Hotel Sudakshina Silchar का पूरा Reviews

Hotel Sudakshina Silchar: आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Hotel Sudakshina Silchar के बारे में. यदि आप सिलचर कोई काम के सिलसिले में या घूमने के सिलचर जा रहे है तो यह पोस्ट आपके बहुत मददगार साबित होगा. 

अक्सर लोग कही घूमने के जाते है या कोई काम के लिए कही बहार जाते है. तब वे जाने के सारी के लिए चीज़ो का बंद-बस तो कर लेते है, लेकिन हमेशा एक चीज में कमी चोर देती है जो की होटल. 

आप ना पहले से कोई होटल बुक करते है और ना कोई होटल के बारे में जानकारी प्राप्त करते है. जिसके बजह से बाद में उन लोगो को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

Hotel Sudakshina Silchar
Hotel Sudakshina Silchar

ज्यादा तर लोग यह सोच कर ग़लती करते है की जगह में जाने के बाद तो होटल बुक कर ही लेंगे. इसलिए लोग बहुत बार ठग का शिकार हो जाता है. 

क्युकी जब आप उस जगह में पहुँचते है, उसके बाद आप थकान के कारण या जगह को घूमने के जल्दबाजी में होटल को बुक कर नहीं पाते है. 

यह ग़लती इस बजह से होता है, की ना ही आपने पहले से कोई होटल बुक करी है, और ना ही आपको उस जगह की कोई होटल के बारे में अच्छी ख़ासी जानकारी है. 

आपसे यह गलती ना हो इस लिए हम आपको आज सिलचर के सबसे अच्छे होटल के बारे में जानकारी देने वाले है. ताकि जब भी आप सिलचर में घूमने के लिए, आपको सिलचर की सबसे अच्छी होटल खोजने के कोई दिक्कत नहीं हो. 

यदि आपको सिलचर के सबसे अच्छे होटल की तलाश है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इस पोस्ट में आपको सिलचर के सबसे अच्छे होटल के बारे में जानकारी मिल जाएगी. तो आइए अभी आपकी समय को नष्ट ना करते हुए जानते है Hotel Sudakshina Silchar के बारे मे. 

Hotel Sudakshina Silchar कहाँ है और कैसा है?

Hotel Sudakshina Silchar का एक मशहुर होटल है, जो सिलचर के Shillong Patty में स्थित है. यह होटल सिलचर के सबसे अच्छे होटल में से एक है. जहाँ आपको ढेरों सारे सुविधा प्रदान की जाती है.

सिलचर में बजट आवास की तलाश करने वाले यात्रियों के लिए Hotel Sudakshina एक उपयुक्‍त विकल्‍प है. सिलचर के Shillong Patty में स्थित होने के कारण यह होटल सिलचर के केंद्र में पड़ता है. 

इसीलिए यहाँ आपको कोई भी की किसी तरह की कोई कमी नहीं होती है. इस होटल के आसपास कई सारे जगह है जहाँ आप घूमने के जा सकते है. 

बात करे यदि इस होटल में पहुँचने के सुविधा के बारे मे तो, आप यहाँ कोई भी मार्ग से पहुँच सकते है. चाहए बात हो Railway की Flight की या Bus की. आप कोई भी मार्ग से से इस होटल में बड़ी ही आसानी से पहुँच जायेंगे.

सिलचर के Airport (Kumbhirgram airport) Sudakshina Hotel Silchar से मात्र 25km की दुरी पर स्थित है. सिलचर Bus और Railway Station sudakshina hotel silchar से 2.5km की दुरी पर स्थित है. 

Hotel Sudakshina Silchar के बहुत सारे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों और सिलचर के अन्य दर्शनीय स्थलों के निकट है. कुछ पर्यटक आकर्षणों में शामिल हैं और भुवनेश्वर मंदिर, कन्चाकंती देवी मंदिर, khaspur Rajbari आदि. 

सिलचर के सभी बजट होटलों में से Hotel Sudakshina पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. एक सुगम चेक-इन/चेक-आउट प्रक्रिया, लचीली नीतियाँ और मैत्रीपूर्ण प्रबंधन इस संपत्ति के लिए ग्राहकों की बड़ी संतुष्टि प्रदान करते हैं.

Hotel Sudakshina Silchar में चेक-इन समय दोपहर 12:00 बजे और चेक-आउट समय 11:15 बजे है. आप सिलचर में अलग-अलग कैटेगरी के तहत कई होटल पा सकते हैं. 

Hotel Sudakshina Silchar में क्या क्या सुभिधा प्रदान की जाती है. 

इस होटल की सुविधा इतनी अच्छी है की, आपको कभी लगेगा ही नहीं की आप कहीं बहार होटल में रुके हुए है. यहाँ आपको अपने घर जैसा महसूस होगा. 

Hotel Sudakshina Silchar में क्या क्या सुविधा प्रदान की जाती है. इस होटल में आपको ढेरों सारी सुविधा प्रदान की जाती है. सुविधा के मामले में यह होटल कोई 5 star होटल से कम नहीं है. 

यदि बात करे खाने पीने की तो यहाँ एक बहुत बड़ा restaurant और एक coffee shop मिलेगा. यह होटल आपको फ्री में breakfast प्रदान करता है. साथ आप यहाँ अपना Lounge और Dining  कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको अलग से कुछ ज्यादा पैसे देने होंगे. 

Hotel Sudakshina Silchar के कमरे में आपको Laundry Service, Doctor on Call, Power Backup, Room Service और Bathroom जैसी बहुत सारे सुविधा मिलती है. 

इन सबके अलावा यहाँ और भी बहुत सारे सुविधा प्रदान की जाती है हमने उसकी एक लिस्ट बनाया है. वो लिस्ट हमने आपको यहाँ नीचे दिया है, आप चाहे तो चेक कर सकते है. 

Dining

  • Lounge
  • Restaurant
  • Dining Area

Services

  • broadband free wifi
  • Laundry Service
  • Luggage Assistance
  • Paid Railway Transfers
  • Paid Bus Station Transfers
  • Doctor on Call
  • Paid Airport Transfers
  • Common Safe

General

  • Air Conditioning
  • Luggage Storage
  • Smoke alarms
  • Multilingual Staff
  • Security alarms
  • Security Guard
  • CCTV
  • Reception
  • Safety and Security
  • Fire Extinguishers
  • Fire Alarm
  • Elevator/Lift
  • Parking
  • Seating Area
  • Power Backup

Room

  • Bathroom
  • Phone Network
  • 24-hour Security
  • TV
  • Electrical Chargers
  • Wake-up Call
  • Bellboy Service
  • Newspaper
  • Room Service
  • Private Entrance

Safety & Hygiene

  • Sanitizers Installed
  • Sanitizers
  • Masks
  • Dispensors for disinfectants
  • Contactless room service
  • Disinfection
  • Contactless check-in
  • Disinfectant

Others

  • Thermal Screening
  • Electrical Sockets
  • Intercom
  • Housekeeping
  • Caretaker

यह रहे Hotel Sudakshina Silchar में मिलने वाली सभी सुभिधायों की एक पूरी लिस्ट. यहाँ जितने भी सुविधा है वो सब आपके लिए है. आप यहाँ आराम से अपने परिवार,दोस्त या अकेले ठहर सकते है. 

Policies of Hotel Sudakshina Silchar.

आइए अभी जब आप Hotel Sudakshina Silchar में मिलने वाली सभी सुविधा के बारे में जान चुके है. तब जानते है Sudakshina Hotel Silchar के कुछ नियम-नीतियों के बारे में. 

जिस प्रकार यहाँ के सुविधा बहुत अच्छी है ठीक उसी तरह यहाँ की नियम कानून भी बहुत कड़ा (Hard) है. सरकारी नियमों के अनुसार, होटल सुदक्षिणा में रहने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को एक वैध फोटो पहचान पत्र साथ रखना होगा

स्वीकार किए गए पहचान प्रमाण ड्राइवर लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड हैं. वैध आईडी के बिना अतिथि को चेक इन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

होटल में चेक इन करने वाले प्राथमिक अतिथि की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. चेक-इन समय दोपहर 12:00 बजे है और चेक-आउट समय 11:15 पूर्वाह्न है.

बुकिंग के बाद आपको होटल फोन नंबर के साथ एक ईमेल पुष्टिकरण भेजा जाएगा. आप जल्दी चेक-इन या देर से चेक-आउट के लिए सीधे होटल से संपर्क कर सकते हैं.

जल्दी चेक-इन या देर से चेक-आउट उपलब्धता के अधीन है और होटल सुदक्षिणा द्वारा शुल्क लिया जा सकता है. यहाँ के और कुछ नियम कानून हमने आपको नीचे लिस्ट में दिये है.

  • अविवाहित/असंबंधित जोड़ों को चेक-इन करने की अनुमति नहीं होगी.
  • यदि चेक-इन पर पहचान का उपयुक्त प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो मेहमानों को होटल  के रूप में प्रबेश करने से इनकार किया जा सकता है.
  • किसी भी अपडेट के लिए, ग्राहक लागू रद्दीकरण/संशोधन शुल्क का भुगतान करेगा.
  • संशोधित बुकिंग होटल की उपलब्धता और संशोधित बुकिंग नीति के अधीन होगी.
  • रद्दीकरण/संशोधन शुल्क standard हैं और कोई भी छूट पूरी तरह से होटल के विवेक पर है.
  • बुकिंग में संभावित संशोधनों की संख्या Goibibo के विवेक पर निर्भर करेगी.
  • गोइबिबो के चुनिंदा ऑफर बुकिंग रद्द करने या संशोधन करने पर मान्य नहीं होंगे.
  • रद्दीकरण या संशोधन की स्थिति में मूल बुकिंग पर कोई भी ई-कूपन छूट जब्त कर ली जाएगी.

Sudakshina Hotel Silchar Contact Number

यह रहा Hotel Sudakshina Silchar का कांटेक्ट नंबर 094015 31309. यदि आपको होटल के बारे में कुछ जानकारी चाहिए तो आप इस नंबर पर कॉल करके जान सकते है. 

इसके अलावा आप Hotel के अन्दर जा  करके भी होटल के बारे में जान सकते है. और बात का ध्यान रखे की आप इस नंबर से सिर्फ होटल के साथ बात करके उससे जानकारी प्राप्त कर सकते है. 

होटल बुक करने के लिए आपको होटल के अन्दर या होटल booking website में जाना होगा. जहाँ से आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल और इन्टरनेट के माध्यम से रूम बुक कर सकते है. 

यह रहे के नियम कानून के साथ सभी जानकारी. हमे उम्मीद है की आपको हमारी यह जानकारों अच्छी लगी है. यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस जानकारी को आप अन्य लोगो के साथ शेयर ज़रुर करे. 

अगर आपको Silchar city से जुड़े ऐसे Information रखने में रूचि है तो आप Silchar24 को subscribe कर सकते है. साथ ही आप silchar24 को Social Media जैसे Facebook और Instagram में भी Follow कर सकते है.

FAQ.

Hotel Sudakshina Silchar कहाँ है?

Shillong Patty, Nazirpatty, Tarapur, Silchar, Assam 788001

यहां स्वीकार किए जाने वाले भुगतान के विभिन्न तरीके क्या हैं

आप Cash, UPI, Net Banking, Debit Card, Credit Card आदि के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

Silchar city के अन्य Hotel –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म