Hotel Holiday Inn Silchar की पूरी जानकारी

Hotel Holiday Inn Silchar: क्या आप घूमने के लिए Silchar में जा रहे है या जाने का plan बना रहे है. अगर ऐसा बात है तो, हमारी आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होने वाली है. 

क्युकी आज के पोस्ट हम आपको सिलचर के सबसे अच्छे और सुन्दर होटल के बारे में बताने वाले है. अगर आपको सिलचर शहर के एक अच्छे और बेहतरीन होटल की तलाश है, तो आप इस पोस्ट को पूरा ज़रुर पढ़े. 

Hotel Holiday Inn Silchar
Hotel Holiday Inn Silchar

कोई भी जगह हो यदि वहा रहने की सुविधा अच्छी नहीं हो तो वहा घूमने में बिल्कुल भी मज़ा नहीं आती है. ऐसे में हम आपके इस ट्रिप को बर्बाद नहीं बनने देंगे. 

इसी लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिलचर के सबसे अच्छे होटल यानि Hotel Holiday Inn Silchar के बारे में बताने वाले है. 

यदि आपको Hotel Holiday Inn Silchar बारे में जानकारी है तो फिर अच्छी बात है. लेकिन यदि आपको holiday inn silchar के बारे में नहीं पता तो इस पोस्ट को पढ़े. 

हम आज आपको इस पोस्ट में holiday inn silchar के कुछ ऐसे बात बताएँगे. जिससे आपको इस होटल को बुक करने और नहीं करने में मदद करेगी. 

इस पोस्ट मदद से आप यह निर्णय बड़े ही आसानी से कर पाएंगे. इस पोस्ट हम आपको holiday inn silchar में मिलने वाली सभी सुविधा के बारे में जानकारी देंगे. तो आइये अभी आपके समय को बर्बाद ना करते हुए जानते है Hotel Holiday Inn Silchar के बारे में कुछ ज़रुरी जानकारियां.

Hotel Holiday Inn Silchar Highlight.

Name Hotel Holiday Inn Silchar
AddressSMD CIVIL HOSPITAL, Ambicapatty, Silchar, Assam 788005
Contant07947325279
Hotel Type2 star hotel
Hotel Room Total Rooms 28 and 3 Type 

Hotel Holiday Inn Silchar कैसा है?

Hotel Holiday Inn Silchar उन होटल में आते है जो अपने यहाँ आए हुए ग्राहक को काफी अच्छी सेवाएँ प्रदान करता है. यह होटल सिलचर के SMD CIVIL HOSPITAL रोड में स्थित एक 2 star होटल है. 

SMD CIVIL HOSPITAL के सामने होने के कारण यह सिलचर के सद्र में बसा हुआ है. Hotel Holiday Inn Silchar शहर के केंद्र में स्थित है और व्यापार यात्रियों, पर्यटकों और मौज़-मस्ती के लिए एक आदर्श स्थान है.

सुविधाजनक स्थान के साथ, होटल के आगंतुक शहर के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों तक आसानी से पहुँच सकते हैं. Hotel Holiday Inn Silchar के railway station की दूरी मात्र 2.4 किलो है. 

वही यदि बात करे सिलचर airport और bus स्टेशन की दूरी की तो, यह hotel सिलचर bus station से करीब 1.5 किलो और silchar airport से लगभग 25 किलो दूर है. 

Hotel Holiday Inn Silchar के केंद्र में होने के वजह से आपको यहाँ आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. साथ ही सिलचर शहर के केंद्र में होने के वजह से आप यहाँ बहुत चीजों को देख सकते है, और बहुत सारे जगहों में घूमने जा सकते ही. 

Hotel Holiday Inn Silchar के आसपास आपको बहुत सारी मिल जायेंगे. जहाँ आप घूमने के जा सकते है. आप यहाँ के सबसे पुराने मंदिर माँ कचाकंती देवी के मंदिर में घूमने जा सकते है. 

इसके अलावा आप कछार जिले के सबसे पुराने और ऐतिहासिक जगह राजबारी में घूमने के जा सकते है. इस जगह पहले कछार के राजा का निवास हुआ करता था जो अभी एक खंडहर बार चुका है. 

यदि आपको सिलचर के इन दोनों ऐतिहासिक जगह के बारे में और जानकारी प्राप्त करनी है, तो हमने इसके बारे में पहले से ही एक पूरी आर्टिकल लिख रखा है. आप छाए तो उसे पढ़ सकते है, हमने उन दोनों आर्टिकल का लिंक आपको इस पोस्ट दे दिये है. 1. Khaspur Rajbari Silchar की एक एतिहासिक जगह. 2. Kachakanti Mandir Udharband का सबसे बड़ा मंदि.

Facilities and services of holiday inn

आइए अभी बात करते है Hotel Holiday Inn Silchar में मिलने वाली सुविधा के बारे में. यहाँ आपको ढेरो सारे सुविधा प्रदान की जाते है. लेकिन हम आज आपको यहाँ के कुछ सबसे अच्छे सुविधा के बारे में जानकारी देंगे. 

यदि आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन है तो आपको यहाँ बहुत ज्यादा मज़ा आने वाला है. क्युकी यहाँ आपको बिलकुल मुफ्त में WiFi सेवा प्रदान की जाती है. 

इसके साथ साथ यहाँ front desk चौबीसों घंटे काम करता है, कार वाले यात्री पार्किंग का उपयोग कर सकते हैं, मेहमान सीधे अपने कमरे में food and drink की डिलीवरी का order दे सकते हैं.

Hotel Holiday Inn Silchar में आपको एक बहुत बड़ा restaurant भी देखने को मिलेगा. यहाँ के restaurant की सबसे अच्छी बात यह है की आपको यहाँ जो भी खाना दिया जाता है. 

यहाँ आपको हमेशा ताज़ा और प्राकृतिक उत्पादों से बना स्वादिष्ट भोजन प्रदान किया जाता है. Power backup के लिए यहाँ एक Generator भी है जो आपको 24 x 7 service प्रदान करता है.

Hotel Holiday Inn Silchar में मिलने वाली और कुछ सुविधा. 

Facilities at hotel holiday inn.

  • Free Parking
  • Free Wi-Fi
  • Air Conditioning
  • Room Service
  • Power Backup

Safety and Hygiene.

  • Masks
  • Gloves
  • Sanitizers
  • Free Parking
  • Free Wi-Fi
  • Air Conditioning
  • Room Service

Safety and Security.

  • CCTV
  • Fire Extinguishers
  • Safety and Security
  • Security alarms
  • Luggage Storage
  • Multilingual Staff
  • Luggage Assistance
  • Electrical Sockets
  • Dispensors for disinfectants

Hotel Holiday Inn Silchar online Book.

आइए अब जानते है की आप Hotel Holiday Inn Silchar में ऑनलाइन रूम कैसे बुक कर सकते है. तो आपके जानकारी के लिए बता दे की अभी के समय में किसी भी Hotel का रूम book करना बहुत ही आसान है. आप App के माध्यम से अपने घर बैठे बैठे Hotel booking कर सकते है.

इस बदलती तकनीक ने सब कुछ आसान कर दिया है, इसमें आप होटल के कमरे का interior भी देख सकते हैं, जिससे आपके लिए होटल बुक करना बहुत आसान हो जाता है.

आज के समय में हमारे पास Hotel Booking करने के कई विकल्प हैं जो हम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. लेकिन हम आपको आज App के जरिये Hotel बुक कैसे करे यह बताएँगे.

App के जरिये होटल रूम बुक करने के लिए आपको सबसे पहले OYO app को गूगल प्ले से डाउनलोड करना होगा.

क्योंकि आज समय hotel book करने के नाम पर सबसे पहले Oyo का ही नाम आता है. OYO Room आज के समय में सबसे Popular है इस लिए आपको OYO Room को डाउनलोड करना है.

OYO Room डाउनलोड करके बाद उसे hotel book करने के लिए निचे दिये दये स्टेप को फॉलो करे. 

  • सबसे पहले डाउनलोड किए गए ऐप को साइन अप करें, इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बना सकते हैं.
  • उसके बाद आपको अपना mobile number डालना है mobile number डालते है आपके पास एक OTP आएगा. 
  • जिसे आपको OTP वाले आप्शन में डाल कर उसे fill करना है, 
  • जैसे ही आप OTP डालते ही आपका account उसी समय बन जाता है.
  • अब Account बनने के बाद आप आप Oyo के homepage पर आ जाएँगे.
  • यहाँ आपको ऊपर की और एक Search bar दिखेगा जिसमें आप आपने उस area कि location डालिए जहाँ आपको Hotel book करना है.
  • (इसके अलावा आप Nearby पर click करके अपने आस पास कि सारी hotel की list को देख सकते हैं.) 
  • उसके बाद आपके सामने उस Area की सारी hotel की list दे दिया जायेगा.
  • इसमें आपको hotel Room की photo और price दोनो दिखाई देगी अब अपने पसन्द का hotel select करें.
  • Hotel select करने के बाद आपको check-इन और check-out पर Date select करना है
  • अभी आपको जीतने लोगो के लिए रूम चाहिए उतने select करें.
  • आप maximum 3 लोग की चुन सकते है अगर आपको इससे ज़्यादा लोग Add करने है, तो आप दूसरा और एक Room select करे और Done पर tap करे.
  • अब आपको Last मैं Pay rest later या  Pay now to book पर click करना है.
  • फिर आपका hotel Booking confirm हो जाएगा.

तो यह रहे Hotel Holiday Inn Silchar से जुड़ी कुछ ज़रुरी जानकारी. हम आसा करते है की हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी है. यदि आपको अच्छी लगी है, तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रुर करे. 

अगर आपको Silchar city से जुड़े ऐसे Information रखने में रूचि है तो आप Silchar24 को subscribe कर सकते है. साथ ही आप silchar24 को Social Media जैसे Facebook और Instagram में भी Follow कर सकते है.

FAQ.

Hotel Holiday Inn Silchar कहा है?

SMD CIVIL HOSPITAL, Ambicapatty, Silchar, Assam 788005

Hotel Holiday Inn Silchar में कितने Rooms है?

Hotel Holiday Inn Silchar में कुल 28 Rooms है.

Silchar City के अन्य Hotel

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म