Silchar City का Population कितना है?

Silchar City Population: क्या आप जानते हैं सिलचर शहर की आबादी कितनी है अगर नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पूरे सिलचर शहर में कितने लोग रहते हैं.

इसके साथ ही कितने लोग पढ़े लिखे है? Sex ratio कितना है अदि. तो आइये देर न करते हुए जानते है Silchar City Population कितना है?

Silchar City Population 2022

सिलचर असम राज्य का कछार जिले का एक बहुत ही बड़ा शहर है. यह असम का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. जिसके वजह से यहाँ पर बहुत ज्यादा लोग रहते है. वही सिलचर शहर में दिन व दिन आबादी बढ़ती जा रही है.

Silchar City Population की गणना वर्ष 2011 में की गई थी। उस समय की गणना के अनुसार सिलचर शहर की जनसंख्या 172,830 थी। जिनमें से पुरुष 86,884 और महिलाएं 85,946 थीं।

Silchar City Population
Silchar City Population

अब अगर हम सिलचर शहर के पढ़े-लिखे लोगों की बात करें तो सिलचर टाउन में शिक्षितों की संख्या 142,294 थी। जिनमें से पुरुष 73,113 और महिलाएं 69,181 थीं। इसके साथ औसत साक्षरता (%) 90.93% थी।

सिलचर में 2011 की रिपोर्ट के अनुसार, 1000 पुरुषों में लिंगानुपात 989 महिलाओं का था।

सिलचर के बारे में अधिक जाने:

Silchar City Population Highlights 2011-2022

नीचे दी गई तालिका में हमने सिलचर शहर की जनसंख्या के बारे में बताया है, जिससे आपको समझने में आसानी होगी।

Silchar CityTotalMaleFemale
City + Out Growths178,86589,96188,904
City Population172,83086,88485,946
Literates142,29473,11369,181
Children (0-6)16,3358,4777,858
Average Literacy (%)90.93 %93.25 %88.59 %
Sexratio989
Child Sexratio927
Silchar Population Table

Silchar में कौने से धर्म के कितने लोग रहते है?

सिलचर शहर में कई धर्मों के लोग एक साथ शांति से रहते हैं। जैसे हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन आदि।

जिनमें से हिंदू धर्म के 154,381 लोग, मुस्लिम धर्म के 21,759 लोग, ईसाई धर्म के 1,052 लोग आदि सिलचर में रहते हैं। इस टॉपिक को बेहतर तरीके से समझाने के लिए नीचे हमने टेबल के माध्यम से बताया है, आप टेबल को देखकर और अच्छे से समझ सकते हैं।

ReligionTotalPercentage
Hindu154,38186.31 %
Muslims21,75912.17 %
Christian1,0520.59 %
Sikh770.04 %
Buddhist390.02 %
Jain1,4080.79 %
Others40.00 %

Silchar के Metropolitan Areas कौन कौन से है?

सिलचर शहर में Metropolitan एरिया Ambicapur Part-X, Kanakpur I, Kanakpur Part-II, Silchar, Silchar Part-X, Silchar XI, Tarapur VII, Tarapur VIII और Uttar Krishnapur Part-I है. यदी आप चाहे तो इन जगह में घूमने जा सकते है.

FAQs

सिलचर में Sex ratio कितना है?

सिलचर में 1000 पुरुष में 989 महिलाये है.

सिलचर शहर का शिक्षित Percentage कितना है?

सिलचर शहर का शिक्षित Percentage 90.93 % है.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट Silchar City Population की यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो इस Post को अपने दोस्तों के साथ Share ज़रुर करे. ताकि उन्हें इस जानकारी से फायदा हो सके.

सिलचर के बारे में अधिक जाने:

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म