Hotel Center Palace Silchar, Cachar, Assam.

Hotel Center Palace Silchar: अक्सर जब हम अपने घर से बाहर जाते हैं या व्यापार के लिए जाते हैं, तो हमें होटल रूम बुक करने की परेशानी का सामना करना पड़ता है.

हम नहीं जानते कि कौन सा होटल कितना अच्छा है, और कौन हमें इतनी अच्छी सेवा दे सकता है और साथ ही वह होटल भी सस्ता होना चाहिए.

Hotel Centre Palace Silchar
Hotel Centre Palace Silchar

इन्ही सब परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपके लिया सिलचर शहर के सबसे अच्छे होटल के बारे में जानकारी देने वाले है. 

यदि आप सिलचर शहर में घूमने के लिए आए हुए है या आने का plan कर रहे है. तो यह पोस्ट आप जैसे लोगो के लिए ही लिखा गया है. 

क्युकी आज के इस पोस्ट में हम आपको सिलचर के एक बेहतरीन होटल के बारे में बताने वाले है, जिसका नाम है Hotel Center Palace Silchar.

इस पोस्ट के माध्यम से आप इस होटल के बारे मे काफी कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते है. जो आपको Hotel Center Palace Silchar को बुक करे या ना करे यह निर्णय लेने मदद करेगी. 

इसके लिए आपको एक काम करना होगा. आपको सबसे पहले इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा तभी आपको इस होटल के बारे में सारी जानकारी मिल पायेंगे.

तो आइए अभी जानते है Hotel Center Palace के बारे मे. की यह होटल कैसा है और यहाँ आपको क्या क्या सुविधा मिलने वाली है. 

About Hotel Center Palace Silchar.

बराक नदी से चलने लायेक दूरी पर, सिलचर रेलवे स्टेशन से मात्र 2 किमी की दूरी पर स्थित,Hotel Center Palace सिलचर में एक बेहतरीन होटल है ठहरने के लिए. 

Hotel Center Palace में आपको एक बहुत बड़ा restaurant भी देखने को मिलेगा, जहाँ आप breakfast, lunch और Dinner कर सकते है. यह hotel एक 4 मंजिला होटल है और इसमें कुल 20 कमरे शामिल है. 

इस विशाल होटल के विशाल कमरे में आपको बहुत सारी सुविधा देखने को मिल जायेंगे. यहाँ के कमरे television, wardrobe, bottled drinking water, ceiling fan, desk और attached bathroomजैसी आवश्यक वस्तु से भरी हुई हैं.

Hotel Center Palace के परिसर में एक front desk और secure parking की सुविधा है. इन सबके अलावा स्थानीय पर्यटन स्थलों में गांधी पार्क, सदरघाट ब्रिज और स्वामी विवेकानंद प्रतिमा शामिल हैं

सिलचर में यह होटल ASTC Bus Stand 0.2 किमी और Silchar Airport 27 किमी की दूरी पर स्थित है आप चाहे तो यहाँ भी घूमने के जा सकते है.

इस होटल में ठहरने के साथ अपनी यात्रा की शानदार शुरुआत करें, जो सभी कमरों में free Wi-Fi प्रदान करता है.यह hotel Silchar के बहुत ही ज्यादा सुविधाजनक भाग में स्थित.

Hotel Center Palace आपको आकर्षण और दिलचस्प भोजन के विकल्पों प्रदान करता है. 

Hotel Center Palace Silchar में मिलने वाली सुविधा. 

आइए अभी जानते है की Hotel Center Palace Silchar में आपको क्या क्या सुविधाएँ प्रदान की जाती है. इस होटल में आपको बहुत सारे सुविधाएँ प्रदान की जाती है, जैसे Safety, Cleaning, Parking आदि.

Hotel Center Palace Silchar में उपलब्ध Taxi और Car सेवाओं के साथ सिलचर की यात्रा करने में और भी ज्यादा सुबिधाजनक हो जाता है. यहाँ आपको Laundry Service भी मिलती है. 

जिसे आप लंबे समय तक या जब भी आपको आवश्यकता हो आपके लिए उपलब्ध रखती है .Hotel Center Palace आपको आपके समय का अधिकतम लाभ उठाने के लिए 24 घंटे Room Service और Daily Housekeeping जैसी सेवाएं भी प्रदान करता है.

Hotel Center Palace Silchar के कमरे में आपको कई प्रकार की सुविधाएँ मिलती है. Hotel में आपके प्रवास को और भी मज़ेदार बनाने के लिए यह Hotel कुछ चुनिंदा कमरों में Air Conditioning की सुविधा भी प्रदान करती है. 

नीचे हमने आपको इस Hotel में मिलने वाली और कुछ सुविधा की जानकारी दी है जिसे आप चाहे तो देख सकते है. 

SERVICES

  • Room service
  • Lift
  • 24 Hour Power Supply
  • 24-Hour Front Desk
  • Hot water available 24×7
  • WIFI
  • Laundry facilities
  • Front desk
  • Housekeeping

GENERAL

  • Restaurant
  • Restaurant with Dining Menu
  • Breakfast in the Room
  • Elevator
  • City View
  • Breakfast Services
  • Tea Coffee Maker

MEDIA & ENTERTAINMENT

  • Cable channels
  • TV
  • Flat-screen TV
  • Internet Access

SAFETY & SECURITY

  • CCTV camera installed inside/outside hotel premises
  • CCTV camera installed on each floor
  • 24-Hour Security
  • 2W Parking Covered

Hotel Center Palace Silchar का Room कैसे Booking करे?

अब हम आपको बताएँगे की आप Hotel Center Palace Silchar का Room कैसे Booking कर सकते है. अभी के समय में किसी भी Hotel का रूम book करना बहुत ही आसान है. 

आप बढ़े आसानी से अपने mobile से धर बैठे बैठे ही किसी भी hotel की Booking कर सकते हैं. साथ ही आप उस होटल के बारे मे और बहुत कुछ जानकारी भी प्राप्त कर सकते है. 

इस बदलती तकनीक ने सब कुछ आसान कर दिया है, इसमें आप होटल के कमरे का interior भी देख सकते हैं, जिससे आपके लिए होटल बुक करना बहुत आसान हो जाता है.

ऑनलाइन Hotel booking करने के लिए इंटरनेट पर oyo, MakeMyTrip, GoiBibo, Trivago, Expedia, Agoda, ClearTrip, yatra.com और Booking.com जैसी कई वेबसाइटें मिल जाती हैं.

आज के समय में हमारे पास Hotel Booking करने के कई विकल्प हैं जो हम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. हम आपको आज दो तरीका बताएँगे जिसके मदद से आप Hotel बुक कर सकते हैं.

  1.  Website
  2.  App

1# आप Website और App क़े माध्यम से Hotel booking कर सकते है. आइए सबसे पहले जानते है की आप Website से hotel booking कैसे कर सकते है. 

Website से Hotel Center Palace booking करने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर जितने भी Website नाम बताया है, उनमें से किसी एक को गूगल में सर्च करके उसे open करना है. 

Website open करने के बाद आपको उस Website में सर्च करना है, जहाँ आप जाना चाहते है उस जगह का नाम, या जिस होटल का रूम बुक करना चाहते है उस होटल का नाम. 

यहाँ Hotel Center Palace के रूम कैसे बुकिंग करे इस बारे में बात हो रही है. इस लिए हम website में search करने वाले है Hotel Center Palace Silchar. 

उसके बाद Website आपके सामने होटल के सारी जानकारी ला देगा. उसके बाद आपको एक रूम चुनना है और उसके लिए पेमेंट कर देनी है. 

जैसे ही आपका पेमेंट हो जाता है Website आपको एक ससिद देता है. जिसे आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड कर लेना है. 

उसके बाद जब आप होटल में के अन्दर प्रबेश करते है. आपको होटल के reception में जाना होगा और वो रसीद दिखाना होगा, होटल वाले आपको आपकी रूम की चाबी (key) दे देगा. 

2# अब बात करते है दूसरे तरीके यानि App के जरिये आप Hotel Center Palace कैसे book कर सकते है. App के जरिये होटल रूम बुक करने के लिए आपको सबसे पहले OYO app को गूगल प्ले से डाउनलोड करना होगा. 

क्योंकि आज समय hotel book करने के नाम पर सबसे पहले Oyo का ही नाम आता है. OYO Room आज के समय में सबसे Popular है इस लिए आपको OYO Room को डाउनलोड करना है. 

OYO Room डाउनलोड करके बाद उसे hotel book करने के लिए निचे दिये दये स्टेप को फॉलो करे. 

  • सबसे पहले डाउनलोड किए गए ऐप को साइन अप करें, इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बना सकते हैं.
  • उसके बाद आपको अपना mobile number डालना है mobile number डालते है आपके पास एक OTP आएगा. 
  • जिसे आपको OTP वाले आप्शन में डाल कर उसे fill करना है, 
  • जैसे ही आप OTP डालते ही आपका account उसी समय बन जाता है.
  • अब Account बनने के बाद आप आप Oyo के homepage पर आ जाएँगे.
  • यहाँ आपको ऊपर की और एक Search bar दिखेगा जिसमें आप आपने उस area कि location डालिए जहाँ आपको Hotel book करना है.
  • (इसके अलावा आप Nearby पर click करके अपने आस पास कि सारी hotel की list को देख सकते हैं.) 
  • उसके बाद आपके सामने उस Area की सारी hotel की list दे दिया जायेगा.
  • इसमें आपको hotel Room की photo और price दोनो दिखाई देगी अब अपने पसन्द का hotel select करें.
  • Hotel select करने के बाद आपको check-इन और check-out पर Date select करना है
  • अभी आपको जीतने लोगो के लिए रूम चाहिए उतने select करें.
  • आप maximum 3 लोग की चुन सकते है अगर आपको इससे ज़्यादा लोग Add करने है, तो आप दूसरा और एक Room select करे और Done पर tap करे.
  • अब आपको Last मैं Pay rest later या  Pay now to book पर click करना है.
  • फिर आपका hotel Booking confirm हो जाएगा.

आपके पास hotel Booking क़ा SMS भी आ जाएगा. उसमें आपको सारी detail दी गयी होगी जो आपने hotel booking क़े समय दिये थे. आप payment online भी कर सकते है और Hotel Center Palace Silchar में भी कर सकते है.

तो यह रहे Hotel Center Palace Silchar से जुड़ी कुछ ज़रुरी जानकारी. हम आसा करते है की हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी है. यदि आपको अच्छी लगी है, तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रुर करे. 

अगर आपको Silchar city से जुड़े ऐसे Information रखने में रूचि है तो आप Silchar24 को subscribe कर सकते है. साथ ही आप silchar24 को Social Media जैसे Facebook और Instagram में भी Follow कर सकते है.

FAQ.

Hotel Center Palace Silchar contact number क्या है?

Hotel Center Palace Silchar का contact number है 094012 55672.

Hotel Center Palace Silchar के विभिन्न प्रकार के कमरे कौन से हैं?

Hotel Center Palace Silchar सभी आधुनिक सुविधाओं और सुख-सुविधाओं से सुनियोजित विभिन्न सुनियोजित कमरे उपलब्ध कराता है

Silchar के अन्य Hotels –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म