Karimganj में बाढ़ से प्रभावित 1.34 लाख लोगो की स्थिति हुई ख़राब, कई क्षेत्र में बाढ़ का पानी

Karimganj News: असम के बहुत से क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है और ऐसे बहुत से जिले है जहाँ पर स्थिति बहुत ही गंभीर है. ऐसे में Karimganj भी बहुत ही गंभीर स्थिति से गुजर रहा है. Karimganj के कई इलाको में बाढ़ का पानी भर चूका है.

karimganj flood
Karimganj flood

इस बाढ़ के कारण Karimganj में बहुत से चीज़ो का नुकसान हुआ है. सिर्फ इतना ही नहीं करीमगंज में लगभग अभी 1.34 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके है. लेकिन इस स्थिति में NDRF, SDRF आदि अहम भूमिका निभा रहे है. वे लगातार लोगो को इस बाढ़ के कहर से बचाने में जुटे है.

अन्य खबरे पड़े –

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म