Keerthi Jalli कौन है ? क्या करती है, जाने इस पोस्ट में.

Keerthi Jalli in Hindi: भारत देश का एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) है, जिनका जन्म 1989 में बारंगल, हेदराबाद, तेलेंगाना में हुई है. वह कछार जिले में एक प्रशिद्ध IAS अधिकारी है या यह कह सकते है कि Silchar की वर्तमान Deputy Commissioner (DC) है। 

सूत्रों की माने तो Keerthi Jalli 2012 बेच के IAS आधिकारी है, जो असम के Hailakandi जिले की पहली महिला डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner) है. अभी तक उनके परिवार के बारे में किसी को नहीं पता है. 

Keerthi Jalli
Keerthi Jalli

और ना ही कभी खुद IAS Keerthi Jalli उनके परिवार के बारे में कुछ बताया है. उन्होंने असम के कछार जिले के बराक घाटी (Barak Velley) में पहली बार महिला उप ज़िला आयुक्त के रूप में अपना कर्त्तव्य ग्रहण किया है. 

Silchar DC Keerthi Jalli जी को बहुत सारे पुरस्कार मिला है. 2020 में उन्हें ज़िला मामलों के प्रबंधन के साथ साथ सार्वजनिक सेवा और उनके अद्भुत कामों के लिए, सर्वोत्तम प्रशासक के ख़िताब से सम्मानित किया गया.

उनके उत्कृष्ट कार्य को देखकर उनका तबादला असम के कछार जिले में कर दिया गया. तब से लेकर अब तक अधिकारी कीर्ति जल्ली ने पूरी लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है. उन्होंने कछार जिले के आदित्य शशिकांत से भी शादी की.

Keerthi Jalli जी के IAS जीवन के साथ साथ उनके सभी विवरण हमने नीचे दिये है. उन सभी विवरण को जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े. 

Keerthi Jalli IAS जीवनी

Real Name IAS Keerthi Jalli
Nike Name Keerthi Jalli
Father Name NO
Mother Name NO
Marital StatusMarried
Husband name Aditya Shashikant
ProfessionalIAS officer, Cachar Deputy Commissioner, और Internet Influencer 
Famous UsIAS officer, Cachar Deputy Commissioner, और Internet Influencer 
Date of Birth1989
Birth PlaceWarangal, Hyderabad, Telangana, India
Age 33 Years Old
NationalityIndian
QualificationsGraduate 

Keerthi Jali IAS Biography.

डेपुटी कमिश्नर कीर्ति जल्ली का जन्म वारंगल, हैदराबाद, तेलंगाना, भारत में हुआ था. कीर्ति जल्ली भारत के दक्षिण में रहनी वाली एक IAS अधिकारी और इंटरनेट प्रभावित करने वाली हैं. कीर्ति जल्ली के पति का नाम (Keerthi Jalli IAS Husband) Aditya Shashikant है. जो पुणे में बहुत बड़े बिज़नस करते है. 

श्री मति कीर्ती जल्ली के माता-पिता की बारे में बात करे तो अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई. यदि हमे मिलते है तो हम इस पोस्ट में अपडेट कर देंगे. 

आइएएस कीर्ती जल्ली एक भारतीय महिला है जो अभी वर्तमान में 33 वर्ष की हो चुकी है. साथ ही श्री मति कीर्ती जल्ली एक महिला IAS भी है. हाल ही में उन्होंने असम में बाढ़ से प्रभावित लोगो की काफी मदत किया है. 

Keerthi Jalli IAS Education

आइए अभी कीर्ती जल्ली के शिक्षा जीवन के बारे में बात करते है. कीर्ती जल्ली जी अपनी स्कूली जीवन एक private स्कूल से शुरू की है. स्कूल ख़तम होने के बाद वे एक कॉलेज में अपना दाखिला लिया था. जो की एक private कॉलेज था जहाँ से उन्होंने अपनी Graduation की पढ़ाई ख़तम किया है. वे बचपन से ही पढ़ाई में और साथ ही खेल-कूद में माहिर थे. 

Keerthi Jalli Rank & Facts

आइये अभी कीर्ती जल्ली जी के जीवन के और कुछ बातों को जानते है. वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक जानी-मानी हस्ती हैं क्योंकि इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.

नीचे हमने कीर्ती जल्ली से जुड़ी और कुछ रोचक जानकारी दिये है आप चाहे तो उसे पढ़ सकते है. 

  • उसने अपनी स्कूली शिक्षा निजी हाई स्कूल में पूरी की और निजी कॉलेज में दाखिला लिया.
  • कीर्ति ने असम जिले में विभिन्न मुद्दों को नियंत्रित करने के लिए कई अन्य पुरस्कार भी जीते.
  • उन्होंने Lockdown के दौरान गांव के नागरिकों को कई खाने का सामान देने की मदद की है.
  • कीर्ति ने असम जिले में विभिन्न मुद्दों को नियंत्रित करने के लिए कई अन्य पुरस्कार भी जीते है.
  • हैलाकांडी के उपायुक्त के रूप में, आईएएस कीर्ति जल्ली ने “एनीमिया-मुक्त हैलाकांडी” की योजना शुरू की.
  • हैलाकांडी जिले में एनीमिया के स्तर को कम करने के लिए “आंवला-गुड़ कैंडी” परियोजना के उत्कृष्ट प्रयास के प्रतीक के रूप में, राज्य सरकार उन्हें सम्मान प्रदान किए है.

Keerthi Jalli जी से संपर्क

यदि आपको Silchar के DC यानि कीर्ती जल्ली से कुछ काम है. तो आप उसके साथ कांटेक्ट कैसे करेंगे आइये इसके बारे में जानते है. कीर्ती जल्ली से कांटेक्ट करने के लिए हम आपको उनके कांटेक्ट नंबर और ईमेल आईडी इस पोस्ट में देने वाले है.

जिसके जरिये आप उनसे कांटेक्ट कर सकते है. इसके अलावा आप सीधे Silchar DC office में अन्दर जा के अपना काम कर सकते है. सिलचर DC ऑफिस का एड्रेस है – Office Of the Deputy Commissioner, Silchar.

  • Contact No :- 03842 – 245056
  • Email ID :- dc-cachar@nic.in
  • Office Address :- office of the deputy commissioner, silchar 

Note :- आपको एक बात बता दू की यह कांटेक्ट नंबर कंफर्म नहीं है. 

Keerthi Jalli सोशल मीडिया

Keerthi Jalli जी के सोशल मीडिया में लगभग सभी साईट में उनकी एकाउंट्स है. जहाँ में बहुत ही ज्यादा active रहते है. यदि आप सोशल मीडिया में फोलो करना चाहते है, या उनको सोशल मीडिया में ज्वाइन करना चाहते है तो कर सकते है. 

जिससे आप उनके बारे में और भी ज्यादा जानकारियाँ प्राप्त कर सकते है. यदि आपको उनके सोशल मीडिया के बारे में जानकारी नहीं है, तो हमने उनके सभी सोशल मीडिया साइट्स के लिंक नीचे दिये है जहाँ से आप उनको ज्वाइन या फॉलो कर सकते है. 

FAQs

Keerthi Jalli कौन है ?

Keerthi Jalli: भारत देश का एक IAS ऑफिसर है, जिनका जन्म 1989 में बारंगल, हेदराबाद, तेलेंगाना में हुई है. वह कछार जिले में एक प्रशिद्ध IAS अधिकारी है.

Keerthi Jalli के पति का नाम क्या है ?

Keerthi Jalli के पति का नाम Aditya Shashikant है.

यदि आप सिलचर के बारे में जानकारी रखना चाहते है, तो Silchar24 को सोशल मीडिया में फॉलो कर सकते है. Silchar24

इन्हें भी पढ़े-

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म