क्या आप जानते है कि एलआइसी की एक नई इन्शुरन्स प्लान लांच किया गया है। जी हां एलआईसी की नई प्लान धन संचय लांच हो गई है जिसका टेबल नंबर 865 है।
अब आप एलआइसी धन संचय योजना को खरीद सकते है। क्योंकि यह नई प्लान की बिक्री शुरू हो गई। एलआइसी की यह धन संचय योजना के लिए आप अपने बीमा एजेंट के साथ संपर्क करे।
आइये जानते है एलआईसी धन संचय योजना के कुछ जरूरी बातें। जैसे धन संचय योजना, लाभ, नुकशान और इनके अन्य फ़ीचर के बारे में.
एलआईसी धन संचय एक नॉन लिंक्ड, बचत, बीमा कवर के साथ यह एक गारंटीड एंडोमेंट बीमा प्लान। खास बात यह है कि धन संचय योजना में आपको गारंटीड इनकम का लाभ मिल जाता है।
एलआइसी धन संचय योजना में आपको ऐसे 4 ऑप्शन्स दिया गया जिसके तहत 4 तरह के लाभ, पात्रता और अन्य फीचर है। वही धन संचय योजना में मिनिमम ऐज एंट्री 3 साल रखा गया है। इसके अलावा धन संचय योजना में मैक्सिमम ऐज एंट्री इनके 4 ऑप्शन्स में अलग अलग रखा गया है।
एलआइसी धन संचय योजना में आपको ये सभी बेनेफिट मिल जाएगा जैसे मैच्यूरिटी लाभ, मृत्यु लाभ, दुर्घटना मृत्यु लाभ, लोन फैसिलिटी, सरेंडर, इनकम टैक्स की छूट आदि।
वही यह योजना एक एंडोमेंट प्लान है इसलिए इस योजना की तहत आप जितना पैसे निवेश करेंगे उसका एक गारंटीड इनकम मिल जाएगा। धन संचय योजना में इन्शुरन्स कवर के साथ गारंटीड इनकम मिलने की सुविधा उपलब्ध है।
इस योजना में प्रीमियम भुगतान के लिए रेगुलर प्रीमियम पेमेंट और सिंगल प्रीमियम पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है। वही प्रीमियम को आप इयरली, हाफ इयरली, क्वार्टरली और मंथली मोड में भुगतान कर सकते है।
इस प्लान में पॉलिसी टर्म 10 साल और 15 साल दिया गया है। वही प्रीमियम पेइंग टर्म 5 साल, 10 साल और 15 साल देखने को मिल जाता है।
इसके अलावा धन संचय योजना में बहुत सारे ऐसे फीचर है जो एलआईसी की अन्य बीमा प्लान में देखने को नही मिलता है। यदि आप एलआइसी धन संचय योजना के बारे में और जानकारी लेना चाहते है तो एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट में देखे या एलआईसी एजेंट से संपर्क करे।
इस तरह की नई अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें। silchar24 को सोशल मीडिया में लाइक, सब्सक्राइब करे। हमारी ऑफिसियल टेलीग्राम चैनल को जॉइन करना ना भूले।