है. 

होटल के आकर्षक ऑन-साइट फायरप्लेस के साथ लॉबी में आरामदेह और गर्मजोशी का अनुभव करें. रूम सर्विस और दैनिक हाउसकीपिंग जैसी इन-रूम सुविधाएँ आपको अपने कमरे के समय का अधिकतम लाभ उठाने देती हैं.

सभी मेहमानों के आराम और स्वास्थ्य के लिए, होटल के भीतर कहीं भी धूम्रपान की अनुमति नहीं है. धूम्रपान केवल होटल द्वारा प्रदान किए गए निर्दिष्ट धूम्रपान क्षेत्रों में ही करने की अनुमति है.

इन सबके अलावा भी यहां और बहुत सुविधा प्रदान की जाती है. हमने आपको लिए उन सभी सुविधा का एक लिस्ट बनाई है. वह लिस्ट आपको वो साड़ी सुविधा मिल जाएगी जो यहाँ मिलने वाली है. लिस्ट हमने आपको नीचे दिये है.

Hotel Doshobhuja Amenities सूची.

Basic Facilities.

  • Free Parking
  • Kitchenette
  • Air Conditioning
  • 24-hour Room Service
  • Sanitizers
  • Restaurant
  • Dining Area
  • Kids’ Meals

Transfers.

  • Paid Pickup/Drop
  • Paid Bus Station Transfers
  • Paid Railway Station Transfers
  • Paid Airport Transfers
  • Safe
  • CCTV
  • Fire Extinguishers
  • Safety and Security

Property Rules at HOTEL DOSHOBHUJA

आइए अभी जब आप Doshobhuja hotel silchar में मिलने वाली सभी सुविधा के बारे में जान चुके है. तब जानते है Doshobhuja hotel silchar के कुछ नियम-नीतियों के बारे में.

जिस प्रकार यहाँ के सुविधा बहुत अच्छी है ठीक उसी तरह यहाँ की नियम कानून भी बहुत कड़ा (Hard) है. सरकारी नियमों के अनुसार, होटल सुदक्षिणा में रहने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को एक वैध फोटो पहचान पत्र साथ रखना होगा

स्वीकार किए गए पहचान प्रमाण ड्राइवर लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड हैं. वैध आईडी के बिना अतिथि को चेक इन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

होटल में चेक इन करने वाले प्राथमिक अतिथि की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. चेक-इन समय दोपहर 12:00 बजे है और चेक-आउट समय 11:15 पूर्वाह्न है.

बुकिंग के बाद आपको होटल फोन नंबर के साथ एक ईमेल पुष्टिकरण भेजा जाएगा. आप जल्दी चेक-इन या देर से चेक-आउट के लिए सीधे होटल से संपर्क कर सकते हैं.यहाँ के और कुछ नियम कानून हमने आपको नीचे लिस्ट में दिये है.

  • कंटेनमेंट जोन के मेहमानों को अनुमति नहीं है
  • 18 वर्ष से कम आयु के मेहमानों को संपत्ति में अनुमति नहीं है।
  • पैन कार्ड और ऑफिस आईडी को आईडी प्रूफ के रूप में स्वीकार नहीं किया जाता है
  • पासपोर्ट, आधार और ड्राइविंग लाइसेंस आईडी प्रूफ के रूप में स्वीकार किए जाते हैं
  • संपत्ति के कर्मचारियों को स्वच्छता दिशानिर्देशों पर प्रशिक्षित किया जाता है
  • पालतू जानवर की अनुमति नहीं है।
  • अविवाहित जोड़ों की अनुमति
  • स्नातक की अनुमति

Doshobhuja Hotel Silchar Contact Number क्या है ?

यह रहा Hotel Sudakshina Silchar का कांटेक्ट नंबर +919435770722. यदि आपको होटल के बारे में कुछ जानकारी चाहिए तो आप इस नंबर पर कॉल करके जान सकते है.

इसके अलावा आप Hotel के अन्दर जा  करके भी होटल के बारे में जान सकते है. और बात का ध्यान रखे की आप इस नंबर से सिर्फ होटल के साथ बात करके उससे जानकारी प्राप्त कर सकते है.

होटल बुक करने के लिए आपको होटल के अन्दर या होटल booking website में जाना होगा. जहाँ से आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल और इन्टरनेट के माध्यम से रूम बुक कर सकते है.

यह रहे Doshobhuja Hotel Silchar से जुड़ी कुछ ज़रुरी जानकारी. हम उम्मीद करते है की हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी है. यदि हमारी यह जानकारी आपको अच्छा लगा है तो इस जानकारों को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रुर करे.

अगर आपको Silchar city से जुड़े ऐसे Information रखने में रूचि है तो आप Silchar24 को subscribe कर सकते है. साथ ही आप silchar24 को Social Media जैसे Facebook और Instagram में भी Follow कर सकते है.

FAQ.

Doshobhuja Hotel silchar कहाँ पर स्थित है?

Doshobhuja Hotel सिलचर के hospital, Meherpur Botertal near Nightingale (788015) में स्थित है.

Doshobhuja Hotel silchar में कुल कितने types के कमरे है ?

Doshobhuja Hotel silchar में कुल 3 तरह के कमरे है.

Silchar के अन्य Hotels –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म