Hailakandi Population कितना है?

Hailakandi Population: क्या आप जानते है हैलाकांदी का Population कितना है? इसके साथ ही यहाँ पर किन किन धर्म के लोग रहते है, यहाँ पर पढ़े लिखे लोग किनते है आदि बाते.

यदी नहीं जानते है तो आज हम आपको इस पोस्ट में Hailakandi Population से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले है. तो आइए देर न करते हुए जानते है.

Hailakandi का Population कितना है?

आपके जानकारी के लिए बता दे की हैलाकांदी असम राज्य का एक जिला है जो बराकवेली में है. इस जिले के आसपास कछार और करीमगंज है.

हैलाकांदी में 2011 के जनगणना के हिसाब से 6,59,296 लोग रहते है. जिसमे से पुरुष 337,890 और महीला 321,406 है.

Hailakandi Population कितना है?
Hailakandi Population कितना है?

अब यदी बात की जाए 2001 की जनगणना की तो, हैलाकांदी की जनसंख्या उस वक्त 542,872 थी, जिसमें पुरुष 280,513 थे और 262,359 महिलाएं थीं। पुरे हैलाकांदी का Population 2011 के जनगणना के हिसाब से महाराष्ट्र की कुल जनसंख्या का 2.11 प्रतिशत थी.

इस जिले में हम 2001 से 2011 तक लगभग 21.45 प्रतिशत का परिवर्तन देख सकते है. मतलब 2001 से 2011 तक हैलाकांदी जिले का Population 21.45 प्रतिशत बृद्धि हुआ था.

Hailakandi का Population 2022 में कितना है?

Hailakandi Population 2022 के बारे में बात करे तो आपको बता दे की हैलाकांदी का नया Census अभी तक नहीं हुआ है. यह Census 2011 में ही हुआ था, 2021 में कोरोना के कारण यह Census नहीं हो पाया था. इस लिए हमारे पास अभी सिर्फ 2011 के ही रिपोर्ट है. जिसमे Population 6,59,296 बताया गया है.

लेकिन आधार uidai.gov.in दिसंबर 2020 के आंकड़ों के अनुसार अनुमान लगाया गया है की Hailakandi Population 2022 में 723,739 है.

Hailakandi Population 2021 से 2022

यहां हमने हैलाकांदी जिले की जनसंख्या के बारे में एक तालिका दी है, जिससे आप बहुत ही आसानी से समझ पाएंगे।

Description20112001
Population6.59 Lakhs5.43 Lakhs
Actual Population659,296542,872
Male337,890280,513
Female321,406262,359
Population Growth21.45%20.89%

Hailakandi District Density 2011

2011 के Census के अनुसार हैलाकांदी जिले में घनत्व 497 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है और यही 2001 में घनत्व 409 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी था. आपके जानकारी के लिए बता दे की हैलाकांदी जिला 1,327 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का प्रशासन करता है.

Hailakandi में Literacy Rate कितना है?

अब बात की जाए की हैलाकांदी जिले में Literacy Rate कितना है तो आपको बता दे की 2011 में हैलाकांदी जिले में कुल साक्षर 407,366 लोग थे. इसमें पुरुष 226,836 थे और महिला 180,530 थी.

येही यदी हम percentage में कहे तो 2011 में हैलाकांदी जिले में Literacy Rate कुल 74.33% था. जिसमे पुरुष 80.74 और महीला 67.60 थी.

हमने निचे एक टेबल दी है जिससे आप और भी अच्छी तरीके से इस बिषय को समझ पाएंगे.

Hailakandi district20112001
Female67.6%66.27%
Male80.74%77.85%
Total74.33%72.19%

Hailakandi का Sex Ratio कितना है?

हैलाकांदी लिंग अनुपात के संबंध में इस जिले में 1000 पुरुष में 951 महिलाये है. वही 2001 में Sex Ratio 1000 पुरुष में 935 महिलाये थी. जनगणना 2011 निदेशालय की नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार भारत में औसत राष्ट्रीय लिंग अनुपात 940 है।

अब यदी बाल लिंगानुपात की बात करे तो 2011 में हैलाकांदी जिलें में 1000 लड़कों पर 954 लड़कियां है.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े :

Hailakandi Caste-wise Population

हैलाकांदी जिले में 2011 के जनगणना के अनुसार Caste-wise Population में Schedule Caste की Population 70,659 थी. जिसमे पुरुष 36,369 और महिलाये 34,290 थी. इसके साथ ही Schedule Tribe की Population 2011 में 691 थी जिसमे से पुरुष 354 और महिलाये 337 थी.

हमने निचे इस बिषय में एक टेबल दी है जहाँ से आप Caste-wise Population के बारे में और भी च्छे से समझ सकते है.

Caste TotalMaleFemale
Schedule Caste70,65936,36934,290
Schedule Tribe691354337

Hailakandi Muslim Population

हैलाकांदी जिले में आप मुस्लिम धर्म के लोग ज्यादा देख पाएंगे. क्युकी इस जिले में 2011 के Census के अनुसार 397,653 मुस्लिम धर्म के लोग रहते है. यदी हम पुरे हैलाकांदी जिले की Percentage population के बारे में बात करे तो पुरे हैलाकांदी में कुल 60% से ज्यादा मुस्लिम धर्म के ही लोग रहते है.

Hailakandi Population by Religion

हैलाकांदी जिले में बहुत से धर्म के लोग बहुत ही अच्छे से एकसाथ मिल कर रहते है. यहाँ के लोग बहुत ही अच्छे होते है. कई धर्मो के होने के बवोजुद ये एक दुरसे से ऐसे मिलजुल कर रहते है जैसे की सब एक ही धर्म के है.

हमने निचे एक टेबल के द्वारा बताया है की हैलाकांदी जिले में कौनसे धर्म के कितने लोग रहते है. तो आइए देर न करते हुए जानते है.

DescriptionTotalPercentage
Hindu251,19438.10 %
Muslims397,65360.31 %
Christian8,4801.29 %
Sikh840.01 %
Buddhist4900.07 %
Jain2470.04 %
Others6360.10 %

Hailakandi में बेघर लोग किनते है?

2011 में जब Census हुआ तो यह पता चला की पुरे हैलाकांदी में कुल 89 परिवार बेघर है. जो फूटपाथ में अपना गुजरा करते है.

इन 89 परिवार से 2011 में यह रिपोर्ट आया था की लगभग 328 लोग बेघर है. जो की हैलाकांदी जिले की लगभग 0.05% लोग है.

Hailakandi जिले में Urban/Rural इलाके में कितने लोग रहते है?

2011 की जनगणना के अनुसार हैलाकांदी की कुल आबादी में से 7.30 प्रतिशत लोग जिले के शहरी क्षेत्रों में रहते हैं। शहरी क्षेत्रों में कुल 48,140 लोग रहते हैं, जिनमें पुरुषों की संख्या 24,143 और महिलाओं की संख्या 23,997 है।

2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार हैलाकांदी जिले के शहरी क्षेत्र में लिंग अनुपात 994 बताया गया है। इसी तरह 2011 की जनगणना में हैलाकांदी जिले में बाल लिंगानुपात 963 था। शहरी क्षेत्र में बाल जनसंख्या (0-6) 4,661 थी, जिसमें लड़के 2,375 और लड़कियां 2,286 थीं।

हैलाकांदी जिले की यह बाल जनसंख्या का आंकड़ा कुल शहरी आबादी का 9.84% है। 2011 की जनगणना के अनुसार हैलाकांदी जिले में औसत साक्षरता दर 92.93% है, जिसमें पुरुष 95.31% और महिला 90.54% साक्षर हैं।

वास्तविक संख्या में शहरी क्षेत्र में 40,404 लोग साक्षर हैं जिनमें से पुरुष 20,747 और महिलाएं 19,657 हैं। हमने निचे पुरी टेबल दी है जिसमे सपूर्ण हैलाकांदी का डाटा है.

DescriptionRuralUrban
Population (%)92.70 %7.30 %
Total Population611,15648,140
Male Population313,74724,143
Female Population297,40923,997
Sex Ratio948994
Child Sex Ratio (0-6)954963
Child Population (0-6)106,6174,661
Male Child(0-6)54,5612,375
Female Child(0-6)52,0562,286
Child Percentage (0-6)17.45 %9.68 %
Male Child Percentage17.39 %9.84 %
Female Child Percentage17.50 %9.53 %
Literates366,96240,404
Male Literates206,08920,747
Female Literates160,87319,657
Average Literacy72.73 %92.93 %
Male Literacy79.51 %95.31 %
Female Literacy65.57 %90.54 %

FAQs

Hailakandi में बेघर लोग किनते है?

Hailakandi में 2011 के रिपोर्ट के अनुसार लगभग 328 लोग बेघर है.

Hailakandi में Muslim Population कितना है?

Hailakandi में मुस्लिम धर्म के 397,653 लोग रहते है.

Hailakandi का Sex Ratio कितना है?

हैलाकांदी लिंग अनुपात के संबंध में यह जिला 1000 पुरुष में 951 महिलाये है.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट Hailakandi Population की यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो इस Post को अपने दोस्तों के साथ Share ज़रुर करे. ताकि उन्हें इस जानकारी से फायदा हो सके.

सिलचर के बारे में अधिक जाने:

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म